Samanya Gyan

Computer Health Service Department Solved Question Paper In Hindi

Computer Health Service Department Solved Question Paper In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Computer Health Service Department की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Computer Health Service Department का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

प्रश्न.भारत के किस शहर में IBM का मुख्यालय है?
उत्तर. बेंगलूरु
प्रश्न.भारतीय थल सेना की वेस्टर्न कमांड का मुख्यालय चंडीमंदिर छावनी किस शहर में है?
उत्तर. पंचकुला
प्रश्न.हरियाणा के पहले मुख्य मंत्री का नाम बतायें?
उत्तर. श्री भगवत दयाल शर्मा
प्रश्न.एक USB प्रोटोकॉल एक …………. चैनल है।
उत्तर. फुल -ड्यूप्लेक्स
प्रश्न. कंप्यूटर हार्डवेयर और यूज़र के बीच की लेयर को ……कहा जाता है।
उत्तर. ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रश्न………… को एक “स्केवेयर” माना जाता है क्योंकि यह यूज़र्स को डराकर या धमकाकर एक फीस चुकाने के लिए उन्हें मजबूर करता है।
उत्तर. रेन्समवेयर
प्रश्न.कैसे आप एक पावरप्वाइंट 2010 प्रेजेंटेशन को स्लाइड शो व्यू में देखेंगे?
उत्तर. slide Show टैब पर From Beginning पर क्लिक करना
प्रश्न.वर्ष 2009 में एक स्कूल में 1500 छात्र थे। 2010 में, वहां छात्रों के प्रवेश में 12% वृद्धि हुई और वह 2011 में 5% की अतिरिक्त वृद्धि होने की आशा कर रहे हैं। इन आंकड़ों के आधार पर, वह स्कूल 2011 में कितने छात्र होने की आशा कर सकते हैं?
उत्तर. 1764
प्रश्न.साइना नेहवाल, भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी कहां पैदा हुई थी?
उत्तर. हिसार
प्रश्न.हरियाणा में BILT फुटबाल स्टेडियम किस शहर में है?
उत्तर. यमुनानगर
प्रश्न.केन्द्रीय भैस अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
उत्तर. हिसार
प्रश्न.यूज़र्स की पहचान में हेर-फेर करके यूज़र्स से गुप्त सूचना प्राप्त करने का कृत्य ……… कहलाता है।
उत्तर. फिशिंग स्कैम
प्रश्न.अनिता कुंडू कौन है?
उत्तर. वह एक पर्वतारोही हैं।
प्रश्न. कुरुक्षेत्र जिला किस वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. छिलछला वन्यजीव अभ्यारण्य
प्रश्न.हरियाणा में गुरुद्वारा नीम साहिब किस शहर में स्थित है?
उत्तर. कैथल
प्रश्न.MS Excel में = sum (C2: C8) का आउटपुट क्या होगा?
उत्तर. C2 से लेकर C8 cell तक जोड़ दिखाता है जिसमें संख्याएं मौजूद हों।
प्रश्न. ……….. के बीच की दूरी LCD प्रोजेक्टर पर प्रेक्षेपित सामग्री के साइज को प्रभावित करती है।
उत्तर. प्रोजेक्टर और स्क्रीन
प्रश्न.कौन वह महिला फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज है,जिसने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का अब तक पहला स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर. गीता फोगाट
प्रश्न. अगस्त, 2016 को किसने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ग्रहण की थी?
उत्तर. न्यायमूर्ति एस जल वजीफदार
प्रश्न. अपने Windows 8 सिस्टम से किसी प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने के लिए, आपको कौनसा यूजर इंटरफेस खोलने की जरूरत है?
उत्तर. कंट्रोल पैनल
प्रश्न.इंटरनेट प्रोटोकॉल सिक्योरिटी (IPsec) द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सिक्योरिटी कहां पर काम करती है?
उत्तर. नेटवर्क लेयर
प्रश्न.हथनी कुंड एक कंक्रीट बराज है जिसका निर्माण यमुना नदी पर किया गया है। यह किस जिले में है?
उत्तर. यमुनानगर
प्रश्न.कौन सा एक ताकतवर पासवर्ड है?
उत्तर. P@a55word
प्रश्न.C++ में, ……….. वह सिन्टैक्स है जो एक वस्तु के डाटा मेम्बर्स को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
उत्तर. object.datamember
प्रश्न.क्षेत्रीय बाइयोटेक्निॉलजी केन्द्र (RCB) बाइयोटेक्नालजी विभाग,भारत सरकार द्वारा (UNESCO) के साथ वैश्विक भागीदारी में स्थापित किया गया एक शैक्षणिक संस्थान है। इसका स्थायी परिसर कहां स्थित होने की संभावना है?
उत्तर. फरीदाबाद
प्रश्न.वह टेंपोररी मेमोरी कौन सी है जो एक प्रोसेसर को हाई-स्पीड डाटा एक्सेस मुहैया कराती है?
उत्तर. Cache
प्रश्न.यदि दर्जी को राजगीर कहा जाए, राजगीर को वास्तुकार कहा जाए, वास्तुकार को पत्रकार कहा जाए, पत्रकार को मंत्री कहा जाए और मंत्री को पादरी कहा जाए तो कौन कपड़े सिलेगा?
उत्तर. राजगीर
प्रश्न.जब दो पांसों को फेंका जाता है तो इसकी कितनी संभाव्यता है कि 5 का योगफल प्रकट नहीं होगा?
उत्तर. 8/9
प्रश्न.256/144 का वर्गमूल क्या है?
उत्तर. 4/3
प्रश्न. 2016 में, विश्व का एक सबसे बड़ा शिल्प मेला, अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला कहां आयोजित किया गया था?
उत्तर. सूरजकुंड
प्रश्न.MS Excel 2010 डॉक्यूमेंट में = Count B1 : B99 का आउटपुट क्या होगा?
उत्तर. B1 से लेकर B99 तक सेल्स की गणना करता है जिनमें संख्याएं मौजूद हों।
प्रश्न.भारत की एक सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी, NTPC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर. National Thermal Power Corporation
प्रश्न.पाँच अंकों की सबसे बड़ी संख्या और चार अंकों की सबसे छोटी संख्या के बीच क्या अंतर है?
उत्तर. 98,999
प्रश्न. हरियाणवी भाषा को —-वर्तनी में लिखा जाता है?
उत्तर. देवनागरी
प्रश्न.NASSCOM का पूरा नाम क्या है?
उत्तर. National Association of Software and Services Companies
प्रश्न.आप कॉलम A में डाटा को आरोही क्रम में लगाना चाहते हैं। आप MS Excel 2010 में कौन सी कमांड इस्तेमाल करेंगे?
उत्तर. Sort
प्रश्न.जब मेमोरी में प्रोसेसिस को लोड किया और हटाया जाता है तो मेमोरी में उपलब्ध फ्री स्पेस बिखरे हुए टुकड़ों में बंट जाती है। ऑपरेटिंग सिस्टम में यह प्रोसेस …….. कहलाता है।
उत्तर. फ्रेग्मेंटेशन
प्रश्न.फायरवाल यह नहीं मुहैया करा सकती है?
उत्तर. इन्फेक्टेड USB फ्लेश ड्राइव से आने वाले वायरस से सुरक्षा
प्रश्न.माइक्रोसोफ्ट एक्सेल 2010 में एक फॉर्मूला इन्सर्ट करने के लिए आप क्या करेंगे?
उत्तर. सेल को सेलेक्ट करना, = का चिन्ह टाइप करना और फिर फॉर्मूला टाइप करना
प्रश्न.सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरणों में शामिल हैं?
उत्तर. ऑपरेटिंग सिस्टम,यूटीलिटी प्रोग्राम,कम्पाइलर्स
प्रश्न.हरियाणा में दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
उत्तर. गुड़गांव (गुरुग्राम)
प्रश्न. वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनिये जो मूल युग्म में अभिव्यक्त संबंध के सादृश्य संबंध की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति करता है : चादर : पलंग :: पर्दा :…….?
उत्तर. खिड़की
प्रश्न.कौन “हरियाणा हरिकेन” के नाम से लोकप्रिय है?
उत्तर. ओकपिल देव
प्रश्न.फरीदाबाद के पास बड़कल झील किस पर्वतमाला के किनारे पर स्थित है?
उत्तर. अरावली पर्वतमाला
प्रश्न.1500 रुपये की एक पोशाक अब 1200 में उपलब्ध है। दुकान द्वारा उस पोशाक पर कितनी छूट दी जा रही है?
उत्तर. 20%
प्रश्न.हरियाणा में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्राण्ड अम्बेसडर कौन है?
उत्तर. साक्षी मलिक
प्रश्न.किस वर्ष में हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी?
उत्तर. 1966
प्रश्न.एक टेबल के लिए एक एट्रीब्यूट या एट्रीब्यूट्स का कॉम्बीनेशन,जिसकी वैल्यू एक अन्य टेबल में प्राइमरी- की के बराबर होनी चाहिए या शून्य होनी चाहिए, कहलाता है?
उत्तर. फॉरेन की
प्रश्न.जावा में, “बाइट” डाटा टाइप की रेंज …….. है।
उत्तर. -128 से 127
प्रश्न.HTTPS का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर. HyperText Transfer Protocol Secure
प्रश्न.पानीपत की पहली लड़ाई किस साल में लड़ी गई थी?
उत्तर. 1526
प्रश्न.फरीदाबाद में नाहर सिंह स्टेडियम किस खेल के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. क्रिकेट
प्रश्न.यदि मैकेनिक को डॉक्टर कहा जाए, डॉक्टर को पायलट कहा जाए,पायलट को हीरो कहा जाए, हीरो को डान्सर कहा जाए और डान्सर को ड्राइवर कहा जाए तो बीमार के लिए दवाओं का निर्देश कौन देगा?
उत्तर. पायलट
प्रश्न.लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए : 83, 82, 84, 81,_, 80
उत्तर. 85
प्रश्न.एक सिक्के को तीन बार उछालने पर लगातार तीन पट का परिणाम मिलने की कितनी संभाव्यता है?
उत्तर. 12.5%
प्रश्न.मुंशी गुमानी लाल पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु प्रदान किया जाता है?
उत्तर. साहित्य
प्रश्न.यदि कए भिन्न कूट प्रणाली में MERCENARY को ZREPRANEL के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो RACEME को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
उत्तर. ENPRZR
प्रश्न.हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस बॉलीवुड प्लेबैक गायक को हरियाणा गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया है?
उत्तर. सोनू निगम
प्रश्न. हिमालय प्रदेश में डगशाई से उद्भव करने वाली कौन सी नदी हरियाणा में से बहती है?
उत्तर. घग्गर नदी
प्रश्न.आपको MS Word 2010 में X2 में 2 को सबस्क्रिप्ट में लिखने के लिए किन बटनों को एक साथ इस्तेमाल करना चाहिए?
उत्तर. Ctrl और = को दबाना
प्रश्न.ऐसा अटैक जो कंप्यूटर रिसोर्सिस को उसके वांछित यूजर्स के लिए अनुपलब्ध है, कहलाता है?
उत्तर. डिनायल- ऑफ- सर्विस अटैक
प्रश्न. कंप्यूटर नेटवर्क्स में “DMZ” पद का क्या अभिप्राय है?
उत्तर. डिमिलीट्राइज्ड जोन
प्रश्न.वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनिये जो मूल युग्म में अभिव्यक्ति संबंध के सदृश्य संबंध की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति करता है : बैंक : धन : : सूर्य : ……. ?
उत्तर. ताप
प्रश्न.इनमें से कौन सा एक कंप्यूटर मॉनीटर के लिए इमेज जेनरेट कर सकता है?
उत्तर. वीडियो कार्ड
प्रश्न.कौन सा यूजर इंटरफेस आपके लिए विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइलों और फोल्डरों को बनाना संभव करता है?
उत्तर. विंडोज एक्सप्लोरर
प्रश्न. हरियाणा में भिवानी जिले से विकास कृष्ण यादव ने 2010 के एशियाई खेलों में किस खेल में स्वर्णपदक जीता था?
उत्तर. मुक्केबाजी
प्रश्न.आमतौर पर, वायरलेस प्रोटेक्टिड एक्सेस 2(WPA2) सिक्योरिटी ऑथेन्टीकेशन कहां पर इस्तेमाल किया जाता है?
उत्तर. वाई-फाई
प्रश्न. आप एक वर्ड डॉक्युमेंट को ईमेल से अटैचमेंट के रूप में भेजना चाहते हैं। वर्ड 2010 में कौन सी कमांड यह कार्य करने में आपकी मदद करेगी?
उत्तर. Save & Send
प्रश्न.राम 10 रुपये प्रत्येक के हिसाब से 25 किताबें खरीदता है। अगर वह उन किताबों को 300 रुपये में बेचता है तो वह प्रत्येक किताब पर कितना लाभ कमाएगा?
उत्तर. 20%
प्रश्न.बिरला समूह द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजिकल इन्स्टिट्यूट ऑफ, टैक्साटाइल्स एडं साइन्सिस कहां स्थित है?
उत्तर. भिवानी
प्रश्न. करनाल पाकिस्तान के पहले प्रधान मंत्री की जन्मस्थली होने के लिए प्रसिद्ध है। उनका नाम बतायें।
उत्तर. लियाकत अली खान
प्रश्न.आप कैसे पावरप्वाइंट 2010 में एक नई स्लाइड को जोडेगें?
उत्तर. Home टैब पर New Slide पर क्लिक करना
प्रश्न.1728 को 12 से कितनी बार भाग किया जा सकता है?
उत्तर. 144
प्रश्न.हरियाणा के किस शहर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (ILM) स्थित है?
उत्तर. रोहतक
प्रश्न.यदि एक भिन्न कूट प्रणाली में VACATION को 21310954 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो NATION को कैसे कूटबद्ध किया जायेगा?
उत्तर. 45010954
प्रश्न.आपके डॉक्यूमेंट में review pane सीधा खड़ा दिखाई दे रहा है। आप क्या करेंगे ताकि वह आड़ा दिखाई पड़े?
उत्तर. Review -> Reviewing Pane -> Review Pane Horizontal को क्लिक करना
प्रश्न. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल, मेकमाईट्रिप का मुख्लायल किस शहर में है?
उत्तर. गुरुग्राम
प्रश्न. आपको अपनी टीम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को MS Word 2010 में रिव्यू करना है और उसमें जरूरी संशोधन करना है। आपको MS Word2010 का कौन सा फीचर इस्तेमाल करना चाहिए?
उत्तर. Track Changes
प्रश्न.हरियाणा के किस जिले में वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट एकेडमी और स्कूल स्थित है?
उत्तर. झज्जर
प्रश्न.किस जगह पर मारुति सुजुकी का कारखाना है?
उत्तर. मानसेर
Q.Instructions : Read the sentence and identify the correct word that best suits the underlined word. Amit managed to collect donation for the charity event, with the help of his bountiful friends.
 

उत्तर. generous

Q.Instructions : Choose the correct answer from the option given below to have a meaningful sentence. Geeta is the girl in the class.
 

उत्तर. tallest

Q.Instructions : Read the sentence and identify the correct word that best suits the underlined word. Gautam Buddha renounced the worldly pleasures to seek enlightenment.
 

उत्तर. gave up

Q.Instructions : Identify the meaning of the underlined idiom. Choose the correct answer from the choices listed below. Ritesh is always ready to help people at the drop of a hat.
 

उत्तर. immediately

Q.Instructions : Choose the correct answer from the option given below to have a meaningful sentence. 1 _this office last month. “
 

उत्तर. joined

Q.Instructions : Identify the meaning of the underlined idiom. Choose the correct answer from the choices listed below. Knitting a shawl for Lalitha was a piece of cake.
 

उत्तर. very easy

प्रश्न.अंबु, शब्द का पर्यायवाची शब्द बताएँ
उत्तर. पानी
प्रश्न.उपयुक्त शब्द/शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य पूरा करें – मेरे देखते – देखते आप बी. कॉम की परीक्षा में दो बार फेल । . हो चुके हो लेकिन फिर भी कोई यह नहीं कह सकता कि आपमें ………. नहीं हैं।
उत्तर. प्रतिभा
प्रश्न.घोड़ा, शब्द का पर्यायवाची शब्द बताएँ
उत्तर. तुरंग
प्रश्न.उपयुक्त शब्द/शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य पूरा करें – मिश्राजी बहुत गुणी हैं। इसी कारण हम लोगों ने उनके सिर पर लीडरी का सेहरा …….. है।
उत्तर. बाँधा
प्रश्न.मुहावरे का अर्थ पहचानें सलीम ने परीक्षा के लिए साल भर खूब तैयारी की है, वह इन मॉडल प्रश्न पत्रों को तो अंगूठे पर रखता है।
उत्तर. परवाह न करना
प्रश्न.मुहावरे का अर्थ पहचानें सेठ बनवारी लाल की जब से मेयर से दोस्ती हुई, उनका दिमाग आसमान पर है।
उत्तर. अहंकारी होना

Computer Health Service Department परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में computer solved paper in hindi computer question paper 2017 Health Service computer question paper 2015 computer questions and answers in Health Service exam paper Health Service computer question paper pdf Page navigation से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button