Online Test

Haryana HSSC Clerk Hindi Previous Year Question Papers

Haryana HSSC Clerk Hindi Previous Year Question Papers

HSSC Clerk की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार HSSC Clerk की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में HSSC Clerk परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी HSSC Clerk की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

निर्देश : निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर सम्बद्ध वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कर उसे चिन्हित करें।
हम सब लोग एक भीड़ से गुजर रहें हैं। जो सवेरे घर से निकलकर दफतर और वापस घर जाकर दिन सार्थक करते हैं, उन्हें भीड़ से सिर्फ बस में साक्षात्कार होता है। जो मोटर से चलते हैं, उनके लिए भीड़ एक अवरोध है जिसे वे लोग सशक्त और फुर्तीली सवारी गाड़ी से पार कर जाते हैं। जो पैदल चलते हैं वे खुद भीड़ हैं। लेकिन ये तीनों वास्तव में न तो भीड़ से कुछ समय के लिए निपटकर बाकी समय मुक्त है न अलग-अलग रास्तों के कारण भीड़ के अंदर कम या जयादा फँसे हुए हैं। ये सब बिलकुल एक ही तरह से और हर समय पूरी तौर से भीड़ में फँस चुके हैं सिर्फ इतना है की ये जानते नहीं, और यह तो बिलुल नहीं जानते की जिसके पास सस्ता है, वह राज्य की हो या संगठित उद्योग की, वह भीड़ का इस्तेमाल भीड़ में फँसे प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध करता है। जान भी लें तो सिर्फ इतना जानते हैं कि हम संसार के नहीं रह गए हैं और हमारे चारो तरफ जीवन नहीं बल्कि भीड़ है जो अपनी शक्ल भीड़ के पड़े पर्दे पर नहीं देख सकते। अगर किसी को यह शक्ल दिखाई देने लगे, तो उसे मालूम होता है कि वह अब जिस भीड़ को पहचानता है वह अभी तक उसके विरुद्ध इस्तेमाल की जाती रही है। अपनी शक्ल का यह परिचय कवि के लिए, जो एक भीड़ से अन्य सामान्य जनों की अपेक्षा अधिक गहरा भाषायी सम्बन्ध रखता है, एक मुक्त कर देने वाला अनुभव बन जाता है। उसका विपर्यय भी सही है कि जब तक उसे अपनी शक्ल नहीं दिखाई देती है, वह फँसा रहता है।

भीड़ से मुक्त का उपाय है ?
• भीड़ में अपनी शक्ल देखना
• भीड़ का इस्तेमाल करना
• भीड़ में खो जाना
• भीड़ से दूर रहना
Answer
भीड़ में अपनी शक्ल देखना[
भीड़ का इस्तेमाल किसके विरुद्ध किया जाता है ?
• जनता के विरुद्ध
• विरोधियों के विरुद्ध
• भीड़ में फँसे लोगों के विरुद्ध
• सरकार के विरुद्ध
Answer
भीड़ में फँसे लोगों के विरुद्ध[
भीड़ किसके लिए रूकावट है ?
• बस में चलने वालों के लिए
• दौड़ने वालों के लिए
• मोटर में चलने वालों के लिए
• पेडल चलने वालों के लिए
Answer
मोटर में चलने वालों के लिए[
भीड़ का इस्तेमाल कौन करता है ?
• नेता
• सरकार
• पूँजीपति
• सत्ताधारी
Answer
सत्ताधारी[

निर्देश : नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उनपर आधारित 4 प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
भूषण महाराज ने विषय और विशेषतया नामक चुनने में बड़ी बुद्धिमता से काम लिया है। शिवजी और छत्रसाल से महानुभावों पवित्र चरित्र का वर्णन करने वाले की जितनी प्रशंसा की जाए, थोड़ी है। शिवजी ने एक जिम्मेदार और बीजपुराधीश के नौकर के पुत्र होकर चक्रवर्ती राज्य स्थापित करने की इच्छा को पूर्ण-सा कर दिखाया और छत्रसाल बुन्देला ने जिस समय मुगलों का सामना करने का साहस किया, उस समय उसके पास केवल पांच सवार और पच्चीस पैदल थे। इसी सेना से इस महानुभाव ने दिल्ली करने की हिम्मत की और मरते समय अपने उत्तराधिकारियों के लिए दो करोड़ वार्षिक मुनाफे का स्वतंत्र राज्य छोड़ा।

Q- महाकवि भूषण दरबारी कवि थे, उनके आश्रयदाता राजा का नाम था ?
• छत्रशाला
• शिवाजी
• वीर सिंह जूदेव
• औरंगजेब
Answer
शिवाजी[
Q- छत्रपति शिवजी की प्रशस्ति में लिखे गए दो काव्य ग्रंथों के नाम हैं ?
• शिवा बावनी, शिवराज भूषण
• शिव वैभव, शिवा चिंतन
• शिवा चरितम, शिवा विलास
• शिव कथा, शिवा विक्रम
Answer
शिवा बावनी, शिवराज भूषण[
Q- इस गद्यांश का सार्थक शीर्षक हो सकता है ?
• भूषण विवेक
• भूषण की कला
• भूषण की बुद्धिमत्ता
• भूषण का काव्यनायक चयन
Answer
भूषण की बुद्धिमत्ता[
Q- छत्रसाल बुन्देला ने जिस समय मुगलों सामना किया, उस समय उनके पास थे ?
• पच्चीस सवाल और दो पैदल
• दो सवार और पाँच पैदल
• पाँच सवार और पच्चीस पैदल
• पच्चीस सवार और पाँच पैदल
Answer
पाँच सवार और पच्चीस पैदल[

निर्देश : प्रस्तुत गद्यांश को पढ़िए और उचित विकल्पों का चयन करके निच दिए गये 4 प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों को मानव-मात्र की समानता और स्वतंत्रता के प्रति जागरुक बनाने का प्रयत्न किया। इसी के साथ उन्होंने भारतीयों के नैतिक पक्ष को जगाने और सुसंस्कृत बनाने के प्रयत्न भी किए। गांधी जी ने ऐसा क्यों किया? इसलिए कि वे मानव-मानव के बीच काले-गोरे, या ऊँच-नीच का भेद ही मिटाना पर्याप्त नहीं समझते थे, वरन उनके बीच एक मानवीय स्वभाविक स्नेह और हार्दिक सहयोग का संबंध भी स्थापित करना चाहते थे। इसके बाद जब वे भारत आए, तब उन्होंने इस प्रयोग को एक बड़ा और व्यापक रुप दिया विदेशी शासन के अन्याय-अनीति के विरोध में उन्होंने जितना बड़ा सामूहिक प्रतिरोध संगठित किया, उसकी मिसाल संसार के इतिहास में अन्यत्र नहीं मिलती। पर इसमें उन्होंने सबसे बड़ा ध्यान इस बात का रखा कि इस प्रतिरोध में कहीं भी कटुता, प्रतिशोध की भावना अथवा कोई भी ऐसी अनैतिक बात न हो जिसके लिए विश्व-मंच पर भारत का माथा नीचा हो। ऐसा गांधी जी ने इसलिए किया क्योंकि वे मानते थे कि बंधुत्व, मैत्री, सदभावना , स्नेह-सौहार्द आदि गुण मानवता रूप टहनी के ऐसे पुष्प हैं जो सर्वदा सुगंधित रहते हैं।

अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों के पीड़ित होने का क्या कारण था?
• निर्धनता धनिकता पर आधारित भेदभाव
• रंग-भेद और सामाजिक स्तर से संबंधित भेदभाव
• धार्मिक भिन्ता पर आश्रित भेदभाव
• विदेशी होने से उत्पन्न मन-मुटाव
Answer
रंग-भेद और सामाजिक स्तर से संबंधित भेदभाव[
गांधी जी अफ्रीकावासियों और भारतीय प्रवासियों के मध्य क्या स्थापित करना चाहते थे?
• सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना
• पारिवारिक अपनत्व की भावना
• अहिंसा एवं सत्य के प्रति लगाव
• विश्वबंधुत्व की भावना
Answer
सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना[
भारत में गांधीजी का विदेशी शासन का प्रतिरोध किस पर आधारित था?
• संगठन की भावना पर
• गराष्ट्रीयता के विचारों पर
• नैतिक मान्यताओं पर
• शांति की सदभावना पर
Answer
संगठन की भावना पर[
गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?
• अफ्रीका में गांधी जी
• प्रवासी भारतीय और गांधी जी
• गांधी जी और विदेशी शासन
• गांधी जी की नैतिकता
Answer
गांधी जी की नैतिकता[

निर्देश : निम्नलिखित अवतरण पर आधारित पाँच प्रश्न दिए गए हैं। अवतरण को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा निर्देशानुसार चिन्ह लगाइए। राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए चरित्र निर्माण परम आवश्यक है। जिस प्रकार वर्तमान में भौतिक निर्माण का कार्य अनेक योजनाओं के माध्यम से तीव्र गति के साथ सम्पन्न हो रहा है, वैसे ही वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि देशवासियों के चरित्र निर्माण के लिए भी प्रयत्न किया जाए। उत्तम चरित्रवान व्यक्ति ही राष्ट्र की सर्वोच्च सम्पदा है। जनतन्त्र के लिए तो यह एक महान कल्याणकारी योजना है। जन-समाज में राष्ट्र, संस्कृति, समाज एवं परिवार के प्रति हमारा क्या कर्त्तव्य है, इसका पूर्ण रूप से बोध कराना एवं राष्ट्र में व्याप्त समग्र भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण का निर्माण करना ही चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान है। पाश्चात्य शिक्षा और संस्कृति के प्रभाव से आज हमारे मस्तिष्क में भारतीयता के प्रति ‘हीन भावना’ उत्पन्न हो गई है। चरित्र निर्माण, जो कि बाल्यावस्था से ही ऋषिकुल, गुरुकुल, आचार्यकुल की शिक्षा के द्वारा प्राचीन समय से किया जाता था, आज की लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पध्दति से संचालित स्कूलों एवं कॉलेजों के लिए एक हास्यास्पद विषय बन गया है। आज यदि कोई पुरातन संस्कारी विद्यार्थी संध्यावंदन या शिखा-सूत्र रखकर भारतीय संस्कृतिमय जीवन बिताता है तो अन्य छात्र उसे ‘बुध्दू’ या अप्रगतिशील कहकर उसका मजाक उड़ाते हैं। आज हम अपने भारतीय आदेशों का परित्याग करके पश्चिम के अंधानुकरण को ही प्रगति मान बैठे हैं। इसका घातक परिणाम चारित्र्य – दोष के रूप में आज देश में सर्वत्र दृष्टिगोचर हो रहा है।

Q. चरित्र निर्माण की परम आवश्यकता है
• राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए
• समाजोपयोगी कार्यो के लि
• मानवमात्र के कल्याण के लिए
• राष्ट्र की योजनाओं के संचालन के लिए
Answer
राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए[
Q. जनतन्त्र के लिए लाभकारी हो सकते हैं
• धनवान व्यक्ति
• निष्ठावान श्रमिक
• शक्तिशाली सिपाही
• उत्तम चरित्रवान व्यक्ति
Answer
उत्तम चरित्रवान व्यक्ति[
Q. उन्नत राष्ट्र के लिए विकास का प्रथम सोपान है
• जनता में सांप्रदायिक सद्भाव
• भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण
• राजनीति के कुशल दाँव-पेंच
• चरित्र निर्माण के लिए शैक्षिक वातावरण
Answer
भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण[
Q. अप्रगतिशील रूप में मजाक उड़ाया जाता है ,जो
• पाश्चात्य संस्कृति को हृदय से अपनाता है
• सत्संग में अधिक समय नहीं बिताता
• भारतीय संस्कृतिमय जीवन बिताता है
• धार्मिक वातावरण में जीवन बिताता है
Answer
भारतीय संस्कृतिमय जीवन बिताता है [
Q. भारतीयता के प्रति हीन भावना का कारण है
• पुरातन संस्कारी संस्कृतिमय जीवन
• लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पध्दति
• वर्तमान वैज्ञानिक शिक्षा पध्दति
• प्राचीन गुरुकुल की शिक्षा पध्दति
Answer
लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पध्दति[
सही कृति-क्रम को पहचानिए
• पल्लव-गुंजन-युगान्त-युगवाणी
• पल्लव-गुंजन-युगवाणी-युगान्त
• गुंजन-पल्लव-युगान्त-युगवाणी
• पल्लव-युगान्त-गुंजन-युगवाणी
Answer
पल्लव-गुंजन-युगान्त-युगवाणी[
‘सिर फिर जाना’ का अभिप्राय है
• चक्कर आ जाना
• अहंकारी हो जाना
• सरदर्द हो जाना
• पीछे मुड़कर देखने लगना
Answer
अहंकारी हो जाना[
छंद का समानार्थी शब्द है
• आवरण
• पद
• बंधन
• आचरण
Answer
पद[
उपर्युक्त गद्यांश का सही शीर्षक है ?
• भीड़ का इस्तेमाल
• भीड़ में फँसे लोग
• भीड़ की शक्ल
• भीड़ में कवि
Answer
भीड़ में कवि[
‘मैंने यह कुर्सी सौ रुपए की खरीदी है’ इस वाक्य में दोष है
• क्रिया-विशेषण का
• विशेषण का
• परसर्ग का
• क्रिया का
Answer
परसर्ग का [
‘मनोरथ’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या होगा ?
• मनः + रथ
• मनो + अर्थ
• मनः + अरथ
• मने + ओरथ
Answer
मनः + रथ[
प्रत्युपकार का सही सन्धि-विच्छेद है
• प्रत् + उपकार
• प्रती + उपकार
• प्रति + अपकार
• प्रति + उपकार
Answer
प्रति + उपकार[
निर्देश : पद्यांश में प्रस्तुत रस का चयन कीजिए। “कौन हो तुम वसंत के दूत, विरस पतझड़ में अति सुकुमार; घन तिमिर में चपला की रेखा, तपन में शीतल मंद बयार।
• शांत
• करुण
• वियोग श्रृंगार
• संयोग श्रृंगार
Answer
संयोग श्रृंगार[

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button