Answer Key

BPSC 68th Prelims Question Paper 12 Feb 2023 – Answer Key

Q26. किसमें परिवर्तन के कारण रंध्र खुलते या बंद होते हैं?
(A) कोशिकाओं में न्यूक्लियस की स्थिति
(B) कोशिकाओं की प्रोटीन संरचना
(C) कोशिकाओं में पानी की मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q27. क्लोरोफिल सूर्य के प्रकाश के _ तरंगदैर्ध्य को अवशोषित करता है।
(A) लाल और नीले
(B) हरे और नीले
(C) हरे और लाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q28. निम्नलिखित में से कौन-सा मेल सही नहीं है?
(A) पर्णवृंत : पत्ती को तने से जोड़ता है।
(B) आधार के पास शाखाओं के साथ मोटा, कठोर तना : पेड़
(C) कमजोर तना जो सीधा खड़ा नहीं हो सकता : लता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q29. सक्शन पुल के कारण पेड़ों में पानी बहुत ऊँचाई तक पहुँच जाता है, जिसका कारण है
(A) वाष्पीकरण
(B) अवशोषण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा क्लोरोप्लास्ट का एक लक्षण है, जो उसे स्व-प्रतिकृति के योग्य बनाता है?
(A) डी० एन० ए० और आर० एन० ए० दोनों की उपस्थिति
(B) केवल डी० एन० ए० की उपस्थिति
(C) आर० एन० ए० की अनुपस्थिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q31. शब्द ‘DIARY’ के अक्षरों से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं, चाहे उनके अर्थ हों या ना हों ?
(A) 24
(B) 5
(C) 10
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – E

Q32. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या को चुनिए

(A) 66
(B) 56
(C) 77
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर.

Q33. दी गई श्रृंखला में समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
15, 20, 32, 62, 118, 248, ?
(A) 428
(B) 322
(C) 368
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर.

Q34. किसी कूट भाषा में यदि FASTER को 2229212319 लिखते हैं और MONK को 15161412 लिखते हैं, तो GUIDE को इस भाषा में कैसे लिखेंगे?
(A) 192019423
(B) 212219523
(C) 222119522
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q35. एक आयत का क्षेत्रफल 30 वर्ग से० मी० है और परिमाप 26 से० मी० है । इसकी भुजाएँ (से० मी० में ) हैं
(A) 10, 3
(B) 5, 6
(C) 2, 15
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q36. एक दुकानदार किसी वस्तु पर 10% की छूट देता है जिसका अंकित मूल्य ₹400 है। यदि वह 10% जी० एस० टी० लेता है, तो उस वस्तु का अंतिम मूल्य क्या है ?
(A) ₹380
(B) ₹400
(C) ₹396
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q37. निम्नलिखित शब्दों को तार्किक और सार्थक क्रम में सजाइए :
उपराष्ट्रपति
राष्ट्रपति
अध्यक्ष
प्रधानमंत्री
सांसद
(A) 5, 1, 2, 3, 4
(B) 4, 2, 1, 3, 5
(C) 2, 1, 4, 3, 5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं’

उत्तर. – C

Q38. रेशमा अपनी संपत्ति का एक-चौथाई एक धर्मार्थ संगठन को देती है और बची हुई संपत्ति को अपने तीन बच्चों में बराबर बाँटती है। प्रत्येक बच्चे को मिलने वाली संपत्ति का भाग है।
(A) आधा
(B) एक-चौथाई
(C) दो-तिहाई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q39. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) प्रत्येक वर्ग एक समचतुर्भुज होता है।
(B) प्रत्येक वर्ग एक आयत होता है।
(C) प्रत्येक समचतुर्भुज एक समांतरचतुर्भुज होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – E

Q40, कुछ सदस्यों के एक परिवार में B कहता है कि R मेरी बहन A की पुत्री है, जो T की इकलौती पुत्री है। X, T और Z की संतान है, जो H की दादी / नानी है। K, M की माँ है, जो H की इकलौती बहन है। X अविवाहित है। यदि S, A की जीवनसाथी है, तो K का S से किस प्रकार का संबंध है?
(A) बहनोई / देवर/ साला
(B) भाभी / ननद / साली
(C) बहनोई / देवर /साला की पत्नी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. –   E

Q41. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) जिला फोरम उन शिकायतों पर विचार करता जहाँ वस्तुओं या सेवाओं का मूल्य पचास लाख 25 रुपए से अधिक नहीं होता है।
(B) राज्य सरकार यदि उचित समझे तो एक जिले में एक से अधिक जिला फोरम की स्थापना कर सकती है।
(C) जिला फोरम के सदस्यों में से एक महिला होगी।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q42. एक पंचायत समिति किस स्तर पर एक पंचायती राज संरचना का संचालन करती है ?
(A) ब्लॉक स्तरीय निकाय
(B) जिला स्तर
(C) ग्राम पंचायत स्तर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q43. निम्नलिखित में से कि विकास के पहले कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया था?
(A) सहयोग आन्दोलन
(B) राष्ट्रीय विस्तार सेवा
(C) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q44. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में लिखा हुआ ‘कानून के समक्ष समानता’ किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) यू० एस० ए०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Q45. भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा ?
(A) 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन
(B) 1 वर्ष 10 माह और 12 दिन
(C) 2 वर्ष 10 माह और 5 दिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q46. राज्य का मंत्रिपरिषद् सामूहिक तौर पर किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) विधान-सभा
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – A

Q47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
73वें संशोधन के बाद विकेन्द्रीकरण किया गया।
निर्णय लेने की शक्तियों का
पूर्ण व्यवस्था का
न्यायिक शक्तियों का
प्रशासनिक शक्तियों का
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
(A) केवल 2, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – C

Q48. राज्य सभा में प्रतिनिधित्व में शामिल हैं
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य
(B) नागरिकों द्वारा सीधे चुने गए सदस्य
(C) अप्रत्यक्ष रूप से नागरिकों द्वारा उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से चुने गए सदस्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q49. निम्नलिखित में से किसका संबंध भारत के सर्वोच्च न्यायालय से है ?
(A) कॉलेजियम प्रणाली
(B) अपीलीय अधिकार क्षेत्र
(C) मूल अधिकार क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – D

Q50. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम कितनी आयु होना आवश्यक है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – B

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button