Samanya Gyan

परीक्षाओं में पूछे गए Chhattisgarh Gk के महत्वपूर्ण प्रश्न

परीक्षाओं में पूछे गए Chhattisgarh Gk के महत्वपूर्ण प्रश्न

Chhattisgarh Gk Questions in Hindi – छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है। इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था और यह भारत का 24वां राज्य है .इसमें हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकाली जाती है ,और हर साल लाखों उम्मीदवार छत्तीसगढ़ नौकरी के लिए तैयारी करते है . जो उम्मीदवार कॉम्पपीटिशन या छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .हमारी वेबसाइट पर Chhattisgarh GK से रिलेटिड और काफी टेस्ट दिए है .जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते

1. नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़ में विधान सभा सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 60
(B) 80
(C) 90
(D) 93
उत्तर. C

2. बस्तर राज्य की एक रियासत परलकोट के भूमिया राजा थे?

(A) गेंदसिंह
(B) पालसिंह
(C) हनुमान सिंह
(D) नारायण सिंह
उत्तर. A

3. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी जनजाति है

(A) उरांव
(B) हल्बा
(C) कोरबा
(D) गोड़
उत्तर. A

4. छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों को दो भागों में कौन सी नदी विभाजित करती है?

(A) शिवनाथ
(B) हसदेव
(C) महानदी
(D) शंखिनी-डंकिनी
उत्तर. A

5. छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा हेतु सदस्य की संख्या है

(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 4
उत्तर. C

6. छत्तीसगढ़ के किस प्रसिद्ध लोक कला में स्त्री का अभिनय भी पुरूष करते हैं?

(A) चंदैनी गोंदा
(B) काकसार
(C) भतरा
(D) नाचा
उत्तर. A

7. छत्तीसगढ़ के गठन हेतु लोकसभा में विधेयक प्रस्तुत किया गयाः

(A) 15 जुलाई, 2000 को
(B) 20 जुलाई, 2000 को
(C) 25 जुलाई, 2000 को
(D) 30 जुलाई, 2000 को
उत्तर. C

8. खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2006 में गुण्डाधूर सम्मान किसे दिया गया?

(A) प्रीति बंछोर को
(B) रीना साहू को
(C) उपरोक्त अ एवं ब दोनों को
(D) कृष्णा साहू को
उत्तर. C

9. बोधघाट परि. किस नदी पर प्रस्तावित है

(A) महानदी
(B) तांदुला
(C) सोन्दूर
(D) इंद्रावती
उत्तर. ददुधावा

जलाशय किस नदी पर स्थित है?

(A) सिलियारी नदी
(B) पैरी
(C) नर्मदा
(D) महानदी
उत्तर.  A

10. पुरातात्विक स्थल डीपाडीह इस जिले में स्थित है?

(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) कोरबा
(D) रायगढ़
उत्तर.  B

11. मदकू द्वीपp छत्तीसगढ़ में क्यों प्रसिद्ध है?

(A) गुरू घासीदास का निर्वाण स्थल
(B) पशु मेला के कारण
(C) गुरू धर्मदास की जन्मस्थली
(D) मसीही मेले के कारण
उत्तर.  A

12. रायपुर में होमरूल लीग की स्थापना के समय उसके अध्यक्ष थे?

(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) बैरिस्टर छेदीलाल
(C) पं. वामनराव लाखे
(D) ठाकुर प्यारेलाल
उत्तर.  C

13. केन्दई जलप्रपात कहाँ है?

(A) धमतरी
(B) बारूका
(C) कटघोरा
(D) कांकेर
उत्तर.  C

14. कम्प्यूटर से भू अभिलेख उपलब्ध कराने की योजना है

(A) भुईयां
(B) सब्बो बर कम्प्यूटर
(C) राजीव किसान मितान योजना
(D) ज्ञानदूत
उत्तर.  A

15. छत्तीसगढ़ का पत्रकारिता विश्वविद्यालय है?

(A) माखनलाल चतवेदी पत्रकारिता वि.वि.
(B) गुरू घासीदास विश्वविद्यालय
(C) इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय
(D) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता वि.वि.
उत्तर.  A

16. छत्तीसगढ़ देश का ………. राज्य है

(A) 25वाँ
(B) 26वाँ
(C) 27वाँ
(D) 28वाँ
उत्तर.  B

17. मिनी माता के बचपन का नाम था?

(A) मीनाक्षी देवी
(B) मीरा देवी
(C) इंदिरा देवी
(D) अनुसुईया देवी
उत्तर.  A

18. इन्द्रावती नदी का यह जलप्रपात भेड़ाघाट से भी ज्यादा सुन्दर कहा जाता है

(A) सतधारा जलप्रपात
(B) रामझरना
(C) तीरथगढ़ जलप्रपात
(D) केन्दई जलप्रपात
उत्तर.  A

19. छत्तीसगढ़ में भूदान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई?

(A) वामन राव लाखे
(B) चन्दूलाल चन्द्राकर
(C) पुरूषोत्तम कौशिक
(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
उत्तर.  A

20. सीताबेंगा की गुफा किस पहाड़ी पर अवस्थित है?

(A) सिहावा पर्वत
(B) महेन्द्रगिरी पर्वत
(C) मुचकुन्द पहाडी
(D) रामगिरि की पहाड़ी
उत्तर.  A

21. जैव भौगोलिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य किस क्षेत्र में शामिल है?

(A) हिमालयन जैव क्षेत्र में
(B) उत्तर- पूर्वी जैव क्षेत्र में
(C) भूमध्य सागरीय जैव क्षेत्र में
(D) डेकन जैव क्षेत्र में
उत्तर.  A

22. छत्तीसगढ़ का प्रथम पशु चिकित्सा महाविद्यालय है?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) गोकुलम दुर्ग (अंजोरा)
(D) जगदलपुर
उत्तर.  C

23. श्रमवीर कल्याण योजना किस वर्ग के लिए है.

(A) सफाई कर्मी
(B) रिक्शा चालक
(C) बुनकर
(D) हमाल
उत्तर.  B

24. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक आदिवासी जनसंख्या वाला जिला है।

(A) रायगढ़
(B) बिलासपुर
(C) सरगुजा
(D) बस्तर
उत्तर.  C

25. निम्नांकित परियोजना तथा लाभान्वित जिले से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए

(A) पैरी-रायपुर
(B) मिनीमाता-बिलासपुर
(C) जोंक-जशपुर
(D) तान्दुला-दुर्ग
उत्तर.  C

26. पं. रविशंकर शुक्ल पुरस्कार इस क्षेत्र के लिए दिया जाता

(A) शिक्षा
(B) सामाजिक सद्भाव
(C) महिला संरक्षण
(D) जनसेवा
उत्तर.  B

27. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने आबाद ग्राम है?

(A) 18,140
(B) 19,720
(C) 20,378
(D) 25,764
उत्तर.  B

28. सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है

(A) धमतरी
(B) महासमुन्द
(C) कोरिया
(D) जशपुर
उत्तर.  B

29. डोलोमाइट किस जिले में सर्वाधिक पाया जाता है?

(A) बस्तर
(B) धमतरी
(C) महासमुन्द
(D) बिलासपुर
उत्तर.  C

30. इनमें से कौन सी जनजाति मूलतः छत्तीसगढ़ में नहीं पायी जाती?

(A) भील
(B) ओरांवस.,बिंझवार
(D) कमार
उत्तर.  A

31. मेघनाथ पर्व मुख्यतः किस जनजाति का पर्व है?

(A) गोंड़
(B) बैगा
(C) भतरा
(D) कमार
उत्तर.  A

32. गोंडी भाषा किस परिवार के अंतर्गत आता है?

(A) इंडोआर्यन
(B) द्रविड
(C) आस्ट्रेलयाइड
(D) प्रोटो आस्ट्रेलयाइड
उत्तर.  B

33. जवारा गीत में किस देवी की स्तुति की जाती है?

(A) माता लक्ष्मी
(B) माता सरस्वती
(C) माता दुर्गा
(D) माता गायत्री
उत्तर.  C

34. ‘सोहर गीत इस अवसर पर गाया जाता है?

(A) विवाह
(B) दीपावली
(C) सगाई
(D) बच्चे के जन्म पर
उत्तर.  A

35. गांव के लोगों के द्वारा तैयार की गई जनरपट संबंधित है–

(A) राजीव किसान मितान योजना से
(B) राजीव ज्ञानोदय केन्द्र से
(C) राजीव जीवन रेखा से
(D) गांव डहर चलव योजना से
उत्तर.  A

36. खेलों में उत्कृष्टता के लिए छ.ग. सरकार कौन सा पुरस्कार प्रदान करती है

(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) विक्रम पुरस्कार
(D) गुण्डाधूर पुरस्कार
उत्तर.  A

37. छत्तीसगढ़ में नवीनतम् अभ्यारण्य बनाया गया है

(A) सेमरसोत
(B) उदंती
(C) अचानकमार
(D) भोरमदेव
उत्तर.  A

38. रक्सगण्डा जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) रेण्ड
(B) गंगा
(C) कन्हार
(D) मांड
उत्तर.  A

39. जोगीमारा की गुफाएँ किस जिले में हैं?

(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) कवर्धा
उत्तर.  B

40. राउत नाचा किस त्यौहार के आसपास मनाया जाता है।

(A) दीपावली
(B) दशहरा
(C) होली
(D) नागपंचमी
उत्तर.  A

41. यह सभीनिम्न में से किस स्थान की मड़ई प्रसिद्ध है ?

(A) नारायणपुर
(B) जगदलपुर
(C) कांकेर
(D) चारामा
उत्तर.  A

42. छत्तीसगढ़ में भारत के कुल भू–भाग का कितना प्रतिशत है

(A) 5
(B) 3
(C) 4.14
(D) 4.80
उत्तर.  C

43. पं.सुन्दरलाल शर्मा ने किस मन्दिर में अछूत कहे जाने वाले लोगों को प्रवेश कराया

(A) गणेश मन्दिर
(B) महामाया मन्दिर
(C) राजीव लोचन मन्दिर
(D) मामा-भांजा मन्दिर
उत्तर.  C

44. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक थे

(A) श्रीमोहन शुक्ल
(B) अशोक दरबारी
(C) बनवारी लाल अग्रवाल
(D) श्री अरूण वोरा
उत्तर.  A

45. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान प्रतीत होती

(A) दरियाई घोड़ा
(B) मछली
(C) सांप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर.  A

46. छत्तीसगढ़ के कोंटा से आंध्रप्रदेश के कुलावरम तक है–

(A) जल परिवहन
(B) फोर लेन एक्सप्रेस मार्ग
(C) ओवर ब्रिज
(D) रेल लाईन
उत्तर.  A

47. तुम्माण वर्तमान में किस जिले में स्थित है?

(A) जशपुर
(B) बिलासपुर
(C) कोरबा
(D) सरगुजा
उत्तर.  B

48. छत्तीसगढ़ में प्रशासन के सर्वोच्च पदाधिकारी हैं

(A) आयुक्त
(B) मुख्य सचिव
(C) प्रमुख सचिव
(D) केबिनेट सचिव
उत्तर.  A

49. छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्र में किस वृक्ष का प्रतिशत सर्वाधिक

(A) साल
(B) सागौन
(C) शीशम
(D) आम
उत्तर.  A

50. रामगिरि पहाडी पर बनी नाट्य शाला लगभग कितने वर्ष पुरानी है?

(A) 2000
(B) 1500
(C) 1200
(D) 1800
उत्तर.  A

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान PDF Notes ,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf 2020 ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2019 Chhattisgarh Top Gk Quiz in Hindi Chhattisgarh GK 2020, general knowledge of chhattisgarh state in hindi, chhattisgarh gk question answer in hindi ,chhattisgarh general knowledge objective gk questions in hindi ,chhattisgarh related gk question ,chhattisgarh gk objective questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button