Online TestSamanya Gyan

Child Development and Pedagogy Questions For DSSSB In Hindi

Child Development and Pedagogy Questions For DSSSB In Hindi

Delhi Subordinate Services Selection Board के अंतर्गत होने वाली टेट की परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं वैसे तो टेट की हर एक परीक्षा में ही Child Development and Pedagogy In Hindi से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको Delhi Subordinate Services Selection Board के अंतर्गत टेट की होने वाली परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर यहां पर दे रहे हैं ताकि आप अपनी टेट परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें.

1. बालकों के सर्वतोन्‍मुखी विकास हेतु सर्वाधिक उचित विद्यालय है
उत्तर. खेल का मैदान
2. शाब्दिक व्‍यवहार-कौशल का महत्‍तव है
उत्तर. सम्‍प्रत्‍यय निर्माण में
3. वृद्धि का सम्‍बन्‍ध किससे है
उत्तर. आकार व भार से
4. किशोरावस्‍था की प्रमुख विशेषता नहीं है
उत्तर. संग्रह की प्रवृत्ति
5. छोटे-छोटे वाक्‍यों को बोलना व तीन पहियों की साइकिल चलाना यह कार्य किस अवस्‍था में होता है
उत्तर. शैशवावस्‍था
6. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ”विकास एक सतत् और धीमी-धीमीप्रक्रिया है।”
उत्तर. हरलॉक
7. विकास कभी न समाप्‍त होने वाली प्रक्रिया है, यह विचार किससे सम्‍बन्धित है
उत्तर. निरंतरता का सिद्धान्‍त
8. निम्‍नांकित पद्धति व्‍यक्तिगत भेद को ध्‍यान में नहीं रखकर शिक्षण में प्रयुक्‍त की जाती है
उत्तर. व्‍याख्‍यान पद्धति
9. विकास व्‍यक्ति में नवीन विशेषताएँ और योग्‍यताएँ प्रस्‍फुटित करता है, यह कथन है
उत्तर. हरलॉक
10. बाल मनोविज्ञान का …………. सिद्धान्‍त प्रारम्‍भ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है
उत्तर. मनोविश्‍लेषणात्‍मक
11. शरीर के शीर्ष भाग से प्रारम्‍भ होकर नीचे की दिशा में होने वाली शारीरिक वृद्धि को जाना जाता है
उत्तर. सिर-पदाभिमुख अनुक्रम
12. ‘जीव में विकास तथा वर्धन का पूराहोना परिपक्‍वता कहलाता है’ परिभाषित किया
उत्तर. सारटेन ने
13. ‘मनोविज्ञान’ शब्द के समांनान्तर अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘साइकोलॉजी’ की व्युत्पत्ति किस भाषा से हुई है
उत्तर. ग्रीक भाषा से
14. 14 वर्षीयदेविका अपने आप में पृथक, स्‍वनियंत्रित व्‍यक्ति की भावना को विकसित करने का प्रयास कर रही है, वह विकसित कर रही है
उत्तर. स्‍वायत्‍तता
15. समान आयु स्‍तर के बालक-बालिकाओं का बौद्धिक स्‍तर भिन्‍न भिन्‍न होता है, यह कथन किसका है
उत्तर. हरलॉक
16. जन्‍म के समय नवजात शिशु रोता है
उत्तर. वातावरण में परिवर्तन के कारण
17. कौन सा ऊर्जावान मित्रवत् बालक का लक्षण नहीं है
उत्तर. आसानी से चिढ़नें वाला।
18. मानव व्‍यवहार की प्रत्‍येक विशेषता है
उत्तर. वंशानुक्रम व वातावरण का गुणनफल
19. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है
उत्तर. धार्मिक वातावरण
20. अब शिक्षा हो गई है
उत्तर. बाल केन्द्रित
21. कुसमायोजित व्‍यक्ति कहलाते हैं, जो
उत्तर. अधिकतर अनुचित ढंग से द्वंद्वात्‍मक स्थिति का सामना करते हैं। समाज विरोधी गतिविधि में सहभागिता रखते हैं। द्वन्‍द्व को दूर करने में असमर्थ होते हैं।
22. कोह्लबर्ग के अनुसार शिक्षक बच्‍चों में नैतिक मूल्‍यों का विकास कर सकता है
उत्तर. नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्‍हें शामिल करके।
23. पियाजे के अनुसार 4 से 8 माह में कौन सा संज्ञानात्‍मक विकास होता है
उत्तर. आँख-हाथ संबंधन
24. ”मापन किया जाने वाला व्‍यक्तित्‍व का प्रत्‍येक पहलू वैयक्तिक भिन्‍नता का अंश है।” उपर्युक्‍त परिभाषा दी है
उत्तर. स्किनर ने
25. किस आयु के बालक में समय दिन, दिनांक एवं क्षेत्रफल संबंधित अवबोध का विकास हो जाता है
उत्तर. 9 वर्ष
26. शैशवावस्‍था के अंत में किस ग्रंथि के प्रभाव के कारण बालिकाएँ अपने पिता के प्रति श्रद्धा भाव रखती है
उत्तर. इलेक्‍ट्रा
27. शिक्षार्थी वैयक्तिक भिन्‍नता प्रदर्शित करते हैं, अत- शिक्षक को
उत्तर. सीखने के विविध अनुभवों को उपलब्‍ध कराना चाहिए।
28. बालकों में सौन्‍दर्यानुभूति विकसित करने का आधारभूत साधन है
उत्तर. प्रकृति अवलोकन
29. वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया
उत्तर. मेण्‍डल ने
30. बाल विकास का अर्थ है
उत्तर. बालक का गुणात्‍मक व परिमाणात्‍मक परिवर्तन

31. किशोरावस्‍था आरम्‍भ होती है
उत्तर. 12 वर्ष की आयु से
32. बी. एफ. स्‍कीनर के अनुसार बच्‍चों में भाषा का विकास निम्‍नलिखित का परिणाम है
उत्तर. अनुकरण तथा पुनर्बलन
33. बाल विकास का सही क्रम है
उत्तर. बाल्‍यावस्‍था-किशोरावस्‍था-प्रौढ़ावस्‍था
34. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में व्‍यक्तिगत रूप से ध्‍यान देना महत्‍तवपूर्ण है, क्‍योंकि
उत्तर. बच्‍चों की विकास दर भिन्‍न होती है और वह भिन्‍न तरीकों से सीख सकते हैं।
35. निम्‍नांकित अवस्‍था में प्राय: बालकों का आकर्षण समलिंगी के प्रति होता है
उत्तर. बाल्‍यावस्‍था
36. मानसिक विकास के दृष्टिकोण से जीवन का सबसे महत्‍वपूर्ण काल
उत्तर. शैशवकाल
37. निम्‍नलिखित में से कौन सी समस्‍या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है
उत्तर. समस्‍या के प्रति जागरूकता
38. उत्‍तर बाल्‍यकाल का समय कब होता है
उत्तर. 6 से 12 वर्ष तक
39. ADHD है
उत्तर. अवधान विकृति
40. मानसिक विकास के पक्ष हैं
उत्तर. संवेदना, बुद्धि तथा भाषा
41. बाल्‍यावस्‍था प्रति द्वन्‍द्वात्‍मक समाजीकरण है, कथन कहा है
उत्तर. किलपैट्रिक
42. किशोरावस्‍था की अवधि है
उत्तर. 12-18 वर्ष
43. शारीरिक विकास का क्षेत्र है
उत्तर. स्‍नायुमण्‍डल
44. बालक की जिज्ञासा को किया जाना चाहिए
उत्तर. शान्‍त
45. निम्‍नलिखित में से कौन सा आलोचनात्‍मक दृष्टिकोण ‘बहु-बुद्धि सिद्धान्‍त’ (Theory of Multiple Intelligences) से संबंद्ध नहीं है
उत्तर. प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्राय: एक क्षेत्र में ही अपनी विशिष्‍टता प्रदर्शित करते हैं।
46. इस अवस्‍था को मिथ्‍या-पक्‍वता का समय भी कहा जाता है
उत्तर. बाल्‍यावस्‍था
47. बाल्‍यावस्‍था में सामाजिक विकास के रूप में मुख्‍य है
उत्तर. बालक व बालिकाओं में एक साथ रहनेकी प्रवृत्ति
48. प्राथमिक आवश्‍यकताओं को ………… आवश्‍यकता से भी जाना जाता है
उत्तर. दैहिक
49. मानव विकास के सम्‍बन्‍ध में कौन-सा कथन गलत है
उत्तर. विकास रेखीय होता है।
50. बालक-बालिकाएँ अपने जीवन में किसी अन्‍य को आदर्श के रूप में स्‍वीकार करते हैं, किस अवस्‍था में
उत्तर. किशोरावस्‍था में

51. नि:शक्‍त बालकों (Disdoilities) की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है
उत्तर. समावेशित शिक्षा द्वारा
52. किस वैज्ञानिक ने माना है कि उचित वातावरण से बुद्धि लब्धि में वृद्धि होती है
उत्तर. स्‍टीफन्‍स
53. छात्रों को मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छ बने रहने के लिए विद्यालय प्रशासन को कौन सा तरीका अपनाना चाहिए
उत्तर. नियमित स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण
54. बालक के शारीरिक वृद्धि व विकास को प्रभावित करते हैं
उत्तर. वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
55. बालक के अस्‍थाई दाँतों की संख्‍या है
उत्तर. 20
56. फ्रॉयड के अनुसार किस अवस्‍था में कामेच्‍छाएँ सापेक्ष रूप से निष्क्रिय रहती है
उत्तर. प्रसुप्ति
57. लैमार्क ने अध्‍ययन किया था
उत्तर. वंशानुक्रम
58. मनुष्‍य के शरी में हड्डियों की संख्‍या कम होती है
उत्तर. प्रौढ़ावस्‍था में
59. ‘बाल अध्‍ययन के पिता’ किसे कहा जाता है
उत्तर. स्‍टेनले हॉल को
60. एक बालक किसी को देखकर विचार करता है, कि मैंने इसे कहीं देखा है- वह कौन सी अवस्‍था है
उत्तर. अर्द्धचेतन
61. बालक का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्‍मक विकास किस अवस्‍था में पूर्णता को प्राप्‍त होता है
उत्तर. किशोरावस्‍था
62. क्‍लार्कऔर बीर्च ने नर चिम्‍पांजी के शरीर में
उत्तर. स्‍त्री हार्मोन प्रवेश कराये।
63. ’20वी शताब्‍दी को बालक की शताब्‍दी कहा जाता है।’ यह परिभाषा दी है
उत्तर. क्रो व क्रो
64. बालक ाक विकास परिणाम है
उत्तर. वंशानुक्रम तथा वातावरण की अंत:प्रक्रिया का
65. विकास केवल एक ओर न होकर चारों ओर से होता है। यह सिद्धान्‍त बताता है
उत्तर. वर्तुलाकार
66. नि:शक्‍त बच्‍चों के लिए समेकित शिक्षा की केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्‍य …………. में नि:शक्‍त बच्‍चों को शैक्षिक अवसर कराना
उत्तर. नियमित विद्यालयों
67. ‘पूर्णत: प्रकार्यशील व्‍यक्ति का सम्‍प्रत्‍यय’ किसने दिया
उत्तर. कार्ल रोजर्स
68. चार-पांच शब्‍दों के सरल वाक्‍य बोलने की लगभग अवस्‍था है
उत्तर. 3 वर्ष
69. जीवन का सबसे कठिन काल है
उत्तर. किशोरावस्‍था
70. गर्भ में संतान सर्वाधिक प्रभावित होती है
उत्तर. माँ के पोषण से
71. किसने चरित्र को ‘आदतों का पुंज’ कहा है
उत्तर. सेमुअल
72. बालक विकास का जीन पियाजे के सिद्धान्‍त का आधार है
उत्तर. संज्ञानात्‍मक विकास
73. ”हम जो कुछ भी हैं उसके 9/10 भाग जन्‍मजात (वंशानुक्रम) है तथा केवल 1/10 भाग की अर्जित होता है।” यह कथन है
उत्तर. जैव वैज्ञानिक पार्कर
74. विकासात्‍मक बाल मनोविज्ञान का जनक किसे माना जाता है
उत्तर. जीन पियाजे को
75. विटामिन का आविष्‍कार हुआ था
उत्तर. उन्‍नीसवीं शताब्‍दी के आरम्‍भ में

76. निम्‍नलिखित में से वंशक्रम सम्‍बन्‍धी नियम है
उत्तर. समानता का नियम
77. बालक का विकास वंशानुक्रम व वातावरण का है
उत्तर. गुणनफल
78. आप कक्षा-8 के गणित विषय के अध्‍यापक हो। एक बालक आपके विषय में अनुत्‍तीर्ण हो जाता है, आप उसे उत्‍तीर्ण करवाने हेतु क्‍या करोगे
उत्तर. व्‍यक्तिगत निर्देशन एवं परामर्श
79. मानव बुद्धि एवं विकास की समझ शिक्षक को ………. के योग्‍य बनाती है
उत्तर. विविध शिक्षार्थियों के शिक्षण के बारे में स्‍पष्‍टता
80. एक बच्‍चे की वृद्धि और विकास के अध्‍ययन की सर्वाधिक अच्‍छी विधि कौन सी है
उत्तर. विकासीय विधि
81. मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के सम्‍प्रत्‍यय की पूर्ण जानकारी एक शिक्षक को योग्‍य बनाती है
उत्तर. विद्यार्थियोंके अवांछित व्‍यवहार में गहन सूझ विकसित करने में।
82. निम्‍न में से कौन सा बच्‍चों हेतुवेश्‍लर बुद्धि मापनी की एक निष्‍पादन मापनी है
उत्तर. चित्रपूर्ति
83. लड़कियों के बाह्य परिवर्तन किस अवस्‍था में होने लगते हैं
उत्तर. किशोरावस्‍था में
84. ‘स्‍फूर्ति अवस्‍था’ कहा जाता है
उत्तर. बाल्‍यावस्‍था को
85. ”ए सर्वे ऑफ दी एजुकेशन ऑफ गिफ्टेड चिल्‍ड्रन” पुस्‍तक के लेखक है
उत्तर. हैविगहर्स्‍ट
86. कौन सी विधि उपागम में समान प्रयोज्‍यों का मापन उनके विकास की विभिन्‍न अवस्‍थाओं पर लिया जाता है
उत्तर. दीर्घकालीन अध्‍ययन विधि
87. ‘मानव जीवन की मनोभौतिक एकता’ कहलाती है
उत्तर. मन तथा शरीर का विकास
88. सृजनशील बालकों का लक्षण है
उत्तर. जिज्ञासा
89. मनोविज्ञान में सामाजिक विकास से क्‍या अभिप्राय है
उत्तर. दूसरों के साथ अच्‍छे संबंधों का विकास।
90. सामूहिक अचेतन का सम्‍प्रत्‍यय किसने प्रतिपादित किया
उत्तर. युंग
91. निम्‍न में से शैशवावस्‍था की विशेषता नहीं है
उत्तर. नैतिकता का होना।
92. किशोरावस्‍था के आकस्मिक विकास का सिद्धान्‍त कब किसने किया
उत्तर. 1904 में स्‍टेनले हॉल ने
93. नैतिक तर्क का अवस्‍था सिद्धान्‍त किसने स्‍पष्‍ट किया
उत्तर. कोहलबर्ग ने
94. निम्‍न में से कौन सा विकल्‍प उप‍लब्धि में व्‍यक्तिगत भिन्‍नता का प्रतीक नहीं है
उत्तर. लिंग में विभिन्‍नता
95. किस समाज में रहने वाले बालक का समाजीकरण तीव्र गति से सम्‍भव होता है
उत्तर. शिक्षितसमाज में
96. इनमें से कौन सा तथ्‍य मानसिक विकास को सबसे अधिक मनोवैज्ञानिक रूप से व्‍यक्‍त करता है
उत्तर. यह शक्ति बालक का नवीन परिस्थितियों से समाधान करती है।
97. व्‍यक्तिगत विभिन्‍नताओं के आधार पर शिक्षक को सहायता मिलती है
उत्तर. शैक्षिक व व्‍यावसायिक निर्देशन में, छात्रों के वर्गीकरण में, शिक्षण विधि के चयन में
98. बालक के विकास में महत्‍व है
उत्तर. वंशक्रम का एवं वातावरण का
99. ‘किशोर प्रौढ़ो को मार्ग में बाधा समझता है, जो उसे अपनी स्‍वतंत्रता का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने से रोकते हैं।’ यह कथन किसका है
उत्तर. कॉलसनिक
100. कोहलबर्ग के सिद्धान्‍त के अनुसार कौन सी अवस्‍था पर एक व्‍यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं,पारंपरिक मूल्‍यों एवं समाज के नियमों पर आधारित है
उत्तर. पारम्‍परिक

टेट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में आपको child development and pedagogy question and answer in hindi pdf child development and pedagogy question paper with answers in hindi pdf psychology 101 test questions and answers in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी टेट की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो अगर आप भी टेट की तैयारी कर रहे हैं तो आप ही ने ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button