Answer for वातावरण से क्या अभिप्राय है? खेलों के लिए स्वस्थ वातावरण संबंधी ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में लिखें।
वातावरण का अर्थ (Meaning of Environment)-हमारे चारों ओर सामाजिक, भौतिक या प्राकृतिक व रासायनिक आदि तत्त्वों का मेल है जिनसे हम निरंतर प्रभावित होते हैं। ये सभी तत्त्व जो मानव जीवन को किसी-न-किसी रूप में प्रभावित कर * वातावरण/पयांवरण कहलाता है। डगलस व डॉलैंड के अनुसार, “वातावरण उन सभी बाह्य शक्तियों व प्रभावों का जो संपूर्ण प्राणी जगत् के जीवन, स्वभाव, व्यवहार, विकास व परिपक्वता को प्रभावित करता है।