Online Test

Bihar TET Sample Paper In Hindi

Bihar TET Sample Paper In Hindi

बिहार टीईटी सैंपल पेपर 2021 – जो उम्मीदवार Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इस पोस्ट में आपको Bihar TET Question Paper 2021  Pdf BTET Previous Question Papers Pdf बिहार टीईटी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार Bihar TET की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे .

100 रु की एक वस्तु के मूल्य में पहले 10% की तथा पुन: 10% की वृद्धि होती है, तो कुल वृद्धि (रुपयों में) कितनी रही?
(1) 20
(2) 21
(3) 110
(4) 121

Answer
21
एक आदमी ने एक बैंक से साधारण ब्याज पर 12% वार्षिक दर ऋण लिया, 3 वर्ष बाद उसने 5400 रुपए केवल ब्याज के रुप में उस समयावधि के लिए चुकाए उसके द्वारा उधार ली गई राशि है
(1) 2,000
(2) 10,000
(3) 20,000
(4) 15,000

Answer
15,000
सामान्य गति के ¾ भाग से यात्रा करने पर एक व्यक्ति नियत समय से 20 मिनट लेट हो जाता है। ऑफिस पहुँचने का उसका नियत समय क्या है?
(1) 1 hour
(2) 30 minutes
(3) 45 minutes
(4) 40 minutes

Answer
1 hour
सम – चतुर्भुज की प्रत्येक भुजा वर्ग की भुजा के बराबर है जिसका विकर्ण 40√2 cm है यदि सम – चतुर्भुज के विकणों का अनुपात 3 : 4 है तब क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(1) 1550
(2) 1600
(3) 1535
(4) 1536

Answer
1536
यदि x (x + y + z) = 20, y(x + y + z) = 30, तथा z(x + y + z) = 50, तो 2 (x + y + z) is :
(1) 20
(2) – 10
(3) 15
(4) 18

Answer
20
एक कॉलेज में 40% छात्रों को समूह A में रखा गया, शेष छात्रों के 75% छात्रों को समूह B में रखा गया और शेष 12 छात्रों को समूह C में रखा गया, तो कुल कितने छात्रों ने समूह के लिये आवेदन किया था?
(1) 100
(2) 60
(3) 80
(4) 92

Answer
80
एक व्यक्ति कोई धनराशि 5 वर्ष के लिए उधार लेता हैं – और मूलधन व कुल ब्याज का अनुपात 5 : 2 है तो मूलधन व ब्याज दर का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(1) 2 : 25
(2) 2 : 1
(3) 5 : 2
(4) 25 : 2

Answer
25 : 2
यदि 10 पुरूष या 20 लड़के 20 दिनों में 260 चटाइयाँ बना सकते है। 8 पुरूष तथा 4 लड़के20 दिनों में कितनी चटाइयाँ बनाएँगें?
(1) 260
(2) 240
(3)280
(4) 520

Answer
260
किसी समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 150cm2 तथा एक विकर्ण की लम्बाई 10cm है। दूसरे विकर्ण की लम्बाई ज्ञात करें?
(1) 25 cm
(2) 30 cm
(3) 35 cm
(4) 40 cm

Answer
30 cm
₹ 30000 की राशि पर 7% वार्षिक दर से निश्चित समय के लिए चक्र वृद्धि ब्याज 4347 रुपए है वह समय है
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 5

Answer
2
1 पुरूष, 1 स्त्री तथा 1 लड़का किसी काम को क्रमश: 20, 30 तथा 60 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो दो दिनो में काम खत्म करने के लिये 2 पुरूष तथा 8 स्त्रियों के साथ कितने लड़कों की जरूरत होगी?
(1) 8
(2) 12
(3) 4
(4) 6

Answer
8
किसी आयताकार क्षेत्र की भुजाये 5:4 में है तथा उसका क्षेत्रफल 500 m2 है क्षेत्र का परिमाप ज्ञात करे?
(1) 80m.
(2) 100m.
(3) 90m.
(4) 95m.

Answer
90m.
यदि sin (3x – 20°) = cos (3y + 20°) है, तो (x + y) का मान ज्ञात करें।
(1) 20°
(2) 30°
(3) 40°
(4) 45°

Answer
30°
एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं वह 40% से बेच देता है फिर भी उसके पास 420 से बचे हुए हैं तो उसके पास कुल कितने सेब थे?
(1) 588 apples
(2) 600 apples
(3) 672 apples
(4) 700 apples

Answer
700 apples
5000 रुपए की राशि पर 10% प्रति वार्षिक दर से 3 सालों का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा
(1) 1,654
(2) 1,655
(3) 1,600
(4) 1,565

Answer
1,655
A और B मिलकर किसी काम को 12 दिनों में तथा B और C मिलकर उसी काम को 16 दिनों में करते है। अगर A5 दिन काम करता है, B 7 दिन काम करता है तो शेष काम C 13 दिनों में काम खत्म करता है, तो B अकेला पूरा काम कितने दिनों में काम खत्म करेगा?
(1) 48 days
(2) 24 days
(3) 16 days
(4) 12 days

Answer
48 days
ΔABC मे आधार BC के प्राप्त बाहय कोणों का मान 120° तथा 105° है। ∠A का मान ज्ञात करें?
(1) 36°
(2) 40°
(3) 45°
(4) 55°

Answer
45°
दो खोखले गोलों के व्यास 21cm तथा 17.5cmहैं। दोनों गोलों को बनाने के लिए प्रयुक्त धातु चादरों के क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात करें?
(1) 6 : 5
(2) 36 : 25
(3) 3 : 2
(4) 18 : 25

Answer
36 : 25
tan 1° tan 2° .tan 3° …. tan 89° का मान ज्ञात करें
(1) 1
(2) 0
(3) – 1
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
1
पर्यावरण अध्ययन
मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है
(1) केवल परीक्षा करवाना
(2) अनुशासन बनाये रखना
(3) केवल प्रश्न-पत्र बनवाना
(4) अधिगमकर्ता की उपलब्धि जानना एवं सुधार लाना।

Answer
अधिगमकर्ता की उपलब्धि जानना एवं सुधार लाना।
निम्न में से कौन-सी क्रिया विज्ञान शिक्षण में पाठ्यसहगामी है?
(1) पाठ्यपुस्तक
(2) विज्ञान क्लब
(b) श्रव्य-दृश्य सामग्री
(4) श्यामपट

Answer
विज्ञान क्लब
पानी में से अशुद्धि, दही से मक्खन, गेहूँ से छोटे कंकर आदि को अलग करने की क्रिया को कहते हैं?
(1) पृथक्करण
(2) मिश्रण
(3) छानना
(4) उर्ध्वपातन

Answer
पृथक्करण
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(1) चार्ट एवं ग्राफ श्रव्य-दृश्य सामग्री है
(2) श्रव्य-दृश्य सामग्री छात्रों के लिये उपयोगी हैं
(3) चार्ट का प्रयोग केवल सामाजिक विज्ञान में किया जाता
(4) शिक्षण में कुशलता के लिये श्रव्य-दृश्य सामग्री महत्वपूर्ण नहीं है।

Answer
श्रव्य-दृश्य सामग्री छात्रों के लिये उपयोगी हैं
परीक्षण की वास्तविक रचना से पूर्व उसकी प्रारम्भिक जाँच कर लेनी चाहिए। इस प्रारम्भिक जाँच को कहते हैं
(1) परीक्षण की तैयारी
(2) परीक्षण की योजना बनाना
(3) पॉयलट स्टडी
(4) अन्तिम प्रारूप

Answer
पॉयलट स्टडी
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य/देश राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है?
(1) मध्य प्रदेश
(2) गुजरात
(3) हरियाणा
(4) पाकिस्तान

Answer
पाकिस्तान
प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम था?
(1) आर्यभट्ट
(2) भास्कर
(3) रोहिणी
(4) एडुसेट

Answer
आर्यभट्ट
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(1) 27 मई
(2) 21 मई
(3) 5 जून
(4) 14 नवम्बर

Answer
5 जून
जलीय जन्तुओं में श्वसन होता है
(1) पुस्तक-फुफ्फुस द्वारा
(2) फेफड़ों द्वारा
(3) वायु कोष द्वारा
(4) गलफड़ों द्वारा

Answer
गलफड़ों द्वारा
राष्ट्रीय झंडे के बारे में निम्न कथनों का सावधानगीपूर्वक अवलोकन कीजिए 1. सबसे ऊपर केसरिया रंग त्याग एवं बलिदान का प्रतीक 2. बीच में सफेद रंग शांति का प्रतीक है 3. मध्य में चक्र शांति एवं खुशहाली का प्रतीक है 4. नीचे हरा रंग शांति एवं खुशहाली का प्रतीक है। उपरोक्त कथनों के बारे में निम्न सत्य है :
(1) 1,2,3 सत्य हैं एवं 4 गलत है
(2) 1 से 4 सत्य है
(3) 1,2,4 सत्य हैं एवं 3 गलत है
(4) 2,3,4 सत्य हैं एवं 1 गलत है।

Answer
1,2,4 सत्य हैं एवं 3 गलत है
वातावरण के अनुरूप पौधों एवं जन्तुओं में पाये जाने वाले शारीरिक लक्षणों को कहते हैं
(1) परजीविता
(2) अनुकूलन
(3) रूपान्तरण
(4) इनमें से सभी

Answer
अनुकूलन
हमारे राज्य का पक्षी-अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(1) अलवर
(2) सवाई माधोपुर
(3) भरतपुर
(4) उदयपुर

Answer
भरतपुर
निम्न में से कौन-सा कथन वायु के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(1) वायु में भार होता है
(2) वायुयान उड़ते है
(3) वायु स्थान घेरती है
(4) वायु में रंग होता है।

Answer
वायु में रंग होता है।
घड़ी की स्प्रिंग में संग्रहित ऊर्जा है
(1) ऊष्मा ऊर्जा
(2) यांत्रिक ऊर्जा
(3) प्रकाश ऊर्जा
(4) विद्युत ऊर्जा

Answer
यांत्रिक ऊर्जा
पीने के पानी में रोगाणुनाशक डालते हैं
(1) पोटैशियम क्लोराइड तथा क्लोरीन
(2) पोटैशियम परमैंगनेट तथा क्लोरीन
(3) सोडियम क्लोराइड तथा ऑक्सीजन
(4) पोटैशियम सल्फाइड तथा क्लोरीन

Answer
पोटैशियम परमैंगनेट तथा क्लोरीन
निम्न को सावधानी से देखिये : उपरोक्त यातायात संकेत का अर्थ है
(1) संकड़ी पुलिया
(2) मुख्य सड़क
(3) रेलवे फाटक
(4) खराब सड़क

Answer
खराब सड़क
छोटी माता एवं रेबीज रोग का कारण होता है
(1) प्रोटोजोआ
(2) वायरस
(3) बैक्टीरिया
(4) निमेटोड

Answer
वायरस
हम भोजन करते है एवं पाचन होता है। इस पचित भोजन के उपयोगी पदार्थों का अवशोषण होता है
(1) छोटी आंत्र की दीवार से
(2) आमाशय की दीवार से
(3) वृहद आंत्र की दीवार से
(4) यकृत में

Answer
छोटी आंत्र की दीवार से
पौधे प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन बनाते हैं। प्रकाश संश्लेषण क्रिया में निम्न आवश्यक होते है।
(1) ऑक्सीजन, शर्करा, सूर्य का प्रकाश एवं जल
(2) ऑक्सीजन, जल, सूर्य का प्रकाश एवं पर्णहरित
(3) कार्बन डाइऑक्साइड, जल, सूर्य का प्रकाश एवं पर्णहरित
(4) कार्बन डाइऑक्साइड, शर्करा,जल एवं सूर्य का प्रकाश

Answer
कार्बन डाइऑक्साइड, शर्करा,जल एवं सूर्य का प्रकाश
मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है
(1) 380 सेल्सियस
(2) 330 सेल्सियस
(3) 98.60 सेल्सियस
(4) 370 सेल्सियस

Answer
370 सेल्सियस
उदयपुर तथा भीलवाड़ा जिले में मिलने वाले खनिज हैं
(1) जस्ता, जिप्सम, गारनेट एवं सोना
(2) जस्ता, सीसा, चाँदी एवं ताँबा
(3) सीसा, चाँदी, टंगस्टन एवं ताँबा
(4) चाँदी रॉक फास्फेट, टंगस्टन एवं जिप्सम।

Answer
जस्ता, सीसा, चाँदी एवं ताँबा
राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम निकाला जाता है?
(1) भरतपुर
(2) बारां
(3) जोधपुर
(4) बाड़मेर

Answer
बाड़मेर
चन्द्र ग्रहण होता है, जब
(1) चन्द्रमा, पृथ्वी एवं सूर्य के बीच होता है
(2) पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच होती है
(3) सूर्य, पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच होता है
(4) पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा सीधी रेखा में होते है।

Answer
पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच होती है
राष्ट्रीय पशु है
(1) शेर
(2) मोर
(3) बाघ
(4) चिंकारा

Answer
बाघ
सूर्य-नगरी नाम है
(1) जैसलमेर का
(2) जयपुर का
(3) बाड़मेर का
(4) जोधपुर का

Answer
जोधपुर का
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(1) एकल परिवार में बाल-श्रम सामान्य बात है
(2) एकल परिवार में दहेज प्रथा सामान्य बात है
(3) दहेज तथा बाल-श्रम सामाजिक बुराइयाँ हैं
(4) दहेज तथा बाल-श्रम शहरों में सामान्य बात है।

Answer
दहेज तथा बाल-श्रम सामाजिक बुराइयाँ हैं
मानव शरीर हड्डियों का ढांचा मात्र रह जाता है, इसका कारण है
(1) लम्बे समय तक शराब का सेवन करने से
(2) लम्बे समय तक तम्बाकू ग्रहण करने से
(3) परिवार के लोगों द्वारा नशा करने से
(4) परिवार के लोगों द्वारा तम्बाकू ग्रहण करने से।

Answer
परिवार के लोगों द्वारा नशा करने से
निम्नलिखित में से कौन-सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है?
(1) लोहा
(2) सीमेन्ट
(3) पत्थर
(4) स्कूटर

Answer
स्कूटर
ऊन प्राप्त होती है
(1) भेड़, शेर एवं ऊँट के बालों से
(2) भेड़, ऊँट एवं याक के बालों से
(3) ऊँट, हाथी एवं खरगोश के बालों से
(4) गाय, बकरी एवं भेड़ के बालों से

Answer
भेड़, ऊँट एवं याक के बालों से
बन्दर, शेर तथा चूहे के घर क्रमशः हैं
(1) गुफा,बिल एवं पेड़
(2) घोंसला, पेड़ एवं गुफा
(3) पेड़, गुफा एवं बिल
(4) बिल, पेड़ एवं गुफा

Answer
पेड़, गुफा एवं बिल

इस पोस्ट में आपको BTET 2021 Sample Paper Bihar TET Previous Year Question Paper Bihar TET Previous Paper बिहार टेट पेपर बिहार तेत क्वेश्चन पेपर २०११ डाउनलोड BTET Practice Set ,Bihar TET Exam MCQ बिहार टीईटी नमूना पत्र बिहार TET मॉडल प्रश्न पत्र Bihar TET Model Question Paper 2021 बिहार टीईटी पिछला वर्ष का पेपर Bihar TET Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button