Online Test

Haryana Police SI exam Notes In Hindi

Haryana Police SI exam Notes In Hindi

हरियाणा पुलिस एसआई नोट्स पीडीएफ – अगर आप Haryana Police SI परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Haryana Police SI जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने Haryana Police SI  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले Haryana Police SI की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |

फलों में पैक्टिज की मात्रा ज्ञात करने हेतु किस यंत्र का उपयोग करते हैं ?
(A) रिफ्रेक्टोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लेक्टोमीटर
(D) जैलमीटर

Answer
जैलमीटर
निम्न कथनों का अध्ययन कर नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर ज्ञात करें?
(I) चाय असम की मुख्य फसल है।
(II) कहवा तमिलनाडु की मुख्य फसल है।
(III) तम्बाकू आंध्र प्रदेश में विस्तृत पैमाने पर उगाई जाती है।
(IV) जूट छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल है।
(A) I तथा II सही है।
(B) I तथा III सही है।
(C) II तथा III सही है।
(D) I तथा IV सही है।

Answer
I तथा III सही है।
छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है ?
(A) ए
(B) सी
(C) डी
(D) ई

Answer
सी
फरवरी मार्च 2011 के दौरान अत्यधिक चर्चित वेबसाइट कौन-सी है?
(A) विकीलीक्स-ऑर्ग
(B) विकीलीक्स-कॉम
(C) विकीपीडिया-कॉम
(D) तहलका कॉम

Answer
विकीलीक्स-कॉम
CPU का निष्पादन प्रायः किसमें मापा जाता है ?
(A) MHz
(B) MIPS
(C) बैंड दर
(D) GB

Answer
MIPS
उस युक्ति को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(A) इन्टरफेस
(B) इन्टग्रेटर
(C) मोडेम
(D) I/O पोर्ट

Answer
मोडेम
आइकॉन कैसे कमांड होते हैं?
(A) टंकित
(B) मौखिक
(C) मूर्ति
(D) काल्पनिक

Answer
मूर्ति
निम्न में से कौन-सा एक एमएस-डीओएस बाह्य कमांड है?
(A) डीआईआर
(B) कॉपी
(C) फॉर्मेट
(D) प्रॉम्प्ट

Answer
फॉर्मेट
निम्न में से किस फसल का उत्तर प्रदेश, भारत में सर्वप्रमुख उत्पादक है?
(A) चना
(B) ज्वार
(C) मक्का
(D) गेहूँ

Answer
गेहूँ
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
(A) असम राज्य में
(B) पं. बंगाल राज्य में
(C) बिहार राज्य में
(D) मेघालय राज्य में

Answer
पं. बंगाल राज्य में
विश्व के फलोत्पादन में भारत का योगदान है
(A) 20.0 प्रतिशत
(B) 15.0 प्रतिशत
(C) 12.2 प्रतिशत
(D) 25.0 प्रतिशत

Answer
12.2 प्रतिशत
कौशल किस फसल की उन्नत प्रजाति है ?
(A) चना
(B) कपास
(C) मूंगफली
(D) गेहूँ

Answer
मूंगफली
केंद्रीय धान संस्थान, कटक के वैज्ञानिकों द्वारा विश्व का प्रथम अत्युत्तम धान का नामकरण हुआ है?
(A) अनुश्री
(B) चौदनी
(C) के-402
(D) लूनीश्री

Answer
लूनीश्री
मक्के की खेती की जा सकती है?
(A) खरीफ के मौसम में
(B) रबी के मौसम में
(C) जायद के मौसम में
(D) वर्ष भर

Answer
वर्ष भर
आम किस देश का मूलज है?
(A) मध्य अमेरिका का
(B) अफ्रीका का
(C) इन्डो-बर्मन का
(D) भूमध्यसागरीय भाग का

Answer
इन्डो-बर्मन का
एक एड्रेस में होता है?
(A) एक ऑफसेट
(B) एक आधार रजिस्टर
(C) एक सूचक रजिस्टर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
एक इनपुट युक्ति है जिसका प्रयोग चित्रों, नक्शों तथा आरेखों को अंकीय रूप में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है ताकि कंप्यूटरों में भंडारित किया जा सके?
(A) ओ.सी.आर.
(B) ओ.एम.आर.
(C) एम.आइ.सी.आर.
(D) अंकरूपक

Answer
अंकरूपक
C भाषा में विरंचन संप्रतीक से पहले कौन-सा चिह्न लगाना चाहिए?
(A) +
(B)/
(C) %
(D) –

Answer
%
निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है?
(A) रैम
(B) डीवीडी
(C) फ्लॉपी
(D) चुम्बकीय टेप

Answer
रैम
R.N.A. का मुख्य कार्य है
(A) पाचन क्रिया में सहायता करना
(B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है
(A) प्रोटोजोआ
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) निमेटोड

Answer
बैक्टीरिया
दूषित पानी के कारण कौन-सा रोग नहीं होता है?
(A) हैजा
(B) टायफॉइड
(C) पीलिया
(D) मीसल

Answer
मीसल
टाइफाइड रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) ह्रदय
(B) गला
(C) आहार नाल
(D) फेफड़ा

Answer
आहार नाल
वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं,है
(A) परासरण
(B) श्वसन
(C) दहन
(D) प्रकाश संश्लेषण

Answer
श्वसन
मशरूम से बहुतायात में मिलता है
(A) प्रोटीन
(B) खनिज
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
प्रोटीन

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button