Online Test

Bihar Police SI Free Online test series in Hindi

Bihar Police SI Free Online test series in Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Bihar Police SI परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Bihar Police SI परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं Bihar Police SI की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है?
• शौरसेनी
• मागधी
• अर्द्धमागधी
• ब्राचड़
Answer
शौरसेनी
प्रत्युपकार का सही सन्धि-विच्छेद है
• प्रत् + उपकार
• प्रति + अपकार
• प्रती + उपकार
• प्रति + उपकार
Answer
प्रति + उपकार
हिंदी साहित्य की प्रथम कहानी है?
• परदा
• हींगवाला
• वापसी
• इन्दुमती
Answer
इन्दुमती
घनश्याम’ में समास है
• कर्मधारय
• बहुब्रीहि
• तत्पुरुष
• अव्ययभाव
Answer
बहुब्रीहि
‘आश्चर्यचकित’ शब्द में प्रयुक्त समास है
• तत्पुरुष
• अव्यवीभाव
• कर्मधारय
• द्विगु
Answer
कर्मधारय
निर्देश : दिए गए शब्द के सही अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए। अतिवृष्टि
• अत्यधिक सूखा पड़ना
• अत्यधिक विचार करना
• अत्यधिक विचार करना
• अत्यधिक वर्षा होना
Answer
अत्यधिक वर्षा होना
किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है?
• द्वन्द्व
• तत्पुरुष
• बहुव्रीहि
• द्विगु
Answer
तत्पुरुष
‘पेट फूलना’ का सही मुहावरा क्या है ?
• बात न पाचन
• बहुत अधिक हसना
• अपच होना
• अफरा की बीमारी
Answer
बात न पाचन
‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम्’ किसका कथन है?
• राजशेखर
• विश्वनाथ
• भास
• श्री हर्ष
Answer
विश्वनाथ
दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार को क्या कहते हैं ?
• सन्धि
• उपसर्ग
• समास
• प्रत्यय
Answer
सन्धि
मेरे ह्रदय में उनके एक चित्र की________अब तक सजीव है।
• संस्तुति
• स्तुति
• स्मृति
• प्रशस्ति
Answer
स्मृति
परोक्ष का विलोम शब्द है
• स्थूल
• प्रत्यक्ष
• द्रष्टव्य
• अपरोक्ष
Answer
प्रत्यक्ष
‘आह्वान’ का विलोम बताइए
• विसर्जन
• विग्रह
• विगत
• परेक्ष
Answer
विसर्जन
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध काव्य है ?
• आँसू
• रामचरितमानस
• बिहारी रत्नाकर
• एक कंठ विषपायी
Answer
रामचरितमानस
दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास की स्थापना किसने की ?
• मोटूरि सत्यनारायण
• सी० रामगोपालचारी
• महात्मा गाँधी
• वोनोबा भावे
Answer
महात्मा गाँधी
निर्देश : अशुद्ध वर्तनी को चुनिए।
• निर्लप्त
• निलिप्त
• निर्लीप्त
• निर्लिप्त
Answer
निर्लिप्त
‘ट’, ‘ठ’, ‘ड’, ‘ढ’ वर्णों के प्रयोग का सम्बन्ध काव्य के किस गन से है ?
• माधुर्य
• ओज
• प्रसाद
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ओज
निर्देश : दिए गए उद्धरण के लिए अलंकार छाँटिए। अद्भुत एक अनुपम बाग, जुगल कमल पर गजवर क्रीड़त, है ता पर सिंह करत अनुराग,
• व्यतिरेक
• रूपकातिश्योक्ति
• छेकानुप्रास
• निदर्शन
Answer
रूपकातिश्योक्ति
उद्गम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
• आ
• उत्
• अति
• उद्
Answer
उद्
अर्वाचीन का विलोम शब्द है
• नूतन
• नव्य
• प्राचीन
• नवीन
Answer
प्राचीन

एक भिन्न का हर, उसके अंश से 3 अधिक है। यदि अंश में 7 की वृद्धि कर दी जाए और हर में 2 कमी क्र दी जाए, तो परिणाम में 2 प्राप्त हो जाता है। तदनुसार उस भिन्न के अंश तथा हर दोनों के योग कितना है ?
• 5
• 19
• 13
• 17
Answer
13
P तथा Q नल एक टंकी की क्रमशः 10 तथा 12 घण्टों में पूरा भर सकते हैं तथा उसी टंकी को एक अन्य नल C, 6 घण्टों में खाली कर सकता है। यदि तीनों नल एक साथ 7 बजे प्रातः चालू कर दिए जाएँ, तो चौथाई टंकी कितने समय तक भर जाएगी?
• 11 बजे रात्रि
• 10 बजे रात्रि
• 10 बजे प्रातः
• 11 बजे प्रातः
Answer
10 बजे रात्रि
यदि एक अर्द्धवृत्त की परिधि 72 सेमी है, तो उस अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?
• 300 वर्ग सेमी
• 308 वर्ग सेमी
• 106 वर्ग सेमी
• 110 वर्ग सेमी
Answer
308 वर्ग सेमी
वर्ष 1996 में 25,000/- रूपये के निवेश से श्री शिवकुमार ने अपना व्यवसाय आंरभ किया। वर्ष 1997 में उसने 10,000/- रूपये का अतिरिक्त निवेश किया और श्री राकेश 35,000/- रूपये की रकम के साथ उसके साथ जुड़ गए। वर्ष 1998 में श्री शिवकुमार ने 10,000/- रूपये की अघिक रकम निवेश की और श्री सुरेश 35,000/- रूपये की रकम के साथ उनसे जुड़ गए। वर्ष 1996 में व्यवसाय आंरभ करने के बाद, तीसरे वर्ष के अंत में अर्जित रूपये 1,50,000/- के लाभ में, राकेश का हिस्सा कितना होगा ?
• 45,000/- रूपये
• 50,000/- रूपये
• 70,000/- रूपये
• इनमें से कोई नहीं
Answer
50,000/- रूपये
887 का 67% – 525.29 = ? – 100 में प्रश्नचिन्ह का मान है ?
• 156
• 153
• 31
• 169
Answer
169
तीन संख्याओं में से पहली दो का योगफल 55 है, दूसरी और तीसरी का योगफल 65 है और पहली के तीन गुणा के साथ तीसरी का योगफल 110 है। तीसरी संख्या है-
• 25
• 35
• 30
• 28
Answer
35
ΔABC की भुजाएँ AB तथा AC पर दो बिन्दु D तथा E इस प्रकार चुने गए हैं की AD = ⅓ AB तथा AE तथा AE= ⅓ AC हैं यदि BC की लम्बाई 15 सेमी हो, तदनुसार DE की लम्बाई कितनी है ?
• 10 सेमी
• 6 सेमी
• 8 सेमी
• 5 सेमी
Answer
5 सेमी

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button