Online TestSamanya Gyan

Bihar Police Constable GK Questions in Hindi

Bihar Police Constable GK Questions in Hindi

बिहार पुलिस जीके क्विज प्रश्न इन हिंदी – बिहार पुलिस में हर साल नौकरियां निकलती रहती है .अब हाल में Bihar Police Department ने Constable के लिए नौकरियां निकाली है .और अब इसकी परीक्षा होने वाली है .जो उम्मीदवार Bihar Police Constable के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Bihar Police Constable की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं.इसलिए आज इस पोस्ट में हमने Bihar Police Constable GK in Hindi Notes, Bihar Police GK in Hindi,Bihar Police GK Question, के प्रश्न उत्तर दिए है .जो हर बार Bihar Police की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े.

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट कौन था |
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) रफी अहमद किदवई
(C) एम.ए. अन्सारी
(D) बदरुद्दीन तैयबजी

Answer
बदरुद्दीन तैयबजी
2. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन का सभापतित्व किया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जे.एम. सेन गुप्ता
(C) एस.सी.बोस
(D) वल्लभ भाई पटेल

Answer
वल्लभ भाई पटेल
3. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र कौन सा है |
(A) धारवाड़ तन्त्र
(B) विन्ध्य तन्त्र
(C) कुडप्पा तन्त्र
(D) गोण्डवाना तन्त्र

Answer
धारवाड़ तन्त्र
4. मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषक क्या कहलाते है |
(A) परजैविक
(B) प्रतिजैविक
(C) ह्यूमेलिन
(D) एनल्जेसिक

Answer
ह्यूमेलिन
5. ब्रह्म समाज किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(A) एकेश्वरवाद
(B) बहईश्वरवाद
(C) अनीश्वरवाद
(D) अद्वैतवाद

Answer
एकेश्वरवाद
6. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है |
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer
7
7. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश किसने की थी |
(A) अशोक मेहता समिति ने
(B) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(C) जी.के.वी. राव समिति ने
(D) एल. एम. सिंघवी समिति ने

Answer
बलवन्त राय मेहता समिति ने
8. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां किसमे निहित होती हैं |
(A) राष्ट्रपति में
(B) कैबिनेट में
(C) व्यवस्थापिका में
(D) उच्च सदन में

Answer
राष्ट्रपति में
9. “स्वदेशवाहिनी’ के सम्पादक कौन थे |
(A) सी.वी. रामन पिल्लै
(B) सी.एन. मुदलियर
(C) के. रामकृष्ण पिल्लै
(D) सी.आर. रेड्डी

Answer
के. रामकृष्ण पिल्लै
10. भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) नजमा हेपतुल्ला
(B) भैरोंसिंह शेखावत
(C) उमर अब्दुल्ला
(D) वैंकया नायडू

Answer
वैंकया नायडू
11. पारिस्थितिकी निकेट (आला) की संकल्पना को किसने प्रतिपादित किया था |
(A) ग्रीनेल्स ने
(B) डार्विन ने
(C) ई.पी. ओडम ने
(D) सी.सी. पार्क ने

Answer
ई.पी. ओडम ने
12. किस देश ने बच्चों के स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप – 2019 का ख़िताब जीता है ?
(A) इंग्लैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) भारत
(D) श्रीलंका

Answer
भारत
13. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद-320
(B) अनुच्छेद-322
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-326

Answer
अनुच्छेद-324
14. भारत में 2001-2011 के दौरान जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि कहाँ दर्ज की गई थी |
(A) बिहार में
(B) नागालैण्ड में
(C) सिक्किम में
(D)
उत्तर प्रदेश में

Answer
बिहार में
15. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं ?
(A) पंजाब तथा असम
(B) गुजरात तथा राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(D) आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान

Answer
आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान
16. अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है |
(A) राज्य सभा के सभापति द्वारा
(B) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा

Answer
राष्ट्रपति द्वारा
17. निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व गांधी ने नहीं किया था ?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा
(C) बारदोली
(D) खेड़ा

Answer
बारदोली
18. में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

Answer
लॉर्ड वेलेजली
19. ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेडा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई, 2007 में फूटा था, वह किस देश में स्थित है ?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) रूस
(D) फ्रांस

Answer
इंडोनेशिया
20. निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है ?
(A) उष्णकटिबन्धीय पतझड़ वन
(B) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(C) शीतोष्ण पतझड़ वन
(D) रेगिस्तानी झाड़िया

Answer
शीतोष्ण पतझड़ वन
21. भारत के वाणिज्यिक बैंकों की ग्राहक सेवा सुधार हेतु बनी कमेटी किस नाम से जानी जाती है |
(A) नरसिम्हन कमेटी
(B) रेड्डी कमेटी
(C) रंगराजन कमेटी
(D) गोईपुरिया कमेटी

Answer
गोईपुरिया कमेटी
22. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा आठवीं शताब्दी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है ?
(A) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये
(B) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार पर रोक लगाई
(C) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
(D) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया

Answer
उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
23. भारत की निम्न झीलों में से कौन आसाम में अवस्थित है ?
(a) हमीरसर झील
(b) कोलेरू झील
(c) सला झील
(d) चपनाला झील

Answer
चपनाला झील
24. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान कितने दिनों में भर लिया जाना चाहिए |
(A) 90 दिनों में
(B) छः माह में
(C) नौ माह में
(D) एक वर्ष में

Answer
छः माह में
25. यह किसने कहा है- “मुझे इस आरोप के सम्बन्ध में कोई क्षमा नहीं माँगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है ?”
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

Answer
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
26. जब अर्धचन्द्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण कितने डीग्री का होता है |
(A) 45°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 270°

Answer
90°
27. गोविन्द महल कहाँ स्थित है, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है |
(A) दतिया में
(B) खजुराहो में
(C) ओरछा में
(D) ग्वालियर में

Answer
ग्वालियर में
28. निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है ?
(A) गैबन
(B) गीनी
(C) गीनी बिसाऊ
(D) गुयाना

Answer
गुयाना
29. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था |
(A) जामालि
(B) योसुद
(C) विपिन
(D) प्रभाष

Answer
जामालि
30. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला बनवायी थी, जिसे जन्तर-मन्तर कहते हैं,
(A) अकबर ने
(B) शाहजहां ने
(C) सूरजमल ने
(D) जयसिंह द्वितीय ने

Answer
जयसिंह द्वितीय ने
31. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ‘अनुनय, विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था ?
(A) बी.जी. तिलक
(B) एम.ए. जिन्ना
(C) एस.सी. बोस
(D) एनी बेसेन्ट

Answer
बी.जी. तिलक
32. भारतीय संविधान की अभिभावकत्व किसमे निहित है |
(A) राष्ट्रपति में
(B) लोकसभा में
(C) सर्वोच्च न्यायालय में
(D) मंत्रिमंडल में

Answer
सर्वोच्च न्यायालय में
33. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन एण्ड स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं है ?
(A) भिलाई
(B) दुर्गापुर
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर

Answer
जमशेदपुर
34. भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था कौन है |
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) नाबार्ड
(C) सहकारी समितियां
(D) भारत सरकार

Answer
नाबार्ड
35. प्राचीन भारत में “निष्क’ से क्या जाने जाते थे |
(A) स्वर्ण आभूषण
(B) गायें
(C) तांबे के सिक्के
(D) चांदी के सिक्के

Answer
स्वर्ण आभूषण
36. केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद किसमें होती है |
(A) रक्षा व्यय
(B) मुख्य उपदान
(C) ब्याज की अदायगी
(D) राज्यों को अनुदान

Answer
ब्याज की अदायगी
37. की जनगणना के अनुसार वे तीन प्रमुख राज्य कौन से है जो जनसंख्या के आधार पर हैं |
(A) उत्तर प्रदेश, बिहार, पं. बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, प. बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, बिहार

Answer
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
38. दस डिग्री चैनल किससे पृथक् करता है |
(A) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(B) अण्डमान को म्यांमार से
(C) भारत को श्रीलंका से
(D) लक्षद्वीप को मालदीव से

Answer
अण्डमान को निकोबार द्वीप से
39. वन्दे मातरम् किस आन्दोलन का शीर्ष गीत बना ?
(A) चम्पारण आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन

Answer
स्वदेशी आन्दोलन
40. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) सोनोरन संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) तक्लामाकन चीन
(C) काराकुम तुर्कमेनिस्तान
(D) गिब्सन ब्राजील

Answer
गिब्सन ब्राजील
41. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(A) युद्ध समाप्त होने पर डोमिनियन दर्जा
(B) संविधान सदन द्वारा निर्मित संविधान मान्य
(C) नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व
(D) कोई भी सूबा भारतीय संघ से बाहर रह सकता था

Answer
नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व
[/su_spoiler]
42. निम्नलिखित में से कहाँ अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का मुख्यालय स्थित है ?
(A) लन्दन
(b) जिनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम ।

Answer
लन्दन
43. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि सभी, अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा ?
(A) अनुच्छेद-28
(b) अनुच्छेद-29
(c) अनुच्छेद-30
(d) अनुच्छेद-31

Answer
अनुच्छेद-30
44. राष्ट्रपति की मृत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति कार्यालय के कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे ?
(A) उर्वरित हुए कार्यकाल तक
(b) अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक
(c) अधिकतम छः महीने की अवधि तक
(d) अधिकतम चार महीने की अवधि तक

Answer
अधिकतम छः महीने की अवधि तक
45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का उद्देश्य नहीं है |
(A) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(b) सामाजिक-आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना
(d) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना

Answer
एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना
46. निम्नलिखित में से कौन एक नए राज्यों के निर्माण के लिए संवैधानिक उपबंध नहीं है ?
(A) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर
(b) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर
(c) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर
(d) एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा

Answer
एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा
47. निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) आम्री
(b) मेहरगढ़
(c) कोटदिजी
(d) कालीबंगन

Answer
मेहरगढ़
48. गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थी ?
(A) शाक्य वंश
(b) माया वंश
(c) लिच्छवि वंश
(d) कोलिया वंश

Answer
कोलिया वंश
49. उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
(A) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) रामपाल
(d) गोपाल

Answer
धर्मपाल
50. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था |
(A) हर्षवर्धन ने
(b) अशोक ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने

Answer
अशोक ने

इस पोस्ट में बिहार पुलिस कांस्टेबल जीके प्रश्न, बिहार पुलिस प्रश्न पत्र , bihar police gk questions ,bihar police gk pdf ,bihar police constable gk pdf ,bihar police ke gk question ,bihar police gk new ,bihar police me puche jane wale gk,बिहार पुलिस जीके क्वेश्चन आंसर ,बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी Bihar Police GK Quiz Question in Hindi ,Bihar Police GK Quiz in Hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button