CG GK Question Answer 2020 in Hindi

CG GK Question Answer 2020 in Hindi

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी – सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर सभी राज्य के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित से प्रश्न जरुर पूछे जाते है और यदि कोई राज्य लेवल का एग्जाम है उसके अन्दर सबसे ज्यादा उसी राज्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाते है. यदि कोई उमीदवार छत्तीसगढ़ राज्य या किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहें है उसे आज इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है . जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है . जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत उपयोगी है .

1. कण्डेल सत्याग्रह 1920 के सूत्रधार थे?

(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) पं. सुंदर लाल शर्मा
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) छेदी लाल बैरिस्टर
उत्तर. B

2. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु है

(A) वन भैसा
(B) चीतल
(C) भालू
(D) बाघ
उत्तर. A

3. चिप्स के अध्यक्ष होते हैं

(A) राज्य के राज्यपाल
(B) राज्य के मुख्यमंत्री
(C) राज्य के गृह मंत्री
(D) राज्यपाल द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
उत्तर. B

4. नई फसल आने की खुशी में गाया जाने वाला लोकगीत कौन सा है?

(A) ददरिया
(B) करमा
(C) गौरा-गौरी
(D) भोजली
उत्तर. C

5. हाजी हसन अली सम्मान – उर्दू भाषा के क्षेत्र में, किसे दिया गया?

(A) काविश हैदरी को
(B) मौलाना मोहम्मद अली फारूकी को
(C) बशीर बद्र को
(D) उपरोक्त अ एवं ब दोनों को
उत्तर. A

6. 62 पूर्व के डी.के. अस्पताल को क्या बनाया गया है?

(A) मंत्रालय
(B) विधानसभा भवन
(C) राज्यपाल निवास
(D) मुख्यमंत्री निवास
उत्तर. A

7. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 9 बार सांसद बनने का रिकार्ड किसके नाम पर है?

(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) वी.सी.शुक्ल
(C) मोतीलाल वोरा
(D) रेशम लाल जांगड़े
उत्तर. B

8. छत्तीसगढ़ राज्य का पुलिस मुख्यालय कहाँ स्थापित है?

(A) राजनांदगांव में
(B) रायपुर में
(C) बिलासपुर में
(D) भिलाई में
उत्तर. B

9 .  शिवनाथ नदी का उद्गम स्थल है

(A) पानाबरस पहाड़ी
(B) बैलाडीला पहाड़ी
(C) कुल्हारी, राजनांदगांव
(D) खोडरी-खोंगसरा
उत्तर. A

10. 1907 में देश की प्रथम छात्र हड़ताल किसके नेतृत्व में नांदगांव स्टेट हाईस्कूल में हुई?

(A) घनश्याम गुप्त
(B) ठाकुर जगमोहन
(C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(D) बुधराम साहू
उत्तर. C

11. छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने विश्वविद्यालय इंदिरा संगीत कला वि.वि. खैरागढ़ की स्थापना अपनी पुत्री इंदिरा के नाम पर किसने की है

(A) वीरेन्द्र बहादुर सिंह
(B) सुरेन्द्र बहादुर सिंह
(C) महेन्द्र बहादुर सिंह
(D) ठा. प्यारे लाल सिंह
उत्तर. A

12. छत्तीसगढ़ के लगभग कितने प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है?

(A) 35.18
(B) 39.38
(C) 43.50
(D) 51
उत्तर. A

13. शहीद वीर नारायण सिंह को किसने गिरफ्तार किया था?

(A) कैप्टन स्मिथ
(B) कैप्टन नील
(C) कर्नल एग्न्यू
(D) कैप्टन एडमंड
उत्तर. A

14. रिफ्रेक्ट्रीज प्लान्ट कहाँ है?

(A) रायपुर
(B) भिलाई
(C) दुर्ग
(D) जशपुर
उत्तर. B

15. छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध है?

(A) रतनपुर
(B) सिरपुर
(C) चित्रकोट
(D) तीरथगढ़
उत्तर. C

16. छत्तीसगढ़ में किस प्रकार के वनों का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) आरक्षित
(B) संरक्षित
(C) अवर्गीकृत
(D) उपरोक्त अ एवं ब प्रकार के बराबर
उत्तर. A

17. लोकगीत एवं लोकनृत्य की अद्भूत समन्वित शैली है?

(A) पंडवानी
(B) नाचा
(C) सोहर
(D) ककसार
उत्तर. A

18. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?

(A) 1.5
(B) 1.71
(C) 2.03
(D) 4.23
उत्तर. C

19. सर्वश्रेष्ठ कृषक के लिये वर्ष 2006 में डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान किसे दिया गया?

(A) भरत खेत्रपाल
(B) राघवेन्द्र सिंह चंदेल
(C) श्रीकांत गोवर्धन को
(D) उपरोक्त अ एवं ब दोनों को
उत्तर. A

20. छत्तीसगढ़ में दो अपारेल पार्क कहाँ स्थापित किये जा रहे है?

(A) बिलासपु
(B) राजनांदगांव
(C) रायपुर
(D) चाम्पा
उत्तर. C

21. महानदी का उद्गम स्थल है

(A) सिहावा
(B) मुन्गेर पहाड़ी, कालाहाण्डी
(C) मतिरिंगा पहाड़ी
(D) सोनहट

उत्तर. A

 

22. प्रतिवर्ष राऊत नाच महोत्सव कहां आयोजित होता है

(A) भोपाल
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) इन्दौर
उत्तर. B

23. अमृत धारा जल प्रपात किस नदी पर है?

(A) हसदेव
(B) गोपद
(C) इन्द्रावती
(D) महानदी
उत्तर. A

24. महारानी वासटा द्वारा स्थापित सिरपुर के विष्णु मंदिर, लक्ष्मण मंदिर की प्रशस्ति रचना किसने की थी?

(A) कवि ईशान
(B) कवि नारायण
(C) कवि तेजबाधा
(D) कवि रेवाराम
उत्तर. A

25. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है?

(A) बादलखोल
(B) तमोरपिंगला
(C) पामेड
(D) उदंती
उत्तर. B

26. छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 1 नवंबर
(B) 28 अगस्त
(C) 1 जनवरी
(D) 1 अप्रेल
उत्तर. A

27. छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल है

(A) 135361 वर्ग कि.मी.
(B) 150352 वर्ग कि.मी.
(C) 111246 वर्ग कि.मी.
(D) 235478 वर्ग कि.मी.
उत्तर. A

28. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे

(A) डॉ. आर. ए
(C) यादव
(B) डॉ. के. के. चक्रवर्ती
(C) श्रीमोहन शुक्ल
(D) डॉ. पी. राघवन
उत्तर. C

29. भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना कब हुई?

(A) 1955-56
(B) 1957-58
(C) 1958-59
(D) 1959-60,
उत्तर. A

30. पंचायती राज अधिनियम के अनुसार देश में किस राज्य में सर्वप्रथम चुनाव कराए गए

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
(D) बिहार
उत्तर. C

31. छत्तीसगढ़ राज्य में शक्कर कारखानों की कितनी इकाइयाँ हैं ?

(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
उत्तर. A

32. गौर नृत्य के लिए प्रसिद्ध है?

(A) अबुझमाड़िया
(B) दण्डामी माड़िया
(C) परजा
(D) परधान
उत्तर. B

33. छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है

(A) अमरकंटक को
(B) मैनपाट को
(C) बैलाडीला को
(D) रायपुर को
उत्तर. B

34. अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है

(A) जांजगीर-चांपा
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) दुर्ग
उत्तर. A

35. छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक विस्तार है

(A) 17°46′ अक्षांश से 24°5′ अक्षांश तथा 80°15′ से 84°24′ देशांतर
(B) 15°46′ अक्षांश से 205′ अक्षांश तथा 7515 से 80°24′ देशांतर
(C) 20°46′ अक्षांश से 24°5′ अक्षांश तथा 80°15′ से 84°24′ देशांतर
(D) 17°46′ अक्षांश से 24°5′ अक्षांश तथा 7515′ से 8524′ देशांतर
उत्तर. A

36. राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यतः यह जनजाति निवास करती है?

(A) उरांव
(B) कमार
(C) मैना
(D) बिंझवार
उत्तर. A

37. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?

(A) गौरलाटा
(B) मैनपाठ
(C) बदरगढ़
(D) नन्दीराज
उत्तर. A

38. इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस सन् में हुई है?

(A) 1975
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1980
उत्तर. B

39. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है?

(A) अबूझमाड़
(B) कवर्धा
(C) कोरिया
(D) बिलासपुर
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल हुए।

(A) श्री दिनेश नंदन सहाय
(B) श्री अजीत जोगी
(C) श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(D) श्री के.एम. सेठ
उत्तर. A

41. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर 16वाँ रेल जोन का नाम रखा गया है

(A) दक्षिण-पूर्वी रेलवे
(B) दक्षिण-पूर्वी-मध्य रेलवे
(C) दक्षिण-मध्य रेलवे
(D) पूर्व-मध्य रेलवे

42. चित्रित शैलाश्रय किस जिले में मिले हैं?

(A) रायगढ़
(B) सरगुजा
(C) दंतेवाड़ा
(D) बस्तर
उत्तर. A

43. जांजगीर-चांपा जिले का जिला मुख्यालय है

(A) जांजगीर
(B) नैला
(C) नवागढ़
(D) चांपा
उत्तर. A

44. छत्तीसगढ़ी में प्रबंध काव्य लिखने का प्रारंभ किसने किया?

(A) पं. सुंदर लाल शर्मा
(B) डॉ. विनय पाठक
(C) दयाशंकर शुक्ल
(D) धर्मदास
उत्तर. A

45. छत्तीसगढ़ का औद्योगिक दृष्टि से सबसे विकसित जिला है?

(A) जगदलपुर
(B) बिलासपुर
(C) राजनांदगांव
(D) दुर्ग
उत्तर. A

46. मिट्टी के बैल की पूजा होती है।

(A) हरेली
(B) पोला
(C) अक्ती
(D) हलषष्ठी
उत्तर. B

47. डॉ. रमन सिंह किस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

(A) डोंगरगांव
(B) कवर्धा
(C) राजनांदगांव
(D) सारंगढ़
उत्तर. A

48. किस जनजाति का शाब्दिक अर्थ पृथ्वी खोदने वाला है?

(A) बैगा
(B) गोड़
(C) कमार
(D) कोरबा
उत्तर. A

49. छत्तीसगढ़ में प्राप्त किस प्राचीन अद्भूत प्रतिमा को विभिन्न पशु पक्षियों जीव जन्तुओं का प्रतिरूप देकर आकार दिया गया है?

(A) कुलेश्वर महादेव, राजिम
(B) काल पुरूष, तालागांव
(C) लक्ष्मण जी की प्रतिमा सिरपुर
(D) बुद्ध की प्रतिमा मल्हार
उत्तर. B

50. छत्तीसगढ़ में फाग गीत किस अवसर पर गाया जाता है?

(A) पोला
(B) होली
(C) नवरात्र
(D) हरेली
उत्तर. B

 

इस पोस्ट में आपको cg gk question छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,cg gk question answer in hindi pdf छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर, Chhattisgarh GK Questions and Answers in Hindi, chhattisgarh general knowledge question answer ,सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी cg gk question answer in hindi 2020, छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2020, chhattisgarh gk question answer in hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.