School

Banking and Insurance Question Paper 2019 For Class 10 Cbse

Banking and Insurance Question Paper 2019 For Class 10 Cbse

सीबीएसई कक्षा 10 बैंकिंग और बीमा प्रश्न पत्र 2019 – जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में CBSE 10th क्लास का बैंकिंग और बीमा क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.इसलिए आप इस CBSE Question Paper 2019 For Class 10 – Banking and Insurance को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर CBSE Class 10 Question Paper दिए है.

परीक्षार्थी कोड को उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर अवश्य लिखें।
Candidates must write the Code on the title page of the answer-book.
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 7 हैं।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।
  • इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा । 10.15 बजे से 10.30 बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 7 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate. Please check that this question paper contains 31 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

बैंकिंग और बीमा

BANKING AND INSURANCE

निर्धारित समय : 2 घण्टे (Time allowed : 2 hours ) 
अधिकतम अंक : 50 (Maximum Marks : 50 )

सामान्य निर्देश:

(i) इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न शामिल हैं जिनमें से अभ्यर्थी को सिर्फ 23 प्रश्न करने की ज़रूरत है । (ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित है।

I. खण्ड अ

  • बहुविकल्पीय प्रश्न। रिक्त स्थान भरिए। सीधे प्रश्न : कुल 12 प्रश्न शामिल हैं जो 1-1 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  • अति लघु उत्तरीय प्रश्न : इसमें कुल 7 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 2 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  • लघु उत्तरीय प्रश्न : इसमें कुल 7 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 3 अंक के हैं। इनमें से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

II. खण्ड ब

  • दीर्घ उत्तरीय। निबन्धात्मक प्रश्न : इसमें कुल 5 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 5 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

General Instructions:

(i) This question paper contains 31 questions out of which the candidate needs to attempt only 23 questions.

(ii) Question paper is divided into two sections :

I. Section A

  • Multiple choice questions/Fill in the blanks/Direct questions : contains total 12 questions of 1 mark each. Answer any 10 questions.
  • Very short answer type questions : contains total 7 questions of 2 marks each. Answer any 5 questions.
  • Short answer type questions : contains total 7 questions of 3 marks each. Answer any 5 questions.

II. Section B

  • Long answer/Essay type questions : contains total 5 questions
    of 5 marks each. Answer any 3 questions.

खण्ड अ (SECTION A)
बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

रिक्त स्थान भरना। एक वाक्य/ सही-ग़लत कथन (किन्हीं दस के उत्तर दीजिए) 1×10=10
MCQs/Fills ups/One Sentence/ True-False statement (Attempt any ten)


1. नगद ऋण खाते पर ब्याज दर अधिविकर्ष ब्याज दर से __होती है।
The rate of interest on cash credit account is than overdraft interest rate.

2. लेटर ऑफ क्रेडिट एक _ _ ऋण है ।
(क) वित्त-पोषित
(ख) गैर-वित्त-पोषित
(ग) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Letter of credit is alan ——-loan.
(a) Funded
(b) Unfunded
(c) None of the above

3. आई.एफ.एस.सी. का विस्तृत रूप ———- है
The full form of IFSC is

4. अकस्मात् ग्राहक के लिए एन.ई.एफ.टी. लेनदेन की नगद प्रेषण सीमा ———- है
(क) ₹ 10,000
(ख) ₹ 25,000
(ग) ₹ 50,000

Cash remittance limit for NEFT transactions for a walk-in customer is
(a)₹ 10,000
(b) ₹ 25,000
(c) ₹ 50,000

5. ————- लिंक्ड——-प्लान जीवन बीमा का एक प्रकार है ।
———— linked ——— plan is a type of Life Insurance.

6. ‘अवधि बीमा’ (टर्म इन्शुरेन्स) का क्या अर्थ है ?
What is meant by ‘Term Insurance’?

7. जीवन बीमा पॉलिसी का अभिहस्तांकन पॉलिसी लेने से पूर्व किया जा सकता है । (सही/ग़लत)
Assignment of Life Insurance Policy can be done before acquiring the policy. (True/False)

8. ——- एक प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत बीमा कम्पनी एक पॉलिसी के लिए आवेदन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का निर्णय लेती है ।
——- is a process in which an insurance company decides whether to accept or reject an application for a policy.

9. मेडिक्लेम बीमा पॉलिसियाँ एम्बुलेंस व्यय की व्यवस्था नहीं करती हैं। (सही/ग़लत)
Mediclaim Insurance Policies do not cover ambulance charges. (True/False)

10. समय मूल्यवान है, समय _ _है।
Time is precious, Time is.——-

11. मौखिक संप्रेषण अशाब्दिक संप्रेषण का एक प्रकार है। (सही/ग़लत)
Oral communication is a form of non-verbal communication. (True/False)

12. संप्रेषण में अवरोध
(क) इसे ज्यादा प्रभावी बनाते हैं
(ख) इसे कम प्रभावी बनाते हैं
(ग) इस पर कोई प्रभाव नहीं डालते

Barriers in communication
(a) make it more effective
(b) make it less effective
(c) do not have any effect on it


Very Short Answer Type Questions
अति लघु उत्तरीय प्रश्न

 किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिए 2×5=10
 Attempt any five 


13. ‘प्रतिबंधात्मक बेचान’ को संक्षेप में समझाइए ।
Briefly explain ‘Restrictive Endorsement’.

14. चैक के पक्षों की सूची बनाइए ।
List the parties to a cheque.

15. लाभार्थी के लिए ई.सी.एस. क्रेडिट के किन्हीं दो लाभों का उल्लेख कीजिए ।
State any two advantages of ECS credit to beneficiary.

16. माँग पत्र (डिमांड ड्राफ्ट) के किन्हीं दो लाभों का उल्लेख कीजिए ।
State any two advantages of Demand Draft.

17. सामान्य बीमा द्वारा संरक्षित किन्हीं दो जोखिमों का उल्लेख कीजिए ।
State any two risks that are covered under General Insurance.

18. संप्रेषण चक्र के घटकों की सूची बनाइए ।
List the elements of communication cycle.

19. लिखित संप्रेषण का क्या अर्थ है ?
What is meant by written communication ?


Short Answer Type Questions
लघु उत्तरीय प्रश्न

किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 3 x 5=15
Answer any five questions.


20. ‘विनिमय पत्र’ का नमूना बनाइए ।
Draw the specimen of a ‘Bill of Exchange’.

21. प्रतिभूतियों पर प्रभार सृजन की किन्हीं तीन विधियों का उल्लेख कीजिए ।
State any three methods of creating charge on securities.

22. विभिन्न प्रकार की इन्टरनेट बैंकिंग को संक्षेप में समझाइए ।
Briefly explain different types of Internet banking.

23. ‘मनी-बैक पॉलिसी’ की अवधारणा का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
Describe briefly the concept of ‘Money-Back Policies’.

24. मोटर वाहन बीमा के प्रकारों को समझाइए ।
Explain the types of Motor Vehicle Insurance.

25. ‘समुद्री बीमा पॉलिसी’ के संदर्भ में कवर नोट’ का क्या अर्थ है ?
What is meant by a ‘Cover Note’ in case of ‘Marine Insurance Policy’?

26. प्रभावी संप्रेषण के किन्हीं तीन अवरोधों का उल्लेख कीजिए ।
State any three barriers to effective communication.


खण्ड ब  (SECTION B)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 5 x 3=15
Answer any three questions.


27.एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से धन प्रेषण की प्रक्रिया को समझाइए ।
Explain the process of remittance of money through NEFT.

28. विभिन्न प्रकार के अग्रिमों को समझाइए ।
Explain different types of advances.

29. ‘सामूहिक बीमा’ का वर्णन कीजिए ।
Describe Group Insurance’.

30. जीवन बीमा पॉलिसी लेने के किन्हीं पाँच लाभों को समझाइए ।
Explain any five advantages of taking life insurance policy

31. अग्नि बीमा पॉलिसियों के विभिन्न प्रकारों को संक्षेप में समझाइए ।
Explain briefly different types of fire insurance policies.

इस पोस्ट में आपको cbse class 10 question paper 2019 with solution cbse board question papers for class 10 with answers 2019 cbse class 10 question papers with answers banking and insurance book for class 10 pdf banking and insurance class 10 notes सीबीएसई कक्षा 10 प्रश्न पत्र बैंकिंग और बीमा 2019 CBSE Previous Year Question Paper Class 10 Banking and Insurance with Solutions से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button