Samanya Gyan

BT बीज का संबंध किससे है

BT बीज का संबंध किससे है

पराजीनी अथवा जीन संवर्धित फसलों को तैयार करने में सबसे अधिक उपयोग ‘बेसिलस यूरिजिएंसिस नमक बैक्टीरिया के जीन का किया जाता है, जिसे बीटी जीन भी कहते हैं। यह बैक्टीरिया ‘ग्राम नेगेटिव’ है तथा मिट्टी में पाया जाता है। इसकी खोज वर्ष 1902 में की गई थी। भारत में सभी व्यावसायिक कृषि के लिए जीन संवधिर्तत फसल ‘बेटी कॉटन’ (कपास) ही उगाई जाती है।

जीव विज्ञान पर आधारित प्रश्न उत्तर

अगर आज कोई भी उम्मीदवार किसी भी कॉम्पीटिशन  परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो उसे जीव विज्ञान से रिलेटिड जानकारी होना बहुत जरुरी है .क्योंकि इन परीक्षाओं में जीव विज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर Pdf जीव विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

निम्नलिखित में से कौन से वृक्ष वर्ष में एक बार अपनी पत्तियाँ गिरा देते हैं?
(A) पर्णपाती वृक्ष
(B) शंकुधारी वृक्ष
(C) सदाबहार वृक्ष
(D) पर्णपाती वृक्ष तथा शंकुधारी वृक्ष दोनों

Answer
पर्णपाती वृक्ष
पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है :
(A) गर्त
(B) रंध्र
(C) त्वचारोम
(D) जलरंध्र

Answer
रंध्र
कुनैन की औषध किससे प्राप्त होती है ?
(A) सिनकोना के पौधे से
(B) मनी प्लांट से
(C) यूकेलिप्टस के पौधे से
(D) ऐकोनाइट के पौधे से

Answer
सिनकोना के पौधे से
पौधे किसकी अधिकता के कारण मुरझाने लगते हैं?
(A) श्वसन
(B) चित्तीकरण
(C) अवशोषण
(D) वाष्पोत्सर्जन

Answer
वाष्पोत्सर्जन
पत्तियों द्वारा होने वाले वाष्पोत्सर्जन को कहते हैं
(A) स्तंभिक वाष्पोत्सर्जन
(B) पत्रीय वाष्पोत्सर्जन
(C) उपचर्मी (क्यूटीकली) वाष्पोत्सर्जन
(D) मसूराकार वाष्पोत्सर्जन

Answer
पत्रीय वाष्पोत्सर्जन
पौधे किस प्रक्रिया से प्रजनन करते हैं?
(A) परागण
(B) संघनन
(C) भोजन
(D) वाष्पण

Answer
परागण
किस रूप के पौधे से कोको और चॉकलेट प्राप्त किया जाता है ?
(A) शाक
(B) झाड़ी
(C) छोटा वृक्ष
(D) बहुत बड़ा वृक्ष

Answer
झाड़ी
.जल संवर्धन, पौधों के कर्षण की एक विधि है, जिसमें निम्न में से, किसका प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) जल
(B) प्रकाश
(C) रेत
(D) मिट्टी

Answer
मिट्टी
. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं?
(A) शैवाल
(B) फंगस
(C) ब्रायोफाइटा
(D) टेरिडोफायटा

Answer
ब्रायोफाइटा
.’गुछकेशी’ बीज किसके साथ के बीज होते हैं?
(A) लंबे बाल
(B) पंख
(C) कड़े बाल (शूक)
(D) काँटे

Answer
लंबे बाल
कुछ पौधों के बीज अंकुरित नहीं हो पाते यदि वे फल-भक्षी पक्षियों के पाचन क्षेत्र से न गुजरें । इसका कारण है
(A) शीतनिष्क्रियता
(B) बीज आवरण अपारगम्यता
(C) अनुर्वरता
(D) कायिक जनन

Answer
बीज आवरण अपारगम्यता
संयुक्त पर्ण वाला पौधा होता है
(A) पपीता
(B) नारियल
(C) पीपल
(D) जवाकुसुम

Answer
नारियल
पके हुए अंगूरों में होता है
(A) अक्टोस
(B) सुक्रोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस

Answer
अक्टोस
पुष्प का जो भाग परागकण पैदा करता है, निम्नलिखित में से क्या होता
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) परागकोश
(D) अंडाशय

Answer
परागकोश
पौधों में जड़ों के मार्ग से पानी पहुँचने का कारण है ?
(A) प्रत्यास्थता
(B) केशिकात्व
(C) श्यानता (विस्कासिता)
(D) प्रकाश-संश्लेषण

Answer
केशिकात्व
पौधे के किस भाग को ‘केसर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
(A) पंखुड़ी
(B) पुंकेसर
(C) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
(D) बाह्य दल
35. फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा होता है?
(A) भूमिगत डंठल
(B) जड़
(C) ताजा पुष्प समूह
(D) पत्ते

Answer
ताजा पुष्प समूह
किस फल का बीज उसके बाहर की ओर होता है ? .
(A) स्ट्रॉबेरी
(B) केला
(C) मूंगफली
(D) काजू

Answer
स्ट्रॉबेरी
बीज प्रस्तुति किससे नियंत्रित होती है?
(A) एबसिसिक अम्ल
(B) जिबेरिलिक अम्ल
(C) इंडोल एसिटिक अम्ल
(D) इथीलीन

Answer
एबसिसिक अम्ल
ईख (गन्ना) के पौधे प्राय: कायिक प्रवर्धन द्वारा संवर्धित करने का कारण
(A) इनमें बीज पैदा नहीं होते।
(B) आनुवंशिक गुणवत्ता बनाए रखना सम्भव होता है।
(C) रोग का प्रभाव क्षेत्र घट सकता है।
(D) बीजों में अंकुर क्षमता नहीं होती।

Answer
इनमें बीज पैदा नहीं होते।
“जीन बैंक” में प्लान्ट जेनेटिक सामग्री- 196°C पर द्रव नाइट्रोजन में सुरक्षित रखी जाती है :
(A) नवोद्भित और विभन्केतक के रूप मे
(B) परिपक्व बीज (शुष्क) के रूप में
(C) पूर्व परिपक्व बीज (उच्च आर्द्रता) के रूप में
(D) पके फल के रूप में

Answer
परिपक्व बीज (शुष्क) के रूप में

इस पोस्ट में आपको BT बीज का संबंध किससे है Bt bij ka sambandh kisse hai  Bt कॉटन से आप क्या समझते हैं Bt फसल क्या है Bt cotton full form बीटी बैंगन क्या होता है Bt बैंगन क्या है बीटी बैंगन की पहचान बीटी जीव विष क्या है Bt कॉटन से आप क्या समझते हैं BT बीज क्या है? बीटी बैंगन नुकसान बीटी बैंगन के बीज आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों के फायदे और नुकसान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button