HSSCOnline Test

Haryana Accountant Previous Year Paper

Haryana Accountant Previous Year Paper

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Haryana परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में HSSC Accountant परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं HSSC Accountant की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

एकमात्र ऐसा गैर-धातु है जो सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में रहता है?
• पारा
• ब्रोमिन
• फास्फोरस
• पोटैशियम
Answer
ब्रोमिन
इनमें से कौन सा कथन सत्य है ? सेवा कर है
• केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाने वाला प्रत्यक्ष कर
• केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाने वाला परोक्ष कर
• राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला प्रत्यक्ष कर
• राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला परोक्ष कर
Answer
केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाने वाला परोक्ष कर
कमीशन की त्रुटी का अर्थ है?
• जोड़ लगाने में गलती तथा गलत प्रविष्टि
• पूँजीगत मदों को राजस्व मद मान लेना
• किसी लेन-देन को दर्ज न करना
• एक प्रकार की गलती द्वारा दूसरे प्रकार की गलती को अमान्य करना
Answer
जोड़ लगाने में गलती तथा गलत प्रविष्टि
…….. हरियाणा का राजकीय वृक्ष है?
• बरगद
• पीपल
• शहतूत
• अशोक
Answer
पीपल
निम्न शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइयें। जहाज
• रवितनया
• दिवा
• बेड़ा
• जलयान
Answer
जलयान
समुद्री पोत में …….. % प्रीमियम आय को प्रावधान के रूप में आगे ले जाया जाता है और शेष को लाभ व हानि के खाते में अंतरित किया जाता है?
• 100
• 50
• 25
• 0
Answer
100
बोध गया जहां बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, …. में है?
• उड़ीसा
• बिहार
• उत्तर प्रदेश
• कर्नाटक
Answer
बिहार
विक्रय की प्रत्याशा के आधार पर, लंबी अवधि के लिए प्रयोग किए जाने हेतु अपेक्षित संयंत्र की क्षमता को …… कहते हैं?
• वास्तविक क्षमता
• निष्क्रिय क्षमता
• व्यावहारिक क्षमता
• सामान्य क्षमता
Answer
सामान्य क्षमता
समानता ढूंढे BODQ : LYJW :: CPER : ?
• KMXZ
• KXIV
• YWLJ
• LJYw
Answer
KXIV
……… केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं?
• सुरेश प्रभु
• मेनका गांधी
• स्मृति ईरानी
• विजय गोयल
Answer
सुरेश प्रभु
गर्भवती महिलाओं के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन शुरु किया गया है?
• ममता
• किलकारी
• बचपन
• बाल धन
Answer
किलकारी
किस प्रकार के समामेलन में हित एकत्रीकरण विधि का अनुसरण किया जाता है?
• क्रय की प्रकृति
• विलयन न करने की प्रकृति
• विलयन की प्रकृति
• विक्रेता का स्वभाव
Answer
विलयन की प्रकृति
अमूर्त परिसंपत्ति है?
• वाहन
• संयंत्र एवं मशीनरी
• साख
• फर्नीचर
Answer
साख
लेखा परीक्षा में, अधिकांश समय परीक्षक ……. प्रकार की लेखा परीक्षा साक्ष्य के साथ व्यवहार करता है?
• निश्चयात्मक
• बाहरी
• प्रत्यायक
• आंतरिक
Answer
प्रत्यायक
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, एक यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर स्थल ……… में है?
• अहमदाबाद
• वडोदरा
• नागपुर
• मुंबई
Answer
मुंबई
पौधे मुख्य रूप से ……… से पोषक तत्वों को अवशोषित करते हैं?
• सूर्य का प्रकाश
• हवा
• मिट्टी
• बारिश की बूंदे
Answer
मिट्टी
लेन-देन एवं विश्लेषणात्मक प्रक्रियाओं के ब्यौरे की परीक्षा द्वारा लेन-देन के मूल्यांकन से संबंधित हैं?
• अनुपालन विधि
• मौलिक प्रक्रियाएँ
• नियंत्रण का परीक्षण
• तुलनात्मक विधि
Answer
मौलिक प्रक्रियाएँ
विश्व के निर्यात बाज़ार में इस कारण से भारत का प्राधान्य है?
• मुद्रा परिचालन
• उच्च श्रम लागते
• निम्न स्फीति तथा निवेश की लागत
• उत्पादों की निर्देशित कीमतें
Answer
मुद्रा परिचालन
हरियाणा का कौन सा नेशनल पार्क, शिवालिक की पहाड़ियों पर स्थित है?
• शिकारागढ़ पार्क
• नेशनल पार्क हरियाणा
• सुल्तानपुर नेशनल पार्क
• कालेसर नेशनल पार्क
Answer
कालेसर नेशनल पार्क
पृथक्करण विधि के अनुसार श्रम विक्रयावर्त परिकलित करने का फार्मूला है?
• प्रतिस्थापन की संख्या/औसत श्रम बल
• पृथक्करण की संख्या/ औसत श्रम बल
• पृथक्करण की संख्या+प्रतिस्थापन की संख्या औसत श्रम
• श्रम बल/प्रतिस्थापन की संख्या
Answer
पृथक्करण की संख्या/ औसत श्रम बल
वैकल्पिक मार्ग स्वीकार करने में किए गए त्याग के मूल्य को ……… कहते हैं?
• अवसर लागत
• प्रतिस्थापन लागत
• खण्डित लागत
• विवेकाधीन लागत
Answer
अवसर लागत
आय कर अधिनियम वर्ष ……. में लागू किया गया?
• 1962
• 1961
• 1956
• 1971
Answer
1961
सेवा प्रदाता लेखा परीक्षक द्वारा प्रकार – 1 की लेखा परीक्षा रिपोर्ट जारी की जाती हैं, यदि
• आंतरिक नियंत्रण का अभिकल्प प्रभावी ढंग से तैयार किया गया है और वे प्रभावी ढंग से प्रचालित है
• आंतरिक नियंत्रण का अभिल्पन प्रभावी ढंग से तैयार किया गया है
• आंतरिक नियंत्रण प्रभावी ढंग से प्रचालित है
• आंतरिक नियंत्रण कार्यक्रम रूप से अभिकल्पित हैं
Answer
आंतरिक नियंत्रण कार्यक्रम रूप से अभिकल्पित हैं
हरियाणा के किस क्षेत्र में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है?
• पंचकुला
• गुड़गाँव
• अम्बाला
• करनाल
Answer
पंचकुला
आर्थिक परिप्रक्ष्य में आत्म-निर्भरता इस बात पर निहित होती है कि देश
• सभी माल और सेवाओं की अपनी माँग अपने स्वदेशी उत्पादन से पूरा करता है
• अपने कुछ माल का निर्यात करता है लेकिन उसे कुछ भी आयात करने की ज़रुरत नहीं पड़ती
• अपनी सभी आवश्यकताओं को खरीदने के लिए पर्याप्त विदेशी विनिमय प्रारक्षण मौजूद हैं
• सभी अत्यावश्यक काल सेवाओं की अपनी माँग अपने स्वदेशी उत्पादन से पूरा करता है
Answer
अपनी सभी आवश्यकताओं को खरीदने के लिए पर्याप्त विदेशी विनिमय प्रारक्षण मौजूद हैं
आयकर अधिनियम की धारा 44ए के तहत लेखा बहियों को रखने, अनुरक्षण करने या धारित करने में विफल होने पर ….. का जुर्माना लगाया जाता है?
• ₹ 25000
• ₹ 50000
• ₹ 2500
• ₹ 5000
Answer
₹ 25000
सामग्री, श्रम एवं व्यय ……… के अनुसार लागत के वर्गीकरण हैं?
• व्यवहार
• स्वभाव
• परिवर्तनीयता
• कारक के आधार
Answer
कारक के आधार
श्री मुरार लाल शर्मा (नीरस) के लिए अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध है?
• बच्चे और युवा
• पंजाब और हरियाणा क्षेत्र में आने वाले यात्री
• लोक गीत
• हरियाणा का इतिहास
Answer
बच्चे और युवा
…… कर्मचारियों के कार्य-निष्पादन का व्यवस्थित मूल्यांकन है?
• कार्य मूल्यांकन
• श्रम उत्पादकता
• गुण श्रेणीयन
• अभिवृत्ति मूल्यांकन
Answer
गुण श्रेणीयन
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ……. के लिए तीर्थ दर्शन योजना की घोषण की?
• हरियाणा के बच्चे
• हरियाणा के वरिष्ठ नागरिक
• हरियाणा के युवा
• हरियाणा के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
Answer
हरियाणा के वरिष्ठ नागरिक

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button