APTRANSCO AE Electrical Question Answer

APTRANSCO AE Electrical Question Answer

APTRANSCO AE की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार APTRANSCO AE की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में APTRANSCO AE परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी APTRANSCO AE की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

प्रश्न. सप्लाई फ्रीक्वेंसी का विचार किय बिना SCIM द्वारा विकसित टॉर्क समान रहती है जब भी…..समान होता है?

उत्तर. स्लिप स्पीड

प्रश्न. किसी केबल की सामान्य धारा धारिता 16 एम्पीयर है। यदि परिपथ को बंद अति धारा सुरक्षा से सुरक्षित कर दिया जाये, तो केबल की धारा धारिता ……….. हो जायेगी।

उत्तर. 20 एम्पीयर

प्रश्न. डी सी श्रेणीक्रम मोटर किस एक अनुप्रयोग के लिए उपयोग होता है?

उत्तर. इलेक्ट्रिकल ट्राम्स व ट्रेन तथा अन्य वाहनों को चलाने में

प्रश्न. लकड़ी से कील निकालने में किस प्रकार के हैमर का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. क्ला हैमर

प्रश्न. जब कोई यंत्र गुरुत्व नियंत्रण में लगा है, यह ……. का पठन सही से कर सकता है।

उत्तर. यदि यह केवल लम्बवत् स्थिति में जुड़ा हो

प्रश्न. ट्राँसफॉर्मर कोर में हमिंग ध्वनि उत्पन्न होने का क्या कारण है?

उत्तर. लेमिनेटेड कोर का अपरिपूर्ण कसाव

प्रश्न. गीज के बाह्य ढक्कन व अंत- टैंक के बीच में कौनसा पदार्थ प्रयुक्त होता है?

उत्तर. ग्लास ऊल

प्रश्न. किसी मकान में मैन स्विच गियर को चढ़ाने के लिये कौनसा उचित स्थान है?

उत्तर. सर्विस लाइन के अंतिम सिरे के पास पहुँचने योग्य स्थान पर

प्रश्न. यह अधिकतम लोड क्या है जिस पर कोई ओपन डेल्टा ट्राँसफॉर्मर लोड को सुरक्षित आपूर्ति कर कर सकता है?

उत्तर. 58%

प्रश्न. एक 3-फेस इन्डक्शन मोटर में रोटर फील्ड, सिंक्रोनस गति पर…. के सन्दर्भ में घूमती है?

उत्तर. स्टेटर

प्रश्न. दो समानांतर शन्ट जेनरेटर, कुल लोड को अपनी किलोवाट आउटपुट रेटिंग्स के अनुपात में केवल तभी बराबर विभाजित करेंगे जबकि इनका ……. समान है।

उत्तर. रेटिड वोल्टेज,वोल्टेज नियंत्रण

प्रश्न. P-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए नैज अर्द्धचालक (intrinsic semi-conductor) में कौनसा तत्व अशुद्धि के रूप में मिलाया जाता है?

उत्तर. इन्डियम

प्रश्न. पी.सी.बी. के परिपथ-पार्श्व की एचिंग (etching) में लगते हैं?

उत्तर. 5 से 20 मिनट

प्रश्न. किसी ट्राँसफॉर्मर का जाँच के दौरान 15 KVA, 1100V/220 V, 50 Hz के रेटिंग से परिणाम प्राप्त हुआ लघु परिपथ जाँच पावर इनपुट = 510 वाट खुला परिपथ जाँच पावर इनपुट = 252 वाट फुल लोड 0.8 पी.एफ. पर ट्राँसफॉर्मर की दक्षता क्या होगी?

उत्तर. 94%

प्रश्न. मापन की परिशुद्धता चयनित यंत्र के प्रसार पर निर्भर क्या-क्या है? मापा हुआ मान होना चाहिए……….

उत्तर. मध्य पैमाने से अधिक

प्रश्न. बंद अति धारा सुरक्षा वाले परिपथ के रेटिंग फैक्टर 5.6.हैं।

उत्तर. 1.23

प्रश्न. FET के तीन संयोजक सिरे कहलाते हैं?

उत्तर. सोर्स, गेट और ड्रेन

प्रश्न. एक थायराइट प्रकार का लाइटनिंग अरेस्टर ………

उत्तर. आवेश को कम प्रतिरोध का पथ उपस्थित करता है।

प्रश्न. साधारणत- ट्राँसफॉर्मर की दक्षता …… होती है।

उत्तर. 97&

प्रश्न. पनबिजली पॉवर स्टेशन में किस प्रकार का आल्टरनेटर प्रयुक्त होता है?

उत्तर. सेलियेन्ट पोल आल्टरनेटर

प्रश्न. आपको एक ओवरहेड लाइन की मरम्मत की जरूरत है। ओवरहेड लाइन पर काम शुरू करने से पहले आपके पास ……. होना चाहिए।

उत्तर. सुरक्षात्मक बेल्ट

प्रश्न. LE. नियम के अनुसार, वायरिंग इन्स्टालेशन में लिकेज धारा ….. ये अधिक नहीं होना चाहिए।

उत्तर. पूर्ण लोड धारा के 1/5000 वाँ भाग

प्रश्न. उपभोक्ता के परिसर में पहुँचने योग्य स्थान पर भूगर्भित उदासीन चालक के साथ-साथ प्रत्येक सर्विस लाइन के प्रत्येक चालक में आपूर्तिकर्ता एक उपयुक्त……..प्रदान करेगा।

उत्तर. कट आउट

प्रश्न. संयोजी इलैक्ट्रॉन्स वे हैं जो

उत्तर. बाह्यतम कक्षा में पाये जाते हैं।

प्रश्न. स्थिर समानांतर परिचालन के लिये डी.सी. शन्ट जेनरेटर अपनी …… वोल्टेज विशेषताओं के कारण सबसे उपयुक्त होते हैं।

उत्तर. डुपिंग

प्रश्न. एकल फेज आपूर्ति में प्रयुक्त मैन स्विच को ……. प्रदान किया जाना है।

उत्तर. लाइन में एक फ्यूज व न्यूट्रल में एक लिंक

प्रश्न. डी.सी. कम्पाउन्ड वाउन्ड जेनरेटरों के समानांतर परिचालन के मामले में, ‘नो-लोड’ से ‘फुल-लोड’ तक, लोड के उचित विभाजन के लिये, यह अनिवार्य है कि इनमें एक समान …… होनी चाहिए।

उत्तर. प्रतिशतता नियंत्रण

प्रश्न. किस उपयोग के लिए यूनिवर्सल मोटर सर्वाधिक उपयुक्त होती है?

उत्तर. हाथ से संचालित ड्रिलिंग मशीन

प्रश्न. कौनसा रासायनिक पदार्थ PCB पर एचिंग (etching) के लिए प्रयोग नहीं किया जाता है?

उत्तर. कार्बन टैट्रा क्लोराइड

प्रश्न. कौनसा तत्व, अर्द्धचालक पदार्थ के रूप में प्रयुक्त होता है?

उत्तर. सिलिकॉन

प्रश्न. ज्वारीय शक्ति संयंत्रों में लगाई जाने वाली टरबाइन होती है?

उत्तर. रिवर्सिबल प्रकार की

प्रश्न. किसी इन्डक्टर की सिंक्रोनस स्पीड को …….. बढ़ाया जा सकता है।

उत्तर. आपूर्ति फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर

प्रश्न. ज्वारीय ऊर्जा प्रयोग करती है।……।

उत्तर. जल की कार्यक्षम ऊर्जा को

प्रश्न. राष्ट्रीय विद्युत कोड अनुशंसा करता है कि कोई भी सहायक सामग्री पैनल बोर्ड के किनारे से एक निश्चित न्यूनतम दूरी के अंतर्गत नहीं लगाना चाहिए। वह दूरी क्या है?

उत्तर. 2.5 सेमी

प्रश्न. घरेलू भवन वायरिंग में उप परिपथ शुरू होता है?

उत्तर. वितरण बोर्ड से

प्रश्न. सामान्य नियम के अनुसार मीटर को परिपथ में जोड़ने से पहले हमें देखना चाहिए कि संकेतक शून्य पर है या नहीं यह नियम…… की स्थिति में लागू नहीं होता है।

उत्तर. मैगर

प्रश्न. सिंक्रोनस मशीन में, स्टेटर फ्रेम …….. का बना होता है।

उत्तर. ढलवाँ लोहे या वैल्डेड स्टील प्लेट्स

प्रश्न. N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए अशुद्धि के रूप में मिलाये जाने वाले तत्व का नाम है?

उत्तर. एन्टीमनी

प्रश्न. जब ट्यूब लैम्प को स्विच ऑन’ किया जाता है तो चौक से कुछ तरंगीय ध्वनि आती है। कौन एक इसका कारण है?

उत्तर. ढीला कोर

प्रश्न. ट्राँसमिशन लाइन में स्किन प्रभाव ………. के कारण से होता है।

उत्तर. आपूर्ति फ्रीक्वेंसी,चालक के सेल्फ इन्डक्टेंस

प्रश्न. कौनसी युक्ति बंद अति धारा सुरक्षा के अन्तर्गत आती है?

उत्तर. मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (MCB)

प्रश्न. वाटर हटर के बाहरी आवरण व अंत- टैंक के बीच के स्थान को ग्लास ऊल से भरना क्यों आवश्यक है?

उत्तर. गर्म जल की ऊष्मा ह्रास को रोकना

प्रश्न. संग्राहक वाटर हीटर में बाहरी ढक्कन व अंत- पात्र के बीच में ग्लास वूल प्रदान किया जाता है। यह …….. किया जाता है।

उत्तर. ऊष्मा ह्रास को कम करने के लिये

प्रश्न. आपको इलेक्ट्रिक लोकोमाटिव के खराब मोटर को बदलना है। आप किस प्रकार के मोटर का चुनाव करेगें?

उत्तर. डी सी श्रेणी मोटर

प्रश्न. विद्युत संकर्षण में प्रयुक्त मोटर …. है।

उत्तर. डी सी श्रेणीक्रम

प्रश्न. ‘की-वेज’ और खांचे काटने में किस प्रकार की चिजल का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. क्रॉस कट चिजल

प्रश्न. धातु शीट को काटने के लिए हैक सॉ ब्लैड का कौनसा पिच उपयुक्त है?

उत्तर. 18 TPI

प्रश्न. समानांतर में चल रहे एक डी.सी. शन्ट जेनरेटर से दूसरे जेनरेटर पर लोड स्थानांतरित करने का सबसे सरल तरीका है?

उत्तर. इनके फील्ड रहीयोस्टेट्स को समायोजित करके

प्रश्न. संग्राहक वाटर हीटर के बाहरी आवरण व अंतः टैंक के बीच के स्थान को ऊष्मा अवरोधक पदार्थ से भरा जाता है। वह पदार्थ है……..।

उत्तर. काँच

प्रश्न. एक 3-फेस इन्डक्शन मोटर में, स्टेटर फ्लक्स की सापेक्ष गति …. के सन्दर्भ में शून्य होती है।

उत्तर. रोटर

प्रश्न. रोटर रेसिस्टेंस स्पीड कन्ट्रोल को प्रयुक्त करते हैं?

उत्तर. स्लिप रिंग इन्डक्शन मोटर में

प्रश्न. पदार्थ को यंत्र में प्रयुक्त स्थायी चुम्बक के लिये वरीयता दी जाती है?

उत्तर. एल्निको

प्रश्न. एक 3-फेस. 4-पोल, Hz इन्डक्शन मोटर 1440 R.P.M. की गति पर चल रही है। रोटर के सन्दर्भ में, रोटर द्वारा रोटेटिंग फील्ड उत्पन्न होती है जब रोटर …. R.P.M की गति पर घूम रहा हो

उत्तर. 60

प्रश्न. एस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर की होती है………….

उत्तर. दो अर्ध स्थिर (क्वासी स्टेबल) अवस्था

प्रश्न. भारत में ज्वारीय शक्ति संयंत्र …… के समीप स्थित है।

उत्तर. कस्बे की खाड़ी

प्रश्न. लैम्प 200 वाट/250 वोल्ट का गर्म प्रतिरोध मान ज्ञात कीजिए?

उत्तर. 3125 ओह्म

प्रश्न. कौनसी इन्सुलेटिंग सामग्री का सम्बन्ध E” श्रेणी के इन्सुलेशन से है?

उत्तर. लेदरायड पेपर का

प्रश्न. आइ. ई. नियम के अनुसार आपूर्तिकर्ता को उपभोक्ता के मकान पर …….. उचित रूप से प्रदान करना होगा व बनाये रखना होगा।

उत्तर. अर्थ टर्मिनल

प्रश्न. DIAC का प्रयोग मुख्य रूप से किसमें होता है?

उत्तर. ट्रिगरिंग डिवाइस

प्रश्न. स्विचों को किस प्रकार की युक्ति में वर्गीकृत किया गया है?

उत्तर. नियंत्रक युक्ति

प्रश्न. ट्रांसफार्मर का प्रयोग क्यों किया जाता है?

उत्तर. एसी वोल्टेज को बढ़ाने अथवा घटाने के लिए

प्रश्न. टेपर शेंक ड्रिल को मशीन ………. द्वारा पकड़कर रखता है।

उत्तर. स्लीव

प्रश्न. सॉलिड एंगल की इकाई है?

उत्तर. स्टेरेडियन

प्रश्न. सॉकेट से टेपर शेंक ड्रिल को हटाने के लिए आप किस टूल का उपयोग करेंगे?

उत्तर. ड्रिफ्ट

प्रश्न. DC-DC ड्राइव नियंत्रण का अनुप्रयोग किसमें होता है?

उत्तर. सर्वो अनुप्रयोगों

प्रश्न. एक औसत शुष्क सैल का वि.वा.ब. होता है लगभग

उत्तर. 1.5V

प्रश्न. पारेषण लाइन के तारों के इंसुलेटर मुख्य तौर पर ……. के बने होते हैं।

उत्तर. पोरसिलिन

प्रश्न. हैवी ड्यूटी पी वी सी आच्छादित पावर केबल का वोल्टेज ग्रेड क्या है?

उत्तर. 650 V/1100 V

प्रश्न. मुख्य तौर पर ओवरहेड लाइन के कंडक्टर …………

उत्तर. रेशेदार

प्रश्न. डीसी जनरेटर में कंपेन्सेटिंग वाइंडिंग का प्रयोग क्यों किया जाता है?

उत्तर. आरमेचर प्रतिक्रिया के क्रॉस-मैगनेटाइजिंग प्रभाव को निष्क्रिय करने के लिए

प्रश्न. प्राथमिक सैल के दो प्रमुख दोष हैं?

उत्तर. स्थानीय क्रिया एवं ध्रुवाच्छादन

प्रश्न. 400 us पीरियड के एक सिग्नल की आवृत्ति होगी?

उत्तर. 2500 हर्ट्ज़

प्रश्न. अर्थ-पॉइंट में, चारकोल व नमक का उपयोग होता है?

उत्तर. मिट्टी के इर्द-गिर्द की नमी को बढ़ाने के लिए।

प्रश्न. आई ई. नियम के अनुसार, आपूर्तिकर्ता को उपभोक्ता के मकान पर ………… उचित रूप से प्रदान करना होगा व बनाये रखना होगा।

उत्तर. अर्थ टर्मिनल

प्रश्न. फ्लैट नोज प्लायर्स का उद्देश्य क्या है?

उत्तर. चौड़ी पतली प्लेट को पकड़ने के लिए

प्रश्न. ट्रांसफार्मर के ब्रीदर में कौनसी चीज़ भरी जाती है?

उत्तर. सिलिका जेल

प्रश्न. किसी प्रतिष्ठान में, कम परिमाण की लीकेज धारा……..उत्पन्न करती है।

उत्तर. ऊर्जा की अत्यधिक बिलिंग

प्रश्न. आवासीय उपभोक्ताओं के सिंगल फेज का वोल्टेज ……. होता है?

उत्तर. 230 V

प्रश्न. किसी छोटे जॉब को काटने, मरोड़ने, पकड़ने व कसने के लिए किस औजार का उपयोग होता है?

उत्तर. कम्बिनेशन प्लायर

प्रश्न. पृथ्वी का प्रतिरोध ……. है।

उत्तर. लगभग शून्य

प्रश्न. दो लैम्पों जिन पर 200 W/240 V रेटिंग अंकित है, को श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है एवं संयुक्त सेट को 240 V ए. सी. सप्लाई के मेन से जोड़ा गया है। परिपथ में कुल पॉवर खपत …. है।

उत्तर. 300 W

प्रश्न. लैकलांची सैल सर्वाधिक उपयुक्त होता है?

उत्तर. सविराम (intermittent) उपयोग के लिए

प्रश्न. पी आई एल सी सिंगल कोर केबल का विस्तार क्या है?

उत्तर. पेपर इंसुलेटेड लेड कवर

प्रश्न. किसी खुले परिपथ में …………।

उत्तर. प्रतिरोध अनंत व धारा शून्य होते हैं।

प्रश्न. जी. आई. पाइप के लिए भू-संपर्कन जरूरी है|

उत्तर. लीकेज धारा को भूमि से भेजने के लिए

प्रश्न. 3 फुट फ्लोरेसेंट ट्यूब का मानक वाटेज है?

उत्तर. 40 W

प्रश्न. 36 स्लॉट 4 पोल 3 फेस वाली सिंगल लेयर वितरण वाइंडिंग के लिए, कितने क्वायल की आवश्यकता होती है?

उत्तर. 18 क्वायल

प्रश्न. फार्म फैक्टर इनमें से किसका अनुपात है?

उत्तर. औसत मान के साथ RMS मान का

प्रश्न. ट्रांसफार्मर का पूर्ण लोड लौह नुकसान 1000 वाट है, आधे लोड पर लौह नुकसान क्या हो जाएगा?

उत्तर. 1000 वाट

प्रश्न. भिन्न-भिन्न प्रकार के स्विच लाइटिंग परिपथ में उपयोग हो रहे हैं। स्टेयर केस वायरिंग के लिए कौनसा स्विच उपयोग होगा?

उत्तर. टू वे स्विच

APTRANSCO AE परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में APTRANSCO AE विद्युत प्रश्न उत्तर assistant engineer electrical previous question papers with answers pdf assistant engineer electrical question papers pdf APTRANSCO AE Assistant Engineer Previous Year aptransco previous papers electrical with answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.