Answer Key

BPSC 68th Prelims Question Paper 12 Feb 2023 – Answer Key

Q126. कोलिन्स डिक्शनरी का वर्ड निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) Lawfare
(B) Permacrisis
(C) Carolean
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q127. निम्नलिखित में से किस देश ने सेनेगल के साथ मिलकर COP27 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सूखा लचीलापन गठबंधन का शुभारंभ किया?
(A) स्पेन
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q128. भारत में पहली बार किस देश के दूतावास ने ‘निहोन्शु लिए जी० आई० टैग के के लिए जी० आइ० टैग के लिए आवेदन किया था?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) जापानी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q129. निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यह घोषणा की कि उसने अपने EQUULEUS अंतरिक्ष यान को आगे बढ़ाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया है?
(A) जाक्सा (JAXA)
(B) नासा (NASA)
(C) सुपारको (SUPARCO)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q130. अक्तूबर 2022 में लॉन्च किए गए टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट का क्या नाम है ?
(A) पेपर
(B) ऑप्टिम
(C) ऐटलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q131. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा बिहार में अधिकतम जिलों से लगती है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q132. निम्नलिखित में से कौन-सा भागलपुर से मिर्जा चेउकी की ओर रेलमार्ग में बिहार का अंतिम रेलवे स्टेशन है ?
(A) कहलगाँव रेलवे स्टेशन
(B) पीरपंती रेलवे स्टेशन
(C) अम्मापाली रेलवे स्टेशन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर.

Q133. बिहार में खनिज उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
रोहतास में पायराइट का सर्वाधिक भंडार है।
चूना-पत्थर कैमूर (भभुआ), मुंगेर एवं रोहतास जिलों में पाया जाता है।
जमुई जिले में सोने के भंडार जाते हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 3
(C) केवल 1 और 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q134. बिहार में बहने वाली पवित्र नदी फल्गू निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम से बनती है?
(A) मोहाना और लीला
(B) लीलाजन और सोन नदी
(C) सोन और मोहाना नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q135. बिहार में निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहली बार चाय बागानों की स्थापना की गई ?
(A) सुपौल
(B) ठाकुरगंज
(C) बहादुरगंज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q136. बिहार के निम्नलिखित जिलों का आरोही दशकीय जनसंख्या वृद्धि (2001-2011 ) के अनुसार सही क्रम चुनिए ।
(A) किशनगंज < मधेपुरा < सीवान
(B) सीवान < किशनगंज < मधेपुरा
(C) मधेपुरा < किशनगंज < सीवान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई

उत्तर. – B

Q137. बिहार में कृषि आधारित उद्योगों में किस खाद्य उद्योग प्रभुत्व है?
(A) गन्ना उद्योग
(B) अनाज- आधारित उद्योग
(C) दाल उद्योग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q138. अटॉक में अपनी पहाड़ी यात्रा के अंत में सिंधु नदी अफगानिस्तान की किस नदी से जुड़ती है ?
(A) हेलमंद नदी
(B) अमु दरिया
(C) काबुल नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q139. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व में सुप्रचारित वन्यजीव अभियान है, जिसे 1973 शुरू किया गया था?
(A) सुंदरबन परियोजना
(B) प्रोजेक्ट टाइगर
(C) लायन प्रोजेक्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q140. क्षोभमंडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसकी औसत ऊँचाई 13 कि० मी० है ।
(B) यह वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
(C) इस परत का तापमान ऊँचाई के साथ बढ़ता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q141. पैंजिया से टूटे हुए दक्षिणी महाद्वीप को क्या कहते हैं?
(A) प्रशांत महासागर
(B) लॉरेशिया
(C) गोंडवाना लैंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q142. आर्कटिक क्षेत्र और अंटार्कटिका महाद्वीप किसके निकट स्थित हैं ?
(A) अमेज़न बेसिन
(B) सहारा रेगिस्तान
(C) उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q143. म्यांमार के साथ भारत के किन राज्यों की सीमाएँ मिलती हैं?
(A) मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा
(B) अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिज़ोरम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q144. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री जैव विविधता के दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे समृद्ध क्षेत्र है, जिसमें ज्वारनदमुख, समुद्र तट, निकटवर्ती पर्यावरण के जंगल, समुद्री घास, प्रवाल भित्तियाँ, नमक दलदल और मैंग्रोव के साथ 21 द्वीप शामिल हैं?
(A) सुंदरबन बायोस्फीयर रिजर्व
(B) मन्नार खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व
(C) नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q145. कोपेन की वर्गीकरण योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार किस प्रकार के जलवायु प्रदेश में आते हैं?
(A) Dfc
(B) Cwg
(C) Aw
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q146. भारत की क्षेत्रीय सीमा, तट से कितने समुद्री मील/कि० मी० तक समुद्र की ओर फैली हुई है ?
(A) 10 समुद्री मील (लगभग 19.9 कि० मी० )
(B) 16 समुद्री मील (लगभग 25.9 कि० मी० )
(C) 12 समुद्री मील (लगभग 21.9 कि० मी०)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q147. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी कोयले के भण्डारों से समृद्ध है?
(A) महानदी नदी घाटी
(B) दामोदर नदी घाटी
(C) सोन नदी घाटी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q148. भारत में चीनी उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) उत्तर प्रदेश चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(B) यह वजन कम करने वाला उद्योग है।
(C) महाराष्ट्र देश में अग्रणी चीनी उत्पादक के रूप में उभरा है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q149. ग्रीष्म के अंत में पूर्व-मानसून वर्षा होती है जो केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में एक सामान्य घटना है। इसे स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मैंगो शावर्स
(B) ब्लॉसम शावर्स
(C) नॉरवेस्टर्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q150. वातावरण मुख्य रूप से किसके द्वारा गर्म होता है ?
(A) दीर्घ – तरंग स्थलीय विकिरण
(B) लघु-तरंग सौर विकिरण
(C) परावर्तित सौर विकिरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

In this post you will find BPSC 68th CCE Prelims Exam 2023 (Answer Key) – 12 February 2023 Bihar 68th 12 February Question Paper 2023 BPSC 68th Prelims Exam 12 Feb 2023 Answer Key 68th Bihar PCS Pre Exam 12 February 2023(Answer Key) BPSC 68th Pre Question Paper in Hindi 12 Feb 2023 BPSC 68th Prelims Exam 12 Feb 2023 Question Paper BPSC 68th Prelims Answer Key 12th February 2023 PDF 68th BPSC Exam Analysis 2023 (12 Feb) BPSC 68th Pre Exam Paper 12 February 2023 Answer Key Download BPSC 68th Prelims Answer Key 2022 PDF Bihar 68th 12th February Question Paper 2023 BPSC 68th Preliminary Exam 12th February 2023 Answer Key has been told, apart from this, if you have any question or suggestion, then definitely ask by commenting below.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button