Samanya Gyan

BIHAR BSSC POLICE SUB INSPECTOR ONLINE TEST SERIES

BIHAR BSSC POLICE SUB INSPECTOR ONLINE TEST SERIES

Bihar Police SI की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Bihar Police SI भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Bihar Police SI की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

‘मैंने यह कुर्सी सौ रुपए की खरीदी है’ इस वाक्य में दोष है
• क्रिया-विशेषण का
• विशेषण का
• परसर्ग का
• क्रिया का
Answer
परसर्ग का
‘मनोरथ’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या होगा ?
• मनः + रथ
• मनो + अर्थ
• मनः + अरथ
• मने + ओरथ
Answer
मनः + रथ
प्रत्युपकार का सही सन्धि-विच्छेद है
• प्रत् + उपकार
• प्रती + उपकार
• प्रति + अपकार
• प्रति + उपकार
Answer
प्रति + उपकार
निर्देश : पद्यांश में प्रस्तुत रस का चयन कीजिए। “कौन हो तुम वसंत के दूत, विरस पतझड़ में अति सुकुमार; घन तिमिर में चपला की रेखा, तपन में शीतल मंद बयार।
• शांत
• करुण
• वियोग श्रृंगार
• संयोग श्रृंगार
Answer
संयोग श्रृंगार
कवी बिहारी मुख्यतः किस रस के कवी हैं ?
• भक्ति
• करुण
• वीर
• श्रृंगार
Answer
श्रृंगार
कालांकित शब्द के लिए उपयुक्त विलोम शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए सम्पन्न व्यक्ति ……… की व्यथा नहीं जान सकता।
• आसन्न
• निष्पन्न
• विपन्न
• विषण्ण
Answer
विपन्न
निर्देश : दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटि है म उसे छाँटिए। यदि कोई त्रुटि न हो तो उत्तरा (D) या (E) दीजिए।
• पर भारतियों का आज भी यही मानना है
• कि हमें सेवा कार्य को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए
• पश्चिम देशों के विचारक चाहे जो रहें
• कोई त्रुटि नहीं
Answer
कि हमें सेवा कार्य को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक में किसी एक सर्वाधिक उपर्युक्त युग्म को चुन, जो कि दिए गए शब्द का पर्यायवाची हो।

तृण
• घास, पत्ता
• तुच्छ, अल्प
• लता, द्रुम
• तिनका, घास
Answer
तिनका, घास
सही वर्तनी चुनिए।
• जिजीषा
• जिजीविषा
• जिजिवीषा
• जजीवषा
Answer
जिजीविषा
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है
• पैसा ही माँ-बाप होना
• अत्यधिक कंजूस होना
• मक्खीचूस होना
• मर जाए पर पैसा न जाए
Answer
अत्यधिक कंजूस होना
रचनाकार काल-क्रम में सही का निर्देश कीजिए।
• बच्चन-दिनकर-अज्ञेय-मुक्तिबोध
• दिनकर-बचपन-अज्ञेय-मुक्तिबोध
• दिनकर-अज्ञेय-बचपन-मुक्तिबोध
• अज्ञेय-दिनकर-बच्चन-मुक्तिबोध
Answer
बच्चन-दिनकर-अज्ञेय-मुक्तिबोध
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए।
• अधिकारियों ने कागजात का परीक्षण किया।
• अधिकारियों ने कागजात का निरीक्षण किया।
• अधिकारियों ने कागजात की जाँच की।
• अधिकारियों ने कागजात का अन्वेषण किया।
Answer
अधिकारियों ने कागजात की जाँच की।
सत् + चरित्र = सच्चरित्र किस सन्धि का उदहारण है?
• विसर्ग सन्धि
• व्यंजन सन्धि
• दीर्घ सन्धि
• स्वर सन्धि
Answer
व्यंजन सन्धि
‘पृथ्वीराज रासों’ किस काल की रचना है ?
• भक्तिकाल
• आदिकाल
• आधुनिककाल
• रीतिकाल
Answer
आदिकाल
निम्न में से एक तत्सम को छाँटकर बताइए
• सच
• अनजान
• पत्ता
• घोटक
Answer
घोटक
मैला आँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं?
• बालमुकुन्द गुप्त
• फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
• महावीर प्रसाद द्विवेदी
• केदारनाथ सिंह
Answer
फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
‘तामसिक’ शब्द का विपरीतार्थक होगा –
• सात्विक
• आध्यात्मिक
• प्रारम्भ
• अभिन्न
Answer
सात्विक
‘को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो।’ यह किस छंद में है ?
• शालिना
• दोहा
• कुंडली
• मत्तगयंद
Answer
मत्तगयंद
संज्ञा के कितने भेद होते है ?
• तीन
• चार
• पाँच
• आठ
Answer
पाँच
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक में किसी एक सर्वाधिक उपर्युक्त युग्म को चुन, जो कि दिए गए शब्द का पर्यायवाची हो। अंतरिक्ष
• व्योम, आकाश
• पृथ्वी, आकाश
• सुरपथम, नभ
• अनन्त, तारापथ
Answer
अनन्त, तारापथ

एक रकम जो कि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष के निवेश पर रु 800/- हो जाती है एवं 4 वर्ष में रु 840/- तो, ब्याज की दर का प्रतिशत क्या है?
• 4%
• 3%
• 6%
• 5%
Answer
5%
A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 20, 30, और 60 दिन में कर सकते हैं। A उस काम को कितने दिन मे पूरा कर सकता है यदि B और C द्वारा हर तीसरे दिन उसकी मदद की जाए।
• 10 दिन
• 12 दिन
• 15 दिन
• 20 दिन
Answer
15 दिन
10 : 18, 7 : 21, 12 : 16, 8 : 20, में न्यूनतम अनुपात है
• 10 : 18
• 7 : 21
• 12 : 16
• 8 : 20
Answer
7 : 21
सुकृति एवं सलोनी दोनों एथलीट हैं। सुकृति 1 किमी की दूरी 5 मिनट, 50 सेकण्ड तय करती है जबकि सलोनी उसी दूरी को 6 मिनट, 4 सेकण्ड में तय करती है। यदि दोनों एकसाथ दौड़ना आरंभ करती हैं एवं समान गति से दौड़ती हैं, तो 5 किमी की मिनी मैराथन सुकृति लगभग कितनी दूरी से जीतेगी?
• 200 मी
• 250 मी
• 250 मी
• 225 मी
Answer
200 मी
95.25 × ? = 865 + 659
• 14
• 20
• 22
• 16
Answer
16
एक दुकानदार अपनी वस्तुओं की कीमत लागत से 30% अधिक अंकित करता है लेकिन नकद भुगतान पर 10% की छूट देता है। वास्तविकता में उसे कितना लाभ प्राप्त होता है?
• 20%
• 17%
• 21%
• 13%
Answer
17%
यदि A/3 = B/2 हो, तो 2a + 3b/3a – 2bका क्या मान होगा ?
• 12/5
• 5/12
• 12/7
• 1
Answer
12/5

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button