भारत के प्रमुख दर्रे याद करने की आसान ट्रिक

भारत के प्रमुख दर्रे याद करने की आसान ट्रिक

सभी कॉम्पीटिशन के एग्जाम के अन्दर शोर्ट ट्रिक बहुत जरुरी है क्योकि कॉम्पीटिशन एग्जाम में टाइम बहुत कम होता है और एक मैथ का प्रश्न के लिए 30 से 35 सेकंड मिलती है इसलिए यदि कोई भी Question पुरे फार्मूला के साथ डिटेल्स से करे तो बहुत टाइम लगता है इसलिए दो क्शन के अन्दर जैसेः Math Reasoing बहुत ट्रिक चलती है लेकिन समान्य ज्ञान के बहुत से टॉपिक को याद करने के लिए बहुत सी ट्रिक्स होती है

यदि समान्य ज्ञान को ऐसे याद करे तो एक टाइम के बाद भूल सकते है लेकिन यदि इनको ट्रिक के साथ याद किया जाये तो लम्बे समय तक याद रहती है और यदि भूल भी जाये तो एक बार देखने पर उसी टाइम याद हो जाती है और शोर्ट ट्रिक लगा के समान्य ज्ञान के बहुत से टॉपिक याद किये जा सकते है लेकिन इनके लिए कुछ बाते याद करनी पड़ती है तभी ट्रिक लगती है आज हम इस पोस्ट  उत्तर भारत के प्रमुख दर्रे को याद करने के लिए कुछ ट्रिक बतायेंगे क्योकि  भारत के दर्रों से संबंधित Question लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही ज्यादा पूंछे जाते हैं , कि कौन सा दर्रा किस राज्य में स्थित है

अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रा को याद करने की ट्रिक

Explanation
अरुणा -अरुणाचल प्रदेश में स्थित
 – यांग्दाप दर्रा ( ब्रम्हपुत्र नदी इसी दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है , यहां से चीन जाने के लिये मार्ग है ! )
दि – दिफ़ू दर्रा ( यह भारत को म्यांमार से जोडता है )
बो – बोमडिला दर्रा  ( यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ता है )

TRICK- अरुणा यदिबो

उत्तराखंड  के प्रमुख दर्रा को याद करने की ट्रिक

Explanation
उत्तरी – उत्तराखंड में स्थित
मा – माना दर्रा ( माना दर्रे से होकर तीर्थयात्री मानसरोवर झील के दर्शन हेतु जाते हैं ! )
लि – लिपुलेख दर्रा
नी – नीति दर्रा

TRICK-उत्तरी मालिनी

सिक्किम  के प्रमुख दर्रा को याद करने की ट्रिक

Explanation
सी – सिक्किम  में स्थित
जै – जैलेप ला दर्रा
 – नाथू ला दर्रा

TRICK-सी जैन

हिमाचल प्रदेश  के प्रमुख दर्रा को याद करने की ट्रिक

Explanation
शि – शिपकी ला दर्रा ( शिमला को तिब्बत से जोडता है ! )
रो – रोहतांग दर्रा
ब – बडालाचा दर्रा
हिमाचल – हिमाचल प्रदेश में स्थित

TRICK-शिरोब हिमाचल

जम्मू – कश्मीर के प्रमुख दर्रा को याद करने की ट्रिक

जो -जोजिला दर्रा
पीर -पीरपंजाल दर्रा
का -काराकोरम  दर्रा
बा-बनिहाल दर्रा
बू-बुर्जिल दर्रा

  • TRICK-  “जो पीर का बाबू”

  • Note-इस Trick में एक शब्द “पीर” आया है जो मुस्लिम के धर्मगुरुओ को कहा जाता है अतः मुस्लिम बहुल राज्य “जम्मू कश्मीर” हे।

आप इन ट्रिक से आसानी से  भारत के प्रमुख दर्रे  याद कर सकते है एक बार थोड़ी सो मुस्किल होगी लेकिन एक दो बार पढने पर बिलकुल आसान लगेगी |

हमने इस पोस्ट में भारत के प्रमुख दर्रे pdf भारत के प्रमुख दर्रे pdf download भारत के प्रमुख दर्रे मैप भारत के दर्रे का मानचित्र विश्व के प्रमुख दर्रे भारत दर्रे हिमालय के प्रमुख दर्रे को याद करने की कुछ ट्रिक बताई है आप इन ट्रिक से आप आसानी से भारत के प्रमुख दर्रे कर  कर सकते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.