Online Test

Haryana Police Constable GK In Hindi

Haryana Police Constable GK In Hindi

HSSC ने Police के लिए अब हाल भर्ती निकाली है और इन भर्तियों के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इनके एग्जाम की तैयारी करेंगे तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को बता दे की सिलेबस के अनुसार इसकी परीक्षा में HR GK से रिलेटिड प्रश्न भी पूछे जाएँगे इसलिए उम्मीदवारों को Haryana GK से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है इस पोस्ट में आपको Haryana GK से रिलेटिड एक mock test दिया है हमारी वेबसाइट पर HSSC एग्जाम से रिलेटिड और भी टेस्ट दिए गए जहाँ से आप अपनी तैयारी कर सकते है और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला का जन्म किस नगर में हुआ |

(1) गुड़गाँव
(2) कैथल
(3) करनाल
(4) पानीपत

Answer
करनाल

हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान कितना रहता है |

(1) 7°C
(2) 12°C
(3) 15°C
(4) 20°C

Answer
15°C

जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन सा खजिन पदार्थ पाया जाता है |

(1) चूना
(2) ताँबा
(3) मैग्नीज
(4) अभ्रक

Answer
चूना

बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में स्थित है |

(1) जींद
(2) कैथल
(3) भिवानी
(4) रोहतक

Answer
कैथल

निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है ?

(1) करोह
(2) करोठ
(3) कराट
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
करोह

हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है ?

(1) पश्चिम की तरफ से
(2) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
(3) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
(4) किसी तरफ से भी नहीं

Answer
किसी तरफ से भी नहीं

किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तट के निवासी थे?

(1) ऐतरेय ब्राह्मण
(2) महाभारत
(3) जैमिनीय ब्राह्मण
(4) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त

Answer
जैमिनीय ब्राह्मण

औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

(1) बनावली
(2) सोसवाल
(3) मिर्जापुर
(4) सभी से

Answer
सभी से

निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?

(1) हिसार
(2) भिवानी
(3) कैथल
(4) फरीदाबाद

Answer
हिसार

स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?

(1) मदनमोहन मालवीय
(2) मोहम्मद अली
(3) लाला लाजपत राय
(4) 1 और 2 दोनों

Answer
1 और 2 दोनों

सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था?

(1) लाला सुल्तान सिंह
(2) बलदेव सिंह
(3) लाला लाजपत राय
(4) बैनी सिंह

Answer
लाला लाजपत राय

असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादुर का पद छोड़ा?

(1) लाला मुरलीधर
(2) गोकुल चन्द्र
(3) नाजिर बेग
(4) गणपत राय

Answer
लाला मुरलीधर

सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?

(1) संक्रान्ति
(2) जन्माष्टमी
(3) रक्षाबन्धन
(4) होली

Answer
संक्रान्ति

‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?

(1) विवाह गीत
(2) जन्म गीत
(3) सावन गीत
(4) धार्मिक गीत

Answer
विवाह गीत

महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?

(1) ढोसी का मेला
(2) हनुमानजी का मेला
(3) सरोहटी का मेला
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
हनुमान जी का मेला

हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुलसंख्या कितनी है

(1) 10
(2) 15
(3) 20
(4) 25

Answer
10

राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से’हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरू की गई थी ?

(1) वर्ष 1998-99 में
(2) वर्ष 1988-89 में
(3) वर्ष 1984-85 में
(4) वर्ष 1982-83 में

Answer
वर्ष 1998-99 में

निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है ?

(1) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
(2) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
(3) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
(4) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार

Answer
मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार

प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है ?

(1) फरीदाबाद एवं हिसार
(2) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
(3) सिरसा एवं जींद
(4) भिवानी एवं यमुनानगर

Answer
फरीदाबाद एवं हिसार

गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है ?

(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

Answer
तीसरा

राज्य में किस फल का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?

(1) केला
(2) अमरूद
(3) आम
(4) आँवला

Answer
आम

घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है ?

(1) दीवानवाला बाँध
(2) कौशल्या बाँध
(3) छामला बाँध
(4) नरवाना बाँध

Answer
कौशल्या बाँध

उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?

(1) मिर्जा गालिब पुरस्कार
(2) हाली पुरस्कार
(3) उर्दू साहित्य रत्न
(4) इनमें से कोई नहीं’क्षा एवं स्वास्थ्य

Answer
हाली पुरस्कार

हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’बनाया गया है ?

(1) सिरसा
(2) पंचकुला
(3) भिवानी
(4) कुरुक्षेत्र

Answer
पंचकुला

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है ?

(1) महेन्द्रगढ़
(2) सोनीपत
(3) करनाल
(4) हिसार

Answer
सोनीपत

कौन-सी नदी पंजाब के संगरूर में घग्घर नदी में मिल जाती है ?

(1) साहिबी नदी
(2) सरस्वती नदी
(3) इन्दौरी नदी
(4) मारकण्डा नदी

Answer
सरस्वती नदी

निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है ?

(1) अत्यंत हल्की मृदा
(2) सामान्यतः भारी मृदा
(3) मध्यम मृदा
(4) हल्की मृदा

Answer
सामान्यतः भारी मृदा

लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?

(1) रेह
(2) कल्लर
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
(1) और (2) दोनों

किस राजमार्ग पर हिसार शहर स्थित है ?

(1) एनएच-10
(2) एनएच-5
(3) एनएच-12
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
एनएच-10

चौ. लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे ?

(1) रोहतक
(2) सोनीपत
(3) पानीपत
(4) हिसार

Answer
सोनीपत

वैद्य लेखराम किस क्षेत्र में विख्यात रहे थे ?

(1) लेखन क्षेत्र में
(2) शिक्षा क्षेत्र में
(3) बम बनाने में
(4) गणित क्षेत्र में

Answer
शिक्षा क्षेत्र में

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म किस वर्ष हुआ था ?

(1) 1959
(2) 1863
(3) 1983
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
1959

हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता है ?

(1) 6
(2)7
(3) 8
(4)9

Answer
7

कुश्ती (महिला 57 किलो वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता है ?

(1) बबीता फोगाट
(2) किरण गोदारा बिश्नोई
(3) पूजा ढांडा
(4) विनेश फोगाट

Answer
पूजा ढांडा

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है ?

(1) बबीता फोगाट
(2) पूजा ढांडा
(3) साक्षी मलिक
(4) किरण गोदारा बिश्नोई

Answer
बबीता फोगाट

Haryana Police परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Haryana Police Constable GK In Hindi haryana police constable gk in hindi pdf download haryana police gk pdf police constable gk pdf haryana police syllabus haryana geography in hindi pdf download haryana gk book pdf haryana gk one liner pdf haryana gk for hssc je से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button