Online Test

Haryana Police SI Question Paper Pdf Download In Hindi

किण्वक है
(A) हॉर्मोन
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) जैविक उत्प्रेरक

Answer
जैविक उत्प्रेरक
निम्नलिखित में कौन-सा वायरस से फैलता है?
(A) इंफ्लुएंजा
(B) डिपथीरिया
(C) टाइफाइड
(D) कोलेरा

Answer
इंफ्लुएंजा
विवृत्त-स्थान-भीति (एगोराफोबिया) किसे कहते हैं?
(A) अधिक ऊंचाई का डर
(B) अंधेरे का डर
(C) खुले स्थान का डर
(D) मकड़ी का डर

Answer
खुले स्थान का डर
पौधों में जल की ऊपर की ओर गति कहलाती है
(A) जल स्राव
(B) वाष्पन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) रसारोहण

Answer
रसारोहण
मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है
(A) लीवर
(B) थायरॉइड
(C) पिट्यूटरी
(D) लार ग्रंथि

Answer
पिट्यूटरी
वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना थी?
(A) प्रकृति
(B) पशुपति
(C) देवी माता
(D) त्रिमूर्ति

Answer
प्रकृति
निम्नलिखित लड़ाइयों में से किसने भारत में एक मुगल शासक की तकदीर बदल दी?
(A) हल्दीघाटी
(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध
(C) खानवा
(D) चौसा

Answer
पानीपत का द्वितीय युद्ध
क्लीमेंट एटली की घोषणा ने संसद में इनमें से किसकी उद्घोषणा की?
(A) भारतीयों को सीमित मतदान अधिकार
(B) कैबिनेट मिशन की रचना
(C) ब्रिटेन का भारत छोड़ने का निर्णय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ब्रिटेन का भारत छोड़ने का निर्णय
मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1908
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1916

Answer
1919
निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के प्रथम प्रवक्ता (Speaker) थे?
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) एम. ए. आयंगर
(C) जी. एस. ढिल्लो
(D) जी. वी. मावलंकर

Answer
जी. वी. मावलंकर
सर्वोच्च न्यायालय में यदि कोई व्यक्ति जाता है, तो वह आवेदन करेगा
(A) अपनी मातृभाषा में
(B) अंग्रेजी में
(C) आठवीं अनुसूची में दर्ज किसी भाषा में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अंग्रेजी में
भारत के उच्च न्यायालयों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 20
(B) 25
(C) 18
(D) 24

Answer
24
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा 6 वर्ष और 14 वर्ष के बीच के सभी बच्चों के लिए शिक्षा को मूल अधिकार बनाया गया है ?
(A) 93वाँ
(B) 63वाँ
(C) 73वाँ
(D) 86वाँ

Answer
86वाँ
‘ब्लैक पगोडा’ ……… में है?
(A) मिस्त्र
(B) श्रीलंका
(C) कोणार्क
(D) मदुरै

Answer
कोणार्क
बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) प. बंगाल
(D) त्रिपुरा

Answer
मणिपुर
यदि आप कोलकाता से कन्याकुमारी जाते हैं, तो किस स्थान से नहीं गुजरते?
(A) भुवनेश्वर
(B) चेन्नई
(C) शोलापुर
(D) विशाखापत्तनम

Answer
शोलापुर
निम्न में से कौन-सा शहर (कस्बा) अहमदाबाद से सबसे दूर है?
(A) विशाखापत्तनम
(B) पणजी
(C) आइजोल
(D) कोलकाता

Answer
आइजोल
निम्नलिखित सूचना से भारतीय राज्य की पहचान कीजिए
(1) इसकी सीमा दूसरे देश से मिली हुई है।
(2) राज्य में मंडल (जोनल) रेलवे का मुख्यालय स्थित है।
(3) इसकी महिला मुख्यमंत्री हैं।
(A) उड़ीसा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
राजस्थान
विश्व का एकमात्र तैरने वाला राष्ट्रीय उद्यान केबुल लैमजाओ नेशनल पार्क निम्न में स्थित है
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) नगालैंड

Answer
मणिपुर
सतीश गुजराल एक प्रसिद्ध …….हैI
(A) पेंटर
(B) वास्तुविद्
(C) वायलिन वादक
(D) सितार वादक

Answer
पेंटर
एम.एफ हुसैन हैं एक विख्यात-
(A) संगीतज्ञ
(B) चित्रकार
(C) खिलाड़ी
(D) लेखक

Answer
चित्रकार
निम्नलिखित में से किस शहर में विकलांग लोगों के लिए पुनर्वास कॉलेज की स्थापना की जाएगी?
(A) पटना
(B) जयपुर
(C) ग्वालियर
(D) कटक

Answer
कटक
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) बंगलौर
(C) श्रीहरिकोटा
(D) त्रिवेन्द्रम

Answer
त्रिवेन्द्रम
हरियाणा में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कभी नहीं

Answer
तीन
हरियाणा का बहादुरगढ़ नगर प्राचीनकाल में कहलाता था।
(A) चरखाबाद
(B) हसीनपुर
(C) शराफाबाद
(D) बेतवाबाद

Answer
शराफाबाद

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button