ITIOnline Test

Electrician 2nd Semester Solved Paper in Hindi

Electrician 2nd Semester Solved Paper in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्न पत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप iTI Electrician 2nd Semester की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Electrician 2nd Semester का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

परमानेंट मूविंग कोईल उपकरण में नमी बल किस चीज़ से उपलब्ध होता है?
• एयर फ्रिक्शन
• एड्डी करंट
• फ्लूइड फ्रिक्शन
• (क), (ख) अथवा (ग)
Answer
एड्डी करंट
टांसफार्मर में कनज़र्वेटर टैंक का क्या उपयोग होता है?
• तेल के माप का संचालन करना
• तेल के माप को बढ़ाना
• (क) और (ख) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(क) और (ख) दोनों
आई जी बी टी के तीन सिरे क्या हैं?
• बेस, एम्मीटर और कलेक्टर
• गेट, सोर्स और ड्रेन
• गेट, एम्मीटर और कलेक्टर
• बेस, सोर्स और ड्रेन
Answer
गेट, एम्मीटर और कलेक्टर
इनमें से क्या है जो ट्रांसफार्मर में नहीं बदलता?
• करंट
• वोल्टेज
• फ्रीक्वेंसी
• इनमें से सभी
Answer
फ्रीक्वेंसी
सामान्य परिचालन व्यवस्था में कौन से ट्रांसफार्मर के सहायक को लगभग शॉर्ट सर्किट किया जाता है?
• सी टी
• पी टी
• डिस्ट्रीब्यूशन इंस्ट्रूमेंट्स
• पॉवर ट्रांसफार्मर
Answer
सी टी
ट्रांसफार्मर के लिए कौन-सी स्थिति महत्तम कार्य क्षमता की होती है।
• हिस्टेरिसिस घाटा = एड्डी करंट घाटा
• कोर घटा = हिस्टेरिसिस
• ताम्बे में घाटा = आयरन में घाटा
• कुल घाटा = 2/3 ताम्बे में घाटा
Answer
ताम्बे में घाटा = आयरन में घाटा
डीसी मोटर की गति बढ़ने पर क्या होता है?
• बैक ई एम ऐफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।
• बैक ई एम ऐफ़ घट जाता है किन्तु लाइन करंट बढ़ जाता हैं।
• बैक ई एम ऐफ़ और लाइन करंट दोनों बढ़ जाते है।
• बैक ई एम ऐफ़ और लाइन करंट दोनों घटता
Answer
बैक ई एम ऐफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।
डीसी मोटर के परिक्रमण की दिशा हम कैसे पता लगा सकते हैं?
• ऐम्पियर्स लॉ
• फ्लेमिंग लेफ्ट हैण्ड रूल
• फ्लेमिंग राईट हैण्ड रूल
• लेन्ज़ लॉ,
Answer
फ्लेमिंग लेफ्ट हैण्ड रूल
डी सी जनरेटर से उत्पन्न होने वाले ई एम ऐफ़ ……… प्रभावित ई एम ऐफ़ है।
• गतिहीन
• गतिशील
• मेगनेटिकली
• इलेक्ट्रोस्टेटिकली
Answer
गतिशील
सार्वजनिक इमारतों (ऑफिस) में आम तौर पर कौन-सा वायर सिस्टम लगाया जाता है।
• क्लीट वायरिंग
• कास्सिंग-कैपिंग वायरिंग
• C.T.S. वायरिंग
• कोंडूइट वायरिंग
Answer
कोंडूइट वायरिंग
डीसी जनरेटर में प्रयोग होने वाले कम्यूटेटर का क्या अर्थ है?
• करंट का संचयन
• घाटे को कम करना
• कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए
• एसी आर्मेचेर करंट को डीसी में बदलने के लिए
Answer
एसी आर्मेचेर करंट को डीसी में बदलने के लिए
एस सी आर क्या है?
• यूनिडायरेक्शनल स्विच (एक)
• बाईडायरेक्शनल स्विच (दो)
• फोर डायरेक्शनल स्विच (चार)
• इनमें से कोई नहीं
Answer
यूनिडायरेक्शनल स्विच (एक)
जे ऐफ़ ई टी है?
• एक करंट नियंत्रित उपकरण है।
• इसका इनपुट रेजिस्टेंस कम होता है।
• एक वोल्टेज नियंत्रित उपकरण है।
• हमेशा फॉरवर्ड बायस्ड होता है।
Answer
एक वोल्टेज नियंत्रित उपकरण है।
ट्रांसफार्मर का कोर किस वस्तु से बनता है?
• एल्युमीनियम
• कार्बन
• लेड
• सिलिकॉन स्टील
Answer
सिलिकॉन स्टील
ट्रांसफार्मर में कनज़र्वेटर का क्या कार्य है?
• उसे आतंरिक दोष से बचाने का कार्य करता
• ताम्बे और कोर दोनो के घाटे को कम करने का कार्य करता है।
• ट्रांसफार्मर के तेल को ठंडा करने का कार्य करता है।
• ट्रांसफार्मर के तेल के विस्तारण और संकुचन का ध्यान रखता है क्योंकि वातावरण में तापमान बदलता रहता है।
Answer
ट्रांसफार्मर के तेल के विस्तारण और संकुचन का ध्यान रखता है क्योंकि वातावरण में तापमान बदलता रहता है।
सेल में एनोड मड कहां संग्रहीत होता है?
• एनोड रॉड के नीचे
• कैथोड रॉड के नीचे
• एनोड रॉड पर
• कैथोड रॉड पर
Answer
एनोड रॉड के नीचे
मूविंग आयरन का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है?
• केवल डी सी
• केवल ए सी
• डी सी और ए सी दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
डी सी और ए सी दोनों
(0101)2 का दशमलव तुल्यमान क्या है?
• 5
• 6
• 7
• 8
Answer
5
फुल लोड रेंज में भी इनमें से कौन-सी डीसी मोटर की गति स्थिर होती है?
• सीरीज
• शंट
• कंपाउंड (क्युम्युलेटिव)
• इनमें से कोई नहीं
Answer
शंट
इनमें से कौन-सा उपकरण तत्कालिक मूल जब विद्युत मात्रा का संकलन किया जा रहा हो जो वह उस समय दर्शाता है?
• एब्सोल्युट इंस्ट्रूमेंट्स
• इन्डीकेटिंग इंस्ट्रूमेंट्स
• रिकॉर्डिंग इंस्ट्रूमेंट्स
• इंटीग्रेटिंग इंस्ट्रूमेंट्स
Answer
इन्डीकेटिंग इंस्ट्रूमेंट्स
पॉवर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने का एक आम तरीका है?
• नेचुरल एयर कुलिंग
• एयर ब्लास्ट कुलिंग
• ऑयल कुलिंग
• इनमें से कोई भी
Answer
ऑयल कुलिंग
फुल अद्दर से क्या सन्दर्भ है?
• सीक्वेनशियल सर्किट
• कोम्बिनेश्नल सर्किट
• कोम्बिनेश्नल सर्किट फीडबैक के साथ
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कोम्बिनेश्नल सर्किट
ट्रांसफार्मर के ब्रीदर में कौन-सी चीज़ भरी जाती है?
• सिलिका जेल
• सल्फ्यूरिक एसिड
• एसएफ 6
• मिनरल ऑयल
Answer
सिलिका जेल
यदि डीसी मोटर का आर्मेचर घूमता है तोई एम ऐफ़ कैसे प्रभावित होता है?
• स्वयं प्रभावित
• बेक ई एम ऐफ़
• म्युचवली इंड्यूसड ई एम ऐफ़
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बेक ई एम ऐफ़
डीसी मोटर के आर्मेचर को स्तरित क्यों किया जाता है?
• भार कम करने के लिए
• इंडक्टर को कम करने के लिए
• एड्डी करंट के घाटे को कम करने के लिए
• हिस्टेरिसिस घाटे को कम करने के लिए
Answer
एड्डी करंट के घाटे को कम करने के लिए
NOR गेट का आउट यदि 1 है तो, उपयुक्त में से कौन सा इनपुट कॉम्बिनेशन सही है?
• A= 1,B = 0
• A = 0, B = 1
• A = 0, B = 0
• इनमें से कोई नहीं
Answer
A = 0, B = 0
वेव वुड आर्मेचर के समान्तर पथों की क्या संख्या होती है?
• मशीन में जितने खम्बे हैं उतने ही
• दो के बराबर, खम्बों की गिनती पर निर्भर नहीं करता
• कम्यूटेटर सेगमेंट की गिनती के बराबर
• आर्मेचर कंडक्टर की गिनती के बराबर
Answer
दो के बराबर, खम्बों की गिनती पर निर्भर नहीं करता
डीसी मशीन का योक किस चीज़ से बनता है?
• तांबा
• कार्बन
• कास्ट आयरन
• सिलिकॉन स्टील
Answer
कास्ट आयरन
ओस्सिल्लोस्कोप का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए नहीं किया जा सकता?
• फ्रीक्वेंसी
• पीक सिग्नल वोल्टेज
• ऊर्जा
• वेव का आकार
Answer
ऊर्जा
ट्रांसफार्मर के प्राथमिक पक्ष की यदि 20 र्टन्स हैं। और उसका वोल्टेज अनुपात 220/110 V, हो तो सेकेन्डरी के र्टन्स होंगे?
• 110
• 220
• 10
• 20
Answer
10
वैद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है?
• KW
• KVA
• KVAR
• KWh
Answer
kWh
बुछोल्ज रिले किस पर सावधानियां और सुरक्षा प्रदान करता है?
• ट्रांसफार्मर के अन्दर इलेक्ट्रिकल डिफ़ॉल्ट पर
• ट्रांसफार्मर के बहार आउटगोइंग फीडर में यदि इलेक्ट्रिकल फाल्ट हो तो।
• बाहरी और आतरिक दोनों फाल्ट के लिए
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ट्रांसफार्मर के अन्दर इलेक्ट्रिकल डिफ़ॉल्ट पर
जे ऐफ़ इ टी का क्या अर्थ है?
• जॉइंट फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर
• जंक्शन फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांसिस्तिर
• जंक्शन फंक्शन इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जंक्शन फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांसिस्तिर
डीसी मशीन का कार्य क्षमता महत्तम कब होती है?
• लोहे का घाटा जब मैकेनिकल घाटे के समान
• परिवर्तनीय घाटा यदि स्थिरांक घाटे जितना हो
• स्थिरांक घाटा यदि फील्ड कॉपर घाटे जितना ही हो
• अवांछित घाटा यदि लम्बे के घाटे जितना हो तो
Answer
परिवर्तनीय घाटा यदि स्थिरांक घाटे जितना हो
आर्क वेल्डिंग में इनमें से कौन-सा जनरेटर प्रयोग किया जाता है?
• शंट जनरेटर
• सीरीज जनरेटर
• क्युम्युलेटिव कंपाउंड जनरेटर
• डिफेरेंशियल कंपाउंड जनरेटर
Answer
डिफेरेंशियल कंपाउंड जनरेटर
डीसी मोटर में आर्मेचर करंट की क्या दिशा होती है?
• वही जो जनरेटेड ई एम ऐफ़ से होती है।
• जनरेटेड ई एम ऐफ़ के विपरीत होती है।
• यह आर्मेचर ई एम ऐफ़ की दिशा पर निर्भर नहीं करता
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जनरेटेड ई एम ऐफ़ के विपरीत होती है।
एक अलग से उद्दीपित डीसी जनरेटर का फील्ड किस से जुड़ा होता है?
• आर्मेचर के साथ एक सीरीज में
• आर्मेचर के आर पार
• बाहरी सप्लाई सोर्स से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बाहरी सप्लाई सोर्स से
PVC का अर्थ है?
• पोलिविनाइल क्लोराइड
• पोस्ट वार्निश कंडक्टर
• प्रेस्ड एंड वारनिष्ड क्लॉथ
• पॉजिटिव वोल्टेज कंडक्टर
Answer
पोलिविनाइल क्लोराइड
एक डीसी मोटर सीरीज इलेक्ट्रिकल ट्रैक्शन के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि …….
• इससे शुरूआत के समय उच्च बल विकसित होता है।
• यह बहुत तेज़ चलता है।
• यह ज्यादा सस्ता है।
• यह इंडक्शन मोटर की भांति बनावट में उबड़ खाबड़ होता है।
Answer
इससे शुरूआत के समय उच्च बल विकसित होता है।
डायरेक्ट ऑन लाइन (डीओएल) बड़ी डीसी मोटर चलाने के लिए उपयुक्त नहीं है, क्यों?
• संभव है कि मोटर अलग चलना शुरू कर दे
• शुरूआत में बल कम हो जाता है।
• संभव है कि मोटर शुरू न हो
• शुरूआत का करंट बहुत ज्यादा होगा
Answer
शुरूआत का करंट बहुत ज्यादा होगा
डीसी मशीन का इन्ड्यूसड ई एम ऐफ़ किस के समानुपाती है?
• केवल फील्ड फ्लक्स
• आर्मेचर की गति से
• कितने कंडक्टर है।
• इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
उपयुक्त में से बाई-पोलर डिवाइस क्या है?
• IGBT
• GTO
• (क) और (ख) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
IGBT
AND गेट का आउट LOW ………. होगा।
• पूरे समय
• यदि इनपुट LOW हुआ तो
• यदि इनपुट बहुत ज्यादा होगा तब
• यदि सारे इनपुट HIGH हैं।
Answer
यदि इनपुट LOW हुआ तो
ट्रांसफार्मर का प्रयोग क्यों किया जाता है?
• एसी को डीसी में बदलने के लिए
• डीसी को एसी में बदलने के लिए
• डीसी वोल्टेज को बढ़ाने अथवा घटाने के लिए
• एसी वोल्टेज को बढ़ाने अथवा घटाने के लिए
Answer
एसी वोल्टेज को बढ़ाने अथवा घटाने के लिए
…….. एक ऐसा उपकरण है जो पृथ्वी और अपने सापेक्षित को इलेक्ट्रिक सर्किट के इंसुलेशन रेजिस्टेंस को मापता है?
• टेन्जेंट गेल्वनोमीटर
• मेग्गर
• करंट ट्रांसफार्मर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
मेग्गर
डीप्लीशन-मोड MOSFET
• केवल पॉजिटिव गेट वोल्टेज पर काम कर सकता है
• केवल नेगेटिव गेट वाल्टेज पर काम कर सकता है
• ओमिक क्षेत्र में काम नहीं कर सकता
• पॉजिटिव एवम् नेगेटिव गेट वोल्टेज दोनो में काम कर सकता
Answer
पॉजिटिव एवम् नेगेटिव गेट वोल्टेज दोनो में काम कर सकता
अम्मीटर सर्किट में ……… के ढंग से जोड़ा जाता है?
• सीरीज
• सामानांतर
• सीरीज या फिर समानांतर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सीरीज
ट्रांसफार्मर में ब्रीदर का क्या कार्य है?
• रिड्यूस्ड लोड के अन्दर ऑक्सीजन का प्रबंध न करना
• रिड्यूस्ड लोड के समय तेल को ठंडा करने के लिए
• ट्रांसफार्मर के तेल को ठंडा करना
• बाहर की हवा के अन्दर आते समय नमी को ट्रांसफार्मर के अन्दर आने से रोकना
Answer
बाहर की हवा के अन्दर आते समय नमी को ट्रांसफार्मर के अन्दर आने से रोकना
एम ओ एस ऐफ़ ई टी के तीन सिरे क्या हैं?
• कलेक्टर, एम्मीटर, बेस
• ड्रेन, सोर्स, बेस
• डेन, सोर्स, गेट
• कलेक्टर, एम्मीटर, गेट
Answer
ड्रेन, सोर्स, बेस
शुरू करने के लिए यदि शुरूआत में बड़ी डीसी मोटर का प्रयोग न किया जाए तो, ऐसा करंट खीन्चा जायेगा जो :
• संभवत: कम्यूटेटर और आर्मेचर को नुकसान कर सकता है।
• फुल लोड करंट से भी कई गुना ज्यादा होगा
• लाइन पर अत्यधिक वोल्टेज ड्राप का प्रबंधक होगा
• इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी

ITI Electrician परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti electrician 2nd semester question paper ,ncvt electrician theory question paper 2017 ,iti electrician 4th sem question paper ITI Electrician 2nd Sem Objective Questions Answers Paper ITI ncvt electrician theory 2nd semester 2018 आईटीआई 2nd सेमेस्टर एग्जाम पेपर 2018 आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी नोट्स इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button