Samanya Gyan

Data Entry Operator Computer Operator Solved Question Paper In Hindi

Data Entry Operator Computer Operator Solved Question Paper In Hindi

Junior Assistant, Data Entry Operator, Computer Operator Solved Question Paper In Hindi – Computer डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रेडिंग पर्यवेक्षक, नलकूप चालक, कार्य पर्यवेक्षक, राजस्व सहायक की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Computer डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में  डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर,  परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

उद्धत का विलोम शब्द है?
उत्तर. सौम्य
‘अनुपस्थित में उपसर्ग है?
उत्तर. अन्
राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ?
उत्तर. 07 जून, 1955 ई0 को
‘अंकुर’ का पर्याय है?
उत्तर. नवोभिद
‘परिश्रम करने वाला छात्र पास हो जाएगा’ रेखांकित अंश में कौन सा पदबंध है?
उत्तर. संज्ञा पदबंध
‘वह’ सर्वनाम के किस भेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर. अन्यपुरुष
निम्न में से कौन सा तुर्की भाषा का शब्द है?
उत्तर. कैंची
‘अनुभवी’ का विशेष्य है?
उत्तर. अनुभव
निम्न में से डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की रचना है?
उत्तर. हिन्दी काव्य में निर्गुण संप्रदाय
कृषक संस्कृति का महाकाव्य कहा जाता है?
उत्तर. गोदान
परिमाण वाचक विशेषण किस वाक्य में है?
उत्तर. दो किलो अनाज दे दीजिए।
‘वर्ष का संधि विच्छेद है?
उत्तर. वर्षा + ऋतु

राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम था?
उत्तर. केदार पाण्डेय
तारीख शब्द है?
उत्तर. विदेशी
‘उपानह’ शब्द का क्या अर्थ है?
उत्तर. जूता
जौनसारी बोली निम्नलिखित में से किस वर्ग में आती है?
उत्तर. पश्चिमी पहाड़ी
‘लघुउत्तरीय’ शब्द में कौन सी सन्धि है?
उत्तर. वृद्धि सन्धि
पर, किस कारक के चिह्न हैं?
उत्तर. अधिकरण कारक
निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है?
उत्तर. कुटुम्ब
योजना आयोग की संस्तुति पर भारत सरकार ने उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का स्तर कब प्रदान किया?
उत्तर. 1 अप्रैल 2001 ई0 को
नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान के किस भाग में वर्णित हैं?
उत्तर. भाग-4A
किसने कहा, ‘संविधान को संघात्मकता के तंग ढाँचे में नहीं ढाला गया है।’ ?
उत्तर. डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर

सुमित्रानंदन पंत को ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
उत्तर. 1968 ई0 में
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर. 1993 ई0 में
एक बन्दर 50 फीट ऊँचे सीधे खम्बे पर चढ़ने का प्रयास करता है। प्रत्येक मिनट में बन्दर 7 फीट ऊपर चढ़ता है और 3 फीट नीचे फिसलता है। बन्दर को खम्बे के शिखर तक पहुँचने में कितना समय लगेगा?
उत्तर. 12 मिनट
अशोक ने तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया था?
उत्तर. पाटलिपुत्र
‘एबॉट माउण्ट’ किस जिले में स्थित है?
उत्तर. चम्पावत
‘नगाड़े खामोश हैं नाटक के रचनाकार हैं?
उत्तर. गिरीश तिवारी ‘गिर्दा
श्रृंखला में गलत पद है 7, 28, 63, 124, 215, 342, 511
उत्तर. 28
‘मुलिंग-ला दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है?
उत्तर. उत्तरकाशी – तिब्बत
शिवासमुद्रम जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
उत्तर. कर्नाटक
ए0एस0सी0आई0आई0 का पूरा नाम है?
उत्तर. अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इंफॉरमेशन इंटरचेंज
आसन बैराज का निर्माण किया गया?
उत्तर. 1967 ई० में
स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना में निम्न में कौन शामिल नहीं है?
उत्तर. हैदराबाद
छः दोस्त दीपक, रोहित, सचिन, प्रीति, रेखा और सोनी एक वृत्ताकार पथ पर बैठे हैं। रेखा सोनी के दायें तथा दीपक और सोनी के बीच बैठी है। रोहित और सचिन के बीच प्रीति बैठी है। दीपक और सचिन एक-दूसरे के ठीक आमने-सामने बैठे हैं। दीपक के ठीक दायें कौन बैठा है?
उत्तर. रोहित
जागेश्वर के मुख्य मन्दिर के भीतर किस राजा की मूर्ति है?
उत्तर. दीपचंद
शंकर गुफा कहाँ स्थित है?
उत्तर. देव प्रयाग

1881 ई0 का प्रथम कारखाना अधिनियम पारित हुआ?
उत्तर. लार्ड रिपन के समय
  उस शब्द को छाँटें, जो ‘RECOMMENDATION’ शब्द के अक्षरों से न बना है ?
उत्तर. COMMUNICATE
मुचकुंद गुफा उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
उत्तर. बद्रीनाथ के पास
ओडिशा का तालचेर श्रेणी मुख्य रूप से प्रसिद्ध है?
उत्तर. कोयला भंडार
निम्न में से कौन बोक्सा जनजाति का त्यौहार है/हैं ?
उत्तर. होगण,डैल्या,गोटरे
‘कण्डाली या किर्जी’ नामक उत्सव भोटिया जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
उत्तर. बारह वर्षों में एक बार
किस पुराण में हरिद्वार का नाम ‘मायापुरी’ मिलता है?
उत्तर. स्कन्द पुराण
राख उपयोग नीति अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
उत्तर. महाराष्ट्र
निम्न में से कौन सा ऐतिहासिक स्थल यमुना और मोरदगाड के संगम पर अवस्थित है?
उत्तर. लाखामण्डल
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है?
उत्तर. प्रधानमंत्री
परिमार्जन नेगी प्रसिद्ध खिलाड़ी है?
उत्तर. शतरंज
‘वैली ऑफ फ्लावर्स पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।
उत्तर. फ्रैंक एस0 स्मिथ
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म विजातीय है?
उत्तर. 14-196
उत्तराखण्ड के किस पर्वतारोही द्वारा एवरेस्ट शिखर पर छठी बार चढ़ने का कीर्तिमान स्थापित किया गया?
उत्तर. लवराज धर्मसत्तू
प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ स्थित है?
उत्तर. हम्पी
लधिया सहायक नदी है?
उत्तर. काली की
2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर. 18.81%
भारत में राष्ट्रीय आय का आगणन किया जाता है?
उत्तर. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

‘कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की स्थापना हुई?
उत्तर. वर्ष 1966 ई0 में
बन्धुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) कानून पारित हुआ?
उत्तर. 1976 ई0 में
तिलाड़ी काण्ड का सम्बन्ध है?
उत्तर. वन अधिकारों से
पाँवटा के निकट भगाणी नामक स्थल पर युद्ध गढ़ नरेश फतेहशाह और के मध्य हुआ।
उत्तर. गुरु गोविंद सिंह
सकलोत्तरपथनाथ की उपाधि किस शासक ने धारण की?
उत्तर. हर्ष वर्धन
अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब की स्थापना हुई?
उत्तर. 1870 ई0 में
चैतु तथा माणकू नामक चित्रकार को किस राजा अपने दरबार में आश्रय दिया था?
उत्तर. सुदर्शन शाह
निम्न में से किसे ‘पद्म श्री’ सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है?
उत्तर. के0पी0 नौटियाल
विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) किस वर्ष में लागू किया गया था?
उत्तर. 1999 ई0 में
टिहरी बाँध परियोजना से बिजली उत्पादन प्रारम्भ हुआ।
उत्तर. 2006 ई0 में
‘सतत् विकास के लिए आवश्यक दशाएँ हैं?
उत्तर. प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण,प्रदूषण मुक्त विकास,बेहतर गुणात्मक जीवन
‘प्रजाबंधु नामक समाचार पत्र के प्रकाशन का श्रेय जाता है?
उत्तर. जयदत्त वेला को
किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है?
उत्तर. माँग के द्वारा,पूर्ति के द्वारा

निम्न में से कौन सा एक ‘नॉन-वोलेटाईल मेमोरी का उदाहरण है?
उत्तर. रोम
कुमाऊँ मोटर ऑनर्स यूनियन की स्थापना किस वर्ष हुई?
उत्तर. 1939 ई0 में
मूल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित कोई भी विवाद प्रस्तुत किया जा सकता है?
उत्तर. सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय दोनों में से किसी में
सबसे पहले कम्प्यूटर माउस की खोज की
उत्तर. डगलस एंजेलबर्ट
‘खशकूरा’ भाषा का सम्बन्ध है?
उत्तर. गोरखाली से
मंगोलों ने किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया ?
उत्तर. इल्तुतमिश
किस वर्ष भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय बंगाल से देहरादून स्थानांतरित किया गया?
उत्तर. 1942 ई०
वाराही देवी मंदिर उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
उत्तर. देवीधुरा
किस राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में पाटलीदून स्थित है?
उत्तर. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
‘फोरट्रान’ का पूरा नाम है?
उत्तर. फार्मूला ट्रांसलेशन
‘द दून स्कूल’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर. सतीश रंजन दास
उष्ण कटिबंधीय वन पाये जाते हैं?
उत्तर. दक्षिणी पूर्वी एशिया में
देहरादून जनपद में स्थित प्राचीन चार सिद्ध पीठ में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर. भैरव सिद्ध
यदि किसी माह की पहली तारीख को सोमवार है, तो उस माह के दूसरे शनिवार के 4 दिन बाद कौन सी तारीख व दिन होगा ?
उत्तर. तारीख – 18, दिन – बृहस्पतिवार
पंचाचूली शिखर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है?
उत्तर. 6904 मीटर
उत्तराखण्ड के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर. आर0के0 धर

आगरा में जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया?
उत्तर. जहाँआरा
निम्नलिखित में से किसे ‘द एड गुरु ऑफ इण्डिया के रूप में जाना जाता है?
उत्तर. प्रसून जोशी
निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
उत्तर. छत्तीसगढ़
किसका बंदोबस्त सन् अस्सी का बंदोबस्त’ नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर. बैकेट
यदि 534=6, 876=7,782=1, तो 646=?
उत्तर. 8
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड की कल जनसंख्या है?
उत्तर. 1,00,86,292
निम्नलिखित पहाड़ियों में से पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर सही अनुक्रम कौन सा है?
उत्तर. नागा – मिकिर – खासी – गारो
भारत में वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हुआ?
उत्तर. 280
निम्न में से वर्ष 1919 ई0 में रौलेट एक्ट के खिलाफ किसने आन्दोलन किया था ?
उत्तर. जी0बी0 पंत
सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में किस संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
उत्तर. 21वें
जागेश्वर धाम किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर. जटागंगा
भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 हाउस ऑफ़ कॉमन्स में किस तिथि को प्रस्तावित किया गया और किस तिथि को स्वीकृत किया गया ?
उत्तर. 4 जुलाई 1947 ई0 और 18 जुलाई 1947 ई.

इस पोस्ट में कनिष्ठ सहायक / डाटा एंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर एग्जाम पेपर कंप्यूटर ऑपरेटर एग्जाम पेपर डाटा एंट्री ऑपरेटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी – Computer Operator Question Paper with Answer PDF डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर क्वेश्चन पेपर Data Entry Operator Exam Solved Paper: question paper for Data Entry Operator से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button