पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाले तत्व (घटते क्रम में) ट्रिक से याद करे
पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाले तत्व (घटते क्रम में) ट्रिक से याद करे
नमस्कार दोस्तो , हमारी पृथ्वी का निर्माण विभिन्न तत्वों से हुआ है ! आज हम आपको जो GK Tricks बताने जा रहे है उसके माध्यम से आप शीर्ष 6 तत्वों के नाम आसानी से घटते क्रम में याद रख पाऐंगे जिनका योगदान पृथ्वी के निर्माण में सर्वाधिक है !हम जानते है कि यदि समान्य ज्ञान को ऐसे याद करे तो एक टाइम के बाद भूल सकते है लेकिन यदि इनको ट्रिक के साथ याद किया जाये तो लम्बे समय तक याद रहती है और यदि भूल भी जाये तो एक बार देखने पर उसी टाइम याद हो जाती है और शोर्ट ट्रिक लगा के समान्य ज्ञान के बहुत से टॉपिक याद किये जा सकते है
ट्रिकी वर्ड तत्व
लो लोहा (35%)
आ आक्सीजन (30%)
सी सिलिकान (15%)
में मैंग्नीशियम (13%)
निकली निकिल (2.4%)
गंध गंधक (1.9%)
लो आसी में निकली गंध
तो दोस्तों इस प्रकार से आप पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाऐ जाने बाले तत्व (घटते क्रम में) ट्रिक से याद कर सकते है
ब्रिजमेनाइट के बारे में जानकारी
अमेरिकी भूवैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व ‘ब्रिजमेनाइट’ की खोज की. कई तत्वों के निष्कर्षण के बाद अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम ने इस तत्व का नाम ब्रिजमेनाइट रखा.
इस तत्व का नाम 1946 में भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भौतिक विज्ञानी पर्सी ब्रिजमैन के नाम पर रखा गया है. पर्सी ब्रिजमैन ने उच्च दबाब क्षेत्र वाले विभिन्न भू-संरचनाओं की प्रक्रिया को समझने में मदद की थी.
अंतरराष्ट्रीय मॉयनोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार किसी भी नए खोजे गए तत्व का औपचारिक नाम नही रखा जाता. अब तक इस खनिज को कैल्सियम टिटैनियम ऑक्साइड वाले पेरोव्स्काइट से जाना जाता रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल मॉयनोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार किसी खनिज को तब तक पृथक नाम नहीं किया जा सकता जब तक कि उसकी जांच के लिए उसका पर्याप्त नमूना नहीं मिल जाता. अमेरिकी भूवैज्ञानिकों के एक दल ने उल्कापिंड से अध्ययन के लिए पर्याप्त मात्रा में इस तत्व का नमूना करने के बाद आधिकारिक तौर पर इसका नाम ब्रिजमेनाइट दिया.
ब्रिजमेनाइट-
• ब्रिजमेनाइट पृथ्वी की भीतरी परत की 70 प्रतिशत मात्रा में तथा 38 प्रतिशत पृथ्वी की कुल अवयवों से बना है.
• यह उच्च घनत्व वाले मैग्नीशियम आयरन सिलिकेट से बना है.
• पृथ्वी के केंद्र की ओर 670 किलोमीटर गहराई से भीतरी परत शुरू होती है और इतनी अधिक गहराई के कारण ही वहां मौजूद इस तत्व का नमूना मिलना बेहद कठिन था.
इस पोस्ट में आपको देश gk पृथ्वी की संरचना pdf ज्वालामुखी ट्रिक नोबल गैस ट्रिक भारत के प्रमुख जलप्रपात की ट्रिक ंप गस ट्रिक हिमालय ट्रिक पृथ्वी की संरचना pdf download पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व भूपर्पटी पर सर्वाधिक पाए जाने वाला तत्व भूपर्पटी में तत्व पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.