School

CBSE Question Paper 2019 for Class 10 – Security

CBSE Question Paper 2019 for Class 10 – Security

सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र सुरक्षा  –  जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में CBSE 10th क्लास का गृह विज्ञान क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.इसलिए आप इस CBSE Class 10 Security Question Paper 2019 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

परीक्षार्थी कोड को उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर अवश्य लिखें।
Candidates must write the Code on the title page of the answer-book.
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 8 हैं।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।
  • इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा । 10.15 बजे से 10.30 बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 8 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate. Please check that this question paper contains 31 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

सुरक्षा

SECURITY

निर्धारित समय : 3 घण्टे (Time allowed : 3 hours ) 
अधिकतम अंक : 50 (Maximum Marks : 50 )

सामान्य निर्देश:

(i) इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न शामिल हैं जिनमें से अभ्यर्थी को सिर्फ 23 प्रश्न करने की ज़रूरत है । (ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित है।

I. खण्ड अ

  • बहुविकल्पीय प्रश्न। रिक्त स्थान भरिए। सीधे प्रश्न : कुल 12 प्रश्न शामिल हैं जो 1-1 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  • अति लघु उत्तरीय प्रश्न : इसमें कुल 7 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 2 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  • लघु उत्तरीय प्रश्न : इसमें कुल 7 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 3 अंक के हैं। इनमें से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

II. खण्ड ब

  • दीर्घ उत्तरीय। निबन्धात्मक प्रश्न : इसमें कुल 5 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 5 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

General Instructions:

(i) This question paper contains 31 questions out of which the candidate needs to attempt only 23 questions.

(ii) Question paper is divided into two sections :

I. Section A

  • Multiple choice questions/Fill in the blanks/Direct questions : contains total 12 questions of 1 mark each. Answer any 10 questions.
  • Very short answer type questions : contains total 7 questions of 2 marks each. Answer any 5 questions.
  • Short answer type questions : contains total 7 questions of 3 marks each. Answer any 5 questions.

II. Section B

  • Long answer/Essay type questions : contains total 5 questions
    of 5 marks each. Answer any 3 questions.

खण्ड अ (SECTION A)
बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

इस खण्ड में से किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Answer any 10 questions from this section.

1.किस कोण पर ‘दाएँ मुड़’ किया जाता है ?
(क) 80 डिग्री
(ख) 60 डिग्री
(ग) 90 डिग्री
(घ) 70 डिग्री

At what angle is ‘right turn’ done ?
(a) 80 degrees
(b)60 degrees
(c) 90 degrees
(d) 70 degrees

2. Archived e-mails (आर्काइव्ड ई-मेल ) किस फोल्डर में मिलती हैं ?
(क) ऑल मेल
(ख) स्पैम
(ग) ट्रैश
(घ) इनबॉक्स
Archived e-mails are found in which folder ?
(a) All Mail
(b) Spam
(c) Trash
(d) Inbox

3. आग दमन टीम में कितने सदस्य होते हैं ?
(क) 4
(ख) 2
(ग) 6
(घ) 5
How many members are there in a fire suppression team ?
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 5

4. ई.आर.टी. का पूर्ण रूप क्या है ?
(क) इमरजेन्सी रेस्क्यू टीम
(ख) इमरजेन्सी रिस्पॉन्स टीम
(ग) इमरजेन्सी रिकॉर्डिंग टीम
(घ) इमरजेन्सी रिपोर्टिंग टीम
What is the full form of ERT ?
(a) Emergency Rescue Team
(b) Emergency Response Team
(c) Emergency Recording Team
(d) Emergency Reporting Team

5. रॉ का पूर्ण रूप क्या है ?
(क) रिफरेंस एंड एनालिसिस विंग
(ख) रिकॉर्ड एंड एनालिसिस विंग
(ग) रिपोर्ट एंड एनालिसिस विंग
(घ) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
What is the full form of RAW ?
(a) Reference and Analysis Wing
(b) Record and Analysis Wing
(c) Report and Analysis Wing
(d) Research and Analysis Wing

6. सेना का दक्षिणी कमान मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(क) शिमला
(ख) पुणे
(ग) जयपुर
(घ) लखनऊ
Where is the headquarters of Army’s Southern Command located ?
(a) Shimla
(b) Pune
(c) Jaipur
(d) Lucknow

7. सी.डी. का पूर्ण रूप क्या है ?
(क) कम्पलीट डिस्क
(ख) कंट्रोल डिस्क
(ग) कैमरा डिस्क
(घ) कॉम्पैक्ट डिस्क

What is the full form of CD ?
(a) Complete Disc
(b) Control Disc
(c) Camera Disc
(d) Compact Disc

8. डिलीट (Delete) किए गए ई-मेल को कितने दिनों के अंदर ट्रैश (Trash) से पुनर्णाप्त किया जा सकता है ?
(क) 20
(ख) 25
(ग) 30
(घ) 40
Within how many days can the deleted e-mails be retrieved from the trash ?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 40

9. ड्रेसिंग पर हाथ रखकर रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए मिनट के लिए दबाव डालना चाहिए।
(क) 4 – 10
(ख) 6- 10
(ग) 5 – 10
(घ) 7 – 10
Direct manual pressure may be applied for ———- minutes to control bleeding by placing hand on the dressing.
(a) 4-10
(b) 6- 10
(c) 5-10
(d) 7 – 10

10. विभिन्न प्रकार या असमान मोटाई के दो रस्सियों को एक साथ बाँधने के लिए किस गाँठ का उपयोग किया जाता है ?
(क) शीट बैंड
(ख) आठ का रूप
(ग) रीफ गाँठ
(घ) बोलाइन
Which knot is used to tie together two ropes of different types or unequal thickness ?
(a) Sheet bend
(b) Figure of eight
(c) Reef knot
(d) Bowline

11. नौकरी पर रखने से पहले निजी सुरक्षा गार्ड को कितनी फील्ड ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ?
(क) 30 घंटे
(ख) 100 घंटे
(ग) 60 घंटे
(घ) 50 घंटे
What is the prescribed duration of field training for private security guards before their employment ?
(a) 30 hours
(b) 100 hours
(c) 60 hours
(d) 50 hours

12. निजी सुरक्षा उद्योग द्वारा किन ज़रूरी नियमों का पालन किया जाना चाहिए ?
(क) लाइसेंस प्राप्त करने और उन्हें नवीनीकृत करने की प्रक्रिया ।
(ख) किन-किन दस्तावेज़ों को बनाए रखने की आवश्यकता है, उनका ज्ञान
(ग) पर्यवेक्षक को संबद्ध करना
(घ) उपर्युक्त सभी
The essential rules to be followed by private security industry are
(a) Process for obtaining licences and to renew them
(b) Knowledge of which documents are required to be maintained
(c) Engagement of supervisor
(d) All of the above

Very Short Answer Type Questions
अति लघु उत्तरीय प्रश्न

 इस खण्ड में से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।2×5=10
Answer any 5 questions from this section.

13. निम्नलिखित आत्मरक्षा तकनीकी शब्दों को परिभाषित कीजिए :
(क) रिवर्स ऊर्जा
(ख) मास्किंग
Define the following Self-defence technical terms :
(a) Reverse energy
(b) Masking

14. . राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के किन्हीं दो प्रावधानों के बारे में लिखिए ।
Write about any two provisions of The National Disaster Management Act, 2005.

15. सी.बी.आई. और एन.आई.ए. के पूर्ण रूप लिखिए ।
Write the full forms of CBI and NIA.

16.पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान कहाँ स्थित हैं ?
Where are Western and Southern Naval Commands located ?

17. किन्हीं दो आउटपुट उपकरणों के बारे में संक्षेप में लिखिए ।
Write in short about any two output devices.

18.नाड़ी की जाँच के लिए किन्हीं दो तरीकों के बारे में लिखिए ।
Write about any two ways for checking the pulse.

19. गार्ड के साथ नोटबुक रखने का उद्देश्य क्या है ?
What is the purpose of keeping a notebook with the guard ?

Short Answer Type Questions
लघु उत्तरीय प्रश्न

किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 3 x 5=15
Answer any five questions.

20. कुश्ती से संबंधित किन्हीं तीन प्रासंगिक बिन्दुओं को लिखिए ।
Write any three relevant points related to wrestling.
21. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम द्वारा उपयोग किए जाने वाले किन्हीं छह उपकरणों की एक सूची
दीजिए।
Give a list of any six equipments used by Emergency Response Team.

22. बी.एस.एफ. के युद्ध समय में कार्य क्या हैं ?
What are the war time tasks of the BSF ?

23. ई-मेल हटाने (डिलीट) में सम्मिलित किन्हीं तीन चरणों के बारे में लिखिए ।
Write about any three steps involved in deleting of e-mail.

24. किन्हीं तीन सामान्य फ़ाइल प्रारूपों के नाम दीजिए ।
Give names of any three common file formats.

25.परिसर में किन्हीं तीन प्रकार के आगंतुकों को सूचीबद्ध कीजिए ।
Enlist any three types of visitors to premises.

26. प्राथमिक चिकित्सा का ए.बी.सी. क्या है ?
What is the ABC of First Aid ?

खण्ड ब  (SECTION B)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 5 x 3=15
Answer any three questions.

27. अग्नि पहचान तंत्र के किन्हीं तीन प्रमुख घटकों बारे में लिखिए । इस तंत्र के उपयोग के क्या लाभ हैं ? Write about any three principal components of a fire detection system. What are the benefits of the use of this system?

28. किन्हीं तीन प्रकार के आम अभ्यासों (ड्रिल) के बारे में लिखिए । ड्रिल के दो लाभों के बारे में भी लिखिए ।
Write about any three types of common drills. Also, write about two benefits of drill.

29. पुलिस की कोई पाँच भूमिकाएँ और कार्यों की एक सूची दीजिए ।
Give a list of any five roles and functions of the Police.

30. दिल के दौरे के मामले में क्या उपचार दिया जाना चाहिए ?
What treatment should be given in case of a heart attack ?

31. सिक्योरिटी सुपरवाइज़र के तौर पर आप अपने सिक्योरिटी गार्ड्स की व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे चेक करेंगे ?
As a security supervisor, how would you check personal hygiene of your security guards ?

इस पोस्ट में आपको Security Question Paper For Class 10 Cbse In Hindi CBSE Question Paper Class 10 Security with Answers Security Previous Year Question Paper of CBSE Class 10 कक्षा 10 सुरक्षा विषय प्रश्न पत्र 2019 सुरक्षा कक्षा 10 नोट्स pdf 2019 सुरक्षा कक्षा 10 पेपर 2019 security subject class 10 question paper ,security book for class 10 last year question paper of cbse class 10 hindi security subject से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button