Samanya Gyan

Haryana GK Question in Hindi Pdf Download

Haryana GK Question in Hindi Pdf Download

हरियाणा सामान्य ज्ञान के प्रश्न – Haryana हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा देते है.अब हाल में  Haryana में बहुत सी नौकरियां निकाली है ,जिनकी परीक्षाएं अब शुरू हो चुकी है .जो उम्मीदवार इनकी परीक्षाओं में भाग ले रहे .उन्हें बतादे की Haryana की परीक्षाओ में हरियाणा सामान्य ज्ञान से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाएँगे .इसलिए आज की इस पोस्ट में आपको Haryana GK से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है ,जो पहले भी परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है .इसलिए इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) श्री सत्यपाल
(B) श्री धर्मवीर
(C) श्री देवीलाल
(D) श्री बंसीलाल

Answer
श्री धर्मवीर
2. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) जिमनास्टिक
(B) दौड़
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस

Answer
दौड़
3. राज्य सभा सदस्य के रूप में हरियाणा राज्य से कितनी सीटें आबंटित हैं ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Answer
5
4. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) भजनलाल
(D) भगवत दयाल

Answer
बंसीलाल
5. रानिया नगर किस जिले के अंतर्गत आता है ?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) पंचकूला

Answer
सिरसा
6. हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निम्नलिखित में से क्या बनवाया गया ?
(A) सूरजकुंड
(B) सोहनाकुंड
(C) शाहजहाँ की बावड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सूरजकुंड
7. निम्न में से हरियाणा की राजभाषा कौन-सी है ?
(A) उर्दू
(B) गुजराती
(C) हिन्दी
(D) हरियाणवी

Answer
हिन्दी
8. हरियाणा के कौन-से मुख्यमंत्री उप-प्रधानमंत्री बने थे ?
(A) बंसी लाल
(B) देवी लाल
(C) भजन लाल
(D) हुकम सिंह

Answer
देवी लाल
9. निम्न में से वह कौन सा है जो काव्य से संबंधित नहीं हैं ?
(A) सुरेन्द्र शर्मा के
(B) राजाराम शास्त्री के
(C) तुलसी दास शर्मा के
(D) अल्हड़ बीकानेरी के

Answer
राजाराम शास्त्री के
10. पश्चिमी यमुना नहर किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है ?
(A) साल्हावास
(B) करनाल
(C) ताजेवाला (हथनीकुण्ड बैराज)
(D) भाखड़ा-नांगल

Answer
ताजेवाला (हथनीकुण्ड बैराज)
11. हरियाणा राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए किसे नई ब्रांड एंबेसेडर किसको घोषित किया गया है ?
(A) परिणीति चोपड़ा
(B) पी.वी. सिंधु
(C) साक्षी मलिक
(D) दीपा करमाकर

Answer
साक्षी मलिक
12. मांजी साहब गुरुद्वारा कहाँ स्थित है ?
(A) अंबाला
(B) झज्जर
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी

Answer
अंबाला
13. चीनी यात्री ह्वेनसांग किस सम्राट के समय हरियाणा क्षेत्र में आया था ?
(A) हर्षवर्द्धन
(B) राज्यवर्द्धन
(C) प्रभाकरवर्द्धन
(D) माधवगुप्त

Answer
हर्षवर्द्धन
14. 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया ?
(A) नारनौल, रेवाड़ी
(B) रोहतक, जींद
(C) कैथल, कुरुक्षेत्र
(D) हिसार, सिरसा

Answer
नारनौल, रेवाड़ी
15. तिलियार नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) जीन्द
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) कैथल

Answer
रोहतक
16. पिप्पलाद ऋषि से संबंधित बाघोत तीर्थ किस जिले में है ?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) जींद
(D) महेन्द्रगढ़

Answer
महेन्द्रगढ़
17. चीनी यात्री ह्वेनसांग का हरियाणा में निवास कब तक रहा ?
(A) ई.स. 600-605
(B) ई.स. 630-644
(C) ई.स. 505-555
(D) ई.स. 750-755

Answer
ई.स. 630-644
18. हरियाणा सरकार की खेल नीति, 2015 के अनुसार कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दी जाने वाली राशि कितनी है ?
(A) 1.5 करोड़ रुपये
(B) 20 लाख रुपये
(C) 1 करोड़ रुपये
(D) 50 लाख रुपये

Answer
1.5 करोड़ रुपये
19. प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) गुड़गाँव
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) करनाल

Answer
हिसार
20. श्री कृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) रोहतक में
(C) पानीपत में
(D) फरीदाबाद में

Answer
कुरुक्षेत्र में
21. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था ?
(A) 1 नवम्बर, 1966
(B) 5 जनवरी, 1967
(C) 1 नवम्बर, 1958
(D) 15 अगस्त, 1947

Answer
1 नवम्बर, 1966
22. हरियाणा सरकार में मंत्री बनवारी लाल किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) बावल
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) इनमें से कोई नही

Answer
बावल
23. पंडित नेकीराम को कौन सा उपनाम प्रदान किया गया है।
(A) भक्ति केसरी
(B) स्वर्ण केसरी
(C) पंजाब केसरी
(D) हरियाणा केसरी

Answer
हरियाणा केसरी
24. निम्न में से कौन सा स्मारक हिसार जिले में स्थित नहीं है ?
(A) गुजरी महल
(B) फिरोजशाह पैलेस
(C) बारसी गेट
(D) शेख चिल्ली का मकबरा

Answer
शेख चिल्ली का मकबरा
25. हरियाणा के निम्न किस कवि ने सत्याग्रही प्रह्लाद लिखी थी ?
(A) दीदार सिंह
(B) भाई संतोख सिंह
(C) बग्गा सिंह
(D) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’

Answer
तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
26. किस पुस्तक में हरियाणा में थानेसर और कुरुक्षेत्र के क्षेत्र में बहने वाली नदियों का विवरण दिया गया है ?
(A) वामन पुराण
(B) पृथ्वी पुराण
(C) पुराण कथा
(D) कथा साहित्य

Answer
वामन पुराण
27. धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?
(A) दिल्ली-जयपुर
(B) दिल्ली-रोहतक
(C) दिल्ली-अंबाला
(D) दिल्ली-आगरा

Answer
दिल्ली-जयपुर
28. ट्रेन की आवृत्ति के मामले में हरियाणा का सबसे व्यस्त भारतीय रेलवे स्टेशन कौन सा है।
(A) अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन
(B) चंडीमंदिर छावनी
(C) बहादुरगढ़
(D) भिवानी

Answer
अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन
29. ‘युद्ध चरित’ किसके द्वारा लिखी गई है।
(A) खुशीराम शर्मा
(B) उदय भानू हंस
(C) अनुपम आफताब
(D) लीलाधर दुखी

Answer
खुशीराम शर्मा
30. हरियाणा में सर्वप्रथम रेलगाड़ी कहाँ चली थी ?
(A) नरवाना – कैथल
(B) दिल्ली – रेवाड़ी
(C) हिसार – सिरसा
(D) दिल्ली – अम्बाला

Answer
दिल्ली – रेवाड़ी
31. हरियाणा के किस जिले की सीमा भारत के अन्य किसी राज्य को स्पर्श नहीं करती है ?
(A) रोहतक
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर

Answer
रोहतक
32. हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों के मध्य कौन सी नदी सीमा बनाती है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) घग्घर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
यमुना
33. हर्ष युग ताँबे के सिक्के कहाँ पाए गए थे।
(A) सोनीपत
(C) रेवाड़ी
(D) पानीपत

Answer
सोनीपत
34. जगाधरी के समीप अवस्थित बिलासपुर में कार्तिक पूर्णिमा को कौन सा त्योहार मनाया जाता है ?
(A) आदि बद्री मेला
(B) मेला काली माई
(C) कपाल मोचन मेला
(D) पंचमुखी मेला

Answer
आदि बद्री मेला
35. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक रोहतक के किस गाँव से संबंधित है ?
(A) निंदाना
(B) मोखरा
(C) चंडी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मोखरा
36. हरियाणा सरकार में मंत्री नायब सिंह किस निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(A) शाहबाद से
(B) इन्द्री से
(C) नारायणगढ़ से
(D) बावल से

Answer
नारायणगढ़ से
37. हरियाणा सरकार में पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और संसदीय मामले मंत्रालय किसके पास है ?
(A) विपुल गोयल
(B) रामबिलास शर्मा
(C) बनवारी लाल
(D) इनमें से कोई नही

Answer
रामबिलास शर्मा
38. खालसा पंथ की स्थापना किस महीने में की गयी थी ?
(A) चैत्र
(B) कार्तिक
(C) बैसाख
(D) सावन

Answer
बैसाख
39. गुरुग्राम में नया औद्योगिक नगर-क्षेत्र स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार ने किसके साथ MOU पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) कोरिया फोळून लैण्ड डवलपमेंट
(B) जापान फोळून लैण्ड डवलपमेंट
(C) चाइना फोठून लैण्ड डवलपमेंट
(D) थाइलैण्ड फोळून लैण्ड डवलपमेंट

Answer
चाइना फोठून लैण्ड डेवलपमेंट
40. डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा हरियाणा के किस विश्वविद्यालय की नींव रखी गई है ?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) जन्तपाली
(D) सिरसा

Answer
कुरुक्षेत्र
41. हरियाणा राज्य में कपास व्यापार का केन्द्र कौन सा है।
(A) पलवल
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) हिसार

Answer
हिसार
42. 1756-57 के दौरान हरियाणा राज्य किसके नियंत्रण के अधीन था ?
(A) मुगलों के
(B) सिक्खों के
(C) मराठों के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मराठों के
43. माना जाता है कि करनाल की स्थापना किस राजा द्वारा की गई थी।
(A) दुर्योधन
(B) युधिष्ठिर
(C) कर्ण
(D) शकुनि

Answer
कर्ण
44. हरियाणवी में पहला उपन्यास कौन सा था ?
(A) झाडूफिरी
(B) प्रेमलहर
(C) राजा रत्नसेन
(D) शाही लकड़हारा

Answer
झाडूफिरी
45. कौन सा जिला सबसे आखिर में बना था ?
(A) चरखी दादरी
(B) पलवल
(C) पंचकूला
(D) कैथल

Answer
चरखी दादरी
46. किस बौद्ध साहित्य में हरियाणा के बान में जानकारी मौजूद है ?
(A) यक्ष
(B) माहिकी
(C) मझिमनिकाय और दिव्यावदान
(D) डिडर पाव दन

Answer
मझिमनिकाय और दिव्यावदान
47. हरियाणा में सांग (स्वांग) का प्रारंभ किस कलाकार से माना जाता है ?
(A) मांगेराम
(B) किशनलाल भाट
(C) अली बक्श
(D) दीपचन्द

Answer
किशनलाल भाट
48. गुड़गाँव में नए औद्योगिक नगर-क्षेत्र के अंतर्गत कितना क्षेत्रफल शामिल होगा ?
(A) 5000 एकड़
(B) 1200 एकड़
(C) 2000 एकड़
(D) 1500 एकड़

Answer
1500 एकड़
49. कुरुक्षेत्र स्थित बिड़ला मंदिर किस सरोवर के निकट है ?
(A) ज्योतिसर
(B) ब्रह्म सरोवर
(C) बाण गंगा
(D) नरकातारी

Answer
ब्रह्म सरोवर
50. अंतरिक्ष अभियान में कल्पना चावला की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 1 फरवरी, 2003
(B) 1 जनवरी, 2004
(C) 2 मार्च, 2004
(D) 2 अप्रैल, 2005

Answer
1 फरवरी, 2003

इस पोस्ट में आपको Haryana Samanya Gyan in Hindi For HSSC Practice test ,हरियाणा जीके के प्रश्न ,हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2020 ,haryana gk latest question in hindi ,haryana gk questions pdf haryana gk question in hindi with answer ,haryana gk question answer in hindi ,haryana gk question ans in hindi ,haryana gk previous year question ,haryana samanya gyan gk question, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button