Answer Key

BPSC 68th Prelims Question Paper 12 Feb 2023 – Answer Key

Q51. वर्ष 2020-2022 के लिए सबसे कम महिला कार्यबल भागीदारी दर कितने प्रतिशत पर बिहार में दर्ज की गई?
(A) 7% ग्रामीण क्षेत्रों में और 9-1% शहरी क्षेत्रों में
(B) 4% ग्रामीण क्षेत्रों में और 6.5% शहरी क्षेत्रों में
(C) 6% ग्रामीण क्षेत्रों में और 8-1% शहरी क्षेत्रों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q52. अधिकतम कर उद्योग किस जिले में हैं?
(A) किशनगंज
(B) दरभंगा
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q53. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 नवम्बर, 2021 को प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण -5 के अनुसार, बिहार के लिंग अनुपात में काफी अच्छा सुधार हुआ है। यह 2015-2016 में _ से बढ़कर 2020-2022 में __ हो गया है।
(A) 1030, 1050
(B) 1062, 1090
(C) 1040, 1070
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q54. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण ( 2021-2022 ) के अनुसार, 2020-2021 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी० एस० डी० पी०) की वृद्धि दर कितनी रही?
(A) 2.5%
(B) 3%
(C) 2%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिहार का के मामले में सही है? बिहार की अर्थव्यवस्था
(A) अर्थव्यवस्था का व्यावसायिक ऊपर स्थिर है।
(B) भारत में सबसे कम विकास दर में से एक है जो 2.5% है।
(C) बिहार में अधिकतर प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q56. एस० ई० जेड० अधिनियम, 2005 के उद्देश्य क्या हैं?
अतिरिक्त आर्थिक गतिविधियों का उत्पादन
वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा
रोजगार निर्माण
(A) केवल 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q57. कृषि विपणन प्रणाली में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाया गया नीतिगत उपाय क्या है?
(A) सा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी० डी० एस० )
(B) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम० एस० पी०)
(C) बफर स्टॉक का रखरखाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q58. किस समिति ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 को अधिनियमित करने का सुझाव दिया ?
(A) विजय केलकर समिति
(B) रंगराजन समिति
(C) एस० वी० एस० राघवन समिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची -II
a. धूसर क्रांति 1. प्याज का उत्पादन
b. गुलाबी क्रांति 2. टमाटर और मांस उत्पादन
c. रजत क्रांति 3. अंडे का उत्पादन
d. लाल क्रांति 4. उर्वरक (फर्टिलाइज़र)
(A) a-1 b-4 c-2 d-3
(B) a-4 b-1 c-3 d-2
(C) a-3 b-1 c-4 d-2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q60. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना, मानव संसाधन विकास पर केन्द्रित थी ?
(A) पंचम
(B) प्रथम
(C) तृतीय
(D) उपर्युक्त में से एक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – E

Q61. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य ने अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान उच्चतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ० डी० आइ०), इक्विटी के रूप में प्राप्त किया ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं 1600 (3)

उत्तर. – B

Q62. किस बजट में वित्त मंत्री ने उदारीकृत विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली की घोषणा की?
(A) यूनियन बजट, 1993-1994
(B) यूनियन बजट, 1991-1992
(C) यूनियन बजट, 1992-1993
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q63. पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-से थे?
विकास
आधुनिकीकरण
आत्मनिर्भरता
साहित्य
(A) केवल 1, 2 और 4
(B) केवल 1, 3 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q64. गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए कौन-सा संगठन सर्वेक्षण करता है?
(A) आर० बी० आइ०
(B) एन० एस० एस० ओ०
(C) नीति आयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q65. भारत का व्यापार संतुलन ( माल और सेवाएँ) दिसंबर 2022 (अनंतिम) के लिए है।
(A) (-) 11.98 अरब अमरीकी डॉलर
(B) (-) 10.50 अरब अमरीकी डॉलर
(C) (+) 11.98 अरब अमरीकी डॉलर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q66. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार के लोगों ने नमक बनाने के साथ-साथ सरकार के विरुद्ध किस कर का विरोध करने का विकल्प चुना?
(A) मलबा
(B) हाथी
(C) विकास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – { E }

Q67. श्री कृष्ण सिंह द्वारा गठित बिहार की निर्वाचित सरकार ने फरवरी 1938 में किस कारण से इस्तीफा दे दिया?
(A) गाँधीजी द्वारा ब्रिटिश के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन के कारण
(B) भारत की आजादी के आंदोलन में भाग लेने के कारण
(C) राजनीतिक कैदियों को छोड़ने के कारण
(D) उपर्युक्त में से एक से से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q68. किसने चंपारण सत्याग्रह: के दौरान बिहार में गाँधीजी की जान बचाई थी ?
(A) रवीन्द्र पाठक
(B) बतक मियाँ
(C) हामिद अंसारी
(D) उपर्युक्त में से एक से से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q69. असहयोग आंदोलन के दौरान किसने बिहार में किसानों की अगुवाई की?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) स्वामी विद्यानंद
(C) राज कुमार शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q70. प्रथम बार संघर्ष के तरीकों के रूप में स्वदेशी एवं बहिष्कार किसके दौरान अपनाए गए थे?
(A) होम रूल आंदोलन
(B) साइमन कमीशन
(C) बंगाल विभाजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q71. 1906 आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ” (आइ० एन० सी०) के कलकत्ता अधिवेशन में भारत के लिए स्वराज का झण्डा किसके द्वारा फहराया गया था?
(A) जी० के० गोखले
(B) ए० ओ० ह्यूम
(C) दादाभाई नौरोजी एम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q72. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय राज्यों (कश्मीर, शासकों के हैदराबाद, त्रावणकोर आदि जैसे भारतीय द्वारा शासित राज्यों) में समानांतर आंदोलन शुरू किया गया था। उसका नाम था
(A) स्वराज आंदोलन
(B) राज्य जन आंदोलन
(C) प्रजा मण्डल आंदोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं.

Q73. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वर्ष 1921 महात्मा गाँधी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

(B) चौरी-चौरा कांड कारण गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन से हाथ खींच लिया था।
(C) गाँधीजी ने अपना पहला प्रमुख सार्वजनिक भाषण बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दिया था।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q74. अबुल कलाम आज़ाद के द्वारा किस पत्रिका को संपादित किया गया था ?
(A) जमींदार
(B) द कॉमरेड
(C) अल-हिलाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं 19वीं शताब्दी के अंत में इतिहास के अध्ययन ने भारत

उत्तर. – C

Q75. में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने में किस प्रकार मदद की?
(A) ब्रिटिश शासन के तहत दयनीय स्थितियों को बदलने और संघर्ष करने लिए लोगों से आग्रह करके
(B) इतिहास की पुनर्व्याख्या करके और अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को पिछड़ा, आदिम और खुद पर शासन करने में असमर्थ के खंडन करके में चित्रित करने का के रूप में चित्रित
(C) भारत के गौरवशाली अतीत के बारे में लिखकर और लोगों से उनकी उपलब्धियों पर गर्व करने का आग्रह करके
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button