General Awareness For Competitive Exams

0 1,110

General Awareness For Competitive Exams

आज कि हमारी इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न दे रहे है जो आपके लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के साथ साथ आपके सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि करेगी अगर आप किसी भी परीक्षा या टेस्ट कि तैयारी कर रहे है तो यह आप के लिए पूर्ण रूप से लाभदायक सिद्ध होंगे इन प्रश्नों में से बहुत से प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके है तो आप इन्हें अच्छे से याद कर लें.

ग्रैंड कैनियन’ _____ में स्थित है।
• तापी नदी
• नाइजन नदी
• कोलोराडो नदी
• राइन नदी
Answer
कोलोराडो नदी
चाय पत्तियों के संसाधान (Processing) में निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया आवश्यक नहीं है?
• म्लानन
• बेल्लन
• शुष्कन
• किण्वन
Answer
किण्वन
निम्नलिखित के चयनित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा भारत के राष्ट्रपति का अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होता है:
• लोक सभा
• लोक सभा, राज्य सभा तथा विधान सभा
• राज्य सभा
• लोक सभा तथा राज्य सभा
Answer
लोक सभा, राज्य सभा तथा विधान सभा
मूल प्राक्कथन में 42वें संशोधन ने क्या तथ्य जोड़े?
• धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक
• लोकतान्त्रिक, गणतंत्र
• समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष
• प्रभुसत्ता-सम्पन्न समाजवादी
Answer
समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष
सरकार की स्थिरता _____ में आश्वस्त होती है।
• संसदीय शासन
• राष्ट्रपति शासन
• प्रत्यक्ष लोकतंत्र
• बहुव्यक्ति कार्यपालिका प्रणाली
Answer
राष्ट्रपति शासन
डाक मतदान को अन्यथा _____ कहा जाता है।
• बहु मतदान
• भारित मतदान
• गुप्त मतदान
• परोक्षी मतदान
Answer
परोक्षी मतदान
राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति दोनों की गैर-मौजूदगी में राष्ट्रपति पद का कार्यभार कौन सँभालता है?
• लोक सभा अध्यक्ष
• राज्य सभा का उपसभापति
• भारत का प्रधानमंत्री
• भारत का मुख्य न्यायाधीश
Answer
भारत का मुख्य न्यायाधीश
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता को खत्म किया गया व इसकी किसी भी रूप में होने से मना किया?
• अनुच्छेद 17
• अनुच्छेद 16
• अनुच्छेद 15
• अनुच्छेद 18
Answer
अनुच्छेद 17
निम्न में से कौन-सा वाद्ययंत्र बिना तार का है?
• गिटार
• सितार
• ट्रम्पेट
• वायलन
Answer
ट्रम्पेट
सूर्य की ऊर्जा का श्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
• नाभिकीय संलयन
• फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
• नाभिकीय विखंडन
• तापायनी उत्सर्जन
Answer
नाभिकीय संलयन
मदर टेरेसा का जन्म कहाँ हुआ था?
• भारत में
• स्विट्जरलैण्ड में
• अल्बेनिया में
• जर्मनी में
Answer
अल्बेनिया में
सर्वोच्च न्यायालय ने, किस मुकदमे के निर्णय में यह व्यवस्था दी कि, संविधान में प्रदत्त प्रस्तावना के मूल स्वरूप में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है?
• मिनर्वा मिल्स
• सज्जन सिंह
• केशवानंद
• गोलकनाथ
Answer
केशवानंद
निशांधाता किसकी कमी से होती है?
• विटामिन-E
• विटामिन-A
• ग्लूकोस
• विटामिन-B2
Answer
विटामिन-A
कुचीपुड़ी’ नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था?
• आंध्र प्रदेश
• पंजाब
• कर्नाटक
• राजस्स्थान
Answer
आंध्र प्रदेश
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?
• Lakshadweep
• Sikkim
• Arunachal Pradesh
• Goa
Answer
Sikkim
निम्नलिखित देशों के किस समूह से होकर विषवत् वृत्त गुजरता है
• ब्राजील, सूडान और मलेशिया
• वेनेजुएला, इथोपिया और इण्डोनेशिया
• ब्राजील, जाम्बिया और मलेशिया
• कोलम्बिया, केन्या और इण्डोनेशिया
Answer
कोलम्बिया, केन्या और इण्डोनेशिया
भारतीय भू-सर्वेक्षण ने भारत का अधिाकांश क्रोमाइट कहाँ पर पता लगाया है?
• कटक
• हुबली
• सिंहभूम
• मणिपुर
Answer
हुबली
आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?
• 1950
• 1942
• 1995
• अन्य
Answer
1942
आॅटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुक्सानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
• मिथेन
• कार्बन मोनोआॅक्साइड
• कार्बन डाइआॅक्साइड
• ओजोन गैस
Answer
कार्बन मोनोआॅक्साइड
किस नगर में Central Rice Research Institute है?
• बंगलुरू
• कोयम्बटूर
• कटक
• कानपुर
Answer
कटक
आॅस्कर से विभूषित पहले भारतीय कौन थे?
• मेहबूब खान
• सत्यजीत रे
• ए. आर. रहमान
• भानू अथाया
Answer
भानू अथाया
भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
• सूरत
• अहमदाबाद
• मुम्बई
• कोयम्बटूर
Answer
मुम्बई
‘रायसीन पहाड़ी’ कहाँ स्थित है?
• श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़’ भी कहते हैं
• जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
• वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
• कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई
Answer
जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
दादासाहेब फालके द्वारा भारत में निर्मित पहला वृत्तचित्र (Feature Film) था
• आलम आरा
• शकुन्तला
• राजा हरिश्चन्द्र
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
राजा हरिश्चन्द्र
ग्रांड ट्रंक रोड के किनारे, निम्नलिखित में से कौन-सा शहर नहीं बसा है?
• इलाहाबाद
• कानपुर
• अलीगढ़
• लखनऊ
Answer
लखनऊ

Leave A Reply

Your email address will not be published.