Online Test
DSSSB PRT Exam Question Paper 2017 In Hindi
DSSSB PRT Exam Question Paper 2017 In Hindi
DSSSB में PRT डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर हजारों नौकरियां निकाली गई हैं जिनके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और उसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. डीएसएसएसबी पीआरटी में भर्ती होने के लिए उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा तैयारी करनी पड़ेगी क्योंकि डीएसएसएसबी पीआरटी में भर्ती पाने के लिए लाखों उम्मीदवारों ने फार्म भरे हैं. तो जो उम्मीदवार DSSSB PRT की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए इस पोस्ट में DSSSB PRT से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो पहले डीएसएसएसबी पीआरटी की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं.
‘बहुत-सी भाषाओं को जानने वाले को कहते हैं।
• बहुभाषाविद्• बहुभाषाभाषी
• दुभाषिया
• बहुभाषिया
राजस्थान में झीलों की नगरी है।
• जयपुर• जोधपुर
• उदयपुर
• अजमेर
मुहावरों का सही अर्थ चुनें। ढाक के तीन पात
• आलस करना• ऊटपटॉग काम करना
• सदा एक सा
• झगड़ा करना
संसार में अधिकतम ट्यूबवेल किस देश में है?
• अमेरिका• ऑस्ट्रेलिया
• चीन
• भारत
विपरीतार्थक शब्द चुनें। दानी
• परोपकारी• स्वार्थी
• भिखारी
• कृपण
भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है?
• 21 वर्ष व 18 वर्ष• 18 वर्ष व 21 वर्ष
• 18 वर्ष व 18 वर्ष
• 18 वर्ष व 16 वर्ष
सही वाक्य का चयन करें।
• तुम उन को गुस्सा मत करो।• तुम उन पर गुस्सा मत करो।
• तुम उन के ऊपर गुस्सा मत करो।
• सभी गलत हैं।
पर्यायवाची शब्द चुनें। धरती
• देवी• विपुला
• अचला
• लोचन
75.पर्यायवाची शब्द चुनें। अनिल
• अनल• पवन
• पावक
• अनीक
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत होते हैं?
• 18• 20
• 22
• 12
राजस्थान राज्य के राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी तथा राज्य जन्तु क्रमशः हैं।
• खेजड़ी, गोडावण, चिंकारा• खेजड़ी, मोर, बाघ
• बबूल, गोडावण, शेर
• आम, मोर, बाघ
सही वाक्य का चयन करें।
• हमारे देश में अनेक जाति हैं।• हमारे देश में अनेकों जाति हैं।
• हमारे देश में अनेक जातियाँ हैं।
• हमारे देश में अनेकों जातियाँ हैं।
हवा में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है।
• ऑक्सीजन• कार्बन डाइऑक्साइड
• हाइड्रोजन
• नाइट्रोजन
ओजोन परत मिलती है ।
• थर्मोस्फीयर में• स्ट्रेटोस्फीयर में
• ट्रोपोस्फीयर में
• मिजोस्फीयर में
मनुष्य के शरीर की जैव-रासायनिक प्रयोगशाला है।
• आमाशय• यकृत
• आंत्र
• वृक्क
राजस्थान के लोगों का मुख्य व्यवसाय है।
• खनन• बेकरी
• मुर्गीपालन
• कृषि
त्रुटियुक्त वर्तनी का चयन करें।
• मूंगफली• हार्दिक
• सम्मीलित
• उज्ज्व ल
विजय स्तम्भ किसने बनवाया?
• महाराणा कुम्भा• महाराणा सांगा
• महाराणा प्रताप
• महाराज जयसिंह
डेंगू रोग का वाहक है।
• एडीज मच्छर• क्यूलेक्स मच्छर
• घरेलू मक्खी
• एनोफिलिज मच्छर
ठगी अथवा अनुचित व्यापारिक व्यवहार होने पर हमें शिकायत करनी चाहिए
• उपभोक्ता संरक्षण मंच को• जिला मुख्यालय को
• तहसील को
• ग्राम पंचायत को
एटीएम का पूरा रूप है।
• ऑटोमेटेड टेलर मशीन• ऑल टाइम मनी
• ऑटोमेटेड ट्रान्सफर मशीन
• ऑडिट टेलर मशीन
विपरीतार्थक शब्द चुनें।परोक्ष
• प्रत्यक्ष• विपक्ष
• निष्पक्ष
• अक्ष
गणगौर का त्योहार मनाया जाता है।
• श्रावण शुक्ल तीज को• चैत्र शुक्ल तीज को
• भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी को
• चैत्र शुक्ल नवमी को
सौर सैल द्वारा किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है?
• रासायनिक ऊर्जा• नाभिकीय ऊर्जा
• प्रकाश ऊर्जा
• चुम्बकीय ऊर्जा
कौन-सा शब्द बहुवचन है?
• हवा• आग
• समाचार
• वर्षा
पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्देश्य है।
• पोलियो का उपचार• पोलियो से उत्पन्न लकवा को रोकना
• पोलियो का सम्पूर्ण उन्मूलन करना
• उपरोक्त सभी
पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती है?
• द्रव• ठोस
• गैस
• प्लाज्मा
धैर्यवान व्यक्ति विपत्ति में भी नहीं होता है।
• अधीर• दुःखी
• विचलित
• आवर्ती
कम्प्यूटर के माध्यम से भेजे जाने वाले सन्देश को कहते हैं।
• एसएमएस• फैक्स
• ई-मेल
• टेलीग्राम
मुहावरों का सही अर्थ चुनें। तीन तेरह करना
• टालमटोल करना• हरा देना
• सिद्धान्तहीन होना
• बिखर जाना