Online Test

Bihar Police SI Free Online test series in Hindi

दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर है ?
• मिताली राज
• पूनम यादव
• अंजुम चोपड़ा
• अंजुम चोपड़ा
Answer
मिताली राज
भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?
• 13 जनवरी 2001 को
• 23 जनवरी 2003 को
• 9 जनवरी 2002 को
• 3 जनवरी 2001 को
Answer
3 जनवरी 2001 को
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?
• जगदीश चंद्र बसु
• डॉ नागेन्द्र सिंह
• आर. के. नारायण
• जी. वी. मावलंकर
Answer
डॉ नागेन्द्र सिंह
भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला है ?
• मधुर जाफरी
• प्रतिभा राय
• के. जे. उदेशी
• अन्य
Answer
के. जे. उदेशी
प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष ?
• राजकुमारी अमृत कौर
• विमला देवी
• श्रीमती सुचेतो कृपलानी
• मीरा कुमार
Answer
मीरा कुमार
भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे ?
• सरदार वल्लभ भाई पटेल
• विष्‍णु देव साई
• श्री बेनी प्रसाद वर्मा
• अन्य
Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
• मृतजीवी
• परजीवी
• स्वपोषी
• परासरणी
Answer
मृतजीवी
वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?
• 78 %
• 4 %
• 21 %
• 0.03 %
Answer
0.03 %
छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?
• सियोकाइट्स
• इनमें से कोई नहीं
• हेलियोफाइट्स
• थीयोफाइट्स
Answer
सियोकाइट्स
मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
• क्लोम
• फेफड़ा
• नाक
• ट्रैकिया
Answer
फेफड़ा
निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?
• टी बी
• निमोनिया
• डायरिया
• A और B दोनों
Answer
A और B दोनों
उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
• हाइपरटेंशन
• इनमें से कोई नहीं
• हाइपोटेंशन
• पक्षाघात
Answer
हाइपरटेंशन
मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?
• यूरिया
• अमोनिया
• ऐमीनो अम्ल
• यूरिक अम्ल
Answer
अमोनिया
पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
• उत्सर्जन
• प्रकाश-संश्लेषण
• अवशोषण
• वाष्पोत्सजर्न
Answer
वाष्पोत्सजर्न
टाइगर परियोजना किस वर्ष शुरू की गई ?
• 1995
• 2001
• 1973
• 1984
Answer
1973
किस दिन विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है?
• 1 मार्च
• 1 दिसम्बर
• 20 मार्च
• 20 दिसम्बर
Answer
1 दिसम्बर
गोवा के महत्वपूर्ण किले के बहमनियों से छीनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था?
• हरिहर I
• बुक्का I
• रेव राय II
• हरिहर II
Answer
हरिहर II
जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है
• शून्य
• एक
• दो
• अनेक
Answer
शून्य
कृषि से भारतीय औघोगिक विकास का बढावा किस प्रकार मिलता है?
• कच्चे माल की आपूर्ति करके
• श्रमिको को रोटी और कपडा उपलब्ध कराके
• औघोगिक उत्पादो के लिए बाजार खोलकर
• दिए गए विकल्पो में से सभी
Answer
दिए गए विकल्पो में से सभी
पानीपत की पहली लडाई किस वर्ष लडी गई थी ?
• 1516
• 1761
• 1556
• 1526
Answer
1526
निम्नलिखित मे से किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई मदों को नवीनीकृत करना चाहिए?
• EPROM
• ROM
• Dynamic RAM
• Static RAM
Answer
Dynamic RAM
किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल
• भारत के राष्ट्रपति
• भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
• भारत के विधि मंत्री
Answer
भारत के राष्ट्रपति
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?
• कार्नेलिया सोराबजी
• फातिमा बीबी
• अन्ना चण्डी
• लीला सेठ
Answer
लीला सेठ
निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के लिए है ?
• दिल्ली
• गुवाहाटी
• इलाहाबाद
• महाराष्ट्र
Answer
गुवाहाटी
उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
• लोक सभा आयोग
• विधि विभाग
• सर्वोच्च न्यायालय
• अधीनस्थ न्यायालय
Answer
अधीनस्थ न्यायालय
भारत में कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं ?
• 2
• 3
• 4
• 5
Answer
3
भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुंज है ?
• डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
• न्यायमूर्ति भगवती
• राजीव गाँधी
• श्रीमती प्रतिभा पाटिल
Answer
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
राज्यों के गवर्नर संविधान के अन्तगर्त किसके प्रति अपने आचरण के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
• राष्ट्रपति
• राज्य के मुख्यमंत्री
• संघ के प्रधानमंत्री
• राज्य विधानसभा
Answer
राष्ट्रपति

इस पोस्ट में आपको bihar police online test free bihar police set practice online bihar si test series pdf online test series for bihar si bihar si practice set in hindi pdf bihar si set practice bihar police online test in hindi free Bihar Police SI Mock Test 2019 bihar si practice set in hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button