Samanya Gyan

BIHAR BSSC POLICE SUB INSPECTOR ONLINE TEST SERIES

भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
• दिल्ली
• मुंबई
• कोलकाता
• मद्रास
Answer
मुंबई
भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
• महाराष्ट्र
• उत्तर प्रदेश
• मध्यप्रदेश
• राजस्थान
Answer
राजस्थान
भारत में कुल कितने राज्य है ?
• 28
• 15
• 29
• 36
Answer
29
भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
• कोसी
• गण्डकी
• गंगा
• ब्रह्मपुत्र
Answer
गंगा
भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
• गंगा
• ब्रह्मपुत्र
• गोमती
• चम्बल
Answer
ब्रह्मपुत्र
भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
• चारमीनार
• झूलता मीनारा
• कुतुब मीनार
• शहीद मीनार
Answer
कुतुब मीनार
भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
• हीराकुण्ड बाँध
• भाखड़ा बांध
• इंदिरा सागर बांध
• नागार्जुन सागर बाँध
Answer
हीराकुण्ड बाँध
संसार में किसकी जीव की संख्या सर्वाधिक है ?
• सरीसृप
• पक्षी
• भृंग
• मछली
Answer
मछली
शीत रक्तीय प्राणी है ?
• मछली
• छिपकली
• मेढक
• ये सभी
Answer
ये सभी
नृशंस प्राणी कौन-सा है ?
• पेंग्विन
• कछुआ
• ऑटर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कछुआ
सबसे विषैला सर्प है ?
• वृक्षीय सर्प
• मूष सर्प
• करैत
• पायथन
Answer
करैत
घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप है ?
• चेन वाइपर
• किंग कोबरा
• करैत
• इनमें से कोई नहीं
Answer
किंग कोबरा
हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?
• ड्रेको
• मैमथ
• डायनोसॉर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
डायनोसॉर
विषैली छिपकली है ?
• वैरेनस
• कैमीलियान
• हीलोडर्मा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हीलोडर्मा
कौन-सा प्राणी सापों से लड़ता है ?
• नेवला
• गीदड़
• बाघ
• बन्दर
Answer
नेवला
विषाणु क्या कहे जा सकते हैं?
• बहुकोशिकीय
• एककोशिकीय
• अकोशिकीय
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अकोशिकीय
कौन सी रक्त वाहिकाएॅं साफ रक्त फेफडो से हदय मे ले जाती है?
• फुफुस धमनी
• हद धमनी
• फुफुस शिरा
• हद शिरा
Answer
फुफुस शिरा
भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है?
• साम्यवादी अर्थव्यवस्था
• स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
• मिश्रित अर्थव्यवस्था
• पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
Answer
मिश्रित अर्थव्यवस्था
साबुन कपडो की बेहतर सफाई में क्यो सहायक होता है?
• यह घोल को शक्ति देता है
• साबुन उत्प्रेरक की तरह काम करता है
• यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
• यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
Answer
यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
लक्कादीप, मिनिकाय, अमीनदीव द्वीप का नाम बदलकर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया?
• 1972
• 1973
• 1970
• 1971
Answer
1973
मैजिक सीड्स पुस्तक के लेखक कौन है?
• वी. एस. नायपाल
• झुम्पा लाहिडी
• सायरस मिस्त्री
• विक्रम सेठ
Answer
वी. एस. नायपाल
ध्वनि तरंग किस दर से यात्रा करती है?
• 550 यार्ड / सेकण्ड
• 1100 फीट / सेकण्ड
• 1100 मील / सेकण्ड
• 1.1 मील / सेकण्ड
Answer
1100 फीट / सेकण्ड
संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचिबद्ध निम्नोक्त में से कौन-सी एक किसी राज्य की राजभाषा है ?
• उर्दू
• सिंधी
• कश्मीरी
• नेपाली
Answer
उर्दू
कौन-सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है ?
• डोगरी
• गुजराती
• कश्मीरी
• राजस्थानी
Answer
राजस्थानी
भारत के किस राज्य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
• उत्तर प्रदेश
• जम्मू एवं कश्मीर
• महाराष्ट्र
• बिहार
Answer
जम्मू एवं कश्मीर
भारत के संविधान के अन्तगर्त कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है ?
• 4
• 3
• 2
• 1
Answer
3
भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उदघोषणा कर सकता है ?
• राज्यीय संवैधानिक आपातकाल
• राष्ट्रीय आपातकाल
• वित्तीय आपातकाल
• ये सभी
Answer
ये सभी
अबतक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा राष्ट्रपति द्वारा की जा चुकी है ?
• 2
• 3
• 4
• 5
Answer
3
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा राष्ट्रपति करता है ?
• अनुच्छेद 382
• अनुच्छेद 352
• अनुच्छेद 356
• अनुच्छेद 360
Answer
अनुच्छेद 352

इस पोस्ट में आपको bihar police online test series 2017 online test series for bihar si bihar si test series pdf bihar police online test free bihar police si online mock test bihar police si online test bihar si online test in hindi bihar police set practice online से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button