Fci Delhi Watchman Old Paper In Hindi

0 924

Fci Delhi Watchman Old Paper In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Fci Delhi Watchman की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Fci Delhi Watchman का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

निम्नलिखित में से कौन-सा जलीय स्तनी नहीं है?
• डॉल्फिन
• दुगोंग
• मारमोट
• ह्वेल
Answer
मारमोट
स्वराज दल के संस्थापकों में कौन थे?
• महात्मा गाँधी
• मोतीलाल नेहरू
• जवाहरलाल नेहरू
• विपिन चन्द्र पाल
Answer
मोतीलाल नेहरू
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने लखनऊ में कब एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?
• सन् 1916
• सन् 1914
• सन् 1918
• सन् 1942
Answer
सन् 1916
तीन-चार वर्ष के बच्चे के दूध के दाँतों में नहीं होते?
• इनसीजर्स
• कैनाइन्स
• मोलर्स
• प्रीमोलर्स
Answer
मोलर्स
चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?
• चन्द्रगुप्त मौर्य
• चन्द्रगुप्त प्रथम
• हर्षवर्द्धन
• चन्द्रगुप्त द्वितीय
Answer
चन्द्रगुप्त द्वितीय
निम्नलिखित में कौन एक टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र है?
• नांग
• आकाश
• पृथ्वी
• त्रिशूल
Answer
नांग
गुरु नानकदेव का जन्म कब हुआ था?
• सन् 1469
• सन् 1496
• सन् 1449
• सन् 1694
Answer
सन् 1469
विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?
• भारत
• अमेरिका
• चीन
• जापान
Answer
चीन
अमजद अली खाँ किस विधा से सम्बन्धित हैं?
• सितार
• सरोद
• तबला
• सन्तूर
Answer
सरोद
भारत में निवास ग्रहण करने से पूर्व मदर टेरेसा कहाँ की नागरिक थी?
• अरमीनिया
• अल्बानिया
• सर्बिया
• बुल्गारिया
Answer
अल्बानिया
निम्न में से कौन विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित नहीं है?
• विद्युत पंखा
• टेलीफोन रिसीवर
• कार्बन माइक्रोफोन
• डायनेमो
Answer
कार्बन माइक्रोफोन
दिल्ली स्थित ‘शान्तिवन’ किसका समाधि स्थल है?
• इन्दिरा गाँधी
• जवाहरलाल नेहरू
• राजीव गाँधी
• लाल बहादुर शास्त्री
Answer
जवाहरलाल नेहरू
निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार एक समान हैं अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है जो समूह में नहीं आता है?
• 23
• 21
• 37
• 17
Answer
21
दी गई अक्षर श्रृंखला में लुप्त अक्षर ज्ञात कीजिए। H, I, K, N, ?
• O
• Q
• R
• S
Answer
R
‘इण्डिया विन्स फ्रीडम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
• जवाहरलाल नेहरू
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• मौलाना अबुल कलाम आजाद
• डॉ. राधाकृष्णन
Answer
मौलाना अबुल कलाम आजाद
अत्यधिक गर्म जलवायु में पाए जाते हैं।
• शीतनिष्क्रियता की क्षमता वाले जीव
• ग्रीष्मनिष्क्रियता की क्षमता वाले जीव
• कोक की मशीनें
• छोटी पूँछ वाले हिरन
Answer
ग्रीष्मनिष्क्रियता की क्षमता वाले जीव
जलकृषि (ऐक्वाकल्चर) होता है?
• जीवमण्डल का जलीय भाग
• पादपों से जल का उत्सर्जन
• खेती के लिए पानी का प्रयोग
• जीवों की जल मात्रा
Answer
खेती के लिए पानी का प्रयोग
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? 96 * 6 * 8 * 2
• + =, X
• X, =, +
• =, +, X
• =, X, +
Answer
+ =, X
स्पेन का राष्ट्रीय खेल क्या है?
• फुटबॉल
• हॉकी
• क्रिकेट
• साँडों की लड़ाई
Answer
साँडों की लड़ाई
पहला कृत्रिम रूप से संश्लेषित कार्बनिक यौगिक है?
• ग्लूकोज
• मेथेन
• बेन्जीन
• यूरिया
Answer
यूरिया
एस्पिरिन है?
• एक वेदनाहारी
• एक ज्वरहारी
• वेदनाहारी एवं ज्वरहारी
• एक सम्मोहक
Answer
वेदनाहारी एवं ज्वरहारी
माचिस की तीली का काला भाग मूलतः बना होता है?
• पीले फॉस्फोरस से
• काले फॉस्फोरस से
• चारकोल से
• कोक से
Answer
पीले फॉस्फोरस से
हास्य गैस है?
• NO
• N2O
• A और B दोनों
• उपरोक्त सभी
Answer
N2O
निम्नलिखित मसालों में से फूल की कलियों से प्राप्त होने वाला मसाला है।
• लौंग
• जीरा
• जायफल
• धनिया
Answer
लौंग
1.75, 5.6 तथा 7 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?
• 0.7
• 0.07
• 3.5
• 0.35
Answer
0.35
यदि (459 X 46 X 28 * X 484) का इकाई का अंक 2 हो, तो * के स्थान पर अंक क्या होगा?
• 3
• 5
• 7
• 2
Answer
2
‘बर्तन’ सम्बन्धित है चम्मच से, तो ‘कैलेण्डर’ सम्बन्धित है?
• समय से
• कागज से
• छपाई से
• तारीख से
Answer
तारीख से
हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है?
• महात्मा गाँधी
• खान अब्दुल गफ्फार खान
• राजीव गाँधी
• ए ओ ह्यम
Answer
ए ओ ह्यम

Leave A Reply

Your email address will not be published.