Online Test

DMRC Maintainer Electrician Previous Year Question Paper

DMRC Maintainer Electrician Previous Year Question Paper

Delhi Metro Rail Corporation द्वारा हर साल Maintainer Electrician के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए DMRC Maintainer Electrician की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको DMRC Maintainer Electrician Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

1. मापन के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण को एक समान संयोजित करोगे ?

• फ्रीक्वेंसी मीटर और P.F. मीटर
• वोल्ट मीटर और फ्रीक्वेंसी मीटर
• वोल्ट मीटर और P.F. मीटर
• वोट मीटर और वोल्ट मीटर
उत्तर. वोल्ट मीटर और फ्रीक्वेंसी मीटर

2. कौन सा उपकरण विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर कार्य करता है?

• वाशिंग मशीन
• फूड मिक्सर
• टोस्टर
• टेबल फैन
उत्तर. टोस्टर

3. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति उच्च वोल्टता एवं धारा को मापन हेतु सुरक्षित मान तक घटा देती है ?

• मैगाओह्ममीटर
• ऑटो ट्राँसफॉर्मर
• परिवर्तनीय ट्राँसफॉर्मर
• यंत्र ट्राँसफॉर्मर
उत्तर. यंत्र ट्राँसफॉर्मर

4. उभरे-ध्रुव घूर्णक (Salient-Pole Rotor), बेलनाकार घूर्णक (Cylinderical Rotor) की तुलना में कैसे होते हैं?

• व्यास में छोटे और अक्षीय लम्बाई में बड़े
• व्यास में बड़े और अक्षीय लम्बाई में छोटे
• व्यास तथा अक्षीय लम्बाई दोनों में बड़े
• व्यास तथा अक्षीय लम्बाई दोनों में छोटे
उत्तर. व्यास में बड़े और अक्षीय लम्बाई में छोटे

5. उच्च प्रेरण मोटर के प्रारम्भन हेतु प्रयुक्त ट्राँसफॉर्मर कौन सा है?

• ऑटो ट्राँसफॉर्मर
• अपचायी ट्राँसफॉर्मर
• विभव ट्राँसफॉर्मर
• दो वेष्ठन ट्राँसफॉर्मर
उत्तर. अपचायी ट्राँसफॉर्मर

6. अर्द्ध-तरंग दिष्कारी के डायोड के आर-पार PIV वोल्टता किसके बराबर होगी ?

• शिखर द्वितीयक वोल्टता की आधी
• शिखर द्वितीयक वोल्टता के बराबर
• शिखर-से-शिखर द्वितीयक वोल्टता
• शिखर-से-शिखर प्राथमिक वोल्टता
उत्तर. शिखर-से-शिखर द्वितीयक वोल्टता

7. तारापुर परमाणु शक्ति केन्द्र किसमें है?

• CANDU प्रकार के रिएक्टर
• बॉयलिंग वाटर रिएक्टर्स
• दबावयुक्त जल रिएक्टर्स
• गैस कूल्ड रिएक्टर्स
उत्तर. बॉयलिंग वाटर रिएक्टर्स

8. उपभोक्ता परिसर में सेवा संयोजन या तो ओवरहैड या ओवर हैड लाइन से दोहन द्वारा भूमिगत केबल से प्रदान की जाती है। सेवा संयोजन लाइन ओवर हैड लाइन से किस बिंदु पर दोहन करना चाहिए।

• केवल मध्य विस्तार
• विस्तार से होकर किसी बिन्दु
• सहारे का बिन्दु
• सहारे से एक मीटर दूर किसी बिन्दु
उत्तर. सहारे का बिन्दु

9. किसी दीर्घ-शंट डी० सी० मोटर की भार-रहित क्षतियाँ ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि किफायती है?

• हॉपकिन्सन परीक्षण
• स्विनबर्न परीक्षण
• मन्दन परीक्षण
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. स्विनबर्न परीक्षण

10. सावधानी के तौर पर, हीटर, इलेक्ट्रिक आयरन, वाटर हीटर में प्रयुक्त ऊष्मक तत्व के तापक्रम को किससे अधिक नहीं होना चाहिए।

• 335°C
• 635°C
• 735°C
• 1035°C
उत्तर. 1035°C

11. किसी दी गई शंट मोटर की अंकित घूर्णन गति 1050 R.P.M. है। इस मोटर को 1200 R.P.M. गति पर चलाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी गति नियंत्रण विधि उपयुक्त होगी ?

• आर्मेचर धारा प्रतिरोध नियंत्रण विधि
• क्षेत्र प्रतिरोध नियंत्रण विधि
• वार्ड-लियानार्ड नियंत्रण विधि
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. क्षेत्र प्रतिरोध नियंत्रण विधि

12. वह मोटर जिसका रोटर व स्टेटर का घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र समान चाल पर घूमता है,वह क्या कहलाता है।

• प्रेरण मोटर
• सपवलय प्रेरण मोटर
• सिंक्रोनस मोटर
• यूनिवर्सल मोटर
उत्तर. सिंक्रोनस मोटर

13. उच्च प्रारम्भी बलाघूर्ण (High Starting Torque) के लिए निम्नलिखित में से कौन सी मोटर उपयुक्त है?

• शंट मोटर
• संचयी यौगिक मोटर
• श्रेणी
• यौगिक मोटर
उत्तर. श्रेणी

14. कितने वोल्टेज तक के लिये सामान्यतया केबिल प्रयुक्त की जाती है।

• 33 KV
• 11 KV
• 66 KV
• 400 V
उत्तर. 33 KV

15. प्रेरण मोटर की शून्य-भार धारा, पूर्ण भार धारा की प्रश्न की लगभग कितने प्रतिशत होती है।

• 10
• 20
• 40
• 75
उत्तर. 40

16. लेड एसिड बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य कौन सा है ?

• सिल्वर पोटैशियम सायनाइड
• तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
• अमोनियम क्लोराइड
• पोटैशियम हाइड्रोक्साइड
उत्तर. तनु सल्फ्यूरिक अम्ल

17. कन्डू रिएक्टर किसका प्रयोग करता है ?

• ईंधन के रूप में अत्यधिक संवर्द्धित यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में हल्के जल (Light Water) का
• ईंधन के रूप में प्राकृतिक यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में भारी जल (Heavy Water) का।
• ईंधन के रूप में संवर्धित यूरेनियम का तथा मंदक व शीतलक के रूप में साधारण जल का
• केवल उर्वर पदार्थ का
उत्तर. ईंधन के रूप में प्राकृतिक यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में भारी जल (Heavy Water) का।

18. सेतु दिष्टकारी के प्रत्येक डायोड में से प्रवाहित होने वाली धारा किसके बराबर होती है ?

• भार-धारा (Load-Current) के
• भार-धारा के दोगुने के
• भार-धारा के आधे के
• भार-धारा के चार गुने के
उत्तर. भार-धारा (Load-Current) के

19. गति नियंत्रण का कौन सा तरीका मुख्य रूप से बिजली ट्रेनों में लागू किया जाता है?

• सीरीज फील्ड टैपिंग मेथड
• सीरीज फील्ड डाइवर्टर मेथड
• सीरीज पैरेलल मेथड
• सप्लाई वोल्टेज कंट्रोल मेथड
उत्तर. सीरीज फील्ड डाइवर्टर मेथड

20. क्या हो जाएगा जब ओवरहैड आपूर्ति लाइन का एक लाइन कन्डक्टर टूट कर भूमि पर छू जाए?

• करेन्ट भूमि में प्रवाहित होने लगेगा
• सप्लाई वोल्टेज बढ़ जाएगी
• कन्डक्टर में कोई करेन्ट प्रवाहित नहीं होगा
• उक्त में कोई नहीं
उत्तर. करेन्ट भूमि में प्रवाहित होने लगेगा

21. एक कॉलपिट्स ऑसिलेटर किसका उपयोग करता है?

• एक टेप्ड इंडक्टर
• एक टेप्ड कैपेसिटर
• न ही टेप्ड इंडक्टर और न ही कैपेसिटर का
• टेप्ड इंडक्टर और कैपेसिटर दोनों का
उत्तर. एक टेप्ड कैपेसिटर

22. MCCB का तात्पर्य है ।

• Miniature Current Circuit Breaker
• Maximum Current Circuit Breaker
• Moulded Cabinet Circuit Breaker
• Moulded Case Circuit Breaker
उत्तर. Moulded Case Circuit Breaker

23. डी.सी. जनित्रों में ब्रशेज के जल्दी घिस जाने का क्या कारण हो सकता है?

• अधूरा सम्पर्क
• अत्यधिक चिंगारी पैदा होना
• दिक्परिवर्तन की सतह खुरदरी होना
• उपर्युक्त में से कोई भी
उत्तर. उपर्युक्त में से कोई भी

24. पॉवर केबिलों में प्रयुक्त कन्डक्टर का आकार किस पर निर्भर करता है ?

• ऑपरेटिंग वोल्टेज पर
• पॉवर फैक्टर पर
• प्रवाहित होने वाले करेन्ट पर
• प्रयुक्त की गई इन्सुलेशन के प्रकार पर
उत्तर. प्रवाहित होने वाले करेन्ट पर

25. प्रतिदीप्त दीपों में नवीनतम दीप कौन सा है?

• शीघ्र प्रारम्भी दीप
• पूर्व-तत्प दीप
• ग्लो (Glow) दीप
• तुरंत प्रारम्भी दीप
उत्तर. ग्लो (Glow) दीप

26. एकल-फेज संधारित्र मोटर में शोर होने का एक कारण है?

• लघु-परिपथ’ हुई मुख्य कुण्डलन
• लघु-परिपथ’ हुई प्रारम्भी कुण्डलन
• अतिभार रिले परिपथ में ढीले संयोजन
• ढीली घूर्णक छड़े
उत्तर. ढीली घूर्णक छड़े

27. केबल का उपयोग करते समय ,वायरिंग केबल में मजबूती व नियंत्रण के लिये अलग-अलग बंडल को उपयोग करने की सलाह दी जाती है। बंडल को अलग करने का क्या कारण है ?

• पावर केबल से कंट्रोल केबल में ऊष्मा स्थानांतरण से बचाना
• दोनों केबलों को मिलने से रोकना
• वायरिंग को अच्छा दिखने के लिए
• दोनों केबलों में गलत संपर्कन से बचना
उत्तर. पावर केबल से कंट्रोल केबल में ऊष्मा स्थानांतरण से बचाना

28. मध्य-भ्रूवों (Interpoles) को सामान्यत किसमे संयोजित किया जाता है ?

• क्षेत्र वेष्ठन के समानान्तर में
• क्षेत्र वेष्ठन की श्रेणी में
• भार (Laod) के समानान्तर में
• भार की श्रेणी में
उत्तर. क्षेत्र वेष्ठन की श्रेणी में

29. डी.सी. जनित्र क्षेत्र के आर्मेचर को परतदार (Laminated) किसलिए बनाया जाता है ?

• उसका कुल वजन घटाने के लिए
• क्रोड़ को अचालक बनाने के लिए
• सँवर-धारा क्षति को घटाने के लिए
• उपर्युक्त सभी के लिए
उत्तर. सँवर-धारा क्षति को घटाने के लिए

30. कोरोना के होने पर ओज़ोन की उपस्थिति से क्या होता है ?

• पॉवर फैक्टर में सुधार होता है।
• पॉवर फैक्टर कम होता है
• पदार्थ संक्षारित होता है।
• नियंत्रण में सुधार होता है।
उत्तर. पदार्थ संक्षारित होता है।

31. सार्वत्रिक (Universal) मोटर की घूर्णन दिशा किससे प्रतिवर्तित की जाती है?

• केवल क्षेत्र संयोजनों के अन्तर्विनिमय से।
• केवल आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से।
• क्षेत्र अथवा आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. क्षेत्र अथवा आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से

32. एकल-फेज़ सार्वत्रिक मोटर चालू होने से असफल क्यों हो जाती है ?

• आपूर्ति वोल्टता उपलब्ध नहीं है।
• आपूर्ति वोल्टता, मोटर की क्षमता से अधिक है।
• ब्रशों की लम्बाई 10& घट गई है।
• प्रारम्भन के समय मोटर पर कोई भार नहीं है।
उत्तर. आपूर्ति वोल्टता उपलब्ध नहीं है।

33. परिचालन-प्रवर्द्धक (OP-Amp) में ऋणात्मक पुनर्निवेश (Feedback) का उपयोग किसको बढ़ाता है?

• आवृत्ति प्रतिफल
• प्रवर्द्धन स्थिरता
• लाभ (गेन)
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. प्रवर्द्धन स्थिरता

34. किसी मकान में तार डलवाने के लिए जिसमें बिन्दुओं की समान संख्या व टर्मिनल सिस्टम में तार लूप में है, केबल की लम्बाई को कम करने के लिए निम्नलिखित में से किस वायरिंग सहायक सामग्री की जरूरत होगी, उसकी पहचान कीजिए ?

• टू वे स्विच
• इंटरमीडिएट स्विच
• दो प्लेट वाली सीलिंग रोज
• तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज
उत्तर. तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज

35. अर्द्ध-तरंग दिष्टकारी (Half-Wave Rectifier) की अपेक्षा पूर्ण-तरंग दिष्टकारी (Full-Wave Rectifier) में क्या कमी है ?

• इसकी ‘रिपिल’ आवृत्ति उच्च होती है।
• इसका डी.सी. आउटपुट स्तर उच्च होता है।
• प्रत्येक डायोड, आधी भार-धारा वहन करता है।
• इसमें ऐसे भारी ट्राँसफॉर्मर की आवश्यकता समाप्त होती है जिसकी द्वितीयक कुण्डलन में केन्द्रीय सिरा निकला हुआ हो।
उत्तर. इसमें ऐसे भारी ट्राँसफॉर्मर की आवश्यकता समाप्त होती है जिसकी द्वितीयक कुण्डलन में केन्द्रीय सिरा निकला हुआ हो।

36. हाईटेंशन ओवरहैड चालक को कतार में खड़े बिजली के खंभों पर सीधा रखने के लिये किस प्रकार का अचालक (इंसुलेटर) उपयोग में लाया जाता है?

• पोस्ट इंसुलेटर
• पिन टाइप इंसुलेटर
• स्टे इंसुलेटर
• ‘शैक्कल’ इंसुलेटर
उत्तर. पिन टाइप इंसुलेटर

37. कोरोना किसके द्वारा प्रभावित होता है।

• चालक के आकार
• चालक की बनावट और सतह की स्थिति
• परिचालन वोल्टेज
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

38. 1 मेगा हर्ट्ज़ ऑसिलेटर एक वेव उत्पन्न करता है जिसकी लम्बाई क्या है ?

• 3 मीटर
• 3 से.मी.
• 300 मीटर
• 300 से.मी.
उत्तर. 300 मीटर

39. किसी केबिल की सामान्य रूप से जीवन की संभावना कितने वर्ष की है।

• 5 वर्ष
• 15 वर्ष
• 25 वर्ष
• 50 वर्ष
उत्तर. 15 वर्ष

40. ऑसिलेशन आरंभ करने के लिए, ऑसिलेटर का लूप गेन, एकल कितना होना चाहिए।

• से कम
• के बराबर
• से अधिक या कम से कम
• के बराबर
उत्तर. से अधिक या कम से कम

41. सिंक्रोनस मोटर स्टार्ट कैसे होता है?

• केवल लेगिंग पॉवर फैक्टर पर
• केवल लीडिंग पॉवर फैक्टर पर
• दोनों प्रकार के पॉवर फैक्टरों पर, अर्थात् लैगिंग व लीडिंग पर
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. दोनों प्रकार के पॉवर फैक्टरों पर, अर्थात् लैगिंग व लीडिंग पर

42. फ्लैशिंग परिपथ में प्रयोग किया जा सकने वाला प्रतिदीप्त दीप कौन सा है ?

• बैलास्ट दीप (Ballast Lamp)
• पूर्व-तप्त दीप (Pre-Heat Lamp)
• तुरंत प्रारम्भी दीप (Instant Start Lamp)
• शीघ्र प्रारम्भी दीप (Rapid Start Lamp)
उत्तर. तुरंत प्रारम्भी दीप (Instant Start Lamp)

43. डी.सी. जनित्र में कौन सी क्षति, भार के साथ-साथ परिवर्तित होती है ?

• ताम्र क्षति
• भंवर-धारा क्षति
• शैथिल्य क्षति
• वायु घर्षण क्षति
उत्तर. ताम्र क्षति

44. परमाणु रिएक्टर में परिनियामक का क्या कार्य होता है?

• अतिरिक्त न्यूट्रॉनों को अवशोषित करना
• न्यूट्रॉनों की ऊर्जा को बढ़ाना
• न्यूट्रॉनों को मंद करना
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. न्यूट्रॉनों को मंद करना

45. मोटर को प्रतिष्ठित करने से पहले एक उचित फाउण्डेशन प्रदान करना आवश्यक होता है। जहाँ फाउण्डेशन का बोल्ट कंक्रीट में दबा होता है, उनकी स्थिति बहुत शुद्धता के साथ निर्धारित करनी चाहिए। फाउण्डेशन बोल्ट की स्थिति का सही-सही स्थान किसके द्वारा किया जाता है।

• स्टील नियम
• टैम्पलेट
• ट्राई स्क्वायर
• प्लम बॉब
उत्तर. टैम्पलेट

46. स्कॉट-संयोजन, किसमे स्थानान्तरण हेतु प्रयोग किया जाता है।

• एकल-फेज आपूर्ति को 3-फेज आपूर्ति
• एकल-फेज आपूर्ति को 2-फेज आपूर्ति
• 3-फेज आपूर्ति को 2-फेज आपूर्ति में
• स्टार-संयोजित प्राथमिक को डेल्टा-संयोजित द्वितीयक
उत्तर. 3-फेज आपूर्ति को 2-फेज आपूर्ति में

47. निष्क्रिय सुर-नियंत्रक (Kpassive Tone-Control) परिपथ में क्या प्रयुक्त होते हैं?

• डायोड्स तथा ट्राँसिस्टर्स
• संधारित्र तथा प्रतिरोधक
• डायोड्स तथा प्रतिरोधक
• परिणामित्र (Transformer)
उत्तर. संधारित्र तथा प्रतिरोधक

48. केबिल में प्रयुक्त कन्डक्टर के रूप में ताँबा कैसा होता है ?

• कठोर खिंचा हुआ
• एनील किया हुआ
• क्रोमियम के साथ मिश्र धातु
• कठोरीकरण (Hardened) और टेम्पर्ड किया हुआ
उत्तर. एनील किया हुआ

49. उच्च प्रतिरोध वाले परिपथ में वोल्टता मापन के लिए उच्च आन्तरिक प्रतिरोध के वोल्टमीटर का प्रयोग करना चाहिए। निम्न में से इसका क्या कारण है ?

• वोल्टेज नापते समय प्रतिरोधक के ओवरलोडिंग से बचा जाये
• जब तापक्रम बदलता है तो गलती को रोके
• मीटर की आन्तरिक खपत से मापन त्रुटि को छोटा बनाये रखता है।
• मीटर को ओवरलोडिंग से बचाता है।
उत्तर. मीटर की आन्तरिक खपत से मापन त्रुटि को छोटा बनाये रखता है

50. यदि डीसी मोटर का आर्मेचर घूमता है तो ई एम एफ़ कैसे प्रभावित होता है ?

• स्वयं प्रभावित
• बैक ई एम एफ़
• म्युचवली इंड्यूसड ई एम एफ़
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बैक ई एम एफ़

इस पोस्ट में DMRC मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन पिछला वर्ष प्रश्न पत्र DMRC मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन मॉडल प्रश्न पत्र डीएमआरसी मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन पुराने प्रश्न पत्र ,DMRC Maintainer Electrician Previous Papers with Answers 2019 DMRC Maintainer Electrician Important Question ,DMRC Maintainer Question Paper in Hindi PDF ,DMRC Maintainer Electrician Previous Paper ,DMRC Maintainer Electrician solved Paper ,DMRC Maintainer Electrician Model Paper DMRC Maintainer Electrician Old Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button