HSSCOnline Test

Haryana Group D Online Gk Test In Hindi

इनमें से तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
• शशिकला नटराजन
• जयंती नटराजन
• जे. जयललिता
• रामचंद्रन जानकी
Answer
रामचंद्रन जानकी
राष्ट्रपति को कानूनी सलाह कौन देता
• प्रधानमंत्री
• सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
• महान्यायवादी
• राज्यपाल
Answer
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है?
• देनदार
• मकान मालिक
• बड़ा लेनदार
• सीमित आयवाला समूह
Answer
देनदार
अम्बाला छावनी में विद्रोही सैनिकों की योजना का भेद किस गद्दार सैनिक ने अंग्रेजों को दिया था?
• रिसाल सिंह
• श्याम सिंह
• रामपाल
• धर्मपाल
Answer
श्याम सिंह
23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया था?
• अब्दुर्रहमान खाँ
• मुनीर बेग
• समन्द खाँ
• गुलाब खाँ
Answer
अब्दुर्रहमान खाँ
नागौरी गेट ( हिसार) के दक्षिण में किस सूफी सन्त की मजार है?
• बू-अलीशाह
• शेख फरीद
• शेख जुनैद
• मीरशाह
Answer
शेख जुनैद
1 किलोग्राम भार तुल्य है?
• 4.8 किग्रा-मी./से2
• 9.8 न्यूटन
• 4.2 न्यूटन
• 981 डाइन
Answer
9.8 न्यूटन
एक कण समय की बराबर अवधि में एक वृत्ताकार पथ के गिर्द बराबर दूरी तय करता है। उसका है एकसमान
• वेग
• चाल
• त्वरण
• संवेग
Answer
चाल
पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता, क्योंकि
• ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल। उसे ठंडी नहीं कर पाता
• जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
• जल और पेट्रोल एक-दूसरे में मिश्रणीय हैं
• जल और पेट्रोल एक-दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है
Answer
जल और पेट्रोल एक-दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है
भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योकि
• यह सस्ता है
• इंजन को कम नुकसान पहुंचाता है
• उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
• कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है
Answer
उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
रेयॉन बनाया जाता है?
• प्लास्टिक से
• गैसोलीन से
• पेट्रोलियम से
• सेल्यूलोज से
Answer
सेल्यूलोज से
मानव-शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन-सी है?
• पेशी-कोशिका
• रक्त-कोशिका
• अस्थि-कोशिका
• तंत्रिका-कोशिका
Answer
तंत्रिका-कोशिका
हेमू अथवा हेमचन्द्र किस नगर के मूल निवासी थे?
• हिसार
• पानीपत
• रेवाड़ी
• मेवात
Answer
रेवाड़ी
वर्ष 1966 में हरियाणा की जनसंख्या कितनी थी?
• 1 करोड़ 15 लाख
• 1 करोड़ 20 लाख
• 1 करोड़ 29 लाख
• 1 करोड़ 32 लाख
Answer
1 करोड़ 29 लाख
मारुति उद्योग किस जिले का प्रमुख उद्योग है?
• रोहतक
• महेन्द्रगढ़
• फरीदाबाद
• गुड़गाँव
Answer
गुड़गाँव
राज्य के किस जिले का लिंगानुपात (2011 की जनगणना के अनुसार) सर्वाधिक है?
• सिरसा
• महेन्द्रगढ़
• फतेहाबाद
• मेवात
Answer
मेवात
आंख का सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला अंग है?
• कार्निया
• एक्विअस ह्यूमर
• लेंस
• काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)
Answer
लेंस
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग पशुओं में विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है?
• गलघोटू
• पोकनी
• क्षय रोग
• थनैला
Answer
पोकनी
सरसों के तेल में तीखापन, का कारण होता है?
• अमीनो एसिड
• इरुसिक एसिड
• ग्लूकोसिलेट्स
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्लूकोसिलेट्स
पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे?
• सर शादीलाल
• लाला श्यामलाल एडवोकेट
• बलदेव सिंह
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सर शादीलाल
पानीपत किस मण्डल के अधीन आता
• अम्बाला
• रोहतक
• गुडगाँव
• हिसार
Answer
रोहतक
प्रदेश का कौन-सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी था?
• रेवाड़ी
• सिरसा
• हाँसी
• अग्रोहा
Answer
अग्रोहा
भारत-इंग्लैण्ड महिला, एकदिवसीय श्रृंखला ( मार्च-अप्रैल, 2018) में किसे ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेण्ट’ चुना गया ?
• मिताली राज
• स्मृति मंधाना
• दीप्ति
• झूलन गोस्वामी
Answer
स्मृति मंधाना
एन आई आरएफ 2018 रैंकिंग में युनिवर्सिटी वर्ग में किसे शीर्ष स्थान दिया गया ?
• आई आईएससी
• जेएनयू
• बीएचयू
• अन्ना युनिवर्सिटी
Answer
आई आईएससी
देश के सर्वाधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इन्जन का निर्माण कहाँ किया गया है?
• मधेपुरा
• वाराणसी
• मुगल सराय
• लुधियाना
Answer
मधेपुरा
निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर है?
• प्रिंटर
• विजुअल बेसिक
• स्कैनर
• प्लॉटर
Answer
विजुअल बेसिक
यू आर एल (URL) क्या है?
• प्रोग्रामिंग ऑब्जेक्ट का एक प्रकार
• वर्ल्ड वाइड वेब पेज या ‘डॉक्यूमेंट’ का एड्रेस
• एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
• अनलिमिटेड रिसोर्स फॉर लर्निग का संक्षिप्त रूप
Answer
वर्ल्ड वाइड वेब पेज या ‘डॉक्यूमेंट’ का एड्रेस

Haryana Group D परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Gk For Group D Gk For Haryana Exam In Hindi Gk For Haryana Group D Gk For Haryana Group D In Hindi Gk For Haryana Group D In Hindi Pdf Gk Group D Gk Group D Haryana Gk Hindi Haryana Group D Gk In Hindi For Haryana Group D से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button