Samanya Gyan

Gram Sachiv Paper Solution With Answer Key 09/01/2021

Gram Sachiv Paper Solution With Answer Key 09/01/2021

आज की इस पोस्ट में हम आपको 09/01/2021 Morning Session में जो एग्जाम हुआ था वह बताने जा रहें हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा को हम अपनी वेबसाइट पर बता रहें है ताकि आप कम से कम समय में इसकी आंसर की से अपना स्कोर चेक कर सके है उसके लिए इस पोस्ट में Haryana Gram Sachiv का टेस्ट दिया गया है जो की हल किया हुआ हैं Haryana Gram Sachiv की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए थे उनमे से ही HSSC ने यह पेपर दिया है और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

1. एक विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय करने का अंतिम अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के स्पीकर
(D) मंत्रीमंडल
Answer
लोकसभा के स्पीकर
2. हरियाणा में एच.वी.पी.एन.एल. का मतलब है
(A) हरियाणा विद्युत परचेस निगम लिमिटेड
(B) हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
(C) हरियाणा वोल्टेज परचेस निगम लिमिटेड
(D) हरियाणा वोल्टेज प्रसारण निगम लिमिटेड
Answer
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड

3. …………..में काँग्रेस ने लाहौर में हुए अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ को अपना लक्ष्य बनाया ।
(A) 1928
(B) 1919
(C) 1929
(D) 1939
Answer
1929
4. इल्तुतमिश किस वंश का राजा था ?
(A) मुगल वंश
(B) लोदी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) गुलाम वंश
Answer
गुलाम वंश
5. 1946 में भारत की संविधान सभा के अंतरिम सभापति कौन थे ?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) राजेंद्र प्रसाद
Answer
सच्चिदानंद सिन्हा
6. ‘स्वतंत्रता व्यक्ति के व्यक्तित्व में बाह्य अवरोध के बिना अभिव्यक्ति करने की आजादी है” यह…………….. द्वारा कहा गया।
(A) टी. एच. ग्रीन
(B) प्रोफेसर लास्की
(C) प्रोफेसर जी. डी. एच. कोले
(D) सीले
Answer
प्रोफेसर जी. डी. एच. कोले
7. हरियाणा राज्य प्रतिवर्ष 23 सितंबर को ‘शहीदी किसकी स्मृति में मनाता है ?
(A) नूर मोहम्मद खान
(B) राव तुलाराम
(C) राजा नाहर सिंह
(D) बहादूर शाह
Answer
राव तुलाराम
9. ‘असत्य घोषणा करना’ हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में उल्लिखित है ?
(A) धारा 171
(B) धारा 161
(C) धारा 181
(D) धारा 191
Answer
धारा 171
10.एक तस्वीर की ओर इशारा करके एक व्यक्ति ने कहा, “मेरा कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है”। वह तस्वीर किसकी है ?
(A) उसके पुत्र की
(B) उसकी अपनी
(C) उसके पिता की
(D) उसके भतीजे की
Answer
उसके पुत्र की
11. हथिनी कुंड बैराज हरियाणा में किस नदी पर स्थित है ?
(A) सरस्वती
(B) यमुना
(C) साहिबी
(D) दोहन
Answer
यमुना

12. एमएस एक्सेल में, एक वर्कशीट, जिसे………………..भी कहते हैं, एक सारणी है जिसमें आप आँकड़ और आँकड़ों के नाम प्रविष्ट करते हैं ।
(A) स्प्रेडशीट
(B) आँकड़ा समुच्चय
(C) रॉम
(D) आँकड़ा कक्ष
Answer
स्प्रेडशीट
13. हरियाणा सरकार ने करनाल जिले में एक बागवानी परियोजना स्थापित करने के लिए किस देश के साथ भागीदारी की है ?
(A) इजरायल
(B) यू.एस.ए.
(C) जापान
(D) फ्रांस
Answer
इजरायल
14. हरियाणा की प्रत्येक पंचायत समिति द्वारा विभिन्न समितियों की नियुक्ति की जानी चाहिए और प्रत्येक समिति का…….. पदेन सचिव को होना चाहिए।
(A) राष्ट्रपति
(B) अध्यक्ष
(C) कार्यपालक अधिकारी
(D) आयुक्त
Answer
आयुक्त

15. हरियाणा की प्रत्येक पंचायत समिति को विभिन्न समितियों की नियुक्ति करनी चाहिए. प्रत्येक समिति में अध्यक्ष सहित अधिकतम कितने सदस्य होने चाहिए?
(A) 8
(B) 6
(C) 10
(D) 12
Answer
6
16. भूकंप की तरंगों को अभिलेखित करने वाले उपकरण का क्या नाम है ?
(A) एनीमोग्राफ
(B) पॉलीग्राफ
(C) सिस्मोग्राफ
(D) बैरोग्राफ
Answer
सिस्मोग्राफ
18. ‘हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 18 जिला परिषद की एक विशेष बैठक में कार्य के लिए वांछित कोरम क्या है ?
(A) कुल सदस्यों का आधा
(B) उस समय के लिए वास्तविक रूप से सेवारत सदस्यों का एक तिहाई
(C) कुल सदस्यों का एक तिहाई
(D) उस समय के लिए वास्तविक रूप से सेवारत सदस्यों का आधा
Answer
कुल सदस्यों का एक तिहाई
19. एक छोटा कैलेंडर है, जिससे डाटा-एंट्री वाले लिपिक एक तिथि प्रविष्ट कर सकते हैं ।
(A) फॉर्म
(B) टेक्स्ट बॉक्स
(C) कॉम्बो बॉक्स
(D) डेट पिकर
Answer
डेट पिकर

20. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 का कौन-सा अध्याय ‘जिला परिषद के कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित है ?
(A) अध्याय x
(B) अध्याय XVI
(C) अध्याय XII
(D) अध्याय IX
Answer
अध्याय XVI

21. 105 53 27 14 7.5 4.25
85 (A) (B) (C) (D) (e)
(C) के स्थान पर क्या होगा ?
(A) 11.5
(B) 9.5
(C) 9
(D) 11
Answer
11.5
22., हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के लिए सही उत्तर चुनिए।
(A) अध्याय XVIII ‘जिला परिषद के पर्यवेक्षण’ से संबंधित है
(B) अध्याय xvIn’संपत्ति, वित्त और कराधान’ से संबंधित है
(C) अध्याय xvII जिला परिषद’ से संबंधित है
(D) अध्याय XVIII कार्य के संचालन’ से संबंधित है
Answer
अध्याय XVIII ‘जिला परिषद के पर्यवेक्षण’ से संबंधित है

23. यदि a + b = 5 और 3a + 2b = 20 है, तो (3a + b) होगा
(A) 15
(B) 10
(C) 20
(D) 25
Answer
25

24. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा में बल्लभगढ़ का शासक था और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल था ?
(A) महाराजा अग्रसेन
(B) राजा पृथु
(C) राजा नाहर सिंह
(D) यादवींद्र सिंह
Answer
राजा नाहर सिंह

25. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 22 अप्रैल, 1993
(B) 22 मई, 1993
(C) 22 अप्रैल, 1994
(D) 22 मई, 1994
Answer
22 अप्रैल, 1994

26.रामचरितमानस के रचयिता कौन थे ?
(A) तुलसीदास
(B) कालीदास
(C) प्रेमदास
(D) मुंशीदास

Answer
तुलसीदास
27.जब 1966 में हरियाणा का निर्माण हुआ, तब बंसीलाल सरकार द्वारा राज्य के दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया था।
(A) पंजाबी
(B) हिंदी
(C) तमिल
(D) हरियाणवी
Answer
तमिल

28., हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसीले हैं ?
(A) 58
(B) 93
(C) 75
Answer
93

30. वर्षा ऋतु का स्वागत करने के लिए हरियाणा निम्नलिखित में से किस त्यौहार को मनाया जाता है।
(A) गणगौर
(B) तीज
(C) बैसाखी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
तीज

31. भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1959
(B) 1957
(C) 1952
(D) 1973
Answer
1959
32. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा महासागर है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Answer
प्रशांत महासागर

33. 2011 जनगणना और 2020 परिकल्पना के अनुसार हरियाणा के किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
Answer
फरीदाबाद
34. हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Answer
राज्यपाल
35 यदि y = 5 है, तो 10yNy3-y का मान क्या है ?
(A) 100
(B) 50N2
(C) 20015
(D) 500
Answer
500

36. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में यह घोषित किया कि वह को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करेंगे।
(A) गुडगाँव
(B) अंबाला
(C) थारी
(D) पानीपत
Answer
गुडगाँव

37. IPv6 की लंबाई
(A) 32 बिट्स
(B) 64 बिट्स
(C) 128 बिट्स
(D) 12 बिट्स
Answer
128 बिट्स

38. चीनी यात्री जुवेन ज़ांग ने थानेसर की यात्रा के शासन काल के दौरान की।
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) विष्णुवर्धन
(D) हर्षवर्धन
Answer
हर्षवर्धन

39. रु. 34 का 15 प्रतिशत क्या है ?
(A) रु. 3.75
(B) रू. 3.40
(C) रु. 4.50
(D) रु. 5.10
Answer
रु. 5.10

40. मैं 3 km दक्षिण में गया, फिर दाएं मुड़ा और 5. चला, फिर दाएँ मुड़ा और 7 km चला। अंत में कि दिशा में चला ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
Answer
उत्तर
41. “राज्य जीवन की अनावृत आवश्यकताओं में अस्तित में आता है और अच्छे जीवन के लिए अस्तित्व में बन रहता है।” यह ने कहा।
(A) सुकरात
(B) प्लेटो
(C) कौटिल्य
(D) अरस्तू
Answer
अरस्तू
42. 3 के प्रथम पाँच गुणजों का औसत है |
(A) 9
(B) 3
(C) 12
(D) 15
Answer
9

43. ‘दहशाला प्रणाली’ नामक राजस्व एकत्रण और कृषि कर की नयी प्रणाली हरियाणा में किसने शुरू की ?
(A) भुजबल
(B) बीरबल
(C) राजा टोडरमल
(D) राघोबल
Answer
राजा टोडरमल

44. किन दो पश्चिम एशियाई देशों ने 2020 में इजरायल के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किया हैं ?
(A) यूएई, बहरीन
(B) यूएई, कुवैत
(C) यूएई, सुडान
(D) यूएई, सऊदी
Answer
यूएई, बहरीन
45.अरब एक डिस्क का वह भाग जिसमे मास्टर बूट रिकार्ड होता है
(A) बूट सेक्टर
(B) फाइल एलोकेशन टेबल
(C) कैश
(D) फाइल सिस्टम
Answer
बूट सेक्टर
46. बसाई आर्द्रभूमि हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) झज्जर
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
Answer
गुरुग्राम

47. श्रीलंका की विधिक राजधानी कौन-सी है ?
(A) जाफ्ना
(B) कैण्डी
(C) श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
(D) नुगेगोड़ा
Answer
श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
48. निम्नलिखित में से कौन-सी झील हरियाणा में 1947 में दो छोटे टीलों को जोड़ने से बनती है ?
(A) हथिनी कुंड झील
(B) कर्ण झील
(C) बडखल झील
(D) दमदमा झील
Answer
बडखल झील
49.हरियाणा की प्रत्येक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद, अपनी पहली बैठक की नियत तारीख से की अवधि के लिए कार्य करेगी।
(A) 10 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Answer
5 वर्ष
50. 252 को अभाज्य संख्याओं के गुणनफल के रूप में – की तरह अभिव्यक्त किया जा सकता है ।
(A) 2x2x2x3x7
(B) 2x2x3x3x7
(C) 3x3x3x3x7
(D) 2x3x3x3x7
Answer
2x2x3x3x7

51. 5x. हरियाणा कितने विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित है ?
(A) 80
(B) 85
(C) 90
(D) 93
Answer
90

52. क्रोमियम परमाणु के एक 3d इलेक्ट्रॉन द्वारा महसूस की जाने वाली प्रभावी केंद्रकीय आवेश की गणना कीजिए
(z = 24)।
(A) 4.20
(B) 3.90
(C) 3.55
(D) 4.60
Answer
4.60

53. हरियाणा राज्य में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 21
(B) 23
(C) 24
(D) 22
Answer
22
54. अक्षरों का कौन-सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला के अंतरालों में क्रमानुसार रखे जाने पर उसे पूर्ण करेगा ? MONPM O NPMON PMON
(A) NMPO
(B) PNOM
(C) ONPM
(D) MONP
Answer
MONP
55. जब गजनवियों ने भारत के उत्तर-पश्चिम पर हमला किया, उस समय हरियाणा पर किस वंश का शासन था ?
(A) तोमर
(B) पुष्यभूति
(C) तुगलक
(D) गुप्त
Answer
तोमर

56. प्रत्येक आयन द्वारा वहन की जाने वाली कुल विद्युत का भाग कहलाता है।
(A) कूलम संख्या
(B) परिवहन संख्या
(C) रॉल्ट संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
परिवहन संख्या

57.इंदिरा गाँधी सूपर थर्मल शक्ति परियोजना हरियाणा जिले में स्थित है।
(A) यमुना नगर
(B) काकरोई
(C) झज्जर
(D) खेदर
Answer
झज्जर

58. लोकसभा का 17 वाँ स्पीकर कौन हैं ?
(A) ओम बिरला
(B) सुमित्रा महाजन
(C) मीरा कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ओम बिरला

59. हरियाणा का सितारा स्मारक समाधि है।
(A) ताराचंदजी महाराज
(B) नारायण स्वामी
(C) गोविंद सिंह
(D) शिवाजी
Answer
ताराचंदजी महाराज
.60 सीजीएस प्रणाली में बल की इकाई क्या है ?
(A) डाइन
(B) न्यूटन
(C) पाउंड
(D) जूल
Answer
डाइन
61.रानिया विधानसभा क्षेत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(C) हिसार
(D) सिरसा
Answer
सिरसा

62. हरियाणा से राज्यसभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 10
Answer
5

63. निम्नलिखित इकाईयों में से कौन-सी आंकड़ों की सबसे बड़ी मात्रा दर्शाती है?
(A) टेराबाईट
(B) किलोबाईट
(C) गीगाबाईट
(D) मेगाबाईट
Answer
टेराबाईट
64 निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं थे ?
(A) जी. डी. तापसे
(B) धर्मवीर
(C) महावीर प्रसाद
(D) ओम प्रकाश चौटाला
Answer
ओम प्रकाश चौटाला
65.ग्राम पंचायतों की संख्या वर्तमान में हरियाणा के किस जिले में सबसे कम है ?
(A) पानीपत
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) पंचकुला
Answer
फरीदाबाद

66. विषम संख्यात्मक युग्म चुनिए ।
(A) 58 – 50
(B) 83-75
(C) 49 – 42
(D) 25-17
Answer
49 – 42

67. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ ?
(A) 1664
(B) 1556
(C) 1761
(D) 1526
Answer
1556

68. कौन-सा नगर गुरुग्राम की तहसील नहीं है ?
(A) कोसली
(B) मानेसर
(C) पटौदी
(D) फारुख नगर
Answer
कोसली

69. चौड़ाई वाली एक दरार को सफेद प्रकाश से प्रकाशित किया जाता है । ‘a’ के किस मान के लिए तरंगदैर्घ्य 650nm के लाल प्रकाश हेतु प्रथम न्यूनतम 10 = 15° पर होगा ?
(दिया है sin 15° = 0.2588)
(A) 4.5 um
(B) 5 um
(C) 10 um
(D) 2.5 um
Answer
2.5 um

70. इंटरनेट पर सर्वरों के बीच ईमेल भेजने के लिए प्रयुक्त एक प्रोटोकॉल है।
(A) हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (HTTP)
(B) बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP)
(C) रियल टाइम प्रोटोकॉल (RTP)
(D) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (SMTP)
Answer
हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (HTTP)

71. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में पंचायती राज का दूसरा स्तर है?
(A) जिला पंचायत
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
पंचायत समिति
72. दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित कीजिए।
| 5 | 10 1 30 1 |? | 4 | 12 | | 6 | 12 | 367
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 7
Answer
2

73.निम्नलिखित में से किस नदी का स्रोत शिवालिक की पहाड़ियों में नहीं है ?
(A) घग्गर
(B) टांगरी
(C) मार्कंड
(D) दोहन
Answer
दोहन

74. रीना की आयु सुनीता की दोगुनी है । 3 वर्ष पूर्व, वह सुनीता से तीन गुणा बड़ी थी । अब रीना की आयु क्या है ?
(A) 7 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष
Answer
12 वर्ष

75. शिवाजी के मंत्रीमंडल के अष्टप्रधानों में वित्तमंत्री को के नाम से जाना जाता था।
(A) अमात्य
(B) पेशवा
(C) सुमंत
(D) शुरू नवीस
Answer
अमात्य

78. यदि किसी भाषा में REMOTE’का कूट ROTEME’ है, तो PNIICC’ के लिए कौन-सा शब्द आएगा ?
(A) PIECES
(B) PICNIC
(C) PICKLE
(D) PICKED
Answer
PICNIC

English Language

79.Read the sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence, mark the option of that part with error as your answer. If there is no error, mark (D). (Ignore errors of punctuation, if any.)
It was time that you started working.
(A) you started
(B) It was time that
(C) working
(D) No error
Answer
No error

80. Fill in the blank in the following sentence Fill in the with the correct form of the word given in the bracket.
The notice read ……….(accommodate) on first come first serve basis.
(A) Accommodation
(B) Accommodate
(C) Accommodating
(D) None of these
Answer
Accommodation

81. Choose the one which best expresses the meaning of the idiom given in bold in the following sentence.
She rode roughshod over her tenant when she decided to sell the house without informing her tenant about her pl
(A) Spoke rudely to
(B) Showed lack of consideration of feelings and wishes of feelings and wishes of
(C) Rejected the appeals of
(D) Insulted
Answer
Showed lack of consideration of feelings and wishes of feelings and wishes of

Directions (Questions 82 – 83): Fill in the blanks with appropriate words.

82. I hope you will not turn……….. request.
(A) up
(B) of
(C) around
(D) down
Answer
down

83. Students will go on an……….. .
(A) excurtion
(B) excusion
(C) ascursion
(D) excursion
Answer
excursion

82. Because of the heavy rain, the match was………. .
(A) called off
(B) set aside
(C) fallen off
(D) broken off
Answer
called off

83.साकेत की भाषा में का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रूप मिलता है।
(A) खड़ीबोली
(B) पाली
(C) अवधी
(D) ब्रज
Answer
खड़ीबोली

84. पंत को उनकी किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?
(A) चिदम्बरा
(B) लोकायतन
(C) गीतहंस
(D) ग्राम्या
Answer
चिदम्बरा

85. पथगति पेखल मो राधा, तखनुक भाव परान भए । पीड़ित रहल कुमुद निधि साधा ।। उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं ?
(A) कबीर
(B) विद्यापति
(C) प्रेमचंद
(D) मधुकर
Answer
विद्यापति

86. किसे आधुनिक हिन्दी साहित्य के निर्माता माना जाता है ?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) प्रेमचंद
(C) मैथिली शरण गुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
भारतेंदु हरिश्चंद्र

87. मूर्धन्य व्यंजन है |
(A) य
(B) प
(C) श
(D) ट
Answer

88. माधुर्य गुण को किसने ‘उक्ति वैचित्र्य’ कहा है ?
(A) वामन
(B) भोज
(C) राजशेखर
(D) मम्मट
Answer
वामन

89. ‘प्रगतिवाद’ किसकी कृति है ?
(A) अमृतराय..
(B) शिवदान सिंह चौहान
(C) प्रकाशचन्द्र गुप्त
(D) डॉ. देवराज
Answer
शिवदान सिंह चौहान

90. गुलेरीजी द्वारा संपादित पत्र कौन सा था |
(A) माधुरी
(B) समालोचक
(C) नागरी नीरद
(D) भारत मित्र
Answer
समालोचक

Haryana Gram Sachiv परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Gram Sachiv Paper Solution With Answer Key 09/01/2021 gram sachiv question paper hssc gram sachiv cut off gram sachiv previous year question paper in hindi hssc gram sachiv book pdf download hssc gram sachiv and canal patwari previous paper gram sachiv syllabus solved hssc papers hssc gov in gram sachiv से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button