Online Test

General Awareness For Competitive Exams

विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है-
• मणिपुर में
• बिलासपुर में
• कुआलालम्पुर में
• दिसपुर में
Answer
मणिपुर में
निम्नलिखित में से किसको ‘भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?
• कोच्चि
• नागपट्टनम
• मंगलूर
• नेल्लोर
Answer
नेल्लोर
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु पर सेवानिवृत होते हैं?
• 60 वर्ष
• 65 वर्ष
• 62 वर्ष
• 58 वर्ष
Answer
65 वर्ष
मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है-
• उरु-अस्थि
• अन्तः प्रकोष्ठिका
• अंतर्जघिका
• प्रगंडिका
Answer
उरु-अस्थि
संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है-
• WAN
• VAN
• LAN
• MAN
Answer
WAN
पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है-
• गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
• घर्षण को बढ़ाना
• स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
• मात्र सुविधा के लिए
Answer
गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
बच्चों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के तहत वर्ष 2018 का भारत पुरस्कार दिया जायेगा।
• सुश्री नेत्रवती ऍम चौहान
• राम कुमार दुलार
• करनबीर सिंह
• कुमारी नाजिया
Answer
कुमारी नाजिया
भारत ने ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का ख़िताब किसे पराजित कर जीता है ?
• अफगानिस्तान
• सऊदी अरब
• पाकिस्तान
• श्रीलंका
Answer
पाकिस्तान
उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर परमाणु बिजलीघर का निर्माण किया गया है?
• नरौरा में
• रायबरेली में
• मिर्जापुर में
• कानपुर में
Answer
नरौरा में
कम्प्यूटर सहायता प्राप्त डिज़ाइन (सी.ए.डी.) परियोजना का उत्तर प्रदेश में कौन-सा नगर केन्द्र है?
• आगरा
• लखनऊ
• इलाहाबाद
• कानपुर
Answer
कानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार ने किस तिथि को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है ?
• 23 जनवरी
• 25 जनवरी
• 26 जनवरी
• 24 जनवरी
Answer
25 जनवरी
‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ कब मनाया जाता है?
• जुलाई 17
• जनवरी 29
• जून 17
• जुलाई 28
Answer
जुलाई 28
वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट के अनुसार सरकार की आमदनी होती है ?
• केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
• ऋण से
• वस्तु और सेवा कर (GST) से
• आय कर से
Answer
वस्तु और सेवा कर (GST) से
पृथ्वी पर जीव की उत्पत्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ का सेट प्राथमिक जिम्मेदार है?
• ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
• हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
• कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
• कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम
Answer
कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
भारत के रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो पनडुब्बी से दागी जा सकेगी। इसका नाम क्या है?
• अस्त्र
• ब्रह्मोस
• पृथ्वी-4
• के-15
Answer
के-15
अक्सर नदियों के मुहाने पर डेल्टा बन जाता है, डेल्टा बनने का क्या कारण है?
• जब समुद्र में ज्वार उठता है, तो वह नदी के जल को रोक देता है और नदी द्वारा बहाकर लायी गयी रेत और चट्टानों के टुकड़े मुहाने पर गिरकर इकट्ठा हो जाते हैं एवं डेल्टा बनाते हैं
• समुद्र के पानी में लवण उपस्थित रहते हैं, इसलिए जब नदी समुद्र से मिलती है, तो नदी के पानी में निलम्बित (Suspended) अवस्था में उपस्थित रेत और चट्टानों के कण अवक्षेपित हो जाते हैं एवं तल में जमा होकर डेल्टा बनाते हैं
• नदी के जल का बहाव समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते बहुत कम हो जाता है, इसलिए जो पत्थर के टुकड़े, रेत आदि बहाकर ला रही थी, वे उसके मुहाने पर गिरकर इकट्ठा हो जाते हैं एवं डेल्टा बनाते हैं
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
नदी के जल का बहाव समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते बहुत कम हो जाता है, इसलिए जो पत्थर के टुकड़े, रेत आदि बहाकर ला रही थी, वे उसके मुहाने पर गिरकर इकट्ठा हो जाते हैं एवं डेल्टा बनाते हैं
जी.एम. गणित्र का उपयोग निम्नलिखित में से किसके संसूचन के लिए होता है?
• कोयला
• मीथेन गैस
• भूमिगत तेल
• रेडियो-सक्रियता
Answer
रेडियो-सक्रियता
220 वोल्ट पर चलना वाला एक हीटर पानी के कुछ मात्रा को 5 मिनट में उबाल देता है। यदि हीटर को 220 वोल्ट के बजाय 110 वोल्ट पर चलाया जाए, तो उतने ही पानी को उबालने में कितना समय लगेगा?
• 25 मिनट
• 15 मिनट
• 20 मिनट
• 10 मिनट
Answer
20 मिनट
निम्नलिखित में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बंधित है?
• थोरा
• वीधी
• तमाशा
• राउफ
Answer
थोरा
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? झील – प्रदेश
• रेनूका – हिमाचल प्रदेश
• हरिके – पंजा
• सुकना – राजस्थान
• वूलर – जम्मू-कश्मीर
Answer
सुकना – राजस्थान
मध्यकालीन यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?
• तुर्की
• फ्रांस
• मध्य एशिया
• मोरक्को
Answer
मोरक्को
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? कृषि – देश
• चेना – श्रीलंका
• मिल्या – पाकिस्तान
• लाडांग – मलेशिया
• तावि – मेडागास्कर
Answer
मिल्या – पाकिस्तान
‘मृत सागर’ (Dead Sea) को मृत सागर कहा जाता है क्योंकि
• इसका पानी खारा है
• इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है
• इसमें लहरें नहीं उठती हैं
• यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है
Answer
इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है
पानी में हवा का बुलबुला ……… के जैसा कार्य करता है।
• अवतल लेंस
• उभयोत्तल लेंस
• उत्तल लेंस
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अवतल लेंस
विश्व की सर्वाधिक लम्बी रेल सुरंग, गोटहार्ड (Gotthard) बेस टनल किस देश में हैं?
• इटली
• जापान
• स्विट्जरलैण्ड
• ऑस्ट्रेलिया
Answer
स्विट्जरलैण्ड

Previous page 1 2 3 4 5 6 7Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button