Online Test

Free Online Test For Railway Group D In Hindi

free online test for railway group d in hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Railway Recruitment Board परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में RRB Group D परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं RRB Group D की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

भारत की किस नदी को देश की राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है.
• ब्रह्मपुत्र
• महानदी
• गंगा
• कोसी
Answer
गंगा
निम्नलिखित उपकरणों में से किसको रक्तचाप नापने के लिए प्रयुक्त करते हैं
• हाइड्रोमीटर
• मल्टीमीटर
• सैलाइनोमीटर
• स्फिग्मो-मैनोमीटर
Answer
स्फिग्मो-मैनोमीटर
कौन मानव शरीर की जीवन रेखा है .
• कार्बोहाइड्रेट
• विटामिन
• प्रोटीन
• वसा
Answer
कार्बोहाइड्रेट
स्फिग्मो-मैनोमीटर किसमें रक्तदाब को मापता है.
• शिराओं
• धमनियां
• आखों
• श्लेषक
Answer
आखों
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी. उत्तर:- 1 अप्रैल 1935 1 जनवरी 1949 26 जनवरी 1950 29 जनवरी 1947
• 1 अप्रैल 1935
• 1 जनवरी 1949
• 26 जनवरी 1950
• 29 जनवरी 1947
Answer
1 अप्रैल 1935
यूरो क्या है
• दवा
• मुद्रा
• कम्पनी
• साबुन
Answer
मुद्रा
बब्बर शेर का निवास कहां है.
• गिर वन
• कान्हा
• कार्बेट पार्क
• दुधवा
Answer
गिर वन
औद्योगिक क्रांति कहांआरंभ हुई थी.
• फ्रांस
• जर्मनी
• इंग्लैंड
• रूस
Answer
इंग्लैंड
खान बहादुर खान की गतिविधियों का केंद्र कहां था.
• बरेली
• मेरठ
• कानपुर
• लखनऊ
Answer
बरेली
दिल्ली में विजय घाट किसकी समाधि को कहते हैं.
• महात्मा गांधी
• राजेंद्र प्रसाद
• लाल बहादुर शास्त्री
• जवाहरलाल नेहरू
Answer
लाल बहादुर शास्त्री
कुंभ मेला कहां पर नहीं लगता है.
• नासिक
• हरिद्वार
• इलाहाबाद
• मथुरा
Answer
मथुरा
पृथ्वी की तीन सकेंदरी परतो के ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है. सियाल उत्तर:- सीमा निफे इनमें से कोई नहीं
• सियाल
• निफे
• सीमा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सीमा
भारत की द्वितीय पंचवर्षीय योजना कब आरंभ हुई.
• 1 अप्रैल 1966
• 1 अप्रैल 1961
• 1 अप्रैल 1964
• 1 अप्रैल 1970
Answer
1 अप्रैल 1961
ग्रीक-रोमन कला कहाँ पाई गई है.
• एलोरा
• गांधार
• कलिंग
• कोणार्क
Answer
गांधार
इकोमार्क का संकेत चिह्न क्या है
• चीड़ का पेड़
• आम का पेड़
• नीम का पेड़
• मिट्टी का घड़ा
Answer
मिट्टी का घड़ा
लेह किस नदी के तट पर है.
• झेलम
• चिनाब
• सिंध
• रावी
Answer
सिंध
गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था.
• बड़ा इमामबाड़ा
• बुलंद दरवाजा
• जामा मस्जिद
• सिद्दी बशीर
Answer
बुलंद दरवाजा
अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में था
• जहांगीर
• अकबर
• शाहजहां
• बहादुरशाह
Answer
अकबर
सूफी संत मखदूम सरफुद्दीन मनेरी का संबंध किस संप्रदाय से है
• चिश्ती
• मदारी
• सुहरावर्दी
• फिरदौसी
Answer
फिरदौसी
अजंता की अप्सरा किस काल की उत्कृष्ट चित्रावली है.
• मौर्य काल
• कुषाण काल
• गुप्त काल
• सातवाहन काल
Answer
गुप्त काल
जनगणना 2011 के अनुसार कुल जनसंख्या की दृष्टि से किस राज्य का स्थान दूसरा है.
• उत्तर प्रदेश
• मध्य प्रदेश
• महाराष्ट्र
• राजस्थान
Answer
महाराष्ट्र
श्रीलंका में रहने वाले पिग्मी को किस नाम से जाना जाता है
• रेड इंडियन
• वेददा
• पैपुआ
• पूनन
Answer
वेददा
गंगा के डेल्टा में कौन से वन पाए जाते है .
• टैगा
• सुन्दरवन
• तराई
• सदाबहार
Answer
सुन्दरवन
मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है.
• 140-180 Mg%
• 180-200 Mg%
• 80-120 Mg%
• 120-140 Mg%
Answer
120-140 mg%
किस हवा को हिम भक्षणी के नाम से जाना जाता है.
• सिरोक्को
• खमसिन
• ब्लिजार्ड
• चिनूक
Answer
चिनूक
एलमुनियम का अयस्क कौनसा है.
• लियोनाइट
• फेरस ऑक्साइड
• सीडेराइट
• बॉक्साइट
Answer
बॉक्साइट
सेकरीन का निर्माण किससे होता है.
• टॉलुइन से
• फिनोल से
• प्रोपेन से
• ब्यूटेन से
Answer
टॉलुइन से
प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहां आयोजित हुआ था.
• वाशिंगटन
• रियो डी जैनेरो
• जेनेवा
• ब्यूनस आयर्स
Answer
रियो डी जैनेरो
मधुशाला किसकी कृति है
• हरिवंश राय बच्चन
• जयशंकर प्रसाद
• महादेवी वर्मा
• सुमित्रानंदन पंत
Answer
हरिवंश राय बच्चन
निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रुप में मनाया जाता है.
• 5 जून
• 15 सितंबर
• 4 नवंबर
• 14 दिसंबर
Answer
14 दिसंबर
नाथपा झाकरी परियोजना किस राज्य में है
• हिमाचल प्रदेश
• उत्तर प्रदेश
• मध्य प्रदेश
• अरुणाचल प्रदेश
Answer
हिमाचल प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्रीय सरकार का कर नहीं है.
• आय कर
• भूमि राजस्व
• सीमा शुल्क
• उत्पाद शुल्क
Answer
भूमि राजस्व

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button