Online Test

Haryana Patwari Exam Preparation In Hindi

Haryana Patwari परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Haryana Patwari की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए Old Question Papers और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Haryana Patwari परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

‘प्रिय’ का तद्भव शब्द है
(A) पिया
(B) प्रेम
(C) प्रिया
(D) प्यार

Answer
पिया
कौन-सा शब्द कमल का पर्यायवाची नहीं है
(A) पंकज
(B) अम्बुज
(C) वारिंद
(D) पदम

Answer
वारिंद
‘कौटिल्य’ का विलोम शब्द है
(A) मृदुलता
(B) आर्तव
(C) मार्दव
(D) आर्जव

Answer
आर्जव
“गिरा हुआ’ के लिए एक शब्द है
(A) पतित
(B) लुंठित
(C) धराशायी
(D) पाल्की

Answer
पतित
सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) सम्बोधन कारक

Answer
अपादान कारक
‘कहावत’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
(A) हावत
(B) वत
(C) कह
(D) आवत

Answer
आवत
निम्न में से कौन-सा ‘उच्छ्वास’ का संधि विच्छेद है?
(A) उत् + ‘छ्वास’
(B) उद् + श्वास
(C) उच्छ + वास
(D) उत् + श्वास

Answer
उत् + श्वास
‘देशांतर’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व

Answer
कर्मधारय
‘आँख न दीदा काढे कसीदा’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) बहुत निपुण बनाना
(B) साधन न होने पर भी काम कर लेना
(C) सर्वथा अयोग्य
(D) योग्यता न रहने पर भी काम करने की शेखी भरना

Answer
योग्यता न रहने पर भी काम करने की शेखी भरना
“सखिन्ह सहित हरषी अति रानी। सूखत धानु पराजनु पानी। इस पंक्ति में अलंकार है
(A) संभावना
(B) विभावना
(C) उत्प्रेक्षा
(D) श्लेष

Answer
उत्प्रेक्षा
सिंधु सभ्यता में घोड़े की अस्थियों का अवशेष कहाँ मिला?
(A) बनावली
(B) चन्हूदड़ो
(C) सुत्कागेनडोर
(D) सुरकोतड़ा

Answer
सुरकोतड़ा
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था?
(A) लुम्बिनी
(B) बोधगया
(C) कुशीनगर
(D) कपिलवस्तु

Answer
कुशीनगर
इनमें से कौन-सा मुगल सम्राट अनपढ़ था?
(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) अकबर
(D) शाहजहां

Answer
शाहजहां
निम्नांकित में से ‘स्वतन्त्र’ समाचार-पत्र/ पत्रिका के संस्थापक कौन थे?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) अरविंद घोष
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मोतीलाल नेहरू

Answer
मोतीलाल नेहरू
राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक ‘न्यूनतम आयु’ कितनी है?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Answer
30 वर्ष
ड्रॉफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन कौन थे?
(A) एन. गोपालास्वामी
(B) के.एम. मुंशी
(C) एन. माधव राव
(D) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

Answer
डॉ. बी.आर. अंबेडकर
भारत में कुल वन क्षेत्र है
(A) 768538 वर्ग किमी.
(B) 666538 वर्ग किमी.
(C) 769538 वर्ग किमी.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत का सबसे दक्षिणी छोर कौन-सा
(A) इंदिरा कौल
(B) गुहार मोती
(C) किविथू
(D) इंदिरा प्वाइंट

Answer
इंदिरा प्वाइंट
पृथ्वी का विषुवतीय व्यास है
(A) 12756 किमी.
(B) 13560 किमी.
(C) 13900 किमी.
(D) 14657 किमी.

Answer
12756 किमी.
पृथ्वी का अर्द्धव्यास कितना है?
(A) 5999 किलोमीटर
(B) 6371 किलोमीटर
(C) 6990 किलोमीटर
(D) 9066 किलोमीटर

Answer
6371 किलोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सी ‘एजेंडा-21’ की सही परिभाषा है?
(A) यह मानवाधिकारों की रक्षा हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) की कार्य योजना है।
(B) यह नाभिकीय निरस्त्रीकरण पर 21 अध्यायों की पुस्तक है।
(C) यह 21वीं सदी में विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु एक कार्य योजना है।
(D) यह दक्षिणी एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ की आगामी बैठक में अध्यक्ष के चुनाव हेतु एजेंडा है।

Answer
यह 21वीं सदी में विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु एक कार्य योजना है।
जल, जो साबुन लगाने पर अच्छा झाग नहीं बना पाता, को क्या कहते हैं?
(A) संक्रमित जल
(B) खारा जल
(C) भारी जल
(D) मृदु जल

Answer
खारा जल
सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि है
(A) अग्न्याशय
(B) अवटु ग्रंथि
(C) पीयूष ग्रंथि
(D) टेस्टिस

Answer
अवटु ग्रंथि
पीतल मिश्रण है
(A) टिन + तांबा
(B) टिन + जस्ता
(C) टिन + तांबा + जस्ता
(D) जस्ता + तांबा

Answer
जस्ता + तांबा
निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?
(A) हरा प्रकाश
(B) पीला प्रकाश
(C) लाल प्रकाश
(D) नीला प्रकाश

Answer
नीला प्रकाश
किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस

Answer
अवतल दर्पण
वे पदार्थ जो अनन्त/अति विद्युत प्रतिरोधकता रखते हैं। वे कहलाते हैं
(A) चालक
(B) अवरोधक
(C) प्रतिरोधक
(D) वैद्युत अपघट्य (इलेक्ट्रोलाइट)

Answer
अवरोधक
तारे के अक्षय या अनंत ऊर्जा स्रोत का कारण है
(A) हाइड्रोजन या हीलियम में परिवर्तन
(B) हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन
(C) रेडियोसक्रिय तत्वों का क्षय
(D) ऑक्सीजन की अधिकता

Answer
हाइड्रोजन या हीलियम में परिवर्तन
कांसा मिश्र धातु के मुख्य घटक क्या है?
(A) तांबा तथा जस्ता
(B) तांबा तथा टिन
(C) जस्ता तथा निकिल
(D) एल्युमीनियम तथा निकिल

Answer
तांबा तथा टिन
इलेक्ट्रॉन का विरोधी कण है:
(A) पॉजिट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) एल्फा कण
(D) बीटा कण

Answer
पॉजिट्रॉन
उभयचर (एम्फीवियन) शब्द का अर्थ क्या है?
(A) त्रिस्तरीय जीवन
(B) चर्तुस्तरीय जीवन
(C) द्विस्तरीय जीवन
(D) एकल जीवन

Answer
द्विस्तरीय जीवन
निम्न में से कौन एकल पोषीय परजीवी है?
(A) हाइड्रा
(B) फैसिओला
(C) एस्केरिस
(D) केंचुआ

Answer
एस्केरिस
पांच जगत वर्गीकरण सिद्धान्त किसने दिया?
(A) आर.एच. विटेकर
(B) जॉन रे
(C) केरोलस लीनियस
(D) एच.एफ. कॉपलेण्ड

Answer
आर.एच. विटेकर
हाल ही में कनाडा की संसद के ‘हाऊस ऑफ कॉमंस’ का सदस्य बनने वाले भारतीय मूल के पहले गैर-श्वेत नेता कौन हैं?
(A) रणदीप आहूजा
(B) सुमीत भल्ला
(C) जगमीत सिंह
(D) पुष्पेन्द्र वालिया

Answer
जगमीत सिंह
हाल ही में मोरिस गैरेजेस (एमजी) इंडिया ने किस ब्रिटिश अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(A) क्रिस्टिन बेले
(B) बेनेडिक्ट कंबरबैच
(C) टॉम हार्डी
(D) हेनरी केविल

Answer
बेनेडिक्ट कंबरबैच
लोकसभा चुनाव 2019 में देश की कौन-सी सीट ऐसी है, जहाँ तीन चरण में चुनाव होंगे?
(A) अनंतनाग
(B) अमृतसर
(C) मंडी
(D) पठानकोट

Answer
अनंतनाग
हाल ही में वाल्ट डिज्नी ने ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स को कितने रुपयों में खरीदा है?
(A) 4.9 लाख करोड़ रुपए
(B) 3.8 लाख करोड़ रुपए
(C) 2.9 लाख करोड़ रुपए
(D) 4.3 लाख करोड़ रुपए

Answer
4.9 लाख करोड़ रुपए
1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविंदसिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(A) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाडा साहिब

Answer
गुरुद्वारा डेरा साहिब
डॉ. अंबेडकर स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कहाँ स्थापित की जा रही है?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) जींद

Answer
सोनीपत
अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संगठन का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) हिसार
(B) गुड़गाँव
(C) अम्बाला
(D) कुरुक्षेत्र

Answer
गुड़गाँव
डोला महल्ला उत्सव गुरु तेगबहादुर की याद में कहाँ मनाया जाता है?
(A) कनीना
(B) भूरायण
(C) मैडोली
(D) लाखनमाजरा

Answer
लाखनमाजरा
निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) सन्दीप सिंह-हॉकी
(B) गीतिका जाखड़-एथलेटिक्स
(C) चन्दगीराम-कुश्ती
(D) बहादुर सिंह-गोला फेंक

Answer
गीतिका जाखड़-एथलेटिक्स
निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) सन्दीप गालेन-मुक्केबाजी
(B) रामसिंह थार्डक-कबड़ी
(C) दलेल सिंह-क्रिकेट
(D) ईश्वर सिंह-वॉलीबॉल

Answer
दलेल सिंह-क्रिकेट
लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं हैं?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) विजेन्द्र सिंह
(C) कृष्णा पुनिया
(D) सुशील कुमार

Answer
सुशील कुमार
कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक प्राप्त किया। ये ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए गए थे?
(A) सिडनी में
(B) अटलाण्टा में
(C) एथेंस में
(D) बीजिंग में

Answer
सिडनी में
आलू प्रौद्योगिकी केंद्र तथा हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) नीलोखेडी, करनाल
(B) जगाधरी
(C) सोनीपत
(D) अग्रोहा

Answer
नीलोखेडी, करनाल
हरियाणा में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है?
(A) 10.2%
(B) 20.2%
(C) 15.2%
(D) 25.2%

Answer
20.2%
2016 में किस हरियाणवीं फिल्म को बेस्ट हरियाणवी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है?
(A) पगड़ी
(B) सतरंगी
(C) चंद्रावल
(D) लाडो

Answer
सतरंगी
हरियाणा में किस वर्ष को ऊर्जा वर्ष के रूप में मनाया गया?
(A) वर्ष 2006
(B) वर्ष 2010
(C) वर्ष 2011
(D) वर्ष 2016

Answer
वर्ष 2010
हरियाणा में किस वर्ष को किसान-मजदूर वर्ष के रूप में मनाया गया?
(A) वर्ष 2009
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2008

Answer
वर्ष 2009
लाडली योजना, की शुरुआत हरियाणा में कब की थी?
(A) वर्ष 2014
(B) वर्ष 2012
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2006

Answer
वर्ष 2005
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब लागू हो गई थी?
(A) 1 जनवरी, 2011
(B) 6 जनवरी, 2011
(C) 5 जनवरी, 2011
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1 जनवरी, 2011
बीर बारा वन अभयारणय किस जिले में है?
(A) जींद
(B) कैथल
(C) भिवानी
(D) रोहतक

Answer
जींद
राज्य में किस वर्ष डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना आरंभ की गई?
(A) वर्ष 2003-04 में
(B) वर्ष 2004-05 में
(C) वर्ष 2005-06 में
(D) वर्ष 2008-09 में

Answer
वर्ष 2005-06 में
हरियाणा में के.ए.पी. परियोजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 24 अप्रैल, 2014
(B) 24 अप्रैल, 2015
(C) 24 अप्रैल, 2016
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
24 अप्रैल, 2015
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस घराने से स्थापित किए, वह था :
(A) बुन्देलों से
(B) कछवाहों से
(C) राठौड़ों से
(D) सिसोदियों से

Answer
कछवाहों से
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है
(A) रोजगार बढ़ाना
(B) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
(C) लोगों की राजनैतिक जागरूकता को बढ़ाना
(D) लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना

Answer
लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का वित्तीयन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) नॉबार्ड द्वारा
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा
(D) कुछ चुने हुए राष्ट्रीकृत बैंकों द्वारा

Answer
नॉबार्ड द्वारा
निम्नांकित वक्तव्यों में से बम्बई शेयर बाजार के लिए कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) यह भारत का सबसे पुराना शेयर बाजार है।
(B) इसे ‘दलाल स्ट्रीट’ के नाम से भी जाना जाता है।
(C) इससे शेयर सूचकांक को ‘सेंसेक्स’ नाम से जाना जाता है।
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
निम्न में से किसे हरियाणा की खेल नीति 2015 में शामिल किया गया है?
(A) नौका रेस
(B) डिफलायम्पिक्स (बधिरों के लिए ओलंपिक)
(C) कबड्डी
(D) कुश्ती

Answer
डिफलायम्पिक्स (बधिरों के लिए ओलंपिक)
अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
(A) कांगो
(B) लिम्पोजी
(C) नाइजर
(D) जैम्बेजी

Answer
लिम्पोजी
छायापथ (galaxy) क्या है?
(A) राजनीतिज्ञों का एक दल
(B) सिनेमा अभिनेताओं का एक दल
(C) सौर परिवार के ग्रहपुंज
(D) अन्तरिक्ष में एक वृहत् नक्षत्रपुंज

Answer
अन्तरिक्ष में एक वृहत् नक्षत्रपुंज
भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत निम्नलिखित में किस भूमिका को देखते हुए की गई थी?
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(B) सामाजिक अर्थव्यवस्था
(C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) अवरुद्ध अर्थव्यवस्था

Answer
सामाजिक अर्थव्यवस्था
परमाणु तत्व सं. 29 किससे संबंधित है?
(A) s-ब्लॉक
(B) d-ब्लॉक
(C) p-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक

Answer
d-ब्लॉक
भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) संरक्षण
(D) पाचन
Answer
उत्सर्जन
कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) स्प्रेडशीट डिजाइन
(D) वेब डिजाइन

Answer
वर्ड प्रोसेसिंग
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक क्षेत्र विश्व का ब्रेड- बास्केट के नाम से जाना जाता है?
(A) स्टेपी क्षेत्र
(B) भूमध्य सागरीय
(C) मानसून क्षेत्र
(D) विषुवतीय

Answer
स्टेपी क्षेत्र
यदि DELHI को 73541 तथा CALCUTTA को 82589662 के रुप में कोड किया जाता है, तो CALICUT को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) 5279431
(B) 5978213
(C) 8251896
(D) 8543691

Answer
8251896
दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद का चयन कीजिए। U, 0, I, ?,A
(A) E
(B) C
(C) S
(D) N

Answer
E
निम्नलिखित अंक श्रृंखला को पूरा कीजिए। 3, 6, 18, 72,…
(A) 144
(B) 216
(C) 288
(D) 360

Answer
360
एक वृद्ध व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए अमित ने कहा, “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” वृद्ध व्यक्ति अमित से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) पिता
(D) बाबा

Answer
बाबा
निम्नलिखित श्रृंखला में कितनी विषम संख्याएँ हैं जिनके तुरन्त पहले एक सम संख्या तथा तुरन्त बाद एक विषम संख्या आती है?
5 1 4 7 3 9 8 5 7 2 6 3 1 5 8 6 3 8 5 2 2 4 3 4 9 6
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
3
दिए गए विकल्पों में से संबधित संख्या को चुनिए: 12 : 72 : : 13 : ?
(A) 31
(B) 84
(C) 100
(D) 78

Answer
78
निम्न शब्दों के सार्थक रूप में व्यवस्थित कीजिए।
नवजात
बालक
शिशु
भ्रूण
(A) 1, 3, 2,4
(B) 4, 1, 3, 2
(C) 4,3,1,2
(D) 3,1, 4,2

Answer
4, 1, 3, 2
एक कक्षा में 11 छात्रों के गणित में प्राप्तांक 40, 51, 55, 56, 58, 60, 65, 65, 68, 69, 72 हैं। छात्रों के प्राप्तांकों की माध्यिका है?
(A) 20
(B) 40
(C) 60
(D) 80

Answer
60
% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज पर ₹600 लगाए जाते हैं, तो धन कितने वर्षों में दोगुना हो जाएगा?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Answer
20 वर्ष
पुरुष और 8 महिलाएँ 10 दिन में किसी कार्य को समाप्त कर सकते हैं। एक महिला एक दिन में एक पुरुष द्वारा किए गए कार्य से आधा कार्य करती है। 10 महिलाएँ वह कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28

Answer
20
(402 – 302) = 10 x ? में प्रश्न-चिन्ह का मान है
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90

Answer
70
कोई व्यापारी ₹ 1540 की दर पर रेडियो बेचता है। एक रेडियो पर उसे 1% का लाभ तथा दूसरी पर उसे 12% की हानि होती है, तो दोनों रेडियो के विक्रय पर उसे कुल कितना लाभ या हानि होती है?
(A) ₹ 165 का लाभ
(B) ₹145 की हानि
(C) ₹45 का लाभ
(D) ₹45 की हानि

Answer
₹45 की हानि
A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 7, 14 तथा 28 दिनों में करते हैं, तो तीनों मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 2 दिन
(B) 3 दिन
(C) 4 दिन
(D) 5 दिन

Answer
4 दिन
निम्नलिखित संख्याओं में से 24.5/0.5 के कौन निकटतम है?
(A) 25
(B) 50
(C) 100
(D) 500

Answer
50
चक्रवृद्धि ब्याज पर लगाया गया कोई धन 2 वर्ष में ₹ 1452 तथा 3 वर्षों में ₹ 1597.20 हो जाता है। ब्याज की दर क्या होगी?
(A) 10%
(B) 11%
(C) 12%
(D) 9%

Answer
10%
किसी संख्या का 0.25% ज्ञात करने के लिए संख्या को निम्नलिखित में से किससे गुणा करना होगा?
(A) 2.5
(B) .25
(C) 0.025
(D) 0.0025

Answer
0.0025
किसी प्रतिष्ठान के 30 कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन का औसत ₹ 650 है। यदि इसमें मैनेजर का वेतन भी जोड़ दिया जाता है, तो औसत वेतन ₹ 50 बढ़ जाता है। मैनेजर का मासिक वेतन क्या है?
(A) ₹ 1500
(B) ₹ 2200
(C) ₹ 2300
(D) ₹ 2700

Answer
₹ 2200
निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं, उस एक का चयन कीजिए, जो भिन्न है।
(A) 2
(B) 16
(C) 56
(D) 128

Answer
16
पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ पंक्ति के किसी भी किनारे से पाँचवाँ है। पंक्ति में कितने पेड़ हैं?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

Answer
9
एक कक्षा में बेला ऊपर से सोलहवाँ तथा नीचे से उनचासवाँ क्रम प्राप्त करती है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(A) 64
(B) 65
(C) 66
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
64
Point out the meaning of the following proverb. To cry wolf
(A) To listen eagerly
(B) To give false alarm
(C) To turn pale
(D) To ruin oneself

Answer
To give false alarm
Give one word substitution for the following: A hater of women.
(A) Misanthrope
(B) Misogynist
(C) Mercenary
(D) Philanthropist

Answer
Misogynist
Select the adverb of place.
(A) Almost
(B) Agra
(C) Here
(D) Japan

Answer
Here
Fill in the blank:
‘…………late, he is askilled a worker’.
(A) But
(B) Though
(C) Since
(D) Unless

Answer
Though
Convert to reported speech:
“Call the first witness” said the judge.
(A) The judge commanded them to call the first witness.
(B) The judge asked them to call first witness.
(C) The judge told them to call first witness.
(D) The judge asked them to invite the first witness.

Answer
The judge commanded them to call the first witness.
Fill in the blank with the correct preposition:
The concert had to be called ….. due to bad weather.
(A) on
(B) at
(C) for
(D) off

Answer
off
Fill in the blank with the correct option:
She has………friends who can help her in the time of difficulty.
(A) a few
(B) the few
(C) little
(D) a little

Answer
a few
Which is correct spelling?
(A) Quintessence
(B) Qintessence
(C) Quentesence
(D) Quintesence

Answer
Quintessence
What is the antonym of ‘Manly’ ?
(A) Feminine
(B) Effeminate
(C) Masculine
(D) Strong

Answer
Effeminate
Find out the correct proverb.
(A) diamond cuts iron
(B) diamond cuts gold
(C) diamond cuts silver
(D) diamond cuts diamond

Answer
diamond cuts diamond

HSSC Gram Sachiv परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में haryana patwari exam preparation haryana patwari book pdf haryana patwari exam question paper hssc patwari syllabus 2019 hssc gram sachiv mock test hssc patwari syllabus 2019 20 mock test for patwari exam haryana haryana police mock test in hindi hssc online test 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button