Online Test

General Awareness For Competitive Exams

2018 अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस का विषय क्या है?
• चलो स्टार्ट-अप पूंजीगत समर्थन के साथ बेरोजगार प्रदान करके काम करते हैं
• सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए श्रमिकों को एकजुट करना
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम आंदोलन का जश्न मनाते हुए
• भावी उद्यमियों का समर्थन करके रोजगार को बढ़ावा देना
Answer
सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए श्रमिकों को एकजुट करना
2018 दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार किसने जीता है?
• अक्षय कुमार
• सलमान खान
• शाहरुख खान
• सलमान खान
Answer
अक्षय कुमार
गोबर-डीएचएएन योजना किस राज्य से कचरे से धन और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है?
• पंजाब
• उत्तर प्रदेश
• मध्य प्रदेश
• हरियाणा
Answer
हरियाणा
बरकाना झरने किस राज्य में स्थित है?
• छत्तीसगढ़
• कर्नाटक
• जम्मू और कश्मीर
• अरुणाचल प्रदेश
Answer
कर्नाटक
कौन व्यक्ति हाल ही में, 27वें सरस्वती सम्मान हेतु चुने गये है?
• शीतांशु यशचंद्र
• पुर्शोतम महेश्वरी
• आवेश खान
• विवेक शर्मा
Answer
शीतांशु यशचंद्र
हाल ही में किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है?
• जागृति ज्योति योजना
• राष्ट्रीय कृषि कल्याण योजना
• हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
• किसान विकास कल्याण योजना
Answer
हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीदें प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य निम्न में से कौन सा है?
• झारखंड
• महाराष्ट्र
• मध्य प्रदेश
• बिहार
Answer
महाराष्ट्र
‘डेमोक्रेट्स एण्ड डिसेन्टर्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
• रामचन्द्र गुहा
• अमिताव घोष
• हुसैन हक्कानी
• सुभाष चन्द्रा
Answer
रामचन्द्र गुहा
दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 किस देश में आयोजित किए जा रहे हैं?
• नेपाल
• श्रीलंका
• म्यांमार
• भारत
Answer
श्रीलंका
भारत को एफडीआई कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018 रैंकिंग में कौन-सा स्थान मिला है?
• 14वाँ
• 26वाँ
• 11वाँ
• 19वाँ
Answer
11वाँ
अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?
• कुतुबुद्दीन ऐबक
• मुहम्मद-बिन-तुगलक
• अलाउद्दीन खिलजी
• बलवन
Answer
कुतुबुद्दीन ऐबक
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
• सआदत खाँ – अवध
• मुर्शिद कुली खाँ – पंजाब
• चिनकिलिच खाँ – हैदराबाद
• बदन सिंह – भरतपुर
Answer
मुर्शिद कुली खाँ – पंजाब
चिल्का झील कहाँ स्थित है?
• उड़ीसा
• बिहार
• राजस्थान
• महाराष्ट्र
Answer
उड़ीसा
वर्ष 1929 में महान् मंदी (Great Depression) की शुरूआत किस देश में हुई थी?
• जर्मनी
• अमेरिका
• जापान
• ऑस्ट्रिया
Answer
अमेरिका
सत्य शोधक सभा के संस्थापक कौन थे?
• डॉ. आत्माराम पाण्डुरंग
• डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर
• गोपाल बाबा वाला
• ज्योतिबा फुले
Answer
ज्योतिबा फुले
किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है?
• नीदरलैण्ड्स
• स्विट्ज़रलैण्ड
• लक्जमबर्ग
• बेल्जियम
Answer
बेल्जियम
रेशम के कीड़े पालने को क्या कहते हैं?
• एपीकल्चर
• हॉर्टीकल्चर
• पिस्सीकल्चर
• सेरीकल्चर
Answer
सेरीकल्चर
भारत के संविधान निर्माताओं ने किस देश के संविधान से ‘समवर्ती सूची’ की प्रेरणा प्राप्त की थी?
• जापान
• ऑस्ट्रेलिया
• जर्मनी
• अमेरिका
Answer
ऑस्ट्रेलिया
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में उपबन्ध किया गया है?
• नागालैण्ड के सम्बन्ध में विशेष प्रावधानों का
• जम्मू और कश्मीर के लिए अस्थायी प्रावधानों का
• मणिपुर के सम्बन्ध में विशेष प्रावधानों का
• वित्तीय आपात स्थिति के सम्बन्ध में विशेष प्रावधानों का
Answer
जम्मू और कश्मीर के लिए अस्थायी प्रावधानों का
एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है
• 98.4°C
• 37°C
• 98.4°K
• 37°F
Answer
37°C
भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
• लोकसभा का उपाध्यक्ष
• विपक्षी दल का नेता
• राज्यसभा का अध्यक्ष
• लोकसभा का अध्यक्ष
Answer
विपक्षी दल का नेता
भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय अभयारण्य कौन-सा है?
• मानस वन्यजीव अभयारण्य
• जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभयारण्य
• डाम्पा वन्यजीव अभयारण्य
• बाँदीपुर अभयारण्य
Answer
जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभयारण्य
किस दिन को प्रतिवर्ष विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है?
• 16 दिसम्बर
• 16 नवम्बर
• 16 सितम्बर
• 26 सितम्बर
Answer
16 सितम्बर
‘गन-पाउडर’ किस मिश्रण से बनता है?
• पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
• चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
• पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
• पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल
Answer
चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
भारतीय रिज़र्व बैंक की ‘खुले बाजार की कार्रवाई’ किसे कहते हैं?
• स्टॉक्स का क्रय-विक्रय
• प्रतिभूतियों में व्यापार
• विदेशी मुद्रा की नीलामी
• स्वर्ण का क्रय-विक्रय
Answer
प्रतिभूतियों में व्यापार

इस पोस्ट में आपको General Awareness For Competative Exams frequently asked general knowledge questions in competitive exams general knowledge questions and answers for competitive exams 2019 general knowledge questions in competitive exams से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4 5 6 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button