Samanya Gyan

Haryana GK Question in Hindi for HSSC ALM

Haryana GK Question in Hindi for HSSC ALM

हरियाणा लाइनमैन जीके के प्रश्न – जो उम्मीदवार HSSC Lineman के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Haryana GK के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . क्योंकि HSSC ALM  की परीक्षा में Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .अब हाल में HSSC Assistant Lineman के लिए नौकरियां निकाली थी .और अब इसकी परीक्षा होने वाली है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में Haryana GK for HSSC Lineman, haryana gk for HSSC ALM ,HSSC Lineman Study Material से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए है .जो हर बार HSSC की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1. हरियाणा सरकार ने अपना पहला खाद्य बैंक कहाँ आरंभ किया है ?
(A) भिवानी में
(B) रेवाड़ी में
(C) अम्बाला में
(D) गुरुग्राम में

Answer
गुरुग्राम में
2. हरियाणा के करनाल में प्रसिद्ध झील का क्या नाम है ?
(A) पेराकीट
(B) सुल्तानपुर
(C) कर्ण
(D) अभिमन्यु

Answer
कर्ण
3. हरियाणा तिलक’ साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?
(A) नेकीराम शर्मा
(B) श्रीराम शर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) सर छोटूराम

Answer
श्रीराम शर्मा
4. निम्नलिखित सभी हरियाणा वन विकास निगम (HFDC) का मुख्य लक्ष्य कौन सा हैं ?
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार अवसरउत्पन्न करना।
(B) कृषकों को संबंधित तकनीकी काहस्तांतरण करना।
(C) लकड़ी और काष्ठ ईंधन की कीमतखुले बाजार में सुस्थिर करना।
(D) जनसंख्या नियंत्रण के विषय मेंग्रामीणों को शिक्षित करना।

Answer
जनसंख्या नियंत्रण के विषय मेंग्रामीणों को शिक्षित करना।
5. हरियाणा के प्रथम राजकवि कौन थे ?
(A) लीलाधर
(B) उदयभान हंस
(C) बालमुकन्द गुप्त
(D) तुलसीदास शर्मा

Answer
उदयभान हंस
6. ताजेवाला नामक स्थान से हरियाणा की कौन सी नहर निकाली गई है ?
(A) पश्चिमी यमुना नहर
(B) गुड़गाँव नहर
(C) भिवानी नहर
(D) भाखड़ा नहर

Answer
पश्चिमी यमुना नहर
7. निम्नलिखित में से कौन सी लोक सभासीट सामान्य वर्ग में आती है ?
(A) अंबाला
(B) सिरसा
(C) गुड़गाँव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
गुड़गाँव
8. हांसी-महम और रोहतक के मध्य रेललाइन परियोजना की लागत है, लगभग कितने करोड़ रूपये की है ?
(A) 500 करोड़ रुपये
(B) 1500 करोड़ रुपये
(C) 800 करोड़ रुपये
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
500 करोड़ रुपये
9. हिन्दुस्तान मशीन टूल्ज (एचएमटी) किस नगर में स्थित है ?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) पिंजौर
(D) अंबाला

Answer
पिंजौर
10. हरियाणा के किस जिले में सबसे कमवन आवरण है ?
(A) फतेहाबाद
(B) फरीदाबाद
(C) पलवल
(D) भिवानी

Answer
फतेहाबाद
11. हरियाणा के निम्न में से किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश राज्य से नहीं लगी है ?
(A) पंचकूला
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) पानीपत

Answer
पंचकूला
12. कोन सा जिला हरियाणा का मिलेनियम सिटी कहलाता है।
(A) फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) नोएडा
(D) गुरुग्राम

Answer
रेवाड़ी
13. यमुना नदी हरियाणा के कोन सी दिशा में है।
(A) पश्चिमी
(B) उत्तरी
(C) पूर्वी
(D) दक्षिणी

Answer
पूर्वी
14. हरियाणा वन विकास निगम (HFDC) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) दिसम्बर, 1989
(B) जनवरी, 1989
(C) मार्च, 1989
(D) अप्रैल, 1988

Answer
दिसम्बर, 1989
15. काला तीतर पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में है ?
(A) हिसार
(B) जीन्द
(C) सिरसा
(D) फतेहाबाद

Answer
सिरसा
16. सिरसा की मंजियाना परियोजना किस मिशन के तहत आती है ?
(A) बाग़वानी
(B) मत्स्यपालन
(C) मुर्गीपालन
(D) पशु पालन

Answer
बागवानी
17. क्षेत्रफल के अनुसार (छोटे से बड़े) हरियाणा के जिलों का सही अनुक्रम चुनिए ?
(A) कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, पंचकूला
(B) पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकूला
(C) पंचकूला, पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पंचकूला, पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत
18. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कौन सा नगर शामिल नहीं है ?
(A) सोनीपत
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) फरीदाबाद

Answer
हिसार
19. हरियाणा में लिबर्टी जूते कहाँ बनते हैं ?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) धारूहेड़ा
(D) करनाल

Answer
करनाल
20. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने बलिदान दिया था ?
(A) प्रताप सिंह
(B) विजय सिंह
(C) नाहर सिंह
(D) महावीर सिंह

Answer
नाहर सिंह
21. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है।
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) अंबाला

Answer
हिसार
22. अरावली का गोल्फ मैदान किस जिले में बना है ?
(A) फरीदाबाद
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी

Answer
फरीदाबाद
23. हरियाणा में भिवानी जिले में सरसो की सबसे ज्यादा पैदावार होती है। निम्न में से किस जिले का दूसरा स्थान है ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) फरीदाबाद
(D) महेंद्रगढ़

Answer
महेंद्रगढ़
24. जसवंत सिंह तोहनवी ने हरियाणा में कौन सा अंशदान किया है।
(A) काव्य
(C) रंगमंच
(D) राजनीति

Answer
रंगमंच
25. सर्पदमन, हरियाणा के किस प्राचीन नगर का नाम है ?
(A) सोनीपत
(B) सोहना
(C) सिरसा
(D) सफीदो

Answer
सफीदो
26. गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र हरियाणा में किस स्थान पर है ?
(A) पिंजौर
(B) पंचकूला
(C) यमुनानगर
(D) करनाल

Answer
पिंजौर
27. हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 7

Answer
10
28. बड़खल झील एक प्राकृतिक झील है,जो कि हरियाणा राज्य के किस जिले में स्थित है।
(A) हिसार
(B) पंचकूला
(C) कुरुक्षेत्र
(D) फरीदाबाद

Answer
फरीदाबाद
29. हरियाणा सरकार के सौजन्य से जारी की गई कॉफी टेबल बुक ‘जिन्द-फ्लोइंग वाटर्स, फॉरगोटन हिस्टरी’ के संकलनकर्ता कौन है ?
(A) गौरी प्रहसर जोशी एवं अजीत बालाजीजोशी
(B) रजनी शेखरी सिब्बल
(C) विजय वर्धन
(D) इनमें से कोई नहींहरियाणा : विगत पर

Answer
गौरी प्रहसर जोशी एवं अजीत बालाजीजोशी
30. निम्न में से कौन सा आभूषण हरियाणा राज्य में गले में पहनने में नहीं आता ?
(A) हँसला
(B) फूल
(C) गलश्री
(D) बटन

Answer
फूल
31. ककरोई माइक्रो जल विद्युत परियोजना किस नहर पर बनी है ?
(A) भिवानी नहर
(B) भाखड़ा नहर
(C) गुड़गाँव नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर

Answer
पश्चिमी यमुना नहर
32. यमुना नदी हरियाणा और किसके बीच पूर्वी सीमा बनाती है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) पंजाब

Answer
उत्तर प्रदेश
33. पानीपत के बहौली में कौन-सा कारखाना लगा है ?
(A) तेल शोधक
(B) उर्वरक
(C) चीनी मिल
(D) सिमेंट

Answer
तेल शोधक
34. हरियाणा के कैथल नगर में डोगरा गेट के समीप निम्न कौन सा गुरुद्वारा स्थित है ?
(A) गुरुद्वारा नीम साहिब
(B) गुरुद्वारा नौवीं पातशाही
(C) रागधार गुरुद्वारा
(D) गुरुद्वारा छठी पातशाही

Answer
गुरुद्वारा नीम साहिब
35. महाभारत काल में हरियाणा निम्नलिखित में से कौन से नाम से जाना जाता था ?
(A) हरित देश
(B) हरित प्रदेश
(C) बहुधान्यक
(D) हरितधान्यक

Answer
बहुधान्यक
36. मुख्यमंत्री रत्न अवॉर्ड का संबंध किससे है ?
(A) हरियाणवी भाषा में काव्य रचना से
(B) औद्योगिक श्रम से
(C) खेलकूद से
(D) प्रशासन से

Answer
औद्योगिक श्रम से
37. फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड एक प्राचीनजलाशय है जो निम्न में से कौन सी पर्वतमाला की पृष्ठभूमि में स्थित है।
(A) शिवालिक
(B) अरावली
(C) मोरनी
(D) विंध्या

Answer
अरावली
38. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने हरियाणा के रेवाड़ी पहुँचने पर सर्वप्रथम क्या प्रारंभ किया ?
(A) मंदिर निर्माण
(B) दयानन्द मठ निर्माण
(C) धर्मशाला
(D) गोशाला

Answer
गोशाला
39. हरियाणा के किस जिले में जनगणना 2011 के अनुसार महिला साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(A) मेवात
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी

Answer
मेवात.
40. च्यवन ऋषि की स्मृति में मेला किस पहाड़ी पर लगता है ?
(A) मोरनी हिल्स
(B) ढोसी की पहाड़ी
(C) सतनाली की पहाड़ी
(D) दादरी की पहाड़ी

Answer
ढोसी की पहाड़ी
41. भारत के सारे शिल्पी एवं कलाकार हरियाणा के किस मेले में भाग लेते हैं ?
(A) बल्लभगढ़ कार्तिक मेला
(B) सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला
(C) कलेसर मेला
(D) कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेला

Answer
सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला
42. निम्नलिखित में से कौन सी कार निर्माता कंपनी गुरुग्राम में स्थित है ?
(A) मारुति
(B) हुंडई
(C) वोक्सवैगन
(D) फिएट

Answer
मारुति
43. हरियाणा सरकार के द्वारा गेहूँ पर निम्न में से कौन सा कर समाप्त किया गया ?
(A) विक्रय कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) वैट
(D) ये सभी

Answer
उत्पाद शुल्क
44. महम किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) जींद

Answer
रोहतक
45. हीरो मोटरसाइकिल का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर होता है ?
(A) धारूहेड़ा
(B) पलवल
(C) रोहतक
(D) करनाल

Answer
धारूहेड़ा
46. चालीस हाफिज का मकबरा हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) पलवल
(C) हिसार
(D) फतेहाबाद

Answer
हिसार
47. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) रेवाड़ी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) पलवल
(D) मेवात

Answer
रेवाड़ी
48. किस जनजाति को हरियाणा में जीवन की मुख्यधारा में लाने के लिए मनोहरलाल खट्टर ने 11 सितम्बर, 2017 को राशन कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की है ?
(A) खानाबदोश जनजाति
(B) खासी जनजाति
(C) गारो जनजाति
(D) हो जनजाति

Answer
खानाबदोश जनजाति
49. भट-भारती, सत्याग्रही, प्रह्लाद, मीरा,मतवाली और सत्सई काव्यात्मक कृतियाँ किसकी हैं।
(A) खुशीराम शर्मा
(B) श्रीराम शर्मा
(C) तुलसीदास शर्मा दिनेश
(D) दीनदयाल शर्मा

Answer
तुलसीदास शर्मा दिनेश
50. निम्नलिखित में कौन-सी नदी हरियाणा में से नहीं बहती है ?
(A) घग्गर
(B) गोमती
(C) यमुना
(D) इंदोरी

Answer
गोमती

इस पोस्ट में आपको Haryana Lineman previous paper|| HSSC ALM Old paper full explain|| हरियाणा लाइनमैन पेपर 2020, HARYANA LINEMAN स्पेसल Question ,haryana gk for Haryana linemen, haryana gk in hindi download ,Haryana GK in Hindi For HSSC Linemen Exam, हरियाणा जीके के प्रश्न, Haryana Energy GK Questions 2020 in Hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button