Online Test

Haryana Current Affairs Questions for HSSC CET 2022

Haryana Current Affairs Questions for HSSC CET 2022

HSSC CET 2022 के लिए हरियाणा करेंट अफेयर्स प्रश्न – Haryana CET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार HSSC CET की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में Haryana Current Affairs 2022 Haryana CET परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें .यह प्रश्न HSSC CET परीक्षा में आ सकते हैं.

1) हरियाणा में महिलाओं को उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेंस में कितने % आरक्षण मिलेगा?
(A) 10%
(B) 25%
(C) 33%
(D) 50%
Answer
33%
2) हरियाणा में किस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को प्रदेश सरकार की तरफ से कोचिंग मिलेगी?
(A) स्वास्थ्य
(B) अग्निवीर
(C) शिक्षा
(D) पुलिस
Answer
अग्निवीर
3) हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रधान फिर से कौन बने है?
(A) रामविलास यादव
(B) दुष्यंत चौटाला
(C) देवेन्द्र गुप्ता
(D) प्रदीप गोदारा
Answer
दुष्यंत चौटाला
4) वर्ष 2023 में हरियाणा सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसे ‘न्यूट्री-सेरिअल’ के रूप में प्रचारित करेगी?
(A) ग्वार
(B) जौ
(C) कपास
(D) बाजरा
Answer
बाजरा
5) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा?
(A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र
(B) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा
(C) लुवास विश्वविद्यालय हिसार
(D) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक
Answer
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा
6) ‘दा गुरु’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) रजनी शेखरी सिब्बल
(B) केशनी अलाहवादी
(C) के के चंद्रशेखर
(D) नविन किशन जैन
Answer
रजनी शेखरी सिब्बल
7) प्रधानमंत्री ने हरियाणा के किस शहर में मारुति-सुजुकी के प्लांट की आधारशिला रखी ?
(A) कौल
(B) सोहना
(C) तोशाम
(D) खरखौदा
Answer
खरखौदा
8) हरियाणा ने खाद्य और पोषण सुरक्षा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम
(B) राष्ट्रीय खाद्य कार्यक्रम
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व मानवाधिकार संगठन
Answer
संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम
9) हरियाणा में पहला पीपीपी मोड का सैनिक स्कूल कहां खोला गया है?
(A) रताखेड़ी
(B) किशनगंज
(C) खारा खेड़ी
(D) अलखपुरा
Answer
खारा खेड़ी
10) हरियाणा के कितने जिलों में तंबाकू नियंत्रण निवारण केंद्र खोले जाएंगे?
(A)2
(B) 4
(C)6
(D) 8
Answer
6
11) एनटीपीसी अपने कहां स्थित प्लांट में एफजीडी सिस्टम लगा रहा है?
(A) खेदड़
(B) झाड़ली
(C) गोरखपुर
(D) बधावड
Answer
झाड़ली
12) आगजनी से निपटने को हरियाणा के कितने स्कूलों में अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे?
(A) 510
(B) 1389
(C) 10751
(D) 14469
Answer
14469
13) चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या किया गया है
(A) लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(B) शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(D) नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Answer
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट
[/su_accordion](A) सोनिया दलाल
(B) गरिमा आहूजा
(C) वषो बुमराह
(D) रितिका रानी
Answer
वर्षा बुमराह
15) किस हरियाणवी ने माउंट फ्रेंडशिप पीक पर 100 मीटर लंबा तिरंगा लहराया ?
(A) रविन्द्र सिंह
(B) महेंद्र पाल
(C) अजित वर्मा
(D) सुरेंद्र शर्मा
Answer
सुरेंद्र शर्मा
31) पानीपत के गांव बाबरपुर का नाम बदलकर क्या किया गया है?
(A) सज्जनपुर
(B) श्री गुरुनानकपुर
(C) देवगढ
(D) प्यारा नगर
Answer
श्री गुरुनानकपुर
16) अक्टूबर 2022 तक हरियाणा के कितने पुलिसकर्मियों ने राज्य और इसके नागरिकों की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं?
(A)23
(B)46
(C) 69
(D) 83
Answer
83
17) हरियाणा सरकार ने किस तारीख को संयुक्त राष्ट्र दिवस आयोजित किया ?
(A) 1 अक्टूबर
(B) 8 अक्टूबर
(C) 15 अक्टूबर
(D) 24 अक्टूबर
Answer
24 अक्टूबर
18) हरियाणा में सितम्बर 2022 तक कितने सरकारी ब्लड बैंक कार्यरत हैं?
(A) 12
(B)24
(C) 36
(D)48
Answer
36
19) किस हरियाणवी को दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल किया गया?
(A) डॉ. मनीषा पांडे
(B) डॉ. निकिता आहूजा
(C) डॉ. अदिति चौधरी
(D) डॉ. विजया मलिक
Answer
डॉ.मनीषा पांडे
20) हरियाणा में पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को कितने रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी?
(A) 1 लाख
(B)3 लाख
(C)7 लाख
(D) 11 लाख
Answer
11 लाख
21) हरियाणा की कितनी हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया?
(A)1
(B)3 (0)5
(D)7
Answer
5
22) किस हरियाणवी को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) राकेश गांधी
(B) मोहित बक्शी
(C) रोहित सिंह
(D) अजय चौधरी
Answer
ओमप्रकाश गांधी
23) किस हरियाणवी को साहित्य और रिसर्च में योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) मुकुल जोशी
(B) अमित सैनी
(C) रघुवेंद्र तंवर
(D) संदीप सिंह
Answer
रघुवेंद्र तंवर
24) किस हरियाणवी को विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया?
(A) जोगिन्द्र नापा
(B) मोतीलाल मदन
(C) रामविलास शर्मा
(D) सुमेर सिंह
Answer
मोतीलाल मदन
25) हरियाणा के किस जिले के सुमित आंतिल को पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) जींद
(D) सोनीपत
Answer
सोनीपत
26) हरियाणा में सभी जिलों में कितने लेबर चौक पर मोबाइल कैंटीन शुरू की जाएंगी?
(A) 50
(B) 70
(C)90
(D) 100
Answer
100
27) आईटीआई से पास उद्यमियों को कौन से परस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A) उद्यमी अवार्ड
(B) सेवा अवार्ड
(C) संघ अवार्ड
(D) कृषि अवार्ड
Answer
उद्यमी अवार्ड
28) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की 20वीं जेल बनाई गई है?
(A) पानीपत
(B) चरखी दादरी
(C) नूंह
(D) सिरसा
Answer
नूंह
29) हरियाणा में हर ब्लॉक में कितने एकड़ में कलस्टर बनाए जाएंगे
(A) 10 एकड़
(B) 20 एकड़
(C)40 एकड़
(D) 50 एकड़
Answer
50 एकड़
30) किस हरियाणवी ने ओडिशा ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब जीता है?
(A) किरण बाला
(B) सविता चौहान
(C) उन्नति हुड्डा
(D) कार्वी लखन
Answer
उन्नति हुड्डा
31) हरियाणा के किस शहर में विश्व कौशल केंद्र की स्थापना की जाएगी?
(A) करनाल
(B) यमुनानगर
(C) पलवल
(D) गुरुग्राम
Answer
गुरुग्राम
32) हरियाणा कौशल विकास मिशन ने जर्मनी में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किस के साथ अनुबंध किया है
(A) जर्मन शेफर्ड
(B) लिलिपुट फाउंडेशन
(C) मैजिक बिलियन
(D) नाजिम ग्रुप
Answer
मैजिक बिलियन
33) किस राज्य ने तमिलनाडु को हराकर 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Answer
हरियाणा
34) किस हरियाणवी खिलाड़ी को 'बीबीसी सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का अवार्ड मिला है?
(A) दीप्ती शर्मा
(B) शेफाली वर्मा
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) रानी रामपाल
Answer
शेफाली वर्मा
35) हरियाणा के किस जिले में रामधन सिंह बीज फार्म स्थित है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) फरीदाबाद
(D) नुहं
Answer
हिसार
36) हरियाणा का पहला फूड पार्क किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) रोहतक
(D) पंचकुला
Answer
रोहतक
37) हरियाणा का पहला वन शोध संस्थान किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
(A) जींद
(B) चरखी दादरी
(C) फरीदाबाद
(D) यमुनानगर
Answer
यमुनानगर
38) किस हरियाणवी ने एमएस यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है?
(A) उर्मिला रानी
(B) रौशनी वर्मा
(C) अभिलाषा रानी
(D) प्रियंका जुनेजा
Answer
प्रियंका जुनेजा
39) 20वें पशुधन सर्वे के अनुसार हरियाणा नस्ल की गाय किस राज्य में सबसे ज्यादा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Answer
उत्तर प्रदेश
40) हरियाणा में किस स्थान पर खुदाई के दौरान हड़प्पा कालीन सभ्यता के तंदूर मिले हैं?
(A) बनवाली
(B) कालांवाली
(C) कुंड
(D) राखीगढ़ी
Answer
राखीगढ़ी
41) हरियाणा किस देश की तकनीक से सेम वाले गांवों में पानी को पीने योग्य बनाएगा?
(A) कनाडा
(B) जापान
(C) इजराइल
(D) नेपाल
Answer
इजराइल
42) खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा के गोल्ड मेडल विजेता को कितनी इनामी राशि दी गई?
(A) 1 लाख
(B) 5 लाख
(C)8 लाख
(D) 10 लाख
Answer
1 लाख
43) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कौन सा राज्य पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा ?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Answer
हरियाणा
44) हरियाणा के किन दो खिलाडियों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल किया गया है?
(A) दीक्षा डागर
(B) यश घणघस
(C) दीक्षा डागर और यश घणघस
(D) इनमे से कोई नही
Answer
दीक्षा डागर और यश घणघस
45) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ? sandeep dual
(A) गीतिका रानी
(B) प्रोमिला देवी
(C) साक्षी
(D) काजोल सरगर
Answer
काजोल सरगर
46) हरियाणा के किस जिले में 50 एकड़ में साइंस सिटी की स्थापना की जाएगी?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) गुरुग्राम
(D) सिरसा
Answer
गुरुग्राम
47) गुरुग्राम और फरीदाबाद में किस वर्ष तक इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A)2022
(B)2023
(C)2024
(D)2025
Answer
2024
48) वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में किस हरियाणवी ने स्वर्ण पदक जीता?
(A) भगवानी देवी
(B) कमलेश रानी
(C) सुनीता गुप्ता
(D) रागनी देवी
Answer
भगवानी देवी
49) एचएसएससी का नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है
(A) विराट
(B) रमेश कुलड़िया
(C) अंकित
(D) नरेश कुमार
Answer
विराट
50) हरियाणा का कौन सा गांव प्रदेश का पहला सोलर गांव होगा?
(A) सातरोड़ खुर्द
(B) गुरुकुल खेडा
(C) मंगाली आकलान
(D) न्योली कलां
Answer
गुरुकुल खेडा

इस पोस्ट में haryana current affairs for hssc cet haryana current affairs magazine pdf Haryana CET Book For Haryana Current Affairs Haryana Gk MCQ | haryana current affairs 2022 CET EXAM के लिए बेस्ट हरियाणा करंट अफेयर प्रश्न haryana current affairs book Haryana GK & Current Affairs Questions for HSSC CET HSSC Current Affairs 2022 for Haryana CET Haryana GK Current Affairs 2022 हरियाणा करेंट अफेयर्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button