ITI

Haryana Magazine Online Test

Haryana Magazine Online Test

HSSC परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Haryana में किसी भी पद की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए Old Question Papers, ऑनलाइन टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम HSSC परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्रालय किसके पास है \
(1) विपुल गोयल
(2) मनीष ग्रोवर
(3) बनवारी लाल
(4) इनमें से कोई नही
Answer
विपुल गोयल
हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा है |
(1) धनिकलाल मण्डल
(2) बाबू परमानन्द
(3) बी.एन. चक्रवर्ती
(4) जयसुख लाल
Answer
बी.एन. चक्रवर्ती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लालखट्टर ने 4 अगस्त, 2015 को चंडीगढ़ में कौन सी योजना शुरू की थी |
(1) थारी पेंशन थारे पास
(2) आपकी बेटी हमारी बेटी
(3) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(4) बायोमास परियोजना
Answer
थारी पेंशन थारे पास
नवग्रह कुंडों के स्थापित होने के कारण हरियाणा में किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है |
(1) हाँसी
(2) जगाधरी
(3) गुड़गाँव
(4) कैथल
Answer
कैथल
श्रीकृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है |
(1) कुरुक्षेत्र में
(2) रोहतक में
(3) पानीपत में
(4) फरीदाबाद में
Answer
कुरुक्षेत्र में
महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?
(1) पानीपत
(2) करनाल
(3) रोहतक
(4) भिवानी
Answer
रोहतक
किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?
(1) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
(2) कुनाल (हिसार)
(3) नौरंगाबाद (भिवानी)
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
नौरंगाबाद (भिवानी)
किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
(1) अष्टाध्यायी
(2) मत्स्य पुराण
(3) महाभारत
(4) रामायण
Answer
महाभारत
निम्न में से कौन-सा आभषण गले में पहना जाता है?
(1) बूजनी
(2) डांडे
(3) मोहनमाला
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
मोहनमाला
कौन-सा नृत्य केवल महिला नृत्य है?
(1) रास नृत्य
(2) तीज नृत्य
(3) डफ नृत्य
(4) रतवाई नृत्य
Answer
तीज नृत्य
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
(1) स्वांग
(2) संगीत
(3) भजन
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
स्वांग
रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?
(1) रावों की
(2) परमारों की
(3) राजपूतों की
(4) यादवों की
Answer
रावों की
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?
(1) नारनौल में
(2) पानीपत में
(3) सोनीपत में
(4) करनाल में
Answer
नारनौल में
अतिथि आगमन की सूचना देता है :
(1) नीलकण्ठ दर्शन
(2) रोटी का मुड़ जाना ना और संस्कृति
(3) जूती पर जूती चढ़ना
(4) पानी भरा घड़ा
Answer
जूती पर जूती चढ़ना
एक कम्पनी के रूप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई है ?
(1) वर्ष 1997
(2) वर्ष 1991
(3) वर्ष 1985
(4) वर्ष 1992
Answer
वर्ष 1997
एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है ?
(1) कुरुक्षेत्र
(2) रोहतक
(3) पंचकूला
(4) गुड़गाँव
Answer
पंचकूला
हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है ?
(1) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
(2) उदार औद्योगिक नीति
(3) दिल्ली से नजदीकी
(4) पर्याप्त खनिज संसाधनों कीउपलब्धता
Answer
पर्याप्त खनिज संसाधनों कीउपलब्धता
दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है ?
(1) झारखण्ड
(2) हरियाणा
(3) राजस्थान
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
हरियाणा
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(1) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरू की गई।
(2) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरू की गई।
(3) 58 वर्ष के किसानों के लिए 1,500हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरू की गई।
(4) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरू की गई।
Answer
60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरू की गई।
‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है ?
(1) 3,500, 3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
(2) 1,000, 1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
(3) 4,000, 3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
(4) 1,800, 2,000 एवं 2,500 हजार रुपये
Answer
3,500, 3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है ?
(1) श्रीनाथ अष्टक
(2) षट्चक्र निर्णय
(3) अष्टा जोग
(4) ये सभी
Answer
ये सभी
किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया ?
(1) 2001
(2) 2006
(3) 2008
(4) 2009
Answer
2006
कौन-सी सदी को हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है ?
(1) पन्द्रहवीं
(2) सोलहवीं
(3) सत्रहवीं
(4) अठारहवीं
Answer
अठारहवीं
‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है ?
(1) हरद्वारी लाल
(2) माणिक्य राज
(3) हर्षवर्द्धन
(4) मस्तनाथ
Answer
हर्षवर्द्धन
‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(1) शिक्षा
(2) साहित्य
(3) सेना का खेल
(4) गायन
Answer
साहित्य
पद्य-साहित्य का कौन-सा रूप विशेष रूप से हरियाणा में ही प्रचलित है ?
(1) कविता
(2) गीत
(3) रागनी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
रागनी
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा था ?
(1) हेमराज निर्मम
(2) अभिमन्यु अनन्त
(3) जयनारायण कौशिक
(4) कृष्ण मदहोश
Answer
जयनारायण कौशिक
मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई ?
(1) वर्ष 1977
(2) वर्ष 1997
(3) वर्ष 2007
(4) वर्ष 1987
Answer
वर्ष 1977
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) मानेसर में
(2) हिसार में
(3) झज्जर में
(4) सोनीपत में
Answer
मानेसर में
रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है ?
(1) सतसई
(2) अर्द्ध कथानक
(3) सुन्दर विलास
(4) सुन्दर शृंगार
Answer
अर्द्ध कथानक
हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था ?
(1) शेख फरीद
(2) शेख उस्मान
(3) शेख जमाल
(4) शेख मुहम्मद तुर्क
Answer
शेख मुहम्मद तुर्क
‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है ?
(1) जैतराम
(2) संत नित्यानन्द
(3) दयालदास
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
संत नित्यानन्द
‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(1) मोहन चोपड़ा
(2) कृष्ण बाछल
(3) बालकीस कनवाल
(4) मधुकांत
Answer
बालकीस कनवाल
निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा क्षेत्र का माना जाता है ?
(1) गोस्वामी तुलसीदास
(2) कबीरदास
(3) कवि चन्दरबरदाई
(4) रहीम दास
Answer
कवि चन्दरबरदाई

HSSC की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में haryana magazine daily quiz haryana gk mock test 2020 hssc magazine haryana gk mock test 2019 haryana magazine app download haryana gk quiz in english haryana current affairs 2020 in english haryana mock test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button