Online Test

Art Question Answer For RPSC Exam In Hindi

art question answer for RPSC exam in hindi

आरपीएससी परीक्षा के लिए कला प्रश्न उत्तर – राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है. इसलिए राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा होती रहती है .जो विद्यार्थी RPSC एग्जाम या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है .उन्हें Art से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में Arts Questions and Answers ,Rajasthan Art Objective Questions in Hindi Pdf दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी RPSC परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आ सकते है . इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी RPSC परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

राजस्थान के प्रसिद्ध चित्र ‘ढोलामारू’ राजा व रानी किस पशु पर सवार चित्रित हैं?
(a) हाथी
(b) ऊँट
(c) घोड़ा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
ऊँट

‘बनी-ठनी’ चित्र संबंध रखता है
(a) कोटा शैली से
(b) मुगल शैली से
(c) कम्पनी शैली से
(d) किशनगढ़ शैली से

Answer
किशनगढ़ शैली से

‘मौलाराम’ कौन थे?
(a) मुगल चित्रकार
(b) राजपूत चित्रकार
(c) पहाड़ी चित्रकार
(d) नेपाली चित्रकार

Answer
पहाड़ी चित्रकार

‘निहालचन्द’ कलाकार किस शैली से सम्बन्धित हैं?
(a) जैन शैली
(b) अपभ्रंश शैली
(c) आधुनिक शैली
(d) राजस्थानी शैली

Answer
राजस्थानी शैली

बूंदी-शैली को प्रोत्साहन मिला था
(a) राव सुरजन से
(b) राजा सावन्त सिंह से
(c) राजा अनूप सिंह से
(d) राव देवा से

Answer
राव सुरजन से

नैनसुख किस शैली का चित्रकार था?
(a) गुलेर
(b) कांगड़ा
(c)बसौली
(d) गढ़वाल

Answer
गुलेर

निम्न में से कौन-सा राजस्थानी चित्रकला का केन्द्र नहीं है?
(a) किशनगढ़
(b) बूंदी
(c) चावंड
(d) गुलेर

Answer
गुलेर

बंगाल शैली के एक चित्रकार जो सच्चे वैष्णव जन की भांति अपने चित्रों में राधा-कृष्ण का ही चित्रांकन करते रहे, वे हैं
(a) नंदलाल बोस
(b) डी. पी. रायचौधरी
(c) यामिनी रॉय
(d) क्षितीन्द्रनाथ मजुमदार

Answer
क्षितीन्द्रनाथ मजुमदार

‘औरंगजेब का बुढ़ापा’ किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(a) असित कुमार हल्दार
(b) यामिनी रॉय
(c) नन्दलाल बसु
(d) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर

Answer
अवनीन्द्रनाथ ठाकुर

‘इण्डियन सोसायटी ऑफ ओरियण्टल आर्ट’ नामक संस्था की आधारशिला किस आधुनिक भारतीय चित्रकार ने रखी?
(a) गगनेन्द्रनाथ ठाकुर
(b) नन्दलाल बोस
(c) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर
(d) शारदाचरण उकील

Answer
अवनीन्द्रनाथ ठाकुर

‘प्रणय दूत’ चित्र चित्रित है
(a) अवनीन्द्र नाथ ठाकुर द्वारा
(b) गगनेन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा
(c) रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा
(d) अमृता शेरगिल द्वारा

Answer
गगनेन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा

वीं शताब्दी से 12 वीं शताब्दी के मध्य किस शैली का उद्भव एवं विकास हुआ?
(a) राजपूत शैली
(b) जैन शैली
(c) मुगल शैली
(d) पाल शैली

Answer
जैन शैली

अमृता शेरगिल का जन्म किस देश में हुआ था?
(a) इटली में
(b) हंगरी में
(c) भारत में
(d) फ्रांस में

Answer
हंगरी में

मुगल चित्र कला में ‘स्याह कलम’ का विकास किस बादशाह के दरबार में हुआ?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

Answer
शाहजहाँ

‘तुजुक-ए-बाबरी’ के लेखक कौन हैं?
(a) शाह मुहम्मद
(b) बाबर
(c) अबुलफजल
(d) गुलबदन बेगम

Answer
– बाबर

किस मुगल शासक के शासनकाल में ‘रामचरितमानस’ की रचना हुई थी?
(a) हुमायू
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Answer
अकबर

‘अलाई मीनार’ कहाँ स्थित है?
(a) हम्पी में
(b) दिल्ली में
(c) आगरा में
(d) हैदराबाद में

Answer
दिल्ली में

अकबरकालीन चित्रकारों में सर्वाधिक संख्या थी
(a) फारसी चित्रकारों की
(b) हिन्दू चित्रकारों की
(c) भारतीय मुस्लिमों की
(d) उपर्युक्त में से किसी की भी नहीं

Answer
हिन्दू चित्रकारों की

ईरान के राजाओं को किस सचित्र मुगल पोथियों में अंकित किया गया है?
(a) तुजक-ए-जहाँगीरी
(b) आईन-ए-अकबरी
(c)तूतीनामा
(d) शाहनामा

Answer
शाहनामा

किस मुगल सम्राट ने महान संगीतज्ञ हरिदास से भेंट की थी?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) बाबर

Answer
अकबर

‘कुतुबमीनार’ किसके द्वारा पूरा किया गया था?
(a) रजिया सुल्तान
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) कुतुब-द्दिीन-ऐबक

Answer
इल्तुतमिश

“आगरा एवं फतेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े हैं।”—यह कथन किसका है?
(a) लार्ड माउण्टबेटेन
(b) महारानी विक्टोरिया
(c) फाह्यान
(d) रॉल्फ फिच

Answer
रॉल्फ फिच

किस मुगलकालीन चित्रकार को ‘पूर्व का राफेल’ की संज्ञा दी गयी है?
(a) अब्दुस्समद
(b) दसवन्त
(c) बिहजाद
(d) मंसूर

Answer
बिहजाद

गोलकुण्डा में कौन-सी शैली फैली?
(a) पाल शैली
(b) पहाड़ी शैली
(c) दक्षिण शैली (दक्कनी शैली)
(d) राजस्थानी शैली

Answer
दक्षिण शैली (दक्कनी शैली)

‘रूप चित्र’ का निर्माण किसने शुरू कराया था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहाँ

Answer
अकबर

किस मुगल शासक के काल में कला पर पाश्चात्य प्रभाव दिखाई देता है?
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c)जहाँगीर
(d) औरंगजेब

Answer
अकबर

रीतिवाद क्या है?
(a) धामकि आंदोलन
(b) कला आंदोलन
(c) शैक्षिक आंदोलन
(d) सांस्कृतिक आंदोलन

Answer
कला आंदोलन

एक चित्रकार जिसने बनारस के घाटों का मनोरम चित्रांकन किया
(a) रामकुमार
(b) के.एस. कुलकर्णी
(c) बद्रीनाथ आर्य
(d) एम.एफ. हुसैन

Answer
-रामकुमार

‘तृष्णा’ चित्र किसके द्वारा नीलाम किया गया था?
(a) बद्री विशाल पित्ती
(b) बॉनहम्स
(c) क्रिस्ट्री
(d) जी.एस. श्रीवास्तव

Answer
क्रिस्ट्री

‘शकुन्तला वियोग’ किसकी कृति है?
(a) रामचन्द्रन
(b) राजा रवि वर्मा
(c) शैलेन्द्रनाथ डे
(d) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर

Answer
राजा रवि वर्मा

‘गांधीजी की दांडी यात्रा’ किसकी कृति है?
(a) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर
(b) नन्दलाल बोस
(c) शैलेन्द्रनाथ डे
(d) रामकिंकर बैज

Answer
-नन्दलाल बोस

चम्बा किस कार्य के लिये प्रसिद्ध है?
(a) रूमालों का कार्य
(b) पट-चित्र
(c) लघु चित्र
(d) कागज पर बने चित्र

Answer
रूमालों का कार्य

‘केन्द्रीय ललित कला अकादमी’ नयी दिल्ली के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गये
(a) नंदलाल बोस
(b) मकबूल फिदा हुसैन
(c) नारायण श्रीधर बेन्द्रे
(d) डी.पी. रायचौधरी

Answer
डी.पी. रायचौधरी

नन्दलाल बोस का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) मुंगेर
(b) कलकत्ता
(c) चौबीस परगना
(d) शांतिनिकेतन

Answer
मुंगेर

इनमें से संयुक्त राष्ट्र संघ की वह कौन-सी संस्था है, जो कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देती है?
(a) यूनेव
(b) यूनीसेफ
(c) यूनीडो
(d) यूनेस्को

Answer
यूनेस्को

प्रख्यात चित्र ‘गीन लोटस पॉण्ड’ के चित्रकार हैं
(a) ओम प्रकाश
(b) ए. रामचन्द्रन
(c) गुलाम मोहम्मद शेख
(d) अपतिी सिंह

Answer
-ए. रामचन्द्रन

प्रख्यात चित्र ‘बैल’ के चित्रकार हैं?
(a) एन.एस. गोयनतोड़े
(b) के. एस. कुलकर्णी
(c) शांति दवे
(d) राघव कनेरिया

Answer
-के. एस. कुलकर्णी

विलाप’ प्रख्यात चित्र का चित्रकार कौन था?
(a) एस.एच. रजा
(b) प्राणनाथ मागो
(c) सतीश गुजराल
(d) केवल सोनी

Answer
सतीश गुजराल

‘मदर टेरेसा’ सीरिज किसकी रचना है?
(a) गणेश पाइन
(b) विकास भट्टाचार्य
(c) एम.एफ. हुसैन
(d) पी.टी. रेड्डी

Answer
एम.एफ. हुसैन

उत्तर-प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बृजेन्द्र सिंह
(b) सुरेन्द्र सिंह
(c) योगेन्द्रनाथ योगी
(d) जयकृष्ण अग्रवाल

Answer
बृजेन्द्र सिंह

एम.एफ. हुसैन का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) बम्बई में
(b) इन्दौर में
(c) शोलापुर में
(d) कोल्हापुर में

Answer
शोलापुर में

प्रो. के. एस. कुलकर्णी किस कला-संस्थान से जुड़े रहे?
(a) दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स
(b) जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स मुम्बई
(c) गढ़ी स्टूडियो, नई दिल्ली
(d) संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय, बी.एच.यू. वाराणसी

Answer
संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय, बी.एच.यू. वाराणसी

भारतीय झण्डे में प्रयुक्त ‘चक्र’ का रंग है
(a) पसर्यिन ब्लू
(b) अल्ट्रामैरीन ब्लू
(c) काला
(d) नेवी ब्लू

Answer
नेवी ब्लू

रवीन्द्रनाथ टैगोर रचित ‘गीतांजलि’ के लिए चित्रण-कार्य किया था
(a) नन्दलाल बोस ने
(b) गगनेन्द्रनाथ ठाकुर ने ।
(c) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर ने
(d) स्वयं रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

Answer
नन्दलाल बोस ने

‘पश्चिम क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र’ का कार्यालय कहाँ स्थित है?
(a) बड़ौदा में
(b) जयपुर में
(c) अहमदाबाद में
(d) उदयपुर में

Answer
उदयपुर में

‘भारत भवन’ संग्रहालय कहां स्थित है?
(a) वाराणसी में
(b) इलाहाबाद में
(c) शांतिनिकेतन में
(d) भोपाल में

Answer
-भोपाल में

एक प्रसिद्ध कला समीक्षक हैं
(a) ए.एस. रमन
(b) आर.के. नारायण
(c) गिरीश कर्नाड
(d) सत्यदेव दुबे

Answer
-ए.एस. रमन

उस प्रसिद्ध चित्रकार का नाम बताइये जो वास्तुकार भी हैं?
(a) मनु भाई पारिख
(b) के.सी. एस. पन्नीकार
(c) कृष्ण खन्ना
(d) सतीश गुजराल

Answer
सतीश गुजराल

खिलौने की तरह पशु-पक्षियों का अलंकरण किस शैली में हुआ?
(a) पहाड़ी शैली
(b) बाघ शैली
(c) अपभ्रंश शैली
(d) मुगल शैली

Answer
-अपभ्रंश शैली

‘स्थिर मुख’ आकृति होती है
(a) वृत्ताकार
(b) अण्डाकार
(c) पान की आकृति जैसा
(d) ॐ की आकृति जैसा

Answer
– अण्डाकार

ज्यामितीय रूपाकारों का प्रयोग किस लोक कला में उपलब्ध है?
(a) सांझी
(b) अल्पना
(c) मांडना
(d) अघोरी

Answer
अल्पना

‘आलेखन कला’ का बहुलता से प्रयोग किया गया है
(a) पाल शैली में
(b) चोल शैली में
(c) अपभ्रंश शैली में
(d) गुप्त शैली में

Answer
गुप्त शैली में

बंधक प्रयुक्त किया जाता है
(a) तैल चित्रण में
(b) पेस्टिल चित्रण में
(c) वाश चित्रण में
(d) बाटिक चित्रण में

Answer
बाटिक चित्रण में

उत्कीर्णन कार्य किसके द्वारा सम्पादित होता है?
(a) चित्रकार
(b) मूतकिार
(c)वास्तुकार
(d) संगीतकार

Answer
मूतकिार

चित्र में कर्णवत रेखायें किस मनोभाव को व्यक्त करती हैं?
(a) उदासी
(b) व्याकुलता
(c) उलझन
(d) अनिश्चितता

Answer
-व्याकुलता

परम्परागत लघु चित्र शैलियों का विषय नहीं है
(a) सामाजिक
(b) साहित्यिक
(c) धामर्कि
(d) अमूर्त

Answer
अमूर्त

जल रंग चित्रण में पोत का प्रभाव किस कागज पर अच्छा उभरता है?
(a) चिकना
(b) मध्यम
(c) मोटा
(d) पतंगी

Answer
मोटा

चित्रकला में ‘दूरदृष्टि लघुता’ क्या होती है?
(a) लम्बाई % चौड़ाई % ऊँचाई
(b) लम्बाई % चौड़ाई % मोटाई
(c) ऊपर से नीचे की ओर दृष्टि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं

एक पूर्ण चित्र में कितने गाउण्ड (सतह) हो सकते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पाँच
(d) अनगिनत

Answer
– तीन

चित्र में ‘दृष्टिगत भार’ संयोजन के किस तत्व से जुड़ा रहता है?
(a) सन्तुलन
(b) अनुपात
(c) सामंजस्य
(d) सहयोग

Answer
सन्तुलन

प्रजनन एवं विकास का प्रतीकात्मक रंग कौन-सा है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) नीला
(d) नारंगी

Answer
हरा

सूर्य-किरणों के रंगों का प्रयोग
(a) केवल देखने के काम आता है
(b) केवल आभास कर सकते हैं
(c) आभासी चित्रण में किया जा सकता है
(d) सैद्धान्तिक तौर पर किया जाता है

Answer
-आभासी चित्रण में किया जा सकता है

‘टेम्परा’ तकनीक में किस माध्यम का प्रयोग होता है?
(a) जल रंग
(b) पेस्टल रंग
(c) ऐक्रेटिक रंग
(d) तैल रंग

Answer
ऐक्रेटिक रंग

‘प्रतिकृति चित्रण’ किसके शासन में उच्च स्तर पर था?
(a) हुमायू
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर

Answer
-जहाँगीर

सादृश्य का अर्थ है
(a) समाविष्ट
(b) सहायता
(c)चित्रांकित
(d) आकृति में समानता

Answer
आकृति में समानता

भारतीय चित्र षडांग के सूत्रधार कौन हैं?
(a) पंडित यशोधर
(b) बाणभट्ट
(c) भास
(d) शुक्राचार्य

Answer
पंडित यशोधर

‘षडंग’ का पहला अंग है
(a) प्रमाण
(b) सादृश्य
(c)रूपभेद
(d) भाव

Answer
-रूपभेद

नाट्य शास्त्र के प्रणेता हैं
(a) कालिदास
(b) वात्स्यायन
(c) भरतमुनि
(d) अरस्तू

Answer
-भरतमुनि

वर्ण (रंग) के लिए भारतीय चित्रकला के षडांग में किस शब्दावली का प्रयोग किया गया है?
(a) लावण्य योजना
(b) सादृश्य
(c)वकिा भंग
(d) प्रमाण

Answer
वकिा भंग

‘कला एक अभिव्यक्ति है।’ यह कथन किसने उल्लेखित किया है?
(a) प्लेटो
(b) क्रोचे
(c) रस्किन
(d) टॉलस्टाय

Answer
रस्किन

भारतीय चित्रकला के षडांग का लेखक कौन है?
(a) वात्स्यायन
b) भरतमुनि
(c) यशोधर पंडित
(d) कुमार स्वामी

Answer
यशोधर पंडित

“कलानां प्रवरं चित्रं धमार्थकाममोक्षदम्” किस पुस्तक से उद्धत है?
(a) काव्यादर्श
(b) नाट्यशास्त्र
(c)चित्रसूत्र
(d) शिवसूत्र विमणिी

Answer
चित्रसूत्र

सौंदर्य क्या है?
(a) कलाकृति
(b) अभिव्यक्ति
(c) जीवन का आनंद
(d) रस-निष्पत्ति

Answer
रस-निष्पत्ति

कला के संदर्भ में ‘कलम’ का पर्याय है
(a) लेखनी
(b) कूची (बश)
(c) शैली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
शैली

मानवतावाद किसकी कुंजी है?
(a) पुनरुत्थानवाद
(b) स्वच्छंदवाद
(c) यथार्थवाद
(d) उत्तर प्रभाववाद

Answer
पुनरुत्थानवाद

भारतीय चित्रकला के षडांग में अनुपात को किस शब्द से परिभाषित किया गया है?
(a) सादृश्य
(b) लावण्य योजना
(c)वाणकिा भंग
(d) प्रमाण

Answer
-प्रमाण

चित्र में वर्णमाला के अक्षरों का प्रयोग इनमें से कौन-सा चित्रकार करता है?
(a) विकास भट्टाचार्य
(b) पिकासो
c) गुलाम मुहम्मद शेख
(d) एम.एफ. हुसैन

Answer
पिकासो

सोवियत संघ के उस चित्रकार का नाम बतायें जो भारत के कला-सौन्दर्य से प्रभावित होकर भारत में ही बस गया?
(a) बोरोस्की
(b) स्वारोस्की
(c)निकोलस रोरिक
(d) दस्वेदनियाँ

Answer
निकोलस रोरिक

“मनुष्य अपने भाव को कला के द्वारा प्रकट करता है” यह किसका कथन
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) प्लेटो
(c) रस्किन
(d) क्रोचे

Answer
रस्किन

इटैलियन ‘फ्रेस्को’ पेटिंग की तकनीक किसके समान है?
(a) अजंता म्यूरल
(b) बाघ पेटिंग
(c) पहाड़ी पेटिंग
(d) जयपुरी फ्रेस्को

Answer
जयपुरी फ्रेस्को

यूरोपियन शैली से प्रभावित परन्तु भारतीय विषयों को चित्रधार मान कर कार्य किया
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(b) यामिनी राय ने
(c) एम.एफ. हुसैन ने
(d) रवि वर्मा ने

Answer
-रवि वर्मा ने

‘मीनिंग ऑफ आर्ट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रोजर फ्राई
(b) सर हरबर्ट रीड
(c) वी.स्मिथ
(d) स्टेला क्रेमरिक

Answer
सर हरबर्ट रीड

इस पोस्ट में आपको Art Question Answer Quiz Test ,RPSC Art Question in Hindi Pdf art question answer in hindi कला सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर , Art Solved Papers ,आर्ट के क्वेश्चन आंसर art ke question answer in hindi ,art question paper ,art question quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button