कम्प्रेसर्स क्या होता है Compressors In Hindi
कम्प्रेसर्स क्या होता है Compressors In Hindi
मकेनिकल रेफ्रिजरेशन सिस्टम में Compressor एक वह पार्टू है जो कि रेफ्रिजरेंट की भाप को Low तापमान और Low प्रेशर पर लेता है और High तापमान और High प्रेशर पर उसे न्यूनतम आयतन में कम्प्रेस करता है। इसके अतिरिक्त यह रेफ्रिजरेंट के वहाव को एक स्थान से दूसरे स्थान तक बनाए रखता है। अधिकतर प्रयोग में लाए जाने वाले Compressors चार प्रकार के होते हैं.
1.रेसिप्रोकेटिंग Compressors
2.रोटरी Compressors
3.स्क्रू Compressors
4.सेंटिफ्यूगल Compressors
Reciprocating Compressor
रेसिप्रोकेटिंग Compressor में एक या एक से अधिक पिस्टन और सिलण्डर कम्बीनेशन होते हैं। पिस्टन रेसिप्रोकेटिंग मोशन में मूव । करता है। एक स्ट्रोक में यह गैस को सिलण्डर में खींचता है और रिटर्न स्ट्रोक में गैस को कम्प्रेस करके कन्डेंसर में डिस्चार्ज करता है।

रेसिप्रोकेटिंग Compressor के Parts
(1) बॉडी जिसमें एक या एक से अधिक सिलण्डर और पिस्टन होते हैं
(2) फेंकशाफ्ट
(3) कनेक्टिंग रॉड और पिस्टन पिन
(4) डिस्चार्ज और सक्शन वाल्व रीड्स (या डिस्कस) और स्प्रिंगों के साथ वाल्व प्लेट
(5) बियरिंग्स
(6) शाफ्ट-सील असेम्बली
(7) ऑयल पम्प
(8) गेस्केट्स।
Scroll Compressor
स्क्रोल कम्प्रेसर जिसे स्क्रोल पम्पे और स्क्रोल वेक्यूम पम्प भी कहते हैं, में फ्लूइड्स जैसे लीक्विडूस और गैसों को पम्प या कम्प्रेस करने के लिए दो इन्टरलीड स्पायरल जैसी वेंस का प्रयोग किया जाता है। स्क्रोल कम्प्रेसर में रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसर की अपेक्षा कम moving पार्ट्स होते हैं। इसलिए यह परम्परागत कम्प्रेसरों की अपेक्षा smoothly, शांतिपूर्वक और विश्वसनीयता से operate होते हैं।
कम्प्रैशन विधि, रोटरी कम्प्रेसरों में एक चक्कर और रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसरों में आधे चक्कर की अपेक्षा, फ्रेंकशाफ्ट के लगभग 2 या 2 ½ चक्करों में पूर्ण होती है। रेसिप्रोकेटिंग सक्शन विधि में आधे चक्कर से कम और रेसिप्रोकेटिंग डिस्चार्ज विधि में एक चौथाई चक्कर से कम की तुलना में स्क्रोल डिस्चार्ज और सक्शन विधियां एक पूर्ण चक्कर में होती हैं। अधिक बहाव, कम गैस पल्सेशन, कम आवाज, कम कम्पन और अधिक कार्यकुशल बहाव देता है।
Rotary Compressor
रोटरी कम्प्रेसर वैसा ही कार्य करता है जैसा कि रेसिप्रोकेटिंग टाइप करता है अर्थात् सिस्टम में गैस की कम्प्रैशन, प्रैशर अन्तर को बनाए रखना और एक पार्ट से दूसरे पार्ट तक रेफ्रिजरेंट के बहाव को बनाना। परन्तु रेसिप्रोकेटिंग टाइप के कम्प्रेसर की अपेक्षा रोटरी कम्प्रेसर में गैस को कम्प्रेस करने की विधि थोड़ी मिन्न झेती है। रोटरी कम्प्रेसर वह कम्प्रेसर है जो कि एक बंद सिलण्डर में रोलर की रोटरी मोशन के द्वारा गैस को कम्प्रेस करता है।
Centrifugal Compressor
सेंट्रिफ्यूगल कम्प्रेसर वह कम्प्रेसर है जिसमें कम्प्रैशन के लिए सेंट्रिफ्यूगल फोर्स का प्रयोग किया जाता है। इसमें एक मेन बॉडी होती है जिसमें उपयुक्त इनलेट और आउटलेट होते हैं। एक प्रत्यक्षतः जुड़ी हुई मोटर के द्वारा मेन बॉडी में एक इम्पैलर को घुमाया जाता है जिससे कम्प्रैशन के लिए सेंट्रिफ्यूगल फोर्स
प्राप्त होती है.इस प्रकार के कम्प्रेसर में प्रयोग में लाए जाने वाले रेफ्रिजरेंट में लो प्रेशर साइड और हाई प्रेशर साईड के बीच एक लो प्रेशर अन्तर के साथ कार्य करने की योग्यता होती है। मिथाइल फार्मूलेट और फ्रिओन-11 जैसे रेफ्रिजरेंट्स का प्रयोग इस प्रकार के कम्प्रेसर के । साथ किया जाता है। इस प्रकार के कम्प्रेसर का अधिकतर प्रयोग बड़े ऐअर-कंडीशनिंग प्लांटों में किया जाता है.
Screw Compressor
इसमें दो मल्टी-स्टार्ट (Multi-start ) हेलिकली ग्रूव्ड रोटर्स (Helly Grooved Rotors) होते हैं जिन्हें सूक्ष्मता से क्लोज्ड टॉलरेंस क्लीयरेंस (Closed Tolerance Clearance) के अन्दर हाऊसिंग में बनाया जाता है। यह आपस में मैश करते हैं और एक हाउसिंग में फिट किए होते हैं। रोटर, (जिसकी शाफ्ट को मोटर के साथ जोड़ा जाता है) को Male रोटर कहते हैं और दूसरा Female रोटर होता है। जब Male रोटर घूमता है तो Female रोटर भी घूमता है. परन्तु विपरीत दिशा में। Male रोटर में चार lobes और Female में छः lobes होती हैं। इस प्रकार Male रोटर 50 प्रतिशत तेजी से घूमता है।
Female मुख्यतः रोटेटिंग सीलिंग मेम्बर की तरह कार्य करती है क्योंकि गैस मशीन में एक अक्षीय दिशा में मूव करती है। प्रायः, इनलेट एक सिरे के टॉप पर होता है और डिस्चार्ज आउटलैट दूसरे सिरे के बॉटम पर होता है। इनलेट सिरे पर, जैसे ही Male lobe Female lobe से अलग होती है। तो खाली स्थान इनलेट ओपनिंग और इनलेट प्लेट में पोर्ट के रास्ते इनलेट गैस को खींच लेती है।
जैसे ही ग्रूव की पूरी लम्बाई में इनलेट गैस का चार्ज आ जाता है तो इनलेट पोर्ट बन्द हो जाता है। यह एक चक्कर के लगभग एक-तिहाई में होता है। थोड़ी देर बाद एक Male lobe Female गुली (Gulley) में रोलिंग करना शुरू कर देती है और यह स्टार्टिंग इनलेट सिरे से होती है। गुली का विपरीत सिरा डिस्चार्ज सिरे पर एक ऐण्ड प्लेट द्वारा सील हो जाता है। जैसे ही Male lobe गुली में ट्रेप्ड हुई गैस को दबाती है, कम्प्रैशन होने लगता है। जैसे ही एक lobe डिस्चार्ज प्लेट में पोर्ट को खोलता है तो डिजाइन की गई प्रैशर पर गैस पोर्ट से बाहर निकल जाती है आगामी फिमेल गुलियों में ऐसा ही ऐक्शन फिर से होता है।
इस पोस्ट में आपको एसी कंप्रेसर कंप्रेसर की परिभाषा in hindi कंप्रेसर काम कर रहे हवा कंप्रेसर कंप्रेसर कीमत हिंदी में कंप्रेसर परिभाषा एयर कंडीशनर गैस नाम कंप्रेसर मशीन से संबधित पूरी जानकारी दी गयी है अगर इसके बारे में अभी भी कोई सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके हमने जरुर बताये .