Online Test

Biology Notes Pdf In Hindi

लाल रक्त कणिकाओं का श्मसान कहलाता है ?
• हृदय
• प्लीहा
• वृक्क
• अस्थि मज्जा
Answer
प्लीहा
ऐन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
• पोषक पदार्थों की कमी के
• संक्रमण के
• विपत्ति के
• इनमें से कोई नहीं
Answer
संक्रमण के
हर्बर्ट का मानना था कि छात्रों को पढ़ाने के लिए ?
• अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए
• ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
• उपरोक्त दोनों विधियों का साथ-साथ प्रयोग किया जाना चाहिए
• उपरोक्त दोनों में से किसी भी विधि का सहारा लिया जा सकता है
Answer
ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति और शैली की जाँच के लिए आप कौन-सा उपाय अपनाएंगे ?
• उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
• उनसे प्रश्न करके उनका उत्तर लेंगे
• उनको वस्तुनिष्ठ प्रश्न गृह-कार्य के लिए देंगे
• ये सभी
Answer
उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
• भालू से
• बिल्ली से
• बन्दर से
• मनुष्य से
Answer
बन्दर से
मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?
• मस्तिष्क गोलार्द्ध में
• हाइपोथैलेमस में
• अनुमस्तिष्क में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हाइपोथैलेमस में
मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र है ?
• सेरेबेलम
• मेडुला आबलांगटा
• सेरेब्रम
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सेरेब्रम
सेरेब्रम किससे से सम्बन्धित है ?
• नाड़ी
• यकृत
• हृदय
• मस्तिष्क
Answer
मस्तिष्क
मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?
• मस्तिष्कांका
• मध्य मस्तिष्क
• अनुमस्तिष्क
• प्रमस्तिष्क
Answer
प्रमस्तिष्क
मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजना शक्ति होती है ?
• अस्थि कोशिकाएँ
• यकृत कोशिकाएँ
• मस्तिष्क कोशिकाएँ
• पेशी कोशिकाएँ
Answer
मस्तिष्क कोशिकाएँ
रक्त समूह के खोजकर्ता हैं ?
• लैंडस्टीनर
• विएनर
• ल्यूवेनहॉक
• लिवाइन
Answer
लैंडस्टीनर
किस रुधिर वर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?
• A
• AB
• B
• O
Answer
O
किस रुधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?
• A
• AB
• B
• O
Answer
O
किस रुधिर वर्ग में कोई एन्टीजन नहीं पायी जाती है ?
• B
• A
• AB
• O
Answer
O
नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ?
• यकृत
• अमाशय
• वृक्क
• हृदय
Answer
वृक्क
कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
• परासरण
• डायलिसिस
• विसरण
• सक्रिय परिवहन
Answer
डायलिसिस
मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है ?
• रक्त में
• वृक्क में
• मूत्र में
• हृदय में
Answer
मूत्र में
अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?
• वृक्क
• हृदय
• यकृत
• फेफड़े
Answer
वृक्क
निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?
• गर्माशय में
• अण्डवाहिनी में
• अंडग्रंथी में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अण्डवाहिनी में
गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
• एक्स किरणों
• अल्ट्रावायलेट किरणें
• अल्ट्रासाउण्ड
• गामा किरणों
Answer
अल्ट्रासाउण्ड
स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है ?
• ट्यूबेक्टोमी
• वैसेक्टोमी
• साइकेडेमी
• न्यूरेटोमी
Answer
ट्यूबेक्टोमी
भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
• गर्भाशय
• अण्डाशय
• अपरापोषिका
• बीजाण्डसन
Answer
बीजाण्डसन
पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते हैं ?
• वैसेक्टोमी
• न्यूरेटोमी
• साइकेडेमी
• ट्यूबेक्टोमी
Answer
वैसेक्टोमी
+
निम्नलिखित में से कौन एक ग्रन्थि नहीं है ?
• थाइरॉइड
• जठर
• यकृत
• अग्न्याशय
Answer
जठर
स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र कहलाता है ?
• अस्कुलम
• रेडुला
• ऑस्टिया
• ट्रेकिया
Answer
अस्कुलम
मधुमक्खियों का पालना कहलाता है ?
• एपीकल्चर
• हॉर्टीकल्चर
• सेरीकल्चर
• पीसीकल्चर
Answer
एपीकल्चर
श्वसन की क्रिया सम्पन्न होती है ?
• हरित लवकों में
• लाइसोसोम में
• राइबोसोम में
• माइटोकॉण्ड्रिया में
Answer
माइटोकॉण्ड्रिया में
हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
• 8 %
• 4 %
• 16 %
• 12 %
Answer
4 %
क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है ?
• लैक्टिक अम्ल
• फ्यूमेरिक अम्ल
• पाइरुविक अम्ल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
पाइरुविक अम्ल
अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है ?
• पाइरुविक अम्ल
• फ्यूमेरिक अम्ल
• लैक्टिक अम्ल
• जल
Answer
लैक्टिक अम्ल
मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है ?
• अमोनिया
• यूरिया
• अमोनिया नाइट्रेट
• यूरिक अम्ल
Answer
यूरिया
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
• हृदय में
• यकृत में
• तिल्ली में
• वृक्क में
Answer
यकृत में
रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
• फेफड़ों में
• वृक्कों में
• हृदय में
• यकृत में
Answer
वृक्कों में

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button