Online Test

Biology Objective Questions For Competitive Exams In Hindi Pdf

पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है ?
• ब्राउन को
• खुराना को
• रीटर को
• अरस्तू को
Answer
रीटर को
किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं ?
• अपघटक
• उत्पादक
• मांसाहारी
• शाकाहारी
Answer
शाकाहारी
निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है ?
• जीवाणु
• मानव
• क्लारेला
• जल
Answer
जल
मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं ?
• मॉयोलॉजी में
• मैस्ट्रोलॉजी में
• माइकोलॉजी में
• मॉयोलॉजी में
Answer
मॉयोलॉजी में
विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है ?
• निपुल्स
• आँखों
• सीना
• स्नायु तंत्र
Answer
स्नायु तंत्र
रेशम पालन कहलाता है ?
• एपीकल्चर
• पीसीकल्चर
• सेरीकल्चर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सेरीकल्चर
निम्नलिखित में से किसके कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है ?
• अग्न्याशय ग्रन्थि
• अवटु ग्रन्थि
• अधिवृक्क ग्रन्थि
• यकृत
Answer
अवटु ग्रन्थि
बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ?
• माता से
• पिता से
• माता-पिता दोनों के
• किसी के द्वारा नहीं
Answer
पिता से
निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है ?
• लैक्रिमल
• पीयूष
• अग्न्याशय
• अवटु
Answer
लैक्रिमल
निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है ?
• थाइमस
• पीयूष
• पैराथाइरॉइड
• थाइरॉइड
Answer
थाइमस
निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है ?
• अवटु
• अधिवृक्क
• परावटु
• जनन ग्रन्थि
Answer
परावटु
निम्नलिखित हार्मोन में किसमें आयोडीन होता है ?
• इन्सुलिन
• थाइरॉक्सिन
• एड्रीनेलिन
• टेस्टोस्टीरोन
Answer
थाइरॉक्सिन
पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं
• गुर्दे
• यकृत
• गर्भाशय
• मस्तिष्क
Answer
मस्तिष्क
प्रथम परखनली शिशु का नाम था ?
• लुईस
• आस्था
• डॉली
• इन्दिरा
Answer
लुईस
निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है ?
• गुर्दा
• यकृत
• अंतः स्त्रावी ग्रन्थि
• पसीने की ग्रन्थि
Answer
अंतः स्त्रावी ग्रन्थि
वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रवण को कहते हैं ?
• रस
• उत्सर्जन
• घोल
• हार्मोन
Answer
हार्मोन
मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है ?
• अग्न्याशय
• प्लीहा
• अवटु
• पीयूष
Answer
पीयूष
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है ?
• ऑक्सीटोसीन
• इन्सुलिन
• ऑक्सीटोसीन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑक्सीटोसीन
यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?
• A या B
• A या B याO
• A या AB या O
• A, B, AB या C
Answer
A या B
कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?
• पीनियल
• अग्न्याशय
• थाइमस
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अग्न्याशय
निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?
• अल्फा कोशिका
• डेल्टा कोशिका
• तांत्रिक कोशिका
• बीटा कोशिका
Answer
बीटा कोशिका
निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्मोन है ?
• इन्वर्टेज
• एस्कॉर्बिक अम्ल
• इन्सुलिन
• RNA
Answer
इन्सुलिन
मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
• अग्न्याशय
• थाइरॉइड
• पीयूष
• यकृत
Answer
अग्न्याशय
रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
• अधिवृक्क
• पीत पिण्ड
• थाइमस
• अवटु
Answer
अधिवृक्क
जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?
• एड्रीनल
• पिट्यूटरी
• एड्रीनल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एड्रीनल
कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है ?
• इन्सुलिन
• एड्रिनेलिन
• आक्सिटोसिन
• एस्ट्रोजेन
Answer
एड्रिनेलिन
इन्सुलिन है एक प्रकार का ?
• नमक
• हार्मोन
• एन्जाइम
• विटामिन
Answer
हार्मोन
निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है
• एस्ट्रोजेन
• इन्सुलिन
• ऑक्सिन
• एण्ड्रोजेन
Answer
एस्ट्रोजेन
चेचक के प्रति टीकारण में समावेश किया जाता है ?
• हर जर्मों का
• जीवित प्रतिरक्षियों का
• दुर्बल जर्मों का
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जीवित प्रतिरक्षियों का
पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?
• एण्टअमीबा
• अमीबा
• ट्रिपेनोसोमा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एण्टअमीबा

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button