HSSCOnline Test

Haryana Auditor Previous Paper In Hindi

पनडुब्बी के अन्दर से समुद्र की सतह या भूमि के दृश्य देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
• पेरिस्कोप
• सेक्सटैण्ट
• स्टियरोस्कोप
• टेलीस्कोप
Answer
पेरिस्कोप
टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
• विटामिन ‘बी’
• विटामिन ‘डी’
• विटामिन ‘सी’
• इनमे से कोई नहीं
Answer
विटामिन ‘सी’
वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौंपता है?
• वित्त मंत्री
• योजना आयोग
• संसद
• राष्ट्रपति
Answer
राष्ट्रपति
‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है ?
• अर्जुन सिंह
• डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
• डॉ. सी.वी. रमन
• एच.जे.भाभा
Answer
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
नरेंद्र मोदी सरकार द्वार स्थापित ‘नीति आयोग’ किसके स्थान पर कार्यरत हुआ ?
• वित्त आयोग
• योजना आयोग
• सरकारिया आयोग
• इनमें से कोई नहीं
Answer
योजना आयोग
मधुमक्खियों का पालन कहलाता है ?
• पीसीकल्चर
• सेरीकल्चर
• टिशू कल्चर
• एपीकल्चर
Answer
एपीकल्चर
भूदान आन्दोलन शुरु हुआ ?
• अप्रैल 1951 को
• मार्च 1950 में
• अक्टूबर 1952 को
• अप्रैल 1949 में
Answer
अप्रैल 1951 को
समवर्ती सूची में किसी विषय पर केन्द्र एवं राज्य के बीच कानून में द्वन्द्व होने की स्थिति में
• जो कानून पहले पारित हुआ वह प्रभावी रहेगा
• राज्य का कानून प्रभावी रहेगा
• केन्द्र का कानून प्रभावी रहेगा
• दोनों कानून निष्प्रभावी रहेंगे
Answer
केन्द्र का कानून प्रभावी रहेगा
जनवरी, 2016 में किस बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी ने अपने डायबिटीज जागरूकता अभियान में सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया ?
• इली लिली
• फाइजर
• नोवार्टिज
• नोवो नॉर्डिस्क
Answer
नोवो नॉर्डिस्क
पशुप्लेग (रिडरपेस्ट) का कारण है?
• जीवाणु
• प्रोटोजोआ
• विषाणु
• इनमें से कोई नहीं
Answer
विषाणु
भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
• डॉ. राजा मिश्रा
• डॉ. एम.जी.के.मेनन
• डॉ. एच.जे.भाभा
• डॉ. सतीश धवन
Answer
डॉ. एच.जे.भाभा
पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है ?
• 24 घण्टा 37 मिनट 23 सेकण्ड
• 24 घण्टा
• 23 घण्टा 56 मिनट 4 सेकण्ड
• 23 घण्टा 52 मिनट
Answer
23 घण्टा 56 मिनट 4 सेकण्ड
जाफराबादी भैंस पाई जाती है?
• गुजरात में
• उत्तर प्रदेश में
• मध्य प्रदेश में
• हरियाणा में
Answer
गुजरात में
भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2016 को किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में आए थे?
• इंग्लैण्ड
• अमेरिका
• चीन
• फ्रांस
Answer
फ्रांस
मिस वर्ल्ड-2015 सुश्री मीरिया लैलागुना रोयो किस देश की है?
• स्पेन
• फिलीपिंस
• ऑस्ट्रेलिया
• ब्राजील
Answer
स्पेन
खजुराहों में मंदिरों का निर्माण किसने कराया था ?
• छत्रसाल ने
• परमार वंश के राजाओं ने
• चन्देल वंश के राजाओं ने
• राजा भोज ने
Answer
चन्देल वंश के राजाओं ने
“पंत सम्राट’ प्रजाति है ?
• टमाटर की
• आलू की
• बैंगन की
• पत्तागोभी की
Answer
बैंगन की
सार्वत्रिक दाता रक्त समूह है ?
• A
• AB
• O
• B
Answer
O
हँसाने वाली गैस (Laughing Gas) है ?
• कार्बन डाइऑक्साइड
• नाइट्रस ऑक्साइड
• सल्फर डाइऑक्साइड
• कार्बन मोनोक्साइड
Answer
नाइट्रस ऑक्साइड
पोलियो की दवा (Vaccine) का आविष्कारक था ?
• जोनास साल्क
• एल्ब ई. सेबिन
• सल्मान वाक्समा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जोनास साल्क
मूगा रेशम का उत्पादन मुख्यतः होता है?
• असम
• बंगाल
• कर्नाटक
• इनमें से कोई नहीं
Answer
असम
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
• नई दिल्ली
• मुम्बई
• कोलकाता
• पुणे
Answer
पुणे
भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था ?
• पं. जवाहरलाल नेहरु
• सरदार वल्लभभाई पटेल
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• डॉ. भीमराव अम्बेडकर
Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
ध्वनि की गति सर्वाधित होती है ?
• वायु में
• पानी में
• लोहे में
• निर्वात में
Answer
लोहे में
गहन पशुधन विकास परियोजना (Intensive Cattle Development Project) किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ
• Iii
• Ii
• IV
• V
Answer
iii
अजन्ता-एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में किस धर्म से सम्बन्धित मूर्तियाँ तथा भित्ति-चित्र मिलते हैं ?
• हिन्दू धर्म
• बौद्ध धर्म
• जैन धर्म
• ये सभी
Answer
ये सभी
किस रोग की रोकथाम के लिए बी.सी.जी का टीका लेना चाहिए ?
• एड्स
• पोलियो
• कैंसर
• तपेदिक (यक्ष्मा)
Answer
तपेदिक (यक्ष्मा)
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया कब राज्य-स्वामित्व का संस्थान बना?
• 1956
• 1952
• 1950
• 1949
Answer
1949
लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है ?
• पंजाब एवं राजस्थान
• हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
• राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
• तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
Answer
तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
किस प्रक्रिया से लालटेन या लैम्प की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है ?
• बलघूर्ण से
• केशिकत्व से
• पृष्ठ तनाव से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
केशिकत्व से

Haryana Auditor परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC Auditor Question Paper hssc Auditor solved paper Haryana Auditor Question Paper in hindi हरियाणा ऑडिटर Solved Question Paper in hindi हरियाणा ऑडिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी,हरियाणा ऑडिटर परीक्षा पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button