Samanya Gyan

Chhattisgarh Gk Online Mock Test in Hindi

Chhattisgarh Gk Online Mock Test in Hindi

छत्तीसगढ़ जीके ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी – छत्तीसगढ़ की परीक्षा के लिए Chhattisgarh GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं . इसीलिए छत्तीसगढ़ परीक्षाओ की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ GK से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए जो उम्मीदवार Chhattisgarh GK के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन्हें आज के इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं ,जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं .हमारी वेबसाइट पर Chhattisgarh GK ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए है .जहाँ से आप अपनी परीक्षाओ की तैयारी आसानी से कर सकते है .

1. छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक कॉम्पलैक्स की स्थापना कहाँ पर की गयी हैं?

(A) कोरबा
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायगढ़
(D) रायपुर
उत्तर. A

2. किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) राजनांदगांव
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) जांजगीर-चांपा
उत्तर. C

3. छत्तीसगढ़ राज्य में वन क्षेत्र है

(A) 56,448 वर्ग किमी
(B) 60,213 वर्ग किमी
(C) 47,431 वर्ग किमी
(D) 59,772 वर्ग किमी
उत्तर. A

4. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?

(A) कवर्धा
(B) कोरिया
(C) रायगढ़
(D) जशपुर
उत्तर. B

5. भिलाई इस्पात कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?

(A) रूस
(B) जापान
(C) यू.एस.ए.
(D) प. जर्मनी
उत्तर. A

6. चित्रकोट बाँध किस नदी पर है?

(A) ईब
(B) इन्द्रावती
(C) शिवनाथ
(D) जोंक
उत्तर. B

7. छत्तीसगढ़ की अब तक सर्वाधिक सफल फिल्म कौन थी?

(A) लेड़गा ममा
(B) मोर छइयाँ भुईयां
(C) पुन्नी के चंदा
(D) पिंजरा के मैना
उत्तर. B

8. लोक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाता है?

(A) शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार
(B) चक्रधर पुरस्कार
(C) चंदूलाल चंद्राकर पुरस्कार
(D) दाऊ दुलार सिंह मंदराजी पुरस्कार
उत्तर. A

9. प्रसिद्ध देवरानी जेठानी मंदिर स्थित है?

(A) तालागांव
(B) गिरौधपुरी
(C) राजिम
(D) आरंग
उत्तर. A

10. पायली का संबंध किससे है?

(A) नाप तौल से
(B) आभूषण से
(C) लोकनृत्य से
(D) जंगल से
उत्तर. A

11. मंड़वा महल किस वंश की स्थापत्य कला का नमूना है?

(A) बाणवंश
(B) सोमवंश
(C) छिंदक नागवंश
(D) फणिनागवंश
उत्तर. A

12. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है

(A) गौरालाटा
(B) पलमा
(C) बदरगढ़
(D) देवगढ़
उत्तर. A

13. निम्नलिखित में से कौन कर्क रेखा के उत्तर- में स्थित हैं?

(A) रामानुजगंज
(B) जशपुरनगर
(C) बैकुण्ठपुर
(D) अम्बिकापुर
उत्तर. A

14. 1910 में राष्ट्रबन्धु नामक पत्रिका किसने प्रारंभ की?

(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) पं. सुंदरलाल शर्मा
(C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(D) माधवराव सप्रे
उत्तर. C

15. भारत के अभेद्य किलों में गिना जाता है

(A) चैतुरगढ़ किला
(B) रतनपुर का किला
(C) रायगढ़ का किला
(D) बिलासपुर का किला
उत्तर. A

16. मल्हारगंधेश्वर मंदिर इनमें से किस स्थल पर स्थित है ?

(A) मल्हार
(B) रतनपुर
(C) सिरपुर
(D) राजिम
उत्तर. C

17. छत्तीसगढ़ का तात्या टोपे किसे कहा जाता है

(A) वीर नारायण सिंह
(B) गुण्डाधूर
(C) सुरेन्द्र साय
(D) हनुमान सिंह
उत्तर. B

18. छेर छेरा किससे संबंधित है?

(A) दीपावली
(B) होली
(C) नयी फसल कटने पर
(D) पोला
उत्तर. C

19. छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति की संख्या है?

(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 6
उत्तर. C

20. पाटन, सिमगा, सिंगपुर, लवन, खल्लारी, सिरपुर, फिंगेश्वर, राजिम, सिंघनगढ़, सुअरमार, टेगनाग, अकलतरा गढ़ हैं?

(A) रायपुर राज्य के
(B) संबलपुर राज्य के
(C) रतनपुर राज्य के
(D) नागपुर राज्य के
उत्तर. A

21. ओलंपियन क्लाडिय
(C) दिलीप तिर्की किस खेल से संबंधित

(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) कबड्डी
उत्तर. C

22. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने नगर निगम हैं?

(A) 6
(B) 10
(C) 5
(D) 16
उत्तर. B

23. बाल्को किसके सहयोग से प्रारंभ हुआ?

(A) रू
(C) हंगरी
(B) ब्रिटेन
(C) पू. जर्मनी, हंगरी
(D) अमेरिका
उत्तर. A

24. पं.रविशंकर शुक्ल का जन्मस्थान है?

(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) सागर
(D) महासमुन्द
उत्तर. C

25. छत्तीसगढ़ किस महाकवि की जन्मभूमि मानी जाती है?

(A) सूरदास
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
उत्तर. B

26. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाने वाला राज्य स्तरीय पुरस्कार है?

(A) हनुमान सिंह पुरस्कार
(B) डॉ. बी.सी.रॉय पुरस्कार
(C) संन्त गहिरा गुरू पुरस्कार
(D) इंदिरा गांधी पुरस्कार
उत्तर. C

27. साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ

(A) जगदलपुर
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर. B

28. कांगेर घाटी में कांगेर नदी के किस स्थान पर मगरमच्छों का प्राकृतिक शरण स्थल है

(A) भैंसादरहा
(B) अरी डोंगरी
(C) अंतागढ़
(D) गीदम
उत्तर. A

29. कवर्धा का प्रसिद्ध राजवंश निम्नलिखित में कौन था?

(A) सोमवंश
(B) नागवंश
(C) कलचुरी वंश
(D) फणीनागवंश
उत्तर. A

30. देवदासी सुतनुका एवं देवदत्त मूर्तिकार की प्रणय गाथा पाली भाषा में कहां उत्कीर्ण है

(A) रामगढ़ पहाड़ी की गुफा
(B) राजीव लोचन मंदिर
(C) कबरा पहाड़
(D) चैतुरगढ़ किला
उत्तर. A

31. लकड़ी काटने तथा पशु चराने पर प्रतिबन्ध किस प्रकार के वनो में होता है

(A) आरक्षित
(B) संरक्षित
(C) अवर्गीकृत
(D) उपरोक्त अ एवं ब प्रकार के बराबर
उत्तर. A

32. इंद्रावती नदी किस पर्वत से निकलती है?

(A) महेन्द्र गिरि पर्वत
(B) मलय पर्वत
(C) सिहावा पर्वत
(D) विंध्य पर्वत
उत्तर. A

33. किस जलप्रपात से जल कई खण्डों में होकर बहता है

(A) सतधारा जलप्रपात
(B) रामझरना
(C) तीरथगढ़ जलप्रपात
(D) केन्दई जलप्रपात
उत्तर. C

34. खैरनिम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी छत्तीसगढ़ में . सबसे अधिक पायी जाती है ?

(A) काली मिट्टी
(B) लाल-बलुआ मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
उत्तर. C

35. बस्तर को विभाजित करके बनाया गया नवीनतम जिला है

(A) धमतरी
(B) नारायणपुर
(C) बीजापुर
(D) महासमुन्द
उत्तर. B

36. 48 छत्तीसगढ़ में कुल कितनी तहसील है?

(A) 90
(B) 93
(C) 95
(D) 147
उत्तर. A

37. प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म है

(A) मोर छईयाँ भुईयां
(B) तुलसी चौरा
(C) मयारू भौजी
(D) कहि देबे संदेश
उत्तर. A

38. तीजन बाई को किस क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है?

(A) पंडवानी गायन
(B) नाचा
(C) कलाकार
(D). करमा नृत्य
उत्तर. A

39. बछत्तीसगढ़ में रेल सेवाएं कब से प्रारंभ हुई?

(A) 1877
(B) 1880
(C) 3
(D) 4
उत्तर. B

40. प्रसिद्ध तबला वादक जो राजा चक्रधर सिंह के दरबार में थे?

(A) उस्ताद अल्लारखा खां
(B) उस्ताद जाकिर हुसैन
(C) उस्ताद नत्थे खाँ साहेब
(D) अजगर प्रसाद
उत्तर. C

41. गन्ना उत्पादक जिला है?

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) कबीरधाम
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

42. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ किस क्षेत्र में आता था

(A) महाकौशल
(B) विंध्य क्षेत्र
(C) दक्षिण कौशल
(D) चेदि जनपद
उत्तर. C

43. ए.सी.सी. की जामुल सीमेन्ट फैक्टरी किस जिले में है?

(A) राजनांदगांव
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर. C

44. खिलाड़ी किरण अग्रवाल, सुधाकर बाबू रेड्डी किससे संबंधित है?

(A) शतरंज
(B) टेनिस
(C) कैरम
(D) हैण्डबाल
उत्तर. A

45. बस्तर जिले का जिला मुख्यालय है

(A) जगदलपुर
(B) बारसूर
(C) दंतेवाड़ा
(D) कांकेर
उत्तर. A

46. चांपा किसलिए प्रसिद्ध है

(A) सूती वस्त्र के लिए
(B) कागज के लिए
(C) स्टील प्लांट के लिए
(D) कोसा वस्त्र
उत्तर. A

47. मिनीमाता बांगो बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर है

(A) हसदेव
(B) महानदी
(C) शिवनाथ
(D) केलो
उत्तर. A

48. छत्तीसगढ़ अमृत नमक का प्रति किलो ग्राम मूल्य है

(A) 25 पैसे
(B) 50 पैसे
(C) एक रूपये
(D) दो रूपये
उत्तर. A

49. छत्तीसगढ़ का विधानसभा भवन किसके नाम पर रखा गया है

(A) वीर नारायण सिंह
(B) मिनीमाता
(C) पं.छेदीलाल बैरिस्टर
(D) सुन्दरलाल शर्मा
उत्तर. B

50. छत्तीसगढ़ राज्य की विशिष्ट पहचान है

(A) आदिवासी संस्कृति
(B) जनाधिक्य
(C) अराजकता
(D) खाद्यान्न उत्पादन
उत्तर. A

इस पोस्ट में आपको CGPSC Online CG General Knowledge Question Paper in Hindi,cg vyapam gk in hindi pdf छत्तीसगढ़ व्यापम सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,CG Vyapam Questions Paper ,chhattisgarh gk mcq ,cg psc gk in hindi ,छत्तीसगढ़ सामा ,न्य ज्ञान टॉप 50 सवाल ,chhattisgarh top gk questions,Chhattisgarh History Gk Questions and Answers Hindi Quiz | Online CG Hindi MCQs से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button