ITI

Basic Cosmetology Questions and Answers in hindi pdf

Basic Cosmetology Questions and Answers in hindi pdf

बेसिक कॉस्मेटोलॉजी प्रश्न और उत्तर – हर साल लाख विद्यार्थी Basic Cosmetology ट्रेड से आईटीआई करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी आईटीआई का डिप्लोमा अच्छे अंको से पास नहीं होता है तो जो  विद्यार्थी Basic Cosmetology की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में Basic Cosmetology Important Questions बेसिक कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें  याद करके आप इलेक्ट्रिशियन पेपर की तैयारी कर सकते हैं.

 

पिन कर्ल स्टाइल किसके अन्तर्गत आती है?
• थर्मल स्टाइलिंग
• वेट स्टाइलिंग
• रोलर सैटिंग
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
वेट स्टाइलिंग
कौन से रोलर सख्त ट्यूब के बने होते हैं?
• इलेक्ट्रिक रोलर
• रिबन रोलर
• वेलक्रो रोलर
• मैग्नेटिक रोलर

Answer
इलेक्ट्रिक रोलर
कौन से रोलर को आप लगाकर सो सकते हैं?
• मैग्नेटिक रोलर
• वेलक्रो रोलर
• रिबन रोलर
• इलेक्ट्रिक रोलर

Answer
रिबन रोलर
निम्न में से किस प्रक्रिया द्वारा बालों को कर्ल करने पर हीट का प्रयोग नहीं होता है?
• क्रिम्पिंग
• टाँग्स
• ब्लो ड्राइंग
• रोलर सेटिंग

Answer
रोलर सेटिंग
किस कृत्रिम एड द्वारा बालों को एक बन का आकार दिया जाता है?
• वॉल्यूमाइज़र
• हेयर एक्सटेंशन
• डोनट बन
• पफ मेकर

Answer
डोनट बन
वॉल्यूमाइजिंग मूज़ (Volumizing Mousse) का प्रयोग बालों में __ के लिये किया जाता है?
• पफ बनाने
• बन बनाने
• वॉल्यूम उत्पन्न करने
• स्ट्रेटनिंग

Answer
वॉल्यूम उत्पन्न करने
किस कृत्रिम ऐड का प्रयोग करके छोटे बालों को लम्बा दिखाया जा सकता है?
• बनाना बमपिट
• पफ मेकर
• वॉल्यूमाइज़र
• हेयर एक्सटेंशन

Answer
हेयर एक्सटेंशन
कौन से कलिंग टॉग्स मुख्यत प्रोफेशनल के लिये डिजाइन किये गए है?
• क्लिपलैस कर्लिंग टाँग
• मार्सेल कर्लिंग टाँग
• क्रोम टाँग
• स्पाइरल टाँग

Answer
मार्सेल कर्लिंग टाँग
यदि पहली बार टाँग का प्रयोग कर रहे हैं तो कौन सा टाँग सबसे उपयुक्त है?
• गोल्ड और टाइटेनियम टाँग
• क्रोम टाँग
• स्प्रिंग कर्लिंग टॉग
• क्लिपलेस कर्लिंग टाँग

Answer
स्प्रिंग कर्लिंग टॉग
बालों को सुलझाने के लिये कंघी का उपयोग करना चाहिये।
• छोटी
• बड़ी
• पतले दाँत वाली
• मोटे दाँतों वाली

Answer
मोटे दाँतों वाली
किस रोलर के द्वारा स्टीम का प्रयोग करके बालों को रोल किया जाता है?
• इलेक्ट्रिक रोलर
• वेलक्रो रोलर
• स्टीम रोलर
• रिबन रोलर

Answer
स्टीम रोलर
बालों के फ्रिजी (Frizziness) को कम करने के लिये लगाते हैं।
• शैम्पू
• कंडीशनर
• एंटी फ़िज़ सीरम
• हेयर स्प्रे

Answer
एंटी फ़िज़ सीरम
कृत्रिम ऐड प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य
• छोटे बालों को बड़ा दिखाना
• गंजेपन को छिपाना
• बालों को बिना रंगें मनचाहे रंग में बदलना
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
टाँग (Tong) का बैरल जितना बड़ा होगा कर्ल उतना ही होगा?
• छोटा और टाइट
• छोटा और ढीला
• बड़ा और टाइट
• बड़ा और ढीला

Answer
बड़ा और ढीला
बालों को तौलिये से रगड़कर सुखाने से हो जाते हैं।
• स्पिलिट एण्ड्स
• जुएँ
• रूसी
• ड्राइ

Answer
स्पिलिट एण्ड्स
सिंथेटिक विम को के सम्पर्क में नहीं लाना चाहिये।
• हवा
• पानी
• हीट
• उपरोक्त सभी

Answer
हीट
थर्मल का शाब्दिक अर्थ है?
• ठंडा
• गर्मी
• गीला
• सूखा

Answer
गर्मी
ब्लो ड्रायर को एक ही जगह पर बहुत देर तक केन्द्रित करने से
• बाल सीधे हो जाऐंगें
• बाल कर्ल हो जाएंगे
• बाल जल जाऐंगें
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बाल जल जाऐंगें
बालों को (Zig Zag) और घुमावदार (Curl) रूप देने के लिये शैली का प्रयोग किया जाता है?
• किम्प्रिंग
• ब्लो ड्राइंग
• दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
किम्प्रिंग
ग्लोबल रंग का चुनाव किन बातों को ध्यान में रखकर किया जाता है?
• स्किन टोन
• बालों का प्राकृतिक रंग
• दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
दोनों
हेयर कलर की अंक प्रणाली कितनी संख्याओं से मिलकर बनी होती है?
• 5
• 7
• 8
• 10

Answer
10
ट्यूब पर दिखने वाला सबसे पहला अंक क्या कहलाता है?
• टोन
• बेस कलर
• नेचुरल कलर
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बेस कलर
एलर्जी टेस्ट में कलर को कान के पीछे लगाकर कितने घंटों के लिए छोड़ देना चाहिये?
• 12 घंटे
• 24 घंटे
• 36 घंटे
• 48 घंटे

Answer
48 घंटे
उत्पाद का प्रयोग करने से कितने घंटे पहले एलर्जी टेस्ट करवाना चाहिये?
• 12 घंटे
• 24 घंटे
• 36 घंटे
• 48 घंटे

Answer
48 घंटे
हेयर कलर का उपयोग किन को रंगने के लिए नहीं करना चाहिये?
• पलकें
• भौंहें
• दाढ़ी
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button