HSSCOnline Test

Haryana Police Solved Question Paper In Hindi

Haryana Police Solved Question Paper In Hindi

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हर वर्ष Police के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इस पोस्ट के लिए हजारो उमीदवार हर वर्ष इस परीक्षा की तैयारी करते है .उम्मीदवार को इस परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास अत्यधिक उपयोगी रहेगा .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है पेपर कितने नम्बर का आता है और इसमें कौन कौन से सब्जेक्ट के प्रश्न आते है .नीचे आपको HSSC Police Solved Paper दिया गया है .इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा

General Knowledge

निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उत्तम है?
• चूना प्रधान मिट्टीa
• दोमट मिट्टी
• काली मिट्टी
• चिकनी मिट्टी
Answer
काली मिट्टी
हरियाणा में होमरूल लीग के प्रमुख नेता कौन थे?
• पं. मदन मोहन मालवीय
• पं. जवाहरलाल नेहरू
• पं. नेकीराम शर्मा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
पं. नेकीराम शर्मा
हड़प्पा वासी किस धातु से परिचित नहीं थे?
• सोना, चाँदी
• लोहा
• टीन एवं सीसा
• ताँबा, कांसा
Answer
लोहा
संविधान सभा के लिए चुनाव कब संपन्न हुए?
• 1944
• 1945
• 1946
• 1948
Answer
1946
एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान होता है
• 98.4°C
• 36.9°F
• 36.9°C
• 104°C
Answer
36.9°C
हवा में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है
• 3.1%
• 29.1%
• 0.3%
• 78.9%
Answer
78.9%
शुष्क बर्फ (Dry Ice) है
• ठोस अमोनियम क्लोराइड
• ठोस नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड
• ठोस सल्फर डाइ-ऑक्साइड
• ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड
Answer
ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड
विटामिन-C का रासायनिक नाम है
• एथिल एल्कोहॉल
• एस्कॉर्बिक एसिड
• फॉर्मिक एसिड
• टार्टरिक एसिड
Answer
एस्कॉर्बिक एसिड
30 जुलाई, 1919 को गांधीजी को किस जिले में गिरफ्तार किया गया?
• पानीपत
• रोहतक
• सोनीपत
• हिसार
Answer
हिसार
6 अप्रैल, 1919 को रौलेट एक्ट के विरोध में किस जिले में एक बड़ी कॉन्फ्रेंस हुई?
• सोनीपत
• रोहतक
• अम्बाला
• पानीपत
Answer
रोहतक
ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल-विभाजन रद्द करने के विषय में सही कथन है
• 1907 – लॉर्ड मिन्टो
• 1911 – लॉर्ड हार्डिंग II
• 1913 – लॉर्ड वेवेल
• 1909 – लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Answer
1911 – लॉर्ड हार्डिंग II
वर्तमान में भारत के किस स्थान को सुँद पानी के नाम से जाना जाता है?
• लद्दाख
• सियाचीन
• लेह
• कारगिल
Answer
सियाचीन
निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल है?
• मक्का
• बाजरा
• तम्बाकू
• धान
Answer
तम्बाकू
विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात किस देश में है ?
• वेन्जुयेला
• भारत
• सूडान
• तिब्बत
Answer
वेन्जुयेला
पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार के अन्तर्गत फर्में होती हैं प्रायः
• कीमत लेने वाली
• कीमत बनने वाली
• कीमत नियत करने वाली
• कीमत देने वाली
Answer
कीमत लेने वाली
इंटरनेट के माध्यम से किसी सूचना तक पहुँचने से पहले कम्प्यूटर में एक हार्डवेयर यन्त्र लगा होना ज़रूरी है, जिसे कहते हैं।
• मोडेम
• माउस
• प्रिंटर
• मल्टीप्लेक्सर
Answer
मोडेम
श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है?
• पाँच
• सात
• चार
• छः
Answer
सात
राष्ट्रीय आय है
• सकल राष्ट्रीय उत्पाद – प्रत्यक्ष कर
• निवल राष्ट्रीय उत्पाद – अप्रत्यक्ष कर + इमदाद
• निवल घरेलू उत्पाद + निर्यात
• सकल घरेलू उत्पाद – आयात
Answer
निवल राष्ट्रीय उत्पाद – अप्रत्यक्ष कर + इमदाद
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
• अर्णोराज
• विग्रहराज द्वितीय
• विग्रहराज चतुर्थ
• पृथ्वीराज चौहान
Answer
अर्णोराज
रेफ्रिजरेटर में शीतलन किस प्रकार होता है?
• फ्रीजर में जमी हुई बर्फ द्वारा
• सम्पीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
• इनमें से कोई नहीं
• वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
Answer
वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
रॉकेट को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए कितने न्यूनतम पलायन वेग की आवश्यकता होती है?
• 11.2 किमी./से.
• 15 किमी./से.
• 5 किमी./से.
• 6 किमी./से.
Answer
11.2 किमी./से.
1845 में कहा के शासक को अंग्रेजो ने विद्रोही घोषित कर सहारनपुर की जेल में बंद कर दिया?
• रेवाड़ी
• लाडवा
• जीन्द
• कैथल
Answer
लाडवा
1857 की क्रान्ति में कहाँ के क्रान्तिकारियों ने सेनापति एनसन को मार दिया?
• पानीपत
• रोहतक
• करनाल
• हिसार
Answer
पानीपत
भारत द्वारा हाल ही में दीर्घ परसि प्रक्षेपास्त्र अग्नि-III का परीक्षण किया गया है। उसका परास कितना है ?
• 3500 कि.मी.
• 1000 कि.मी.
• 2250 कि.मी.
• 5000 कि.मी.
Answer
3500 कि.मी.
विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से- विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से- विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से- विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से-
• बढ़ेगी
• घटेगी
• अपरिवर्तित रहेगी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बढ़ेगी

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button