Delhi Police MTS Solved Question Paper In Hindi

0 882

Delhi Police MTS solved question paper in hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Delhi Police MTS की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Delhi Police MTS का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

Ca(ClO)2 का सामान्य नाम क्या है?
• बेकिंग पाउडर
• बेकिंग सोडा
• ब्लीचिंग पाउडर
• धोने का सोडा
Answer
ब्लीचिंग पाउडर
भारत सरकार की संपदा योजना _ से संबंधित है?
• ग्रामीण बैंकिंग
• खाद्य प्रसंस्करण
• बीपीएल परिवारों के लिए बीमा
• सिंचाई क्षेत्र
Answer
खाद्य प्रसंस्करण
भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन है?
• सेना स्टाफ का मुखिया (COAS)
• भारत का प्रधानमंत्री
• भारत का राष्ट्रपति
• स्टाफ का संयुक्त अध्यक्ष (JCS)
Answer
भारत का राष्ट्रपति
कौन-सा लक्षण सिंधु और गंगा नदी घाटियों के बीच जल विभाजक की भाँति कार्य करता है?
• अरावली श्रेणी
• शिवालिक श्रेणी
• विंध्यन श्रेणी
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अरावली श्रेणी
दो अक्षांशों के बीच समयांतर है?
• 1 मिनट
• 2 मिनट
• 4 मिनट
• 15 मिनट
Answer
4 मिनट
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर नहीं है?
• आयकर
• संपत्ति कर
• कॉर्पोरेट कर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
‘जापानी एनसेफेलाइटिस’ मच्छर जन्य एक गंभीर रोग है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थानीय है। कौन-सा जीव एनसेफेलाइटिस का स्रोत है?
• गाय
• कुत्ता
• सूअर
• बकरी
Answer
सूअर
निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?
• मौलिक कर्तव्य
• राज्य के निर्देशक सिद्धांत
• मौलिक अधिकार
• इनमें से कोई नहीं
Answer
मौलिक अधिकार
रोग और फैलने के तरीके का कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
• पीलिया : रक्ताधान
• टायफाइड : दूषित भोजन
• टीबी : दूषित जल
• डेंगू : वाहक जन्य
Answer
टीबी : दूषित जल
USB का विस्तृत रूप है?
• Unidirectional Standard Bus
• Universal Standard Bus
• Universal Standard Byte
• Universal Serial Bus
Answer
Universal Serial Bus
सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में निजता को मौलिक अधिकार घोषित किया है। भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, निजता को एक मौलिक अधि कार घोषित किया गया है?
• अनुच्छेद 14
• अनुच्छेद 15
• अनुच्छेद 19
• अनुच्छेद 21
Answer
अनुच्छेद 21
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सेना का आदर्श वाक्य है?
• वीरता और विश्वास
• सर्वे संतु निरामया
• वीरता और विवेक
• स्वयं से पहले सेवा
Answer
स्वयं से पहले सेवा
निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व के बँटवारे का सूत्र निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी है?
• भारतीय रिजर्व बैंक
• वित्त आयोग
• नीति आयोग
• संसद्
Answer
वित्त आयोग
न्यूमैटोफोरस का क्या कार्य होता है?
• पौधे को जानवरों से बचाता है।
• श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करता है
• पौधे को सीधा खड़े रहने में सहायता करता है
• पौधे की परागण में सहायता करता है
Answer
श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करता है ।
‘अखाड़ा दि ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ महावीर सिंह फोगाट’ के लेखक कौन है?
• रबि थापा
• सौरभ दुग्गल
• सलमान रुश्दी
• टाना फ्रेंच
Answer
सौरभ दुग्गल
निम्नलिखित में से किस में कोशिका भित्ति नहीं होती है?
• यूग्लिना
• पैरामिसियम
• गोन्युलैक्स
• माइकोप्लाज्मा
Answer
माइकोप्लाज्मा
किस ‘ भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विधायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई?
• भारत सरकार अधिनियम 1858
• भारत सरकार अधिनियम 1909
• भारत सरकार अधिनियम 1919
• भारत सरकार अधिनियम 1935
Answer
भारत सरकार अधिनियम 1909
खून का थक्का जमने के लिए कौन-सा विटामिन आवश्यक है?
• विटामिन ए
• विटामिन सी
• विटामिन ई
• विटामिन के
Answer
विटामिन के
कौन-सा रोग निकेल के कारण होता है?
• इटाई इटाई
• त्वचाशोथ
• सीखने की विकलांगता
• दमा
Answer
त्वचाशोथ
कौन-सा बृहत हड़प्पाई स्थल हरियाणा में स्थित है?
• धौलावीरा
• राखीगढी
• कालीबंगन
• आलमगीरपुर
Answer
राखीगढी
‘डिजीलॉकर’ के बारे में क्या सत्य नहीं है?
• दस्तावेज की प्रति इलेक्ट्रॉनिक रूप में व्यक्ति के निजी कंप्यूटर या मोबाईल फोन पर भंडारित होती है।
• एक जीबी का भंडारण स्थान उपलब्ध करवाया जाता है।
• आधार से जोड़ना अनिवार्य है।
• उपर्युक्त सभी सत्य है।
Answer
दस्तावेज की प्रति इलेक्ट्रॉनिक रूप में व्यक्ति के निजी कंप्यूटर या मोबाईल फोन पर भंडारित होती है।
कौन-सी घटना प्रकाश की कण प्रकृति को दिखाती हैं?
• विवर्तन
• व्यक्तिकरण
• प्रकाशविद्युत प्रभाव
• ध्रुवीकरण
Answer
प्रकाशविद्युत प्रभाव
कौन-सा वेद मुख्यतः लयबद्ध प्रारूप या छंद से मिलकर संगीतात्मक रचना के रूप में बनाया गया है?
• यजुर्वेद
• सामवेद
• अथर्वेद
• ऋग्वेद
Answer
सामवेद
निम्नलिखित में कौन सा एक भारतीय संविधान की एक मुख्य विशेषता नहीं है?
• अर्द्ध संघीय
• शक्ति का पृथक्करण
• मौलिक अधिकार
• अल्पतन्त्र
Answer
अल्पतन्त्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.